Bakwas News

पुलिस ने अवैध बालू की धुलाई कर रहे तीन ट्रैक्टर को किया जप्त, हुई कार्रवाई

अरवल। जिले में अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी का निर्देश का असर अब दिखने लगा है। वंशी थाने की पुलिस ने करपी इलाके से अवैध बालू लोडिंग कर जा रहे तीन ट्रैक्टर और उसके चालक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि करपी से बालू लोडिंग कर वंशी गांव में पहुंचाया जाना था, तभी थाने की पुलिस ने जांच के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में थाने लाई है।   पुलिस अधिकारी अमर कुमार के द्वारा तीनों को खनन विभाग के द्वारा जारी चालान की मांग की गई तो किसी ने उचित कागजात नहीं दिखाया। इस मामले में खनन अधिनियम के तहत तीनों ट्रैक्टर जब्त कर मलिक पर भी केस दर्ज किया गया है। वहीं तीनों चालक को निजी मुचलके आधार पर थाने से छोड़ दिया गया है। गिरफ्तार चालक में संतोष कुमार और कैलाश कुमार करपी ,राजू चौधरी भेलावर जहानाबाद के निवासी बताए जाते हैं। पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि करपी के गुड्डू कुमार की गाड़ी पर चालक का काम करता हैं और बालू की अवैध ढुलाई कई महीनो से करपी इलाके से वंशी में हो रही थी।

शराब पीने के आरोप में चार लोग हुए गिरफ्तार

अरवल। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर ज़िले में शराब पर अंकुश लगाने को लेकर अलग-अलग थाने की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी किया। देर शाम चलाए गए छापेमारी के दौरान चार लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।   अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन सिंह भगवान बीघा, सत्येंद्र यादव वाजिदपुर, पवन कुमार देवकुली और मृत्युंजय कुमार को रसूलपुर तीतरा से गिरफ्तार कर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान पूरे जिले में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है, ताकि अरवल में पूर्ण शराबबंदी कानुन को पूरी तरह सफल बनाया जा सके।

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय मल्हीपटी किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

अरवल। डीएम वर्षा सिंह के द्वारा शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मल्हीपट्टी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपलब्ध व्यवस्था के बारे में बच्चों से भी बातचीत की। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तो ठीक-ठाक थी लेकिन साफ- सफाई को लेकर डीएम द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।   डीएम ने कहा कि कक्षा आरंभ होने से पहले परिसर से लेकर वर्ग तक बेहतर तरीके से साफ सफाई कराएं। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा गाइडलाइन जो जारी किया गया है उसका अनुपालन शत प्रतिशत होना चाहिए। किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और अपने कार्य को पूरी निष्ठापूर्वक करें।

एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विश्वासमत हासिल करने के बाद अरवल में बैठक कर विश्वास जताया |

अरवल भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार में बनी एनडीए सरकार को बहुमत प्राप्त करने के पश्चात बधाई दी ।   पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी। आनेवाले चुनाव में एनडीए बिहार में क्लीन स्वीप करेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सचमुच भारत में एक नया लकीर खींच दी है । आज का नया भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास की दिशा में अग्रसर है।   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश को आज नई शिक्षा नीति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे और स्कूल स्तर पर युवाओं के कौशल विकास में सहायता प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के भविष्य को बनाने में नागरिकों की भागीदारी पर जोर देते हुए “न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन” के अपने दर्शन का उल्‍लेख किया।   उन्होंने इस सहयोगात्मक दृष्टिकोण की शक्ति के उदाहरण के रूप में ‘स्वच्छ भारत अभियान’, ‘जनभागीदारी’ और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसी पहल की सफलता की कहानियों का हवाला दिया । साथ ही पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए जीतेगी और भाजपा के कार्यकर्त्ताओ को मनोबल गिराने की जरूरत नहीं है एकदम हाई जोश के साथ कार्यकर्ता तैयार रहें । केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगी कार्यकर्त्ताओ के हित में निर्णय लेगी इसलिए इस बार 400 पार का लक्ष्य के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए संकल्पकृत हो जाएं ।   इस मौके पर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता अमृत राज उपाध्याय, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर साहनी, सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।

पुलिस ने कामता मठिया गांव में छापामार कर देसी कट्टा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अरवल जिले के परासी थाने के पुलिस ने थाना गेट के समीप वाहन जांच के दौरान एक देसी कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी विद्यासागर के निर्देश पर जिले में शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा के दौरान विशेष पुलिस गश्ती एवं वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी। परासी थाना गेट के समीप परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार सशस्त्र बल के साथ वाहन जांच अभियान चला रहे थे इसी कड़ी में लक्ष्मणपुर बाथे की तरफ से चलकर आ रही एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर दो युवक सवार थे तभी मोटरसाइकिल को जांच किया जा रहा था जांच के क्रम में गाड़ी के कागजात एवं ड्राइवरी लाइसेंस पुलिस के  समक्ष प्रक्षस्तुुत नहीं किया तो शक के आधार पर उनकी विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी क्रम में दोनों युवक देसी कट्टा के साथ तस्वीर से बनाया गया रील्स उनके खुद ही मोबाइल में कैद था।   इस मामले में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने दोनों युवक से पूछताछ की। हाथ में हथियार लेकर रील्स बनाने को लेकर दोनों को अलग ही शौक था।परासी पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद कामता मठिया गांव से एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार सोनू कुमार एवं अमरजीत कुमार दोनों कामता मठिया गांव का रहने वाला बताया जाता हैं। इन दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

आने वाले चुनाव में एनडीए बिहार में क्लीन स्वीप करेगी: चितरंजन 

अरवल अतिथि गृह में भाजपा पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार में बनी एनडीए सरकार को बहुमत प्राप्त करने के पश्चात बधाई दी ।   पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी। आनेवाले चुनाव में एनडीए बिहार में क्लीन स्वीप करेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सचमुच भारत में एक नया लकीर खींच दी है । आज का नया भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास की दिशा में अग्रसर है।   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश को आज नई शिक्षा नीति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे और स्कूल स्तर पर युवाओं के कौशल विकास में सहायता प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के भविष्य को बनाने में नागरिकों की भागीदारी पर जोर देते हुए “न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन” के अपने दर्शन का उल्‍लेख किया। उन्होंने इस सहयोगात्मक दृष्टिकोण की शक्ति के उदाहरण के रूप में ‘स्वच्छ भारत अभियान’, ‘जनभागीदारी’ और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसी पहल की सफलता की कहानियों का हवाला दिया ।   साथ ही पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए जीतेगी और भाजपा के कार्यकर्त्ताओ को मनोबल गिराने की जरूरत नहीं है एकदम हाई जोश के साथ कार्यकर्ता तैयार रहें । केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगी कार्यकर्त्ताओ के हित में निर्णय लेगी इसलिए इस बार 400 पार का लक्ष्य के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए संकल्पकृत हो जाएं ।   इस मौके पर लोजपा (रा) जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता अमृत राज उपाध्याय, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर साहनी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

जातीय जनगणना, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी को लेकर 28 फरवरी को युवा राजद के द्वारा बैठक का होगा आयोजन, पार्टी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने कलेर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष

कलेर,अरवल । युवा राजद बिहार द्वारा निर्देशित 28 फरवरी को केंद्र सरकार से जातीय जनगणना की माँग और बढ़ती महँगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बाबू सभागार पटना में युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष, प्रखण्ड कमिटी के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा । इस बैठक के माध्यम से लोगो को शामिल होने के लिए कलेर प्रखण्ड में आमंत्रित करने पहुंचे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा नेता 17 महीना में सरकार में रहकर तेजस्वी यादव ने चार लाख से अधिक सरकारी नौकरी, 94 लाख गरीबों के लिए 2-2 लाख लाख के तहत रोजगार करने के लिए काम दिया तथा 35 लाख गरीब परिवार जिनका रहने का घर नहीं था।   उसके लिए एक लाख बीस हजार रुपये के तहतआवास बनाने के लिए काम किया | उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यही सरकार कहती थी कि हम लोग परमानेंट सरकारी नौकरी नहीं देंगे जब हमारी 2020 में तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो उन्होंने कहा था कि पहले कलम से पहले कैबिनेट में 10 लाख देने का काम करेंगे गोपालगंज के सभा में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को गाली देते हुए कहा था कि इतना नौकरी कहां से ले आओगे तेजस्वी यादव के द्वारा मात्र 17 महीना में चार लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का काम किया है।   आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम किया है| जब सरकार से हटाने के बाद नई सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के लिए नया नियम लाया गया है जो नियोजित शिक्षक तीन बार दसता परीक्षा में पास नहीं होंगे वह नौकरी से हटाए जाएंगे | यह निकम्मी सरकार है कहती है कुछ और करती है कुछ | ऐसे सरकार को चुनाव में उखाड़ कर फेंक देना चाहिए ।   युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि युवा राजद पार्टी की तरफ से जातीय जनगणना, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे को लेकर 28 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया है| जिसमें उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बैठक में आप लोग भारी संख्या में पहुंचे |   इस मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, कलेर प्रखण्ड अध्यक्ष छोटू खान नूर आलम, मनीष रजक, अजित चौधरी, भीम रजक, अमरेश कुमार, मुलायम कुमार,रौशन कुमार , बबलू कुमार, जनमेजय कुमार, डिम्पल यादव समेत राजद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे |

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस |

अरवल। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। कुवैत और दुबई भेजे जाने के नाम पर पैसे कि ठगी की गई है। इस बात की जानकारी तब हुई जब लोग फ्लाइट का टिकट लेकर पटना पहुंचे तो फ्लाइट की टिकट भी फर्जी तरीके से बुक कर लिया गया था। इस संबंध में करपी थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव निवासी शशि रंजन पाराशर ने दो लोगों पर थाने में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में काम करते समय दोनों युवक से पहचान हुई थी। जिसमें मदन पंडित बभनौली सिवान तथा इसी जिले के राजू शाह ने अलग-अलग किस्तों में कुवैत भेजने को लेकर दो लाख की ठगी कर लिया।   उन्होंने यह भी बताया कि ऑफर लेटर, ई वीजा टिकट और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी बनवा कर दिया। जब कागजातों की जांच हुई तो सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। उन लोगों का मोबाइल भी लगातार बंद है।विदेश में नौकरी के सपने संजोये ठगी का शिकार होने वाले युवाओं के पास अब सिर्फ हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं रह गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शशि रंजन पाराशर के दिए गए आवेदन के आलोक में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधक समेत 5 के वेतन पर क्यों लगी रोक, जानिए वजह

अरवल। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचहासा और सोनभद्र वंशी सूर्यपुर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में गायब मिले चिकित्सक, अस्पताल प्रबंधक सहित पांच कर्मियों से सिविल सर्जन ने वेतन बंद करते हुए जवाब तलब किया है। सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचहसा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र वंशी सूर्यपुर का निरीक्षण किया गया था।   अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचहासा में कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर प्रीति कुमारी, एएनएम ममता कुमारी, डाटा एंट्री आपरेटर राहुल कुमार सिंह,जीएनएम रामप्रसाद एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र वंशी सूर्यपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश कुमार वर्मा अनुपस्थित मिले थे। सिविल सर्जन ने अनुपस्थित सभी कर्मियों के वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सही समय पर सही निर्णय लिए नीतीश कुमार, पढ़िए क्या बोले जीतन राम मांझी

अरवल। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा चट्टानी एकता की तरह नीतीश कुमार के समर्थन में खड़ी है। अगर मेरे चार विधायक विधानसभा अध्यक्ष को हटाने में नहीं लगते तो विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी नहीं हटती।   उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिला अतिथि गृह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी बातें नीतीश कुमार से हमेशा होती रहती थी। वे हमेशा कहते थे कि विगत 17 महीना से जो मैं देख रहा हूं वह 2005 के पहले की स्थिति बनती दिख रही है। नीतीश कुमार बहुत बैचेन रहते थे। राजद के मंत्रियों के कार्यकलापों से नीतीश कुमार खुश नहीं थे। तत्कालीन शिक्षा मंत्री लगातार सनातन धर्म पर प्रहार करते रहते थे। किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए।   नीतीश कुमार ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 सीट जीतकर नरेंद्र मोदी के गले में बिहार की जनता माला के रुप में देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 23 फरवरी को बापू सभागार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। संगठनात्मक दृष्टि से यह सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा नीतीश कुमार से मांग है की कम से कम एक और मंत्री पद हमारी पार्टी को दिया जाए। अगर देंगे तो भी अच्छा नहीं देंगे फिर भी अच्छा।   इस मौके पर हम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष टिकारी के विधायक अनिल कुमार ने कहा कि पटना बापू सभागार में जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों द्वारा जाएंगे। लोकसभा चुनाव में जहां-जहां राजग के उम्मीदवार रहेंगे वहां मजबूती से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा उन प्रत्याशियों को मदद करेगी। जिसके कारण जीतने में सहायक सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि संगठन के बल पर ही कोई भी सरकार काम करती है। हमारा संगठन भी बूथ स्तर पर मौजूद है।   उन्होने 23 फरवरी को हजारों की संखया में लोगो को आने का आह्वान किया। इस मौके पर हम पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू कुमार, हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भीम शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा नेता रवि कुमार, पैक्स अध्यक्ष शंकर पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।