Bakwas News

असमाजिक तत्वों ने ऑटो में लगाई आग

असामाजिक तत्वों ने ऑटो में लगाई आग अंजनी कुमार जहानाबाद जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड स्थित  शकुराबाद थाना क्षेत्र के श्रीविगहा गांव में बीती रात असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा सीएनजी फोर स्ट्रोक ऑटो में आग लगा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है इस सिलसिले में ऑटो मलिक धर्मेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि प्रत्येक दिन की भांति बीते शाम मै अपने ऑटो को अपने घर के पीछे लगाकर अपना घर चला गया था रात्रि में असामाजिक तत्व के लोगों ने ऑटो में आग लगा दिया जिसके कारण ऑटो जल गयी जब तक हम लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक पूरी तरह जल गई थी इधर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क हादसे में युवक की मौत।

सड़क हादसे में गयी युवक की जान अंजनी कुमार जहानाबाद जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना अंतर्गत खुदौरी पंचायत के जगुआ बिगहा निवासी 35 वर्षीय प्रमोद बिन्द उर्फ टमाटर बिन्द की मृत्यु सड़क हादसे में हो गई ।जहानाबाद हुलासगंज पथ पर घोसी से पैदल लौटने के क्रम में दरियापुर गांव के पास शनिवार के रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी रविवार के सुबह में उस वक्त लोगों को हुई जब लोग टहलने के लिए सड़क किनारे जा रहे थे। सड़क पर ही मृत युवक की शिनाख्त होने पर लोगों ने उसके गांव में फोन से सूचना दिया ।उसके बाद परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गांव वाले लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे ।पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी घोषी थाना को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक काफी गरीब था तथा मेहनत मजदूरी करके ही अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था ।कल देर शाम भी कहीं से काम करके लौट रहा था और लौटने के क्रम में ही यह घटना घटी है।इस घटना से पुरे गांव में मातम पसरा गया है।

भाजपा नगर मंडल ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान

जहानाबाद । भाजपा नगर मंडल द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया जनसंपर्क अभियान में माननीय प्रधानमंत्री के किए गए 9 साल कार्यों के बारे में जन जन तक पहुंचाया और फिर से 2024 में माननीय प्रधानमंत्री जी को लाने का लोगों से समर्थन मांगा ,इस महा जनसंपर्क अभियान की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कुणाल गुप्ता ने की,   इस महा जनसंपर्क में व्यापारी वर्ग के श्याम सुंदर जी, उपेंद्र शर्मा जी, माँ तारा रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मनोज गुप्ता जी प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर शिजा प्रकाश जी प्रसिद्ध फिजिसियन डॉ महेंद्र शर्मा जी से मिलकर सभी का समर्थन मांगा इस महा जनसंपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विजय कुमार सत्कार जी, भाजपा नगर मंडल के महामंत्री संतोष चंद्रवंशी जी ओम प्रकाश चौधरी जी उपाध्यक्ष बृजेश कुमार जी रिजु साहु जी ,विनोद कुमार सिंह ,भाजपा नगर मंत्री अमृत वर्मा जी आदि लोग उपस्थित थे

दूसरी बार शराब सेवन करने पर आरोपी को मिला 1 साल की सजा

जहानाबाद। विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने दूसरी बार शराब का सेवन करने पर आरोपी रविरंजन कुमार को एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी रविरंजन कुमार अरवल जिले के ग्राम धमोल कड़ौना का रहने वाला बताया जाता है !   उक्त संबंध में बिहार सरकार की तरफ से मामले में पैरवी कर रहे विशेष उत्पाद न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी रविरंजन कुमार के द्वारा पूर्व में भी शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया था ! रविरंजन कुमार के द्वारा दूसरी बार शराब सेवन करने के मामले में कुर्था थाना द्वारा उसके विरूद्ध 529/23 प्राथमिकी दर्ज करते हुए। उक्त मामले को न्यायालय में भेजा !   लिहाजा मामला उत्पाद न्यायालय द्वितीय में पहुंचने पर विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने सुनवाई करते हुए बिहार मध निषेध अधिनियम की धारा 37 के तहत दोषी करार करते हुए आरोपी रविरंजन कुमार को एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है।

अभाविप जहानाबाद ने बिहार सरकार की डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यार्थियों को गुमराह करने के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

जहानाबाद। बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षक बहाली के नए नियमावली का लगातार विरोध कर रहे हैं इसी बीच बिहार सरकार ने शिक्षक नियमावली में डोमिसाइल को हटा दिया है।जिसके बाद अभ्यर्थियों को विरोध प्रदर्शन उग्र रूप से ले लिया है जिस पर नीतीश और तेजस्वी यादव के सरकार के प्रशासन के लोगों ने लाठी चार्ज किया है इसकी कड़ी निंदा करते हुए जहानाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमे शिक्षक अभ्यार्थियों के साथ लाठी चार्ज किया।   जहानाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शिक्षक अभ्यार्थियों के साथ डोमिसाइल नियम में कथित विश्वास घात एवं लाठी चार्ज के मुद्दे पर पर स्थानीय जिला मुख्यालय के पास एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा मंत्री का विरोध किया। बता दे की जिला संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि मंत्री नीतीश कुमार की नीति हमेशा शिक्षा शिक्षक और छात्र विरोधी रहा है। बिहार में लगभग 40 वर्षों तक नीतीश कुमार और लालू यादव का शासन रहा है। आज वे लोग स्वयं मान रहे हैं कि अपने शासनकाल में बिहार सरकार के शिक्षा व्यवस्थागत में धकेल दिया है।     नगर मंत्री शुभांकर शर्मा ने बताया की बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन कर डोमिसाइल नीति में बदलाव करना शिक्षा मंत्री द्वारा यह बयान दिए की यहां की युवा योग्य नहीं है यह उचित नहीं है उनको यह बयान देना शोभा नहीं देता है।   जो हमारे बिहार के शिक्षा मंत्री हैं इस प्रकार से बयान दे रहे हैं इसको देखते हुए उनको उनके पद से हटा देना चाहिए। बिहार के प्रतिभाओं का मजाक उड़ते हैं । जब कोई बिहारी यूपीएससी और आईआईटी जैसे बड़े परीक्षाओं में टॉप करते हैं तब यही लोग गर्व से बोलते हैं कि बिहार के बेटा बेटी ने नाम रोशन किया लेकिन वह यह नहीं बताते हैं कि यह लोग बिहार में ना पढ़ अन्य राज्यों में पढ़ाई की है क्योंकि हम लोग बिहार के शिक्षा व्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिए हैं। इसमें पुणे बदलाव करते हुए बिहारी छात्रों के हित में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करती है तो बिहार भर में आंदोलन करेगी। इसका खामियाजा बिहार सरकार भुगतने को तैयार रहे। वहीं मौजूद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरजीत कुमार ने बताया की बिहार एक युवा प्रधान राज्य है जहां उद्योग एवं कल कारखाने का घोर अभाव है ऐसे में राज के युवाओं के पास रोजगार के दृष्टिकोण से सरकारी नौकरी ही एकमात्र बचती है सरकारी नौकरी भी कई कई सालों तक नहीं निकलती है नहीं अगर निकलती है तो कई जगह प्रश्न पत्र लीक और भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती है।   नगर शाह मंत्री विष्णु शंकर शशांक शेखर एवं अभिजीत पाठक ने बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है इसके अपने बेटा बेटियां तो सत्ता का सुख भोग ही रही है लेकिन बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं मौजूद छात्र नेता रवीश कुमार मिश्रा कौशल कुमार एवं राहुल नारायण अमन कुमार ने बताया कि बिहार बहाली प्रक्रिया के बीच में डोमिसाइल नीति को बदलना तकनीकी रूप से गैरकानूनी है इसमें बिहार के बच्चों के लिए अवसर की कमी हो जाएगी जहां सभी राज सभी राज्य अपने राज्यों में अपने राज्यों में केवल अपने बच्चों को ही प्राथमिकता देने के लिए डोमिसाइल नीति को लागू करते हैं तो वही सभी गैर हिंदी राज्य अपने स्थानीय भाषा का ज्ञान भी आवश्यकता कर देते हैं।   वहीं मौजूद सूरज गुप्ता,अंकित कुमार,गोविंद कुमार ने बताया कि 2 जुलाई को पटना में शिक्षक अवस्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस के द्वारा किया गया बल प्रयोग समाचार मानक है इसके लिए छात्रों से छात्रों से बिहार सरकार को माफी मांगनी चाहिए एवं एक उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। शिक्षक बहाली की नियमावली और सिलेबस में जिस प्रकार परिवर्तन हो रहे हैं उसे शिक्षक अभ्यर्थी परेशान है और कंफ्यूज हैं अभी तक आठ बार विज्ञापन में संशोधन किया जा चुका है जिस प्रकार शिक्षक बहाली निकली गई है और लगातार जिस प्रकार उसमें संशोधन किए जा रहे हैं इससे यह सिद्ध हो रहा है कि बिना तैयारी के यह बहाली निकाल दी गई है।   एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में रवीश कुमार मिश्रा, कौशल कुमार, अंकित कुमार,अंकित शर्मा, सूरज गुप्ता, गोविंदा, शिवम कुमार,शुभम कुमार, कन्हैया कुमार, मानस कुमार,, आदित्य कुमार, अशोक पासवान, रणधीर यादव, श्याम जी, अजय यादव, गौतम पासवान, सूरज कुमार मौजूद रहे।

जिलाधिकारी रिची पांडे ने पल्स पोलियो का किया शुरुआत

*पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत, जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ*

जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा आज जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चों को पल्स पोलियों का ड्रोप पीला कर पांच दिवसीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों के साथ साथ जहानाबाद जिले में भी पांच दिवसीय पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जो दिनांक 28 मई, 2023 से 01 जून, 2023 तक अभियान चला कर जिले के सभी शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों का ड्राप पिलाया जाएगा।

पल्स पोलियों अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका तथा आशा/ उषा कार्यकत्ताओं को लगाया गया है, जो अपने – अपने पोषक क्षेत्र में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों का ड्राप पिलायेगी।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार का पल्स पोलियों अभियान के तहत “एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा” का अनुपालन हर एक जिम्मेदार नागरिक का कार्य है। इसके लिए हम सभी को आगे आकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। पल्स पोलियों का ड्राप पिलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि एक भी बच्चा पोलियों की बीमारी से ग्रस्ति ना हो, बच्चे हीं हमारे देश में आने वाले भविष्य है, जिसके लिए पोलियों पर शत प्रतिशत काबू पाने के लिए जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया कि पोलियों पर देश की जीत बनाएं रखने में योगदान दे।

उक्त अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि पल्स पोलियों का अभियान के तहत राज्य के 22 जिलों में दिनांक 28 मई, 2023 से 01 जून, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस मौहीम में आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका तथा आशा/उषा कार्यकत्ता घर -घर जा कर बच्चो को पल्स पोलियों का ड्राप पिलायेगी।

शादी समारोह में मामा के घर आया युवक के साथ मारपीट कर किया घायल

शादी समारोह में मामा के यहां आया युवक के साथ मारपीट कर किया घायल। सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा इलाज। जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम तिताईबिगहा में मामा के घर शादी समारोह में आया युवक के साथ मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक के पिता मनोज राम ग्राम गहरा, थाना नौवतपुर जिला पटना ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने पुरे परिवार के साथ परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम तिताईबिगहा में अपने साला के शादी समारोह में आया था। बीते शनिवार को रात में ही साले के गोतीया के साथ वाद विवाद हुआ था, जिसे हमलोग समझा बुझाकर कर शा॑त करा दिया था। उन्होंने बताया कि लड़की की विदाई के उपरांत जब हमलोग अपने घर वापस लौटना चाहा तो, अचानक मेरे साला के गोतिया ने मेरे पुत्र शाहील कुमार को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे हमलोग सदर अस्पताल में इलाज करवा रहा हूं। वही थाना अध्यक्ष से पुछने पर बताया गया है कि अभी तक मारपीट की घटना की जानकारी नहीं है, ज्योंहि मारपीट से सम्बंधित आवेदन आता है, कारवाई किया जाएगा।

स्वच्छता की अलख जगाए युवा :अमित

स्वच्छता की अलख जगाए युवा – आईकॉन अमित स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम -अमित ———— जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार, उप विकास के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन एवं मिशन लाइफ कैंपेन कार्यक्रम के तहत जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार के द्वारा मखदुमपुर प्रखंड के कलानौर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्था डीह में विद्यालय संचालित संपूर्ण स्वच्छता सह स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया उपस्थित छात्र छात्राओं को अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय से लेकर घर एवं गांव की स्वच्छता पर विशेष जोर देना है जबकि उन्होंने कहा लगभग प्रत्येक घर के बच्चे विद्यालय में पढ़ने आते हैं और वही बच्चे अगर अपने घर में जाकर घर में शौचालय रहते हुए भी बच्चे के मां पिता भाई बाहर में शौच करने जाते हैं तो उन्हें रोकने की जरूरत है और खास करके छात्राओं को इस पर विशेष जोर देने की जरूरत है कि अपने घर में बने शौचालय का प्रयोग करें खुले में शौच ना जाए जिस प्रकार आप अपने शरीर की स्वच्छता पर ध्यान देते हैं उसी प्रकार अपने घर आस-पड़ोस पर भी ध्यान देने की जरूरत है तभी पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त होगा और इस अभियान को और भी आगे बढ़ाने में छात्र-छात्राएं युवा की अहम योगदान होगा , स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ अपने आस-पड़ोस के लिए भी समय दें और जन जागरूकता रोको टोको अभियान चलाएं इस मौके पर पंचायत पर्यवेक्षक विनय कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं अपने घर एवं आस पड़ोस में स्वच्छता का अलख जगाए और लोगों को भी जागरूक करें इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संत कुमार सहायक शिक्षिका सोनाली कुमारी, पुष्पा कुमारी सुनीता कुमारी के साथ साल सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

जम्मू-कश्मीर में आयोजित रेसलिंग चैंपियन में जहानाबाद के पहलवानों ने मारा बाजी

  जहानाबाद के पहलवानों ने अपनी पहलवानी दिखाते हुए पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में अपना झंडा लहराया और जहानाबाद जिले का नाम रोशन किया और बिहार का भी नाम रोशन किया। डेविस जिम के संचालक विक्रम कुमार एवं उनके टीम जम्मू कश्मीर में जाकर अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया। एवं प्रथम स्थान लाए। जहां 70 किलोवर्ग विक्रम कुमार गोल्ड मेडल। 90 किलो साहिल आलम गोल्ड मेडल। 85 किलोग्राम अभिषेक कुमार सिल्वर मेडल। 65 किलोग्राम अंकित कुमार झा गोल्ड मेडल। 70 किलोवर्ग सास्वत कुमार ब्राउन मेडल। 65 किलोग्राम आयुष कुमार सिंह गोल्ड मेडल।90 किलो वर्ग पेमा चेतन ब्राउन मेडल।85 किलोग्राम वरुण कुमार यादव ब्राउन मेडल।100 किलो वर्ग आसिफ खान ब्राउन मेडल।75 किलो वर्ग एमडी अमन सिल्वर मेडल। 55 किलो वर्ग नीतीश कुमार राय ब्राउन मेडल। डेविड जिम के संचालक से मेरी बात फोन के माध्यम से हुई तो उन्होंने बताया कि वह आगे और भी अपने भारत एवं जहानाबाद का नाम रोशन करेंगे उन्होंने बताया कि अगर उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा मिले तो वह एवं उनकी टीम नेशनल खेलना चाहे

जहानाबाद में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

  जहानाबाद जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का पटना से गया जाने के क्रम में सोमवार को अरवल मोड़ पर जद (यू) जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गाजे बाजे,फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया।अपने स्वागत से अभिभूत उमेश कुशवाहा ने लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास से जो पुरे देश में जो नजीर पेश किया हैं वह काबिले तारीफ़ हैं! हमें नीतीश कुमार के सपनों को साकार करना है!बिहार के विकास के साथ साथ सत्ता की गंगधारा को हर शोषित, वंचित, मजलूम, गरीब, पिछड़ा और अतिपिछड़ा व्यक्ति के घरों तक पहुंचाना है। वर्तमान में सत्ताशोषक की पहचान करनी पड़ेगी! युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा तभी हम नीतीश कुमार के के सपनों को साकार करने के जिले के हर बूथ तक कार्यकर्ता को नीतीश कुमार जी के किए कार्यों को जन जन तक पहुंचने के कार्य करे। इस मौक़े पर जिला संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,रामभवन सिंह कुशवाहा, कमलेश कुमार वर्मा,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,विनय कुमार सिंह, सियामणि देवी,प्रमिला देवी, रामप्रववेश कुशवाहा,रूपेश पटेल पंकज शर्मा,गुलाम मुर्तजा अंसारी सुमन कुमार,नागेंद्र कुमार,सुनील पांडेय,राशिद प्रवेज़ उर्फ तमनू, केशरी कुमार सिंह, रौशन कुमार, मनीष कुमार, मुन्नी देवी, राजीव नयन पांडेय ,सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता ने स्वागत किया।