Bakwas News

बिहार में खाकी भी हुआ बदनाम, ठंढ भरी रातों में लकड़ी चुराते हुए विडियो हुआ वायरल

बिहार में ठंड का सितम चरम पर है। कोहरे और पछुआ हवा से हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीण इलाकों में अलाव ही एकमात्र सहारा है। कड़कड़ाती ठंड से आम लोगों के साथ पुलिसवालों का भी हाल बेहाल है। ठंड ने इतनी मुश्किल इस हद तक बढ़ा दी है कि अब पुलिस वालों को अलाव के लिए लकड़ी की चोरी करनी पड़ रही है। हैरान कर देने वाला यह मामला बेगुसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र का है। पुलिसकर्मी की यह करतूत एक दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और बाद में लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में पुलिस की गाड़ी एक लकड़ी बेचने की दुकान के समीप आकर रूकती है। फिर उसमें से एक पुलिस का जवान बाहर निकलता है। फिर चुपके से दुकान पर जाता है और कई बार जलावन की लकड़ियां उठाकर गाड़ी में डाल देता है। इसके बाद गाड़ी आगे बढ़ जाती है। जब पहरेदार ही चोर बन जाए तो फिर सुरक्षा की आस किससे करें। माना कि कड़ाके की ठंड में अलाव सहारा है, लेकिन इसके लिए गरीब- मजदूरों की लकड़ी चोरी करना बिहार पुलिस को शोभा नहीं देता। घटना बखरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

बेगूसराय गोलीकांड का एसपी योगेंद्र कुमार ने किया खुलासा

बिहार के बेगूसराय जिले में सीरियल फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अंधाधुंध गोली चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं, जो इस साजिश में शामिल थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई थीं। हालांकि, पुलिस को दूसरी बाइक और उस पर सवार अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस को शक है कि इस साजिश में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। बेगूसराय गोलीकांड पर एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पकड़े गए चारों आरोपियों पर पहले से संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। चारों आपराधिक छवि के लोग हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार शाम को चार अपराधियों ने दो बाइक पर सवार होकर बेगूसराय जिले में 30 किलोमीटर तक फायरिंग की थी, इसमें एक शख्स की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हुए। एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने चार स्पेशल टीमों का गठन कर जगह-जगह छापेमारी और तलाशी ली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले युवराज नाम के एक युवक को पकड़ा गया। उसने पूछताछ में जुर्म कबूल किया। युवराज ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक के पीछे सुमित बैठा था। उसकी निशानदेही ने पुलिस ने सुमित के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया। उसके घर से येलो टीशर्ट भी बरामद की, जिसे आरोपी ने वारदात के दौरान पहनी थी। बेगूसराय एसपी ने कहा कि इसके बाद वारदात में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल, बाइक बरामद की। उनसे पूछताछ में चुनचुन और केशव नागा नाम के दो और शख्स का नाम सामने आया, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त दूसरी मोटरसाइकिल की तलाश की जा रही है, उसपर बैठकर गोली चलाने वाले अन्य दो लोगों की भी जांच जारी है। एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक बेगूसराय गोलीकांड के साजिश रचने में और भी लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनचुन और केशव नागा लगातार फोन पर उनसे संपर्क में थे। चारों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया, इसलिए इनमें से कोई एक मास्टरमाइंड हो ये कह पाना अभी मुश्किल है। इस वारदात में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में जांच की जा रही है।

बेगूसराय गोली कांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय में हुए गोली कांड मामले में पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बाइक बरामद किया है। एनएच पर मंगलवार की शाम हुई सीरियल फायरिंग के मामले का खुलासा आज हो सकता है। इस मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। गुरुवार की देर शाम दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, घटना में इस्तेमाल की गयी दो मोटरसाइकिलों में एक के बरामद होने की बात भी सामने आयी है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज में दिख रहे अपराधियों और गिरफ्तार किये गये अपराधियों के चेहरे का मिलान कर रही है।

बेगूसराय गोलीकांड : 100 CCTV कैमरे खंगालने के बाद भी 2 शूटर्स नहीं हो सके गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे 28 के आसपास 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। पुलिस को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों की तस्वीरें मिली हैं। हालांकि, आरोपी अभी गिरफ्त से दूर हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना से लेकर समस्तीपुर तक छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। बेगूसराय गोलीकांड में एक शख्स की मौत हुई और 9 लोग घायल हुए हैं। वारदात के पीछे की वजह अभी तक अनजान है। एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बुधवार को कहा कि बेगूसराय में शाम 5 बजे अपराधियों ने गोली चलाई। 10 लोगों को गोली लगी। इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सूचना के बाद रात भर चेकिंग की गई। आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। एक अलग जांच दल ने CCTV फुटेज इकट्ठा किए जिसमें अपराधी दिख रहे हैं। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। हमारी पेट्रोलिंग टीम अपराधियों को नहीं रोक पाई या चेकिंग नहीं कर सकी। इस संबंध में 7 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बेगूसराय रेंज के डीआईजी सत्यवीर सिंह ने एचटी को बताया कि सीसीटीवी कैमरों में चार संदिग्ध शूटर कैद हुए हैं, पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। उनकी तस्वीरें जिले के सभी थानों और आसपास के जिलों में पहुंचा दी गई है। इसके अलावा सड़क पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है। हर एक संदिग्ध गाड़ी की जांच की जा रही है। गोलीकांड में घायल हुए 9 लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से एक शख्स को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। उसके पेट में गोली लगी थी। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। बाकी का बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बुधवार को गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया है।

बेगूसराय गोली कांड मामले में एसपी ने 7 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, बीजेपी का प्रदर्शन जारी

बेगूसराय गोलीकांड मामले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस कप्तान ने इस मामले में पहली विभागिय कार्रवाई करते हुए 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। इन पुलिसकर्मियों पर गश्ती में लापरवाही का आरोप लगा है। जिस कारण से बेगूसराय के एसपी ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं अभी तक हमला करने वाले अपराधकर्मी पुलिस की पकड़ से दूर हैं वही बीजेपी लगातार अपराधियों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है सांसद गिरिराज सिंह भी बेगुसराय पहुंच गए हैं।

बीजेपी कराएगी आज बेगूसराय बंद, अपराधियों के गोली से दहशत में आम लोग

बेगूसराय में मंगलवार शाम को बाइक पर सवार दो सनकी के द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयी। बाइक चला रहा सिरफिरा राह चलते लोगों को गोली मारता गया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि नौ लोग घायल हो गये। करीब सवा घंटे तक सिरफिरा बदमाश दहशत मचाता रहा। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। भाजपा ने बेगूसराय गोलीकांड के विरोध में आज बेगूसराय बंद का आह्वान किया है। सांसद गिरिराज सिंह भी आज यानी बुधवार को बेगूसराय आने वाले हैं।

ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय एक युवक की मौत, शव की नहीं हो सकी पहचान

बरौनी। न्यू बरौनी जंक्शन के समीप रविवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मृतक के पास से कोई कागजात या पहचान पत्र बरामद नहीं होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।