बिहार में खाकी भी हुआ बदनाम, ठंढ भरी रातों में लकड़ी चुराते हुए विडियो हुआ वायरल
बिहार में ठंड का सितम चरम पर है। कोहरे और पछुआ हवा से हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीण इलाकों में अलाव ही एकमात्र सहारा है। कड़कड़ाती ठंड से आम लोगों के साथ पुलिसवालों का भी हाल बेहाल है। ठंड ने इतनी मुश्किल इस हद तक बढ़ा दी है कि अब पुलिस वालों को अलाव के लिए लकड़ी की चोरी करनी पड़ रही है। हैरान कर देने वाला यह मामला बेगुसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र का है। पुलिसकर्मी की यह करतूत एक दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और बाद में लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में पुलिस की गाड़ी एक लकड़ी बेचने की दुकान के समीप आकर रूकती है। फिर उसमें से एक पुलिस का जवान बाहर निकलता है। फिर चुपके से दुकान पर जाता है और कई बार जलावन की लकड़ियां उठाकर गाड़ी में डाल देता है। इसके बाद गाड़ी आगे बढ़ जाती है। जब पहरेदार ही चोर बन जाए तो फिर सुरक्षा की आस किससे करें। माना कि कड़ाके की ठंड में अलाव सहारा है, लेकिन इसके लिए गरीब- मजदूरों की लकड़ी चोरी करना बिहार पुलिस को शोभा नहीं देता। घटना बखरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।