Bakwas News

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

मुकेश अंबानी के परिवार को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बिहार के दरभंगा से एक शख्स को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस की टीम उसे लेकर लौट रही है। बुधवार को एक अंजान शख्स ने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन पर फोन करके अस्पताल को बम से उड़ाने और अंबानी परिवार को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद  पुलिस ने तलाश शुरू की। डीसीपी नीलोत्पल ने कहा, अंबानी परिवार को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लिया और आधी रात के करीब दरभंगा से आरोपी गिरफ्तार किया गया। उसने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को भी उड़ाने की धमकी दी थी। बता दें कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर से पहले भी जिलेटिन रॉड्स मिल चुकी हैं इसलिए यह इलाका संवेदनशील क्षेत्रों में आता है। पिछले दो महीने में इस अस्पताल में दो बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं। अगस्त में इसी तरह का फोन आया था तब 56साल के एक सोनार को गिरफ्तार किया गया था जिसका नाम विष्णु विधु भौमिक था। आरोपी ने फोन करके खुद को अफजल गुरु बताया था और कहा था कि अगले तीन घंटे में वह विस्फोट करेगा। हाल ही में सरकार ने मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाई है। उन्हें Z+ सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा उनकी पत्नी नीता अंबानी को वाई प्लस कैटिगरी की सुरक्षा दी गई है। बुधवार  को धमकी मिलने के बाद एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अस्पताल में फोन आने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। तब तक अस्पताल का कर्मचारी फोन पर ही  बात करता रहा और पुलिस को लोकेशन का पता चल गया।

देश भर में बच्चा चोरी के नाम पर कई जगहों पर बेगुनाहों की पिटाई

दरभंगा। देश भर में बच्चा चोरी के नाम पर कई जगहों पर बेगुनाहों की पिटाई की ख़बड़ो के बीच दरभंगा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दी है इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े हो रहे है। दरभंगा के बहादुरपर थाना क्षेत्र के कबीलपुर गांव में देर शाम एक विक्षित तरह के व्यक्ति की लोग चोर के अलावा बच्चा चोर समझ पकड़ा कर सड़क पर पिटाई कर रहे थे पिटाई के कारण चोर के चेहरे से खून भी निकलने लगा इसी बीच किसी ने इसकी सूचना इलाके के थाने को दी जिसके बाद मौके पर बहादुरपुर थाने की गश्ती जीप से पुलिस मौके पर पहुची लेकिन पिटाई खाने वाले व्यक्ति वहाँ से ले जाने के बजाय उंसे विक्षिप्त बता मौके से निकल गई ऐसे में सवाल यह है कि पुलिस के जाने के बाद पिटाई खाने वाले विक्षिप्त के साथ अगर कोई बड़ी घटना होती है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा ? जबकि राह रह कर दरभंगा में भी कई जगहों पर बच्चा चोरी के आरोप में कई लोगो की पिटाई भी हो चुकी है । पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए इलाके के पूर्व वार्ड पार्षद ने भी पुलिस को कटघरे में खड़ा किया उन्होंने यह भी शंका जताते हुए कहा कि इलाके में चोरी की घटना भी कई हुई है ऐसे में कही यह भी अपना रूप बदल कर रेकी तो नही कर रहा है इसका पता नही । उन्होंने इसकी जिम्मेवारी दरभंगा पुलिस के ऊपर डालते हुए कहा कि यह काम पुलिस का था उंसे यह काम करना चाहिए था और इस व्यक्ति को यहाँ से थाने ले जाकर पूछ ताछ करना चाहिए था।

मेले में अपने परिवार से बिछड़ी एक नाबालिग लड़की का एक शख्स ने किया रेप, फरार

बिहार के दरभंगा से नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंद्र पूजा मेले में बिछड़ी एक लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता दरभंगा जिले के सदर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है। वह गांव की कुछ महिलाओं के साथ 14 सितंबर की रात केवटी थाना इलाके के बाढ़ पोखर में इंद्र पूजा मेला देखने गई थी। मेले में अचानक वह अपने साथ आई महिलाओं से बिछड़ गई। काफी देर तक खोजने के बाद भी जब महिलाएं नहीं मिलीं, तो वह रोने लगी। पीड़िता ने बताया कि तभी मेले में छतवन गांव निवासी एक शख्स उसके पास आया। उसने कहा कि वह यहां डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रह् है और उसे घर छोड़ देगा। इसके बाद आरोपी एक अन्य महिला के साथ लड़की को बाइक पर बैठाकर गांव के लिए चल दिया। कुछ दूर जाकर उसने महिला को बाइक से उतार दिया। फिर आगे नहर पर जाने के बाद उसे सुनसान जगह पर ले गया। आरोपी ने वहां लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने शुक्रवार को केवटी थाने में केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी रानी कुमारी का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

पितृपक्ष मेला 2022: सीएम नीतीश बोले- फल्गु में आया पानी, अब अक्टूबर तक घर-घर गंगा का जल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया में रबर डैम का लोकार्पण तो किया ही,  फल्गु नदी और विष्णुपद मंदिर में पूजा भी की। सीता कुंड भी गए। एक-एक काम को बारीकी से देखा। मंच से सीएम ने कहा कि अब फल्गु नदी में पानी आ गया है। अक्टूबर तक गंगा का जल घर-घर मिलेगा। गंगा का जल यहां लाकर सुरक्षित रखा जाएगा और फिर इसकी आपूर्ति की जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा कि गया सबसे पौराणिक शहरों में से एक है। इसलिए हम इसे गयाजी कहते हैं। पितृपक्ष में यहां लाखों लोग आते हैं। उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिले, इसके लिए हमेशा अधिकारियों को निर्देश दिया गया। पशुओं को किनारे रखने को कहा गया। सीएम ने एक महिला श्रद्धालु की बात भी बताई, जिसमें महिला ने दिल्ली जाने के दौरान पितृपक्ष में व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। सीएम ने कहा कि अब व्यवस्था बहुत ठीक हो गई है तो यकीन मानिए श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। पितृपक्ष मेले का हुआ शुभारंभ पितृपक्ष मेला-2022 का उद्घाटन गुरुवार को हो गया। गयाधाम के विष्णुपद मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच विश्व प्रसिद्ध मेले का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेले का उद्घाटन किया। सीएम और डिप्टी सीएम गुरुवार की दोपहर बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचे। सबसे पहले गर्भगृह में विष्णुचरण के दर्शन-पूजन किए। पूजन के बाद सभा मंडप में पितृपक्ष मेले का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक विष्णुपद मंदिर में रहे। सीएम का काफिला विष्णुपद से करीब 3.55 बजे रवाना हुआ। अब साथ चलना है, रुकना नहीं है: तेजस्वी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संबोधन शुरू किया तो खूब तालियां बजीं। उन्होंने रबर डैम के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कहा- सात निश्चय, जल जीवन हरियाली, रोजगार की बात चल रही है। सीएम ने निर्देश दिया है। जो जिम्मेवारी मिली है, वही भारी है। मेरी कोई इच्छा नहीं है। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम जुमला नहीं, काम करते हैं। कुछ लोग दो करोड़ रोजगार दे रहे थे। वे आज कहां हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2016 में मुख्यमंत्री के साथ गया आए थे। यह मेरा सौभाग्य है कि इस मौके पर यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अब साथ चलना है तो रुकना नहीं है, चलते चलना है। नीतीश जी प्रधानमंत्री बनेंगे, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री: मांझी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मगही में संबोधन कर लोगों का दिल जीत लिया। कहा, जब नीतीश जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो मुख्यमंत्री तेजस्वी ही बनेंगे। उन्होंने कहा, फल्गु में पानी आ गया और गंगा का पानी भी यहां पहुंच रहा है। अब केवल फल्गु के दोनों किनारे सड़क बनाने की जरूरत है। मांझी ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की कामना की। देश में फल्गु के रबर डैम की चर्चा: संजय झा जल संसाधन व जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि इस रबर डैम की चर्चा पूरे देश में हो रही है। 2020 सितंबर में इसका शिलान्यास हुआ और एक साल पहले ही काम पूरा कर लिया गया। इस बीच मुख्यमंत्री ने गया आकर निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री का असाधारण नेतृत्व: विजय चौधरी वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नेतृत्व साधारण हो तो उपलब्धियां साधारण होती हैं। लेकिन नेतृत्व असाधारण हो तो उपलब्धियां भी असाधारण होती हैं। फल्गु में तो पानी पहुंचा ही, अब समतल स्थानों से पहाड़ों पर गंगा का पानी पहुंचेगा। ऐसा नेतृत्व हमलोगों को मिला है, हम सभी भाग्यशाली हैं। इस मौके पर जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने सबों का स्वागत किया।      

गया इंजीनियरिंग कॉलेज में एमबीबीएस परीक्षा शुरू

गया। गया अभियंत्रण महाविद्यालय में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्रों का परीक्षा आज से प्रारंभ हुआ है|प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि यह परीक्षा कदाचार मुक्त हो एवं छात्रों को कोई अन्य परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। अगर कोई छात्र कदाचार में संलिप्त पकड़े गए तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मीडिया प्रभारी प्रो राहुल कुमार ने बतलाया बतलाया की आज का परीक्षा सेंटर सुप्रीटेंडेंट प्रो गिरजानंदन शर्मा के देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । आज के परीक्षा में कुल 96 छात्रों ने भाग लिया। यह परीक्षा 06 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा।

हड़ताली कर्मियों ने नहीं निकालने दिया सफाई वाहन, बैरंग लौटे अधिकारी

निगम स्टोर के पास पहुंचे लोगों और सफाई वाहनों को निकालने के लिए गए प्राइवेट ड्राइवरों को हड़ताली कर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा प्राइवेट चालकों को स्टोर में कुछ समय के लिए बंधक भी बना लिया गया था। निगम स्टोर के पास हड़ताली कर्मियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, निवर्तमान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव व डीएसपी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने मांगो पर अड़े रहे। इधर, निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में चौतरफा गंदगी बजबजा रही है। वहीं पितृपक्ष मेला को देखते हुए हड़ताल के 11 वें दिन प्रशासनिक अमला ने गया स्टेशन रोड निगम स्टोर में हड़तालियों को काफी समझाया गया, लेकिन हड़तालियो के आगे प्रशासनिक अमले में शामिल अधिकारियों की एक नहीं चली।

जाप पार्टी के तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर शुरू

जन अधिकार पार्टी का तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से बोधगया में शुरू हो गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, संयोजक राजीव कुमार कन्हैया, सह संयोजक विनोद कुमार मरांडी, भवानी सिंह ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान किया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार का समर्थन करते दिखे और मोदी सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस की नीतियों की वजह से देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मौजूदा केंद्र सरकार नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा रही है। देश को भाजपा मुक्त बनाने में जाप विपक्षी एकता को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश से भाजपा मुक्त करने का जो संकल्प लिया है, पार्टी उस फैसले के साथ खड़ी हैं। चिंतन शिविर में राज्य के विभिन्न हिस्से से 350 लोगों ने भाग लिया।