Bakwas News

पति ने पत्नी के गले में रस्सी बांधकर उतारा मौत के घाट, शव छोड़कर हुआ फरार

नवादा । जिले में एक सनकी पति ने पत्नी की बेरहमी से गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दिया । घटना को अंजाम देने के बाद पति अपने घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया । घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा पंचायत के डुमरी गांव की है।   शनिवार की सुबह जैसे ही गांव के लोग जागे तो अवधेश कुमार के घर के बगल की गली में अवधेश की 40 वर्षीय पत्नी रजनी कुमारी के गले में रस्सी का फंदा लगे शव को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचा कर आस-पास के लोगों को इकट्ठा किया और हिसुआ पुलिस सहित मृतक रजनी के मायके को सुचना दिया। मृतका का मायके नालंदा जिला अंतर्गत सिपाह गांव में है। सुचना पाते हीं मृतक के मायके से परिजन आये और रजनी के शव से लिपटकर रोने लगे।   घटना के संबंध में मृतक रजनी कुमारी के पिता अनिल प्रसाद ने बताया कि मुझे हत्यारोपित अवधेश की पहली पत्नी के पुत्र ने फोन कर बताया कि मां को मार कर पिताजी फरार हो गए हैं।   मृतक के पिता ने बताया कि मेरा दामाद अवधेश कुमार सनकी प्रवृत्ति का व्यक्ति था। अवधेश की पहली पत्नी की मृत्यु बीमारी के कारण हुई थी। उसके साथ भी अवधेश मारपीट किया करता था। मेरी पुत्री रजनी अवधेश की दूसरी पत्नी थी। इसके साथ भी वह लगातार बात-बात पर मारपीट किया करता था।अवधेश को दूसरी पत्नि से कोई संतान नहीं था।   घटनास्थल पर उपस्थित एसआई हिमांशु पप्पू ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया हत्या करनें का मामला प्रतित होता है। आरोपी पति घर छोड़कर फरार है। इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विशेष जानकारी दी जाएगी मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कि जाएगी।

आयुक्त पर कार्रवाई की मांग, लोक शिकायत कानून की उड़ा रहे धज्जियां

नवादा । मगध प्रमंडल आयुक्त लोक शिकायत कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव व सामान्य प्रशासन विभाग से की गयी है। संबंधित आयुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की मांग आरटीआई कार्यकर्ता ने की है। मामले का उद्भेदन सूचना के अधिकार के तहत हुआ है। इससे संबंधित आवेदन संबंधित को भेजा है।   आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील का आरोप है कि लोक शिकायत कानून अधिकार के तहत समीक्षा का अधिकार आयुक्त को है। सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगने पर अधिकांश मामले में दस्तावेज उपलब्ध नहीं है की सूचना भेजकर नियम का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि लोक शिकायत की समीक्षा करने के बजाय सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। ऐसे में लोक शिकायत अधिनियम की धज्जियां उड़ रही है।   लोक शिकायत अधिकार मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री बड़े गर्व के साथ इसका उल्लेख करते हुये इसे अपनाने का अनुरोध आम लोगों से करते हैं।   दूसरी ओर इन्हीं के अधिकारियों द्वारा इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। आश्चर्य यह कि आयुक्त ने गया व नवादा में इसकी समीक्षा तक नहीं कर सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए आयुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

इंजीनियर साहब जुआ में लाखों हार गए तो खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

नवादा । इंजीनियर साहब जब जुआ में लाखों रूपया हार गये तो अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच दी लेकिन पुलिस की जांच मे उनकी साजिश पकड़ी गयी और इस साजिश में शामिल उनके दोस्त भी गिरफ्तार हो गये।   मामला जिला से जुड़ा हुआ है। पिछले दिनों हुए इंजीनियर के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासे के बाद अपहरण की झूठी साजिश रचने के आरोप में साजिशकर्ता मैकेनिकल इंजीनियर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।   पुलिस के मुताबिक इंजीनियर ने ही अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी। गिरफ्तार आरोपियों में मैकेनिकल इंजीनियर जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के मो० इफ्तेखार आलम उर्फ सोनू, भलुआही गांव के सुरेश यादव का पुत्र बिपिन कुमार, पनसगवा गांव के रमन यादव का पुत्र विजय कुमार और नवादा नगर का मणिकांत शामिल है। एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा गठित विशेष टीम ने तकनीकी सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर इस झूठी अपहरणकांड का खुलासा किया है । शिकायतकर्ता सह साजिशकर्ता के साथ ही उनके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की है।   ड्रीम इलेवन में हार गया था ढाई लाख रुपए पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंजीनियर अराफात समेत सभी आरोपियों ने पूछ ताछ में पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकार लिया है।इंजीनियर के मुताबिक उसे ड्रीम इलेवन पर टीम बनाने (ऑनलाइन जुआ) की लत लग गई और वह इसमें करीब ढाई लाख रुपए हार गया। ये रूपये उसने गांव में ही कुछ लोगों से ले रखा था। गांव वाले लगातार रूपये वापस करने का दबाव बना रहे थे इसके लिए उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर पिता से 5 लाख रुपए लेने के लिए खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची और उसकी साजिश नाकाम हो गयी

विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर घर सरकारी योजनाएं पहुंचाने की सरकार की पहल

नवादा । विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा है। भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्णतः प्राप्त करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार वाहन, प्रचार-प्रसार सामग्री आदि की व्यवस्था की गई है। प्रचार वाहन की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए रोस्टर चार्ट का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम के प्रचार वाहनों की स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य सरकार एवं प्रशासनिक भागीदारी से जनता को बताना है।   सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत के मध्य विद्यालय भदोखरा और समाय पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समाय में विकसित भारत का संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। दोनों स्थलों पर प्रचार वाहन से भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का आडियो/विडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। इसके अलावे विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। दोनों स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे।विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है।   03 दिसम्बर को नवादा सदर प्रखंड के झुनाठी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुनाठी एवं भगवानपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन, भगवानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सभी स्थलों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रचार स्थल पर स्थानीय नागरिकों को अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें 18 से 40 वर्ष का भारतीय नागरिक योजना का लाभ ले सकते हैं। 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी।   स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दिया गया। यहां पर एक शिविर का भी आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश और भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए और पात्र व्यक्तियों को उसका फायदा दिलाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी को तैनात किया गया। कार्यक्रम की निगरानी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निर्धारित रोस्टर तिथि से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित पंचायतों में कराने का निर्देश दिया गया है।

सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय – डीएम

नवादा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मेगा लिगल जागरूकता कैम्प और मेगा लिगल सर्विस कैम्प का माध्यमिक विद्यालय कहुआरा नारदीगंज में आयोजित किया गया। कैम्प का शुभारम्भ जिला सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कैम्प का शुभारम्भ किया।   विधिक जागरूकता एवं विधिक सेवा के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी, जिला सत्र न्यायाधीश , पुलिस अधीक्षक आदि को बुके और जल जीवन हरियाली का प्रतीक पौधे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने कर्तव्य और अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान के द्वारा अपने देश और प्रदेश को कल्याणकारी घोषित किया।   उन्होंने कहा कि ’’सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’’ यानि सभी का हित हो और सभी लोग सुखी हों। संविधान के द्वारा मौलिक अधिकार प्रदान किये गए हैं। विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लाचार और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को अदालत में निःशुल्क सुनवाई की व्यवस्था की जाती है। विधिक अधिकार और कर्तव्य के बारे में जिला सत्र न्यायाधीश ने विस्तार से नागरिकों को अवगत कराया। कहुआरा में सभी विभागों द्वारा आकर्षक एवं उपयोगी स्टाॅल का निर्माण किया गया था जिससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।   इस अवसर पर जाॅब कार्ड, राशन कार्ड, मोटर चालित ट्राय साईकिल आदि का लाभुकों के बीच वितरण किया गया। अर्पणा झा सहायक निदेशक ने बताया कि बैट्री चालित ट्राय साईकिल सदर प्रखंड के मुकेश कुमार, महेन्द्र पासवान एवं गौरव राज को जिलाधिकारी और सत्र न्यायाधीश ने प्रदान किया। इस अवसर पर कुमारी सरोज कृति सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, डा. राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज, राजस्व अधिकारी नारदीगंज आदि उपस्थित थे।

डीएम-एसपी ने नगर में पेयजल आपूर्ति का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

नवादा । आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी व अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नगरवासियों को पेयजल आदि की सुविधा प्रदान करने के लिए कई स्थलों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र नवादा के भीड़ वाले ईलाकों में पेयजल की सुविधा आदि उपलब्ध कराने के लिए कारगर कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत समाहरणालय गेट के पास रैन बसेरा, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के पास, भगत सिंह चौक के पास और सदर प्रखंड परिसर में लोगों की सुविधा के लिए 06-06 टाॅप वाला नल लगाया जा रहा है।   दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी कम उॅचाई का नल लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया। जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों के साथ पेयजल उपलब्ध कराने वाले स्थलों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ताा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस प्याउ योजना के बन जाने से नगरवासी एवं बाहर से आने वाले नागरिकों को पेयजल के लिए काफी सुविधा मिलेगी। सभी पेयजल स्थलों पर कार्य चल रहा है जिसको यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत बनाये जा रहे सभी सम्प हाउसों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड परिसर नवादा सदर, नगर थाना परिसर और पुरानी जेल परिसर आदि स्थलों पर निर्माणाधीन सम्प हाउसों का औचक निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को मानक के अनुसार कार्य करने का सख्त निर्देश दिया।   उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर के साथ विद्युत की सुविधा सभी सम्प हाउसों में उपलब्ध करायें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक किया। उन्होंने अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।   उन्होंने बुडको के अधिकारियों को कहा कि सुबह 05ः00 बजे से 12ः00 बजे और शाम 03ः00 – 08ः00 बजे तक नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों को गंगाजल परियोजना के तहत दिये गए कार्याें को ससमय पूर्ण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। सभी प्याउं स्थलों पर आकर्षक फ्लैक्स आदि लगाने का निर्देश डीपीआरओ को दिया गया।   निरीक्षण के समय दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, डा.राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, विकास पाण्डेय वरीय उपसमाहर्ता, प्रशांत रमनियां एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचईडी, आरडब्लूडी, एलईओ, आरसीडी आदि उपस्थित थे।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

हाजत में बंद 5 पुलिसकर्मियों ने हाजत बंद कमरा में ही किया मूत्र त्याग, वीडियो वायरल

बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मी एक हाजत में बंद हैं। वर्दी में दिख रहे पुलिसकर्मी अंदर हाजत में परेशान दिख रहे हैं। कोई अंदर बेचैन होकर पानी पी रहे हैं तो कोई अंदर ही खैनी लगाते दिख रहे हैं। मूत्रत्याग के लिए अंदर हवालात में ही कैदियों के लिए बने स्थान को यूज कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि ये वीडियो नवादा के एक थाना का है और इन पुलिसकर्मियों को नवादा एसपी ने दंड के रुप में बंद करवाया है।