Bakwas News

बाइक की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत

गोरखपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर चार बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में महिला समेत दो की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार छह लोग घायल हो गए। इसमें एक युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट लगने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया है। अन्य का उपचार सीएचसी व सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था। हरपुर बुदहट संवाददाता के अुनसार मदरिया के रहने वाले पिंटू किसी कार्य से बाइक से रानीडीह जा रहे थे। सोनबरसा-रानीडीह मार्ग पर सामने से आ रहे बाइक सवार रानीडीह निवासी सचिन से आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। हेलमेट नहीं लगाने के चलते उनके सिर में भी गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों के सहयोग से स्वजन जिला अस्पताल ले गए। वहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डाक्टर ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। सचिन को स्वजन डॉक्टर की सलाह पर पीजीआइ लखनऊ लेकर चले गये। कैंपियरगंज संवाददाता के अुनसार क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी उर्मिला देवी उपचार कराकर दो बेटों अखिलेश व नितेश के साथ बाइक से घर जा रही थी। खड़खड़िया मार्ग पर सोनौरा गांव के समीप सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार संतकबीरनगर जिले के मेहदावल के साड़े गांव निवासी जितेन्द्र, अरविंद व चिकनी निवासी इजहार से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने के कारण मौके पर ही उर्मीला की मृत्यु हो गई। दोनों बेटों समेत दूसरे बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। इसमें नितेश की हालत गंभीर है।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

बेहोशी की हालत में निर्वस्‍त्र मिली कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के एक कॉलेज के पीछे घर से कोचिंग पढ़ने निकली इंटर की छात्रा बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दुष्कर्म के बाद छात्रा को कॉलेज के पीछे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 12वीं की छात्रा शुक्रवार की शाम घर से कोचिंग पढ़ने गई थी। उसके बाद वापस घर नहीं लौटी। देर शाम छह बजे तक वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे, लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह बाजार स्थित एक कॉलेज के पीछे छात्रा बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र मिली। आसपास के लोगों ने बेहोशी हालत में छात्रा को देख तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा के मिलने की जानकारी होते ही परिजन भी पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा से दुष्कर्म के बाद उसे कॉलेज के पीछे फेंक दिया गया। मामले में अदलहाट थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद छात्रा के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

बिजली के पोल से कार टकराई, छह की मौत, तीन घायल

प्रयागराज । प्रयागराज शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर हंडिया-उतरांव के बीच टवेरा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मौत की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि मृतकों में चार महिलाएं और दो लड़कियां हैं। इनमें एक बच्ची साल भर की है। यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं जो प्रयागराज के सोरांव इलाके के शिवगढ़ सराय लाल से विंध्यांचल जा रहे थे। सुबह करीब पौने सात बजे हंडिया में सुजौला गांव के निकट बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार पलट गई जिससे पांच लोगों की वहीं मौत हो गई जबकि पांच लोग जख्मी हुए। बाद में इलाज के दौरान 12 साल की गोटू उर्फ न्हासा पुत्री रमेश की अस्पताल में सांस थम गई। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही करीब साढ़े नौ बजे आईजी रेंज प्रयागराज राकेश सिंह भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से दुर्घटना का ब्यौरा लिया।खबर पाकर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला तो पता चला कि कई लोगों की जान चली गई है। सभी शवों को एसआरएन अस्पताल के चीरघर में रखकर परिवार को सूचना दी गई।1.रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष, 2.रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, 3.कृष्णा देवी पत्नी स्व. श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, 4.कविता पत्नी स्व. दिनेश उम्र 36 वर्ष, 5.कुमारी ओजस उम्र 1 वर्ष , 6. गोटू पुत्री रमेश उम्र 12 वर्ष। घायलों में उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 33 वर्ष, प्रिया पत्नी उमेश उम्र 30 वर्ष, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि उम्र 26 वर्ष, चालक इरशाद हैं। सभी निवासी शिवगढ़ हैं। सभी घायलों को सीएचसी उपरदहा भेजा गया है।

कैबिनेट मंत्री कार्यकर्ताओं पर भड़के, मंच से माइक फेंका

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद (Dr. Sanjay Nishad) ने शनिवार को मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक भड़क गए। इस दौरान संजय निषाद ने अपने हाथ में लिया हुआ माइक भी मंच पर फेंक दिया। हालांकि, बाद में वहां मौजूद अन्य नेताओं के मनाने के बाद वो मानें और दोबारा माइक हाथ में पकड़ा। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को खूब फटकार लगाई।दरअसल, कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शनिवार 15 अक्टूबर को मऊ जिले के हिंदी भवन सभागार में पहुंचे। इस दौरान वो कार्यकर्ताओं की मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। संजय निषाद के संबोधिन के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ता उनकी बात न सुनकर आपस में ही बात करने लगे। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह कार्यकर्ताओं पर नाराज हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय निषाद ने इस दौरान मंच से माइक भी फेंक दिया।

सीएनजी के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने से वाहन चालकों को परेशानी

कानपुर। कानपुर में सीएनजी के दामों  में फिर वृद्धि हुई है और अब ये पेट्रोल से भी महंगी हो गई है। बुधवार को सीएनजी के दाम दो रुपये बढ़कर 96.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं, वहीं पेट्रोल के दाम 96.28 रुपये तथा डीजल 89.47 रुपये प्रतिलीटर हैं। इस तरह सीएनजी 22 पैसे पेट्रोल से महंगी हो गई है। दास एंड संस पैट्रोल पंप संचालक विकास अग्रवाल ने भी सीएनजी के रेट पेट्रोल से ज्यादा होने की बात कही है। अक्टूबर माह में सीएनजी के दाम में दूसरी बार वृद्धि हुई है।   इससे पहले एक अक्टूबर को सीएनजी के दाम 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ने के बाद 94.50 रुपये प्रति किलोग्राम रेट हो गए थे। बुधवार को सीएनजी के दाम  96.50 रुपये प्रति किलोग्राम और पेट्रोल के दाम 96.28 रुपये तथा डीजल 89.47 रुपये प्रतिलीटर हैं।सीएनजी के दाम में वृद्धि के पीछे घरेलू गैस के दामों में वृद्धि होना माना जा रहा है। इससे सीयूजीएल (सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड) ने भी सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। एक अक्टूबर से पहले सीएनजी 91 रुपये प्रति किलोग्राम व पीएनजी 54 रुपये एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) में थी।

अलविदा मुलायम : ‘जब नेताजी ही नहीं रहे, तो मैं जीकर क्या करूंगा’, ये कहते हुए शख्स ने नदी में लगाई छलांग, मौत

जब नेताजी ही नहीं रहे, तो मैं जीकर क्या करूंगा’, ये कहते हुए शख्स ने नदी में छलांग लगा दी। शख्स की नदी में डूबकर मौत हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। बताया जा रहा है कि शख्स मुलायम सिंह यादव का समर्थक और प्रशंसक था। उनके निधन की बात पता चलते ही शख्स ने अपनी जान दे दी। शख्स की मौत से उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी। मुलायम लंबे समय से बीमार थे। गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में उनकी इलाज चल रहा था।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुःख

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी उनके बेटे अखिलेश यादव ने दी। मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, उन्हें आईसीयू में रखा गया था और जीवन रक्षक दवाओं का सेवन कर रहे थे।   मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है।प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, मुलायम सिंह यादव जबरदस्त व्यक्तित्व थे, उन्हें जमीनी नेता के तौर पर लोग पसंद करते थे, वह जनसमस्याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे। उन्होंने लोगों की सतत सेवा की और पूरा जीवन लोकनायक डॉक्टर जेपी और डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यूपी के साथ देश की राजनीति में खुद की अलग पहचान बनाई। आपातकाल के दौरान वह देश के लोकतंत्र के अग्रणी सैनिक रहे। बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने देश को मजबूत करने का काम किया। संसद में उनका हस्तक्षेप काफी गंभीर और राष्ट्रहित में रहा।   प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर कई तस्वीरों को साझा किया। पीएम ने ट्वीट करके लिखा, मुलायम सिंह यादव से मेरी कई बार मुलाकात हुई, जब हम अलग-अलग राज्य के मुख्यमंत्री थे। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा, मैं हमेशा उनकी राय का सम्मान करता था। उनके साथ करीबी रिश्ता हमेशा बना रहा। उनके निधन से बेहद दुखी हूं, उनके परिवार वालों और लाखो प्रशंसको के प्रति मेरी संवेदना है।