Bakwas News

प्रेमिका से शादी करने के बाद प्रेमिका को प्रेमी ने 15 हजार रुपये में बेचा

प्यार, शादी और फिर 15 हजार में दूसरे के हाथ सौदा। कुछ ऐसी ही कहानी है ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी युवती की। उसने पहले माता-पिता को खो दिया। रोजी-रोटी के के चक्कर में तमिलनाडु गई। यहां एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी की और फिर उसका सौदा कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवती तमिलनाडु में एक कंपनी में कपड़ा सिलाई करती थी। यहीं साथ काम करने वाले सीतामढ़ी के परिहार के बेला थाने के युवक सत्येंद्र यादव ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। दोनों ने तमिलनाडु में ही शादी कर ली। दो साल की अपनी कमाई भी उसे सौंप दी, मगर युवती को धोखा ही मिला। उसे सीतामढ़ी लाकर युवक ने माता-पिता से मिला कर उसका सौदा 15 हजार में दूसरे के हाथ कर लिया। युवती शायद ही इस चक्र से निकल पाती, मगर संयोग हुआ कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के कारण पेट में दर्द हुआ। इलाज के लिए मंगलवार को एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल) लाया गया। यहां चिकित्सक और एएनएम से आपबीती सुनाई। एसकेएमसीएच ओपी मामला पहुंचा। पुलिस ने युवती को अभिरक्षा में ले लिया। वहीं, 15 हजार में खरीदने वाले नरगा के चंदन ठाकुर को हिरासत में ले लिया। पुलिस के सामने चंदन ने रुपये देने की बात स्वीकार की। पुलिस अभिरक्षा में युवती ने बताया कि सत्येंद्र ने घर बनाने के लिए उससे पैसे मांगे। उसने दो साल की कमाई करीब चार लाख उसे दे दिए। पिछले साल दिसंबर में सत्येंद्र उसे परिहार के भासर अपने गांव ले आया। सत्येंद्र के माता-पिता ने उससे दूसरी शादी करने का दबाव बनाया। वह राजी नहीं हुई तो साजिश के तहत सत्येंद्र कहीं चला गया। पीड़िता ने बताया कि बाद में उसके माता-पिता ने इलाज कराने के बहाने वहां से कुछ किलोमीटर दूर नरगा गांव के चंदन ठाकुर के यहां रख दिया। यहीं कुछ दिन रहने की बात कहकर वे चले गए, मगर नहीं लौटे। चार दिन रहने के बाद शक हुआ। चंदन ने इस बारे में कुछ नहीं बताया। इसी बीच उसके पेट में दर्द होने पर उसे चंदन एसकेएमसीएच लाया गया। 15 हजार देने वाले चंदन ने कहा कि उसे पहले ही युवती को दिखा दिया गया था। उसने कहा, युवती से वह शादी के लिए तैयार है। साथ ही बच्चे को भी अपनालेगा। मामले को लेकर ओपी प्रभारी विजय प्रसाद ने सत्येंद्र के घर फोन किया। वहां से उसका बड़ा भाई आया और युवती को लेकर चला गया। इस बारे में सत्येंद्र से बात करने पर उसने कहा कि युवती ही दूसरी शादी करने चली गई थी। वहीं, इतने गंभीर मामले में ओपी प्रभारी ने युवती को फिर उन्हीं हाथों में सौंप दिया। जिसने उसका सौदा किया था। साथ ही चंदन ठाकुर को भी छोड़ दिया गया, जिसने युवती के लिए 15 हजार देने की बात स्वीकार की थी। ओपी प्रभारी ने कहा, किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई, इसलिए कार्रवाई नहीं की।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

मुज्जफरपुर में प्रदुषण हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, दिल्ली को भी पीछे छोड़ा

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर शहर में वायु प्रदूषण का ग्राफ आनंद विहार दिल्ली से आगे निकल गया। आनंद विहार का एक्यूआइ 335 पर तो मुजफ्फरपुर का ग्राफ 339 पर पहुंचा। लगातार तीसरे दिन रेड जोन में रहा शहर का ग्राफ। बीते सप्ताह की तुलना में यह बेहद खराब था। एमआइटी इलाके का एक्यूआइ 406 पर आ गया और जिला स्कूल इलाके का 339 एक्यूआइ था। समाहरणालय इलाके का ग्राफ 295 पर था। एसकेएमसीएच के मेडिसिन विशेषज्ञ डा.एके दास ने बताया कि प्रदूषण से तनाव, बीपी एवं शुगर के मरीज परेशान हो रहे हैं। राजधानी में एलर्जी के कारण सर्दी-खांसी बड़ी समस्या के रूप में उभर रही है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष डा अशोक कुमार घोष का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश में प्रदूषण की समस्या गंभीर हो गई है। इस तरह की स्थिति अगले दो माह तक बनी रहने की आशंका है। प्रदूषण वृद्धि में सड़कों पर पड़ी धूल की मोटी परत बड़ी वजह बन रही है। लोग मास्क लगाकर बाहर निकलें। पर्यावरण विशेषज्ञ डा. बिहारी सिंह का कहना है कि जब भी कोई वाहन सड़क से गुजरता है तो उसके पीछे धूलकण पूरे वातावरण में फैल जाता है। उसके बाद वहां से गुजरने वाला व्यक्ति प्रदूषण की चपेट में आ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि सड़कों से तत्काल धूल को हटाया जाए। समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जाए। इससे प्रदूषण को बहुत हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। एमआइटी इलाके में पीएम 2.5 की मात्रा सुबह 8 बजे 270, 10 बजे 406, दोपहर 2 बजे 60 व शाम 6 बजे 305 पर रही। इसके साथ ही जिला स्कूल इलाके में पीएम 2.5 की मात्रा सुबह 6 बजे 394, 9 बजे 358 पर रही। समाहरणालय इलाके में पीएम 2.5 की मात्रा सुबह 6 बजे 307, 10 बजे 320, दोपहर 12 बजे 304 व शाम 3 बजे 192 रही। एमआइटी इलाके में पीएम 10 का ग्राफ सुबह 8 बजे 294, 10 बजे 312, जिला स्कूल इलाके में पीएम 10 का स्तर सुबह 8 बजे 183, 11 बजे 211 रहा। तिथि-एक्यूआइ 1 नवंबर-229 2 नवंबर-143 3 नवंबर -206 4 नवंबर-301 5 नवंबर–317 छह नवंबर—252 सात नवंबर- 235 आठ नवंबर- 265 नौ नवंबर- 280 दस नवंबर- 314 11 नवंबर- 319 12 नवंबर— 266 13 नवंबर- 322 14 नवंबर— 348 15 नवंबर- 361 16 नवंबर-331 17 नवंबर-349 18 नवंबर-252 19 नवंबर— 335 20 नवंबर— 332 21 नवंबर— 406

बड़ा हादसा टला : दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बाल – बाल बचे यात्री

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के चिन्तामनपुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने ट्रेन को आते देख पोल को ट्रैक पर छोड़ भाग खड़े हुए। तेज रफ्तार से आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में पोल फंस गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हाल्ट के पास रेलवे की पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा था। रेलवे की पटरी पर दर्जनों मजदूरों काम कर रहे थे। तभी दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस से जो तेजी से आ रही थी, उसकी आवाज वहां काम कर रहे ट्रैकमैन और मजदूरों ने सुनी। इस दौरान मजदूर पटरियों पर पोल रखे हुए थे। ट्रेन तेजी से आ रहा था, जिसके बाद मजदूर पोल को लेकर भाग नहीं सके। उन्होंने पोल को पटरी पर ही छोड़ दिया। पटरी पर पोल को देखकर ड्राइवर के होश होश उड़ गए, लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिसके बाद ये बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह भी फैल गई और लोग बोगी से कुदने लगे। हालांकि बाद में जब उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

पत्नी के नाजायज संबंध का पति के द्वारा विरोध करने पर पति की गला रेतकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के रामपुर गड़हुआ गांव में  घर के बरामदे पर सोये युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक संजय झा मुजफ्फरपुर में मेडिकल स्टोर पर काम करता था। पत्नी के रोने की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप पत्नी, पड़ोसी और उनके पुत्र पर लगाया है। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीयों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण महिलाएं भी नाजायज संबंध का विरोध करने पर संजय की हत्या करने का आरोप पत्नी सहित अन्य आरोपितों पर लगा रही हैं। सूचना मिलने पर कुढ़नी थानेदार अरविंद पासवान घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन के बाद मृतक की पत्नी, पड़ोसी और उनके पुत्र को हिरासत में ले लिया है। तीनों आरोपितों को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस के सामने ही तीनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बीती रात पति- पत्नी आपस में काफी झगड़ रहे थे। उनके बीच रोजाना झगड़ा होता था। मृतक संजय झा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि संजय मेला देखने गये थे। वहां से आने के बाद वह खाना खाकर सो गये। वह भी अंदर वाले कमरे में जाकर सो गई। सुबह फूल तोड़ने उठी तो पति को खून से लथपथ देखा। पुलिस के अनुसार संजय और पत्नी के बीच बराबर विवाद होता था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि झगड़ा होने के बाद पत्नी आरोपित पड़ोसी सहित गांव के कुछ लड़कों को बुलाकर पति को पिटवाती थी। पुलिस को छानबीन के दौरान जानकारी मिली है कि मृतक की पत्नी करीब 10 महीने पहले पड़ोसी युवक के दिल्ली स्थित घर पर चली गयी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्नी के पड़ोसी से अवैध संबंध हैं। सामाजिक व पारिवारिक दबाव पर चार महीने बाद पत्नी लौटी थी। इसके बाद से पति और पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। मृतक का 11 साल का बेटा है। थानेदार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पत्नी और पड़ोस के पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी पत्नी सहित सभी की फोन कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है।

19 सितम्बर से लापता 10वीं की छात्रा का शव पानी भरे गड्ढे में मिला, मामले का पुलिस कर रही छानबीन

नवरात्रा के मौके पर नारी शक्ति के अवतार मां दुर्गा की पूजा हो रही है। वही, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक छात्रा की दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है । 10वीं की छात्रा को उसके बदमाशों ने कई दिनों तक  गायब रखा और हत्या कर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया।  छात्रा अहियापुर थाना क्षेत्र के नजीरपुर की रहने वाली थी।  उसका शव बोचहां थाना इलाके के माधवपुर में पाया गया। मृतका के पिता अशोक कुमार ने बताया  नाजीपुर में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाते हैं।  उनके दो बेटे और एक बेटी हैं जो साथ रहते हैं।  उनकी बेटी 10वीं की छात्रा 19 सितंबर से लापता हो गई थी । अहियापुर थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।  बेटी की तलाश में पूरा परिवार बेचैन था।  इसी बीच बोचहां  के माधोपुर में रविवार  एक लड़की का शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंचे।  देखा कि उनकी बेटी गीतांजलि पानी से भरे गड्ढे में पड़ी है।  आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  इस मामले में पुलिस का कहना है संभावित बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है । छात्र जिनसे मिलती-जुलती थी उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी। छात्रा के साथ सेक्सुअल असाल्ट की सूचना नहीं है। पुलिस इस विंदु पर भी छानबीन कर रही है। हालांकि परिजनों को इस बात की भी आशंका है।

एक शख्स ने लड़की का अश्लील फोटो उसके पिता को भेज माँगा 5 लाख रूपए, गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र की एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर उसके पिता के मोबाइल पर भेजकर ब्लैकमेल करने वाला शातिर समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया। उसने छात्रा के पिता गिट्टी व्यवसायी से पांच लाख रुपये की मांग की थी। धमकी दी थी कि रुपये नहीं मिलने पर तस्वीर वायरल कर देगा। छात्रा के पिता ने सदर थाना में मोबाइल नंबर 8789080… के धारक को आरोपित बनाया था। उक्त मोबाइल नंबर कॉलर आइडेंटिफिकेशन एप पर कुमार कुनर के नाम से है। पुलिस छानबीन में समस्तीपुर के मुसरीघरारी में लोकेशन मिली। पुलिस ने मुसरीघरारी के बरबटा गांव में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसका पिता ट्रक खलासी है। आरोपित मृत्युंजय कुमार के मोबाइल की जांच करने पर बड़ा खुलासा हुआ। उसके मोबाइल में एक दर्जन से अधिक लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर मिली। लड़कियों के पिता और करीबियों को तस्वीर भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था। गिरफ्तार नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि इस तरह से ब्लैकमेल करने वाला एक गैंग है। सोशल साइट से लड़कियों की तस्वीर डाउनलोड कर एप से एडिट करता है और इसे वायरल करने के नाम पर धमकी देता है। गिट्टी व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर को उनके मोबाइल पर पुत्री की एडिट की गई आपत्तिजनक फोटो भेजी गई। इसके कुछ देर के बाद फोटो भेजने वाले नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। कहा कि सारी तस्वीर फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर देगा। परिवार की इज्जत बर्बाद कर देगा। पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी। मोबाइल नंबर बुधवार की रात भी चालू है। शातिर ब्लैकमेलर के मोबाइल नंबर को झारखंड के अलग-अलग शहरों में 91 लोगों ने ब्लैकलिस्ट किया था। इनको वह ब्लैकमेल कर रहा था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि अपनी एक करीबी रिश्तेदार लड़की की बिना कपड़ों की फोटो ली थी। इस फोटो को ही एडिट कर बाकी लड़कियों का चेहरा जोड़कर ब्लैकमेलिंग कर रहा था।

लोहार सामाज अपने अधिकार पाने के लिए करेगा बड़ा आंदोलान

लोहार कल्याण समिति, लोहार विकास मंच व बिहार राज लोहार समन्वय समिति का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को तुर्की में हुआ। अध्यक्षता संतोष कुमार और संचालन रामनाथ ठाकुर ने किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा व मंच के अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा कि सरकार लोहार समाज के साथ न्याय नहीं कर रही है। इसके खिलाफ समाज भविष्य में बड़ा आंदोलन करेगा। फरवरी 2023 में गांधी मैदान में लोहारों का जुटान होगा और और राजनीतिक निर्णय लिया जाएगा। मौके पर महेश शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, बालेश्वर ठाकुर, अनिल कुमार, सोनू कुमार, दिलीप ठाकुर, अरुण शर्मा, डॉ. मनोज शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, राजकुमार शर्मा, रविंद्र शर्मा, रामू कुमार शर्मा, संजय शर्मा थे।