Bakwas News

ईंट-भट्ठा कारोबारी के घर से आयकर विभाग की टीम ने जब्त किया 3 करोड़ नगद और लाखो रुपए के गहने

ईंट भट्ठा कारोबारी अफरोज आलम के शाहजंगी स्थित घर पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने सर्वे किया। दिनभर चली कार्रवाई में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कार्रवाई में पटना व भागलपुर की इंवेंस्टिगेशन टीम शामिल है। टीम को करोडों रुपये नकद और भारी मात्रा में आभूषण मिले हैं। संपत्ति से जुड़े कई कागजात भी बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार बरामद नोट को गिनने के लिए कैश मशीन और ज्वेलरी तोलने के लिए कांटा की व्यवस्था करनी पड़ी। देर रात तक नोट की गिनती जारी थी। देर शाम तक तीन करोड़ रुपये तक की गिनती हो सकी थी। लाखों रुपये मूल्य के आभूषण बताए जा रहे हैं। इसके अलावा काफी संख्या में संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। आयकर अधिकारी की टीम सुबह 7:30 बजे जैसे ही ईंट भट्ठा कारोबारी के आवास पर पहुंची तो हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो अफरोज का मुख्य कारोबार चिमनी ईंट भट्ठा, ठेकेदारी एवं जमीन खरीद बिक्री (प्रापर्टी डिलिंग) है। पटना से छह गाड़ियों में अधिकारियों की टीम भागलपुर पहुंची टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। आयकर टीम की सर्वे के दौरान लाकर काटने के लिए कटर मशीन मंगाया गया। इस मशीन से लाकर काटा गया तो उससे बड़ी मात्रा में आभूषण व नकदी बरामद हुआ है। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कारोबारी के घर से मिले संपत्ति के कागजात के आधार पर वेल्यूवेशन के लिए वेल्यूवर की टीम पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली से देर रात तक फारेंसिक टीम भी पहुंच गई है। नकदी समेत आभूषण व जमीन से जुड़े कागजात की बरामदगी के लिए पूरे घर को खंगाला गया। जहां भी इसके छिपे होने की आशंका हुई वहां दीवार को तोड़ा गया है। इसके लिए हथौड़ा व ड्रिल मशीन मंगाई गई थी। आयकर अधिकारियों की टीम घर व ईंट भट्ठा पर सर्वे जारी है। टीम के कुछ सदस्य बैंक खातों का फिगर भी जांच करने में लगी है। फिगर क्या आया और क्या कार्रवाई होगी इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने से फिलहाल इन्कार कर रहे हैं।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

भागलपुर में एक व्यवसाई के दर्जनों ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा

भागलपुर के कारोबारी अफरोज आलम के खिलाफ इनकम टैक्स ने शिकंजा कसा है। गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की 50 सदस्यीय टीम मोना ब्रिक्स के मालिक और कारोबारी अफरोज आलम के घर और ईंट भट्ठा पर छापामारी करने पहुंची है। भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर और रांची के अधिकारी छापामारी टीम में शामिल हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

होटल में फायरिंग करते जदयू विधायक के पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर होटल बिग डैडी में हुई फायरिंग मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ गई है। एसआइटी ने विधायक के बेटे और होटल मालिक सह आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना है कि गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को बरारी के हाउसिंग बोर्ड में स्थित उनकी मां और मेयर प्रत्याशी सविता देवी के ऑफिस से गिरफ्तारी हुई है। एसआइटी की टीम उसे कोर्ट हाजत ले जाया गया है। बता दें कि भूमि विवाद में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल उर्फ टिंकू बिग डैडी होटल परिसर में सोमवार 12 दिसबंर को हुई गोलीबारी में आरोपित हैं। विधायक गोपाल मंडल भी इस मामले में आरोपित बना दिए गए हैं। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री के फर्द बयान में गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज के आदेश पर गोलीबारी करने और पूर्व में धमकी दिए जाने के जिक्र है। इस मामले में विधायक मंडल का भी नाम बतौर आरोपित बाद में जोड़ा गया है।

पुलिस ने हथियार के साथ एक कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

भागलपुर। हथियार के साथ पकड़े गए कुख्यात अपराधी नीतीश मंडल को पुलिस जेल भेज दिया गया। लोदीपुर थाना क्षेत्र में दुकानदार से रंगदारी मांगने गए बदमाश को लोगों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया था। उसे हथियार और कारतूस के साथ पकड़ा गया था। इशाकचक थाना क्षेत्र में डकैती के कांड में उसे आजीवन कारावास की सजा भी हुई है हाईकोर्ट से वह बेल पर बाहर था। शनिवार को मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र में हथियार लहराते हुए उसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

बेगूसराय के बाद भागलपुर में व्यवसाई की गोलियों से छलनी कर हत्या

जंगराज पार्ट 2 की वापसी पूरी तरह से बिहार में हो चुकी है। अब इससे नकारा नहीं जा सकता है। अभी 24 घंटे भी पूरे नही हुए थे तबतक बेगूसराय के बाद  बेलगाम अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। भागलपुर में एक और बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस और प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठा दिया। सवाल इस पर भी कि बिहार में शासन है या नहीं पुलिस और कानून व्‍यवस्‍था है या नहीं? बिहार में लगातार होती घटनाओं को देखकर लगता है कि पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। इसकी बानगी बुधवार की देर रात देखने को मिली यहां एक सिल्‍क व्‍यापारी की ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्‍या कर दी गई।  बताया जा रहा है की व्यवसाई को ऊपर 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।

विवाहिता लड़की से मंदिर में शादी रचाने वाला 2 बच्चों के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गोपालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो बच्चों के पिता सैदपुर पंचायत के वीरनगर निवासी राजकुमार उर्फ राजा काय को गांव की ही विवाहिता लड़की का अपहरण कर तेतरी दुर्गा मंदिर में शादी करने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि वीरनगर में दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया था। कहा विवाहिता का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया जायेगा।

दर्जनों मांगो को लेकर एलआईसी एंजेटों का विरोध प्रदर्शन

भागलपुर। मांगों के समर्थन में एलआईसी एंजेट का विरोध मंगलवार को भी जारी रहेगा। लाइफ इंश्योरेंस एंजेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, भागलपुर ब्रांच शाखा वन के अध्यक्ष शैलेश कुमार दास ने बताया कि प्रबंधन से ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये करने, ग्रुप इंश्योरेंस का आयु सीमा बढ़ाने, बीमाधारकों का पॉलिसी बोनस रेट बढ़ाने आदि की मांग की जा रही है। मंगलवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 तक विरोध में एक घंटे का नारेबाजी की जाएगी। इसके बाद 30 सितंबर को फिर अभिकर्ता अपना काम बंद रख विश्राम दिवस मनायेंगे। अभिकर्ताओं का आंदोलन क्रमबद्ध तरीके से 30 नवंबर तक जारी रहेगा।