Bakwas News

मेनू Close
Close

संपत्ति बंटवारे के विवाद में युवक को गोली मार मौत के नींद सुलाया

बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में रविवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 30 वर्षीय पप्पू पांडेय जयपुर निवासी सत्य नारायण पांडेय के पुत्र थे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते थे। पेट के भाग में गोली के जख्म का निशान पाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या करने का आरोप अपने ही आर्मी से रिटायर्ड चाचा समेत अन्य पर है। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के मूल में संपत्ति बंटवारे को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्ष आपस में पट्टीदार है। बंटवारे को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपने ही आर्मी से रिटायर्ड चाचा समेत अन्य पर गोली मारे जाने का आरोप है। जांच चल रही है।

ट्रेन के इंजन से 260 पीस व्हिस्की बरामद

बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब से मौतों के बावजूद इसकी तस्करी के लिए एक से बढ़कर एक तरकीब अपनाए जा रहे हैं। अब तक ट्रेन की बोगियों, पैंट्री कार और पार्सल वैन में शराब तस्करी के मामले सामने आते थे, इस बार इंजन से ही इसकी खेप बरामद हुई है। आरा-बक्सर रेलखंड पर स्थित डुमरांव स्टेशन पर जांच के दौरान रेल पुलिसकर्मी ने 03204 डाउन डीडीयू-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के इंजन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना के बीच चलती है। दोपहर 12 बजकर 39 मिनट में ट्रेन के रुकते ही डुमरांव स्टेशन पर जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के आगे से दूसरे इंजन को चारों ओर से घेर लिया। दरअसल, मेमू ट्रेन सेट के बीच में भी इंजन लगे होते हैं, जो सामने वाले इंजन से ही संचालित किए जाते हैं। यहां ट्रेन के रुकने के बाद रेल पुलिस कर्मियों द्वारा इंजन के लॉक को खोला गया। इसके कारण पैसेंजर स्पेशल 14 मिनट तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही। रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि तीनों बोरियों में कुल 260 पीस ऑफिसर्स चॉइस का टेट्रा पैक (180 एमएल) व्हिस्की बरामद हुई है। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। रेल पुलिस के इस अभियान में आरपीएफ के सुजीत कुमार एवं संजीत कुमार सिंह तथा जीआरपी के चंद्रमन यादव और मंगल सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे। बताया जा रहा है कि रेल पुलिस को तस्करों द्वारा ट्रेन के बंद इंजन में शराब ले जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसे रेल पुलिस की अच्छी उपलब्धि मानी जा रही है। शराबबंदी के बावजूद तस्कर तरह-तरह का जुगाड़ लगाकर लगातार शराब तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहे हैं। इसमें जिम्मेवार लोगों की भूमिका संदेह के घेरे में हैं। वहीं ट्रेन के लॉक इंजन में शराब मिलने की इस घटना में रेल कर्मियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

3 होटलों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : मौके से 36 लड़के – लड़कियां आपतिजनक हालत में गिरफ्तार

बक्सर शहर के होटलों में शराब आपूर्ति किए जाने की गुप्त सूचना पर बुधवार की दोपहर शहर के स्टेशन रोड स्थित तीन होटलों में मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने छापामारी की। होटल के कमरों की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक हालत में एक के बाद एक कई जोड़े मिले। होटल में देह व्यापार की सूचना मिलते ही आनन-फानन में सदर एसडीओ भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तीन होटलों से 18 जोड़ी लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने होटल संचालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि स्टेशन रोड पर स्थित होटलों में शराब सप्लाई किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में बुधवार की दोपहर मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी के नेतृत्व में नगर थाना, एससी-एसटी थाना और महिला थाना के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की गई। जैसे ही होटल के कमरों की तलाशी शुरू की गई तो अंदर से लड़के-लड़कियों की जोड़ी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। कमरों के अंदर का नजारा देख पुलिस का माथा ठनक गया और तत्काल मौके पर सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा को बुलाया गया। एसडीओ की मौजूदगी मेंं की गई छापामारी के दौरान तीनों होटलों के कमरों से कुल 18 जोड़ी लड़के-लड़कियों को बरामद करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी ने बताया कि होटलों में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चलाने के आरोप में तीनों होटल के संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। वहीं, सदर एसडीओ ने बताया कि देह व्यापार का धंधा सत्यापित होने के बाद पकड़े गए सभी होटलों को बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है और इससे संबंधित अन्य बातों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। होटल के कमरों से गिरफ्तार लड़कियोंं में कुछ स्थानीय तो कुछ अन्य जिलों की रहने वाली हैं। उनके साथ मौजूद युवकों में भी कुछ स्थानीय लड़के हैं तो कुछ अन्य जिलों और अन्य प्रदेश के लोग भी शामिल हैं।

रेलवे ग्रुप डी के शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की दौड़ने के दौरान मैदान में मौत

बक्सर शहर के सुमेश्वर स्थान इलाके में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे कुछ युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इनमें एक युवक नई बाजार, दर्जी मुहल्ला के रहने वाले दीपक कुमार शर्मा (24 वर्ष) भी थे। दीपक पिछले तीन दिनों से हर सुबह अपने दोस्तों के साथ दौड़ने और कसरत का अभ्यास करते थे। मंगलवार को दौड़ने के क्रम में ही वे गिर पड़े। उनके साथ मौजूद दोस्त तुरंत मोटरसाइकिल से लेकर सदर अस्पताल के लिए निकले। करीब दो किलोमीटर दूर सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपक की मौत हो गई। अस्पताल में डाक्टर ने भी दीपक को मृत घोषित कर दिया। शहर के इसी मुहल्ले में एक पखवारे के अंदर यह ऐसी दूसरी घटना है। दीपक के साथ एक ही कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले मुकेश बताते हैं कि उनके दोस्त को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। दोनों पिछले कई साल से साथ रहकर नौकरी की तैयारी करते थे। मुकेश के मुताबिक दीपक ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी और इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी में जुटा था। दीपक को पहले से दौड़ने का अभ्यास नहीं था। इसलिए वह थोड़ा दौड़ने पर थक जाता था। वह पिछले तीन दिनों से ही दौड़ने का अभ्यास करने अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। मंगलवार को दौड़ते हुए थकने के बाद वह थोड़ी देर के लिए सुस्ताया था। इसके बाद दोबारा दौड़ना शुरू किया और कुछ दूर चलते ही चक्कर खाकर गिर पड़ा।इसके बाद उसे बचाया नहीं जा सका। दीपक के परिवार की हालत आर्थिक तौर पर बहुत ठीक नहीं है। घर में उसकी बूढ़ी मां अकेली रह गई हैं। पिता का करीब एक साल पहले निधन हो गया था। उसके बड़े भाई चेन्नई में रहकर निजी कंपनी की नौकरी करते हैं। दीपक की चार बहनें हैं और सभी की शादी हो चुकी है। दीपक के निधन से दोस्त और मुहल्ले के लोग हैरान हैं। सतीश कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ था नई बाजार के सतीश कुमार गुप्ता (40 वर्ष) के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उनके भाई मनीष बताते हैं कि सतीश 16 दिसंबर की शाम 7.30 बजे के करीब दुकान से घर आए। उन्होंने खाना खाया और किसी काम से फिर बाहर निकलने की तैयारी में थे। इसी बीच उन्हें अचानक चक्कर आया और वे गिर पड़े। परिवार के लोग उन्हें लेकर भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में देखते ही डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी संतोष नहीं हुआ, तो परिवार के लोग उन्हें एक निजी अस्पताल में भी ले गए थे। मनीष का दावा है कि उनके भाई को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। वे पूरी तरह स्वस्थ थे। जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन भी उन्हें कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। शाम को तबीयत अचानक बिगड़ी, तो चंद मिनट का मौका भी उनकी जान बचाने के लिए नहीं मिल सका। क्या कहते हैं चिकित्सक अचानक इस तरह से किसी की मौत होना, उसकी अंदरूनी शारीरिक कमजोरी को दर्शाता है। हो सकता है उसका हृदय कमजोर रहा हो। युवक को अंदरूनी परेशानी या कमजोरी हो सकती है। असल में, अधिक श्रम करने वालों को खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए। आजकल ढेरों ऐसे युवक सदर अस्पताल में ओपीडी में भी दिखाने के लिए आते हैं, जिनको शरीर या पैर में दर्द या खिंचाव की शिकायत रहती है।

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

अधेड़ महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार

बिहार के बक्सर में 45 वर्षीय महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। खबर के मुताबिक जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 45 वर्षीय महिला के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना पूर्व की है पर लोकलाज के भय से पीड़िता ने शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपित ने पीड़िता का गंदा वीडियो वायरल कर दिया। खबर के मुताबिक जानकारी देते महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि 28 वर्षीय आरोपित महेश पांडेय पीड़िता के गांव का ही है। आरोपित का पीड़िता का घर पहले से आना जाना था। इसी बीच एक दिन एकांत पाने के साथ ही महिला का साथ दुष्कर्म किया और गंदा वीडियो भी बना बना लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटना के बाद पीड़ित महिला लोकलाज के भय से चुप रही। उसने इस घटना की जानकारी स्वजनों को नहीं दी। घटना के कुछ दिनों बाद आरोपित ने महिला का गंदा वाला वीडियो वायरल कर दिया। इसकी खबर पीड़िता के घर वालों को भी लग गई। मामला उजागर होने के बाद पीड़िता ने महिला थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। आरोपित द्वारा घटना का वीडियो वायरल करने के बाद पीड़िता द्वारा आरोपित के विरुद्ध महिला थाना में नामजद शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई। इसके साथ ही पुलिस भी एक्टिव हो गई। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल टेस्ट कराने के बाद पुलिस ने आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित के विरुद्ध सबूत के रूप में वीडियो सुरक्षित कर लिया गया है।

संदिग्ध अवस्था में बरामद शव की नहीं हो सकी पहचान

शहर के चीनी मिल के समीप से मिले युवक के शव की पहचान अभीतक नहीं हो पाई है। पुलिस युवक के शव के पहचान को लेकर प्रयास कर रही है। शहर के चीनी मिल क समीप मंगलवार की शाम एक युवक को बेहोशी की हालत में देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल टाउन थाना पुलिस को दी थी। टाउन थाना पुलिस ने तत्काल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रख दिया। युवक के पास से कोई कागजात बरामद नहीं हुआ है। युवक गंजी और जींस पैट पहना हुआ था। पुलिस ने आसपास के थाने में भी पहचान के लिए तस्वीर भेज दी है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को शव को सरकारी नियम के मुताबिक दाह सस्कार कर दिया जाएगा।

जाप पार्टी के तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर शुरू

जन अधिकार पार्टी का तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से बोधगया में शुरू हो गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, संयोजक राजीव कुमार कन्हैया, सह संयोजक विनोद कुमार मरांडी, भवानी सिंह ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान किया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार का समर्थन करते दिखे और मोदी सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस की नीतियों की वजह से देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मौजूदा केंद्र सरकार नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा रही है। देश को भाजपा मुक्त बनाने में जाप विपक्षी एकता को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश से भाजपा मुक्त करने का जो संकल्प लिया है, पार्टी उस फैसले के साथ खड़ी हैं। चिंतन शिविर में राज्य के विभिन्न हिस्से से 350 लोगों ने भाग लिया।