बिक्रमगंज में रोहतास के निरीक्षी जज ने किया एडीजे कोर्ट का उद्घाटन
पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश सह रोहतास के निरीक्षी जज न्यायमूर्ति अन्नीरेड्डी अभिषेक रेड्डी ने शुक्रवार की शाम करीब 5:45 बजे किया। निरीक्षी न्यायाधीश के पहुंचने पर यहां अनुमंडल कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनके साथ पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अंशुमान भी थे। इसके बाद आयोजित उद्घाटन समारोह में दोनों न्यायाधीश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निरीक्षी जज और पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अन्नीरेड्डी अभिषेक रेड्डी और न्यायमूर्ति अंशुमान, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार जैन, विधि विभाग के संयुक्त सचिव नीतीश कुमार, जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों व संयुक्त सचिव का स्वागत किया। विधि विभाग के संयुक्त सचिव ने अधिसूचना पढ़ा। इस अवसर निरीक्षी जज ने कहा कि अब बिक्रमगंज के लोगों को सुलभ न्याय मिलेगा। न्यायमूर्ति अंशुमान ने कहा कि त्वरित न्याय न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता के सहयोग से मिलता है। सभी टीम वर्क करे तो त्वरित न्याय मिलेगा। इसके बाद निरीक्षी जज ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर और एडीजे कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात यहां पदस्थापित पहले अपर सत्र न्यायाधीश ओम सागर ने कुछ मामलों की सुनवाई भी किया। स्थानीय बार एशोसिएशन की ओर से भी दोनों न्यायमूर्ति, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नवपदस्थापित अपर सत्र न्यायाधीश, संयुक्त सचिव और अन्य अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महासचिव रवि रंजन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पूर्व अध्यक्ष केदारनाथ सिंह, उमेश प्रसाद मिश्र, मुंसिफ स्वयं श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार, महादेव जी, आदित्य गर्ग, सासाराम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार के अलावा डेहरी बार एसोसिएशन के अधिकारी, बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक, एसडीपीओ कुमार संजय सहित कई स्थानीय अधिकारी, बार एसोसिएशन के अधिकारी, अधिवक्तागण उपस्थित थे।