Bakwas News

दोस्तों ने मारी रोहित कुमार को गोली, जख्मी मुख्य आरोपी को पुलिस ने बनारस से किया गिरफ्तार

काराकाट थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में बुधवार की सुबह दो दोस्त मिलकर एक दोस्त को गोली मार दी है। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जख्मी का इलाज बनारस के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंच कर घटना स्थल से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतुस बरामद कर लिया है। वहीं घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मगरा निवासी स्व. सुनील यादव के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को उसके दोस्त रितेश कुमार उर्फ बाघवा पिता स्व. योगेंद्र यादव और एक अन्य ने मिलकर गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। परिजन जख्मी युवक को आनन फानन में बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहाँ चिकित्सक के अनुपस्थित होने पर तत्काल उस बनारस ले गए। जहाँ जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गई। घटना स्थल से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक अपराधिक प्रवृति का है। किसी मामले में वह जेल से हाल हीं में जमानत पर रिहा होकर आया है। जख्मी युवक खतरे से खाली बताया जाता है।

अधिवक्ता के मौत पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता जितेन्द्र मेहता को पटना महेन्द्रा ट्रेनिंग एजेंसी के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अधिवक्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के प्रांगण में दिवंगत अधिवक्ता के आत्मा के शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ हीं बिहार सरकार से आश्रित को एक करोड़ रूपए की मुआवजा देने और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने किया। मौके पर महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ ठाकुर मुन्ना सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार, विजय कुमार सिंह, पवन सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, रविन्द्र सिंह, कुमार नागेन्द्र, कुलदीप नारायण दुबे सहित कई लोग थे।

बिजली की आँख मिचौनी से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान सरकार को बदनाम करने में लगे है विभागीय अधिकारी

बिक्रमगंज नगर सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचोली की समस्या से लोग परेशान है। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कई बार लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि तेज धूप है। उमस ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचोली में अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है एक दिन में 8 से 10 घंटे बिजली गुल होना आम बात हो गया है। बुधवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी में 10 घंटे बिजली गुल रही। रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते हैं। बिजली की आंख मिचोली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी इसका कोई समय सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। एक तरफ उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान है तो दूसरी ओर अधिकारी और कर्मी बिजली चोरी के नाम पर अवैध वसूली में व्यस्त है। बताया जाता कि सभी प्रक्षेत्र के जेई विभिन्न कर्मियों के साथ फिल्ड में निकल जाते है और बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करते है। इस दौरान जो भी पकड़े जाते है, उन पर जुर्माना और प्राथमिकी दर्ज कराने का धौस दिखाकर एक मोटी रकम की मांग करते है। इनके धौंस से डर कर जो लोग इनकी मांग को पूरी करते है, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और जो लोग उनकी मांग की पूर्ति नहीं करते है उन पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाती है। उपभोक्ता बताते है कि प्रति दिन बिजली चोरी को लेकर 15 से 20 उपभोक्ताओं को पकड़ा जाता है, लेकिन कार्रवाई मात्र 3 – 4 उपभोक्ताओं पर हीं होती है। बिजली विभाग इसको अपना रूटीन वर्क बना लिए है। लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति की शिकायत के लिए विभागीय अधिकारी को फोन किया जाता है तो कोई फोन रिसीव नहीं करता है। अधिकतर कार्यालय में शिकायत पंजी उपलब्ध नहीं है। जहाँ उपलब्ध है उसे देखने वाला कोई नहीं है। सरकार को बदनाम करने में लगे है अधिकारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. बलिराम मिश्र कहते है कि बिजली विभाग के अधिकारी विपक्ष के साथ मिलकर सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे है। इस चुनावी वर्ष में आपूर्ति बाधित कर विपक्ष को चुनाव में बिजली को मुद्दा बनाने का मौका दे रहे है। श्री मिश्रा ने डीएम रोहतास उदिता सिंह से इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। गुड्डू उपाध्याय ने भी बिजली आपूर्ति बाधित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, इसमें तत्काल सुधार करने की मांग की है। इस संबंध में एसडीओ बिक्रमगंज राजकुमार से पूछने पर कहते है कि बिजली कटैती ऊपर से हीं हो रही है। कभी कभी स्थानीय समस्या को दूर करने के लिए कर्मी शौर्ट डाउन लेते है। उन्होंने अवैध वसूली के मामले को गंभीर बताते हुए, इसकी जाँच कराये जाने की बात कहीं है।

ओलंपियाड में गोल्ड मेडल विजेता को किया गया सम्मानित

साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों द डिवाइन पब्लिक स्कूल  धावां बिक्रमगंज प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन में चमत्कारिक बदलाव लाने और जीवन की हर परीक्षा में सफलता पाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल हमेशा प्रोत्साहन और पुरस्कार को सर्वोपरि मानता आया है। इसी क्रम में ओलंपियड परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड में कुल 199 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल पाया। वहीं इंग्लिश में 160, मैथमेटिक्स में 183, साइंस में 207, सामाजिक विज्ञान में 174, कंप्यूटर साइंस में 169 तथा सामान्य ज्ञान में 176 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उन विद्यार्थियों को भी विशेष स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिन्होंने सात के सात विषयों में गोल्ड पाया। कक्षा दसवीं के अनीश मौर्य और सुमित कुमार, कक्षा नवम के प्रदुम्न कुमार, कक्षा आठवीं के पंकज केशरी तथा कक्षा सातवीं की रिद्धि कुमारी और गोविंद पांडेय ने सभी सात विषयों में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान और सामाजिक ज्ञान जैसे विषयों से परीक्षा आयोजित करता है। द डिवाइन स्कूल प्रबंधन सत्र – 2012 – 13 से ही विद्यार्थियों का इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाता आया है। सत्र 2024 -25 विद्यालय के लिए ऐतिहासिक सत्र रहा। विद्यार्थियों ने पुराने सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। इंटरनेशनल लेवल तक विद्यालय की पहचान बने। इस सपने को हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में विश्व स्तर पर पहला रैंक लाकर पंकज केसरी ने पूरा किया। इनके अलावा विद्यार्थी आदित्य कुमार ने जोनल लेवल पर पहला स्थान लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। दूसरे लेवल की परीक्षा के लिए द डिवाइन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाना पूरे शाहाबाद के लिए गौरव की बात रही। सबसे गौरवपूर्ण पल यह रहा कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) के द्वारा पूरे बिहार से बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड के लिए द डिवाइन के सचिव अखिलेश कुमार को नामित किया गया। मई माह की 25 तारीख को नई दिल्ली में उन्हें समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सचिव अखिलेश कुमार ने बताया कि ओलंपियाड की परीक्षा आपके ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए संजीवनी का काम करेगी।निश्चितरूप से विजेताओं के अंदर नई स्फूर्ति आई होगी। ऐसे अवसर आपके लाइफ में टर्निंग पॉइन्ट का काम करते हैं। जो कुछ अंतरों के कारण पिछड़ गए उनके अंदर भी विजेताओं को देखकर सुधार प्रारंभ हो जाता है।विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति संकल्पित होने की बात करते हुए बताया कि संकल्पशक्ति आपको सबसे अलग बनाती है।

बिक्रमगंज में ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी, एफएसएल टीम संग पहुंचे एसडीपीओ और थानाध्यक्ष

बिक्रमगंज के मुख्य बाजार स्थित “Manoj Karigari and Jewellers” में बीती रात चोरों ने तिजोरी तोड़कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कुमार संजय, थानाध्यक्ष ललन कुमार और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान में दो तिजोरियां थीं, जिनमें से सिर्फ गहनों वाली तिजोरी को ही निशाना बनाया गया। जिससे साफ है कि चोरों को अंदरूनी जानकारी थी। एसडीपीओ ने आशंका जताई कि घटना में किसी जानकार की संलिप्तता हो सकती है। फिलहाल चोरी गए सामान की कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है। वहीं एफएसएल टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

बिक्रमगंज के मनोज आभूषण कारीगरी दुकान में चोरी शटर काटकर लाखों के आभूषण ले उड़े चोर

रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर में एक बार फिर स्वर्ण व्यवसायी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। सोमवार की रात शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके सासाराम रोड सब्जी मंडी के सामने शिवम मार्केट में स्थित मनोज आभूषण कारीगरी दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान का शटर काटकर लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है। दुकानदार पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:45 बजे के मकान मालिक घटना की सूचना दूरभाष से दी। सूचना मिलते ही जब दुकान पर पहुंचा, तो टूटा हुआ शटर देख होश उड़ गए। अंदर पहुंचने पर पाया कि पूरा गहनों का स्टॉक गायब है। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। गौरतलब है कि हाल ही में बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के इटिम्हां और नटवार में भी ज्वेलरी दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई थीं, लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि इलाके में सक्रिय “शटर कटवा” गिरोह अब पूरी तरह बेखौफ हो चुका है। उनका आरोप है कि पुलिस की सुस्ती और गश्ती में लापरवाही की वजह से चोरों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। दुकानदारों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

प्रथम सोमवारी को करुणा अस्पताल ने लगाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर 180 मरीजों की हुई इलाज, 9 मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

सावन के प्रथम सोमवार को करुणा अस्पताल ने केजीएन हॉस्पिटल बिक्रमगंज में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सक डॉ अशोक सिंह, डॉ कामेन्द्र सिंह और डॉ सोनम सिंह ने 180 मरीजों का इलाज किया। जिसमें 9 मरीज ऑपरेशन के लायक पाए गए। वार्ड पार्षद और केजीएन हॉस्पिटल के संचालक डब्लू खां ने बताया कि चयनित सभी मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में आए मरीजों को दवा भी दी गई। भीड़ के नियंत्रण के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण काउंटर और सभी चिकित्सक के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गई थी और रजिस्ट्रेशन नंबर से बारी बारी मरीजों को भेजा जा रहा था। दूसरी सोमवारी को भी यहां शिविर लगेगी, जबकिं शेष सोमवारी को शिविर करुणा अस्पताल में लगेगी। शिविर में अलग अलग जगहों पर 25 स्वास्थ्यकर्मी और व्यस्था में 7 लोग तैनात थे। बता दें कि करुणा अस्पताल प्रतिवर्ष सावन के सोमवारी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है और जो मरीज ऑपरेशन के लायक होते हैं उनका निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाता है। जिसके कारण सावन का इंतजार गरीब लोग बेसब्री से करते हैं।

हर खेत को पानी योजना ने किसानों को पिला रहा है पानी 24 घंटे में 4 घंटे भी नहीं मिल रही है किसानों को बिजली

“हर खेत को पानी” योजना बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में किसानों को पानी पीला रहा है। किसान दिन रात अपने खेतों की सिंचाई के लिए टकटकी लगाए हुए है, लेकिन विद्युत विभाग किसानों को पानी पीला दिया है। गौरतलब हो कि हर खेतों को पानी योजना के तहत, विद्युत विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे किसानों को अपने खेतों तक पानी पहुंचाने में आसानी हो। इस योजना का उद्देश्य है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाए, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके। विद्युत विभाग “मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना” के तहत किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराई है, ताकि वे पंपसेटों के माध्यम से अपने खेतों में पानी पहुंचा सकें। इस योजना के तहत, किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी 24 घंटे में 4 घंटा भी बिजली उपलब्ध नहीं करा रही है। धान की खेती के मौसम में किसान अपने पंप सेट पर बैठकर बिजली का इंतजार कर रहे है। नोनहर निवासी किसान पुनी यादव, लोरिक यादव, सुरेश चौधरी सहित कई लोग बताते है कि बिजली की कटैती और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर खेत को पानी योजना पूरी तरह से फ्लाप है। शाम में यदि ट्रांसफार्मर में मामूली गड़बड़ी आती है तो उसे ठीक नहीं किया जाता है। दूसरे दिन सुबह 10 बजे विद्युत कर्मी जाते है और उसे ठीक करने के लिए किसानों से पैसे की मांग करते है। पैसा नहीं देने पर बिना गड़बड़ी दूर किये वापस लौट जाते है। इसकी शिकायत करने के लिए अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे कभी कोई फोन नहीं उठाते है।

हर खेत को पानी योजना ने किसानों को पिला रहा है पानी 24 घंटे में 4 घंटे भी नहीं मिल रही है किसानों को बिजली

 “हर खेत को पानी” योजना बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में किसानों को पानी पीला रहा है। किसान दिन रात अपने खेतों की सिंचाई के लिए टकटकी लगाए हुए है, लेकिन विद्युत विभाग किसानों को पानी पीला दिया है। गौरतलब हो कि हर खेतों को पानी योजना के तहत, विद्युत विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे किसानों को अपने खेतों तक पानी पहुंचाने में आसानी हो। इस योजना का उद्देश्य है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाए, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके। विद्युत विभाग “मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना” के तहत किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराई है, ताकि वे पंपसेटों के माध्यम से अपने खेतों में पानी पहुंचा सकें। इस योजना के तहत, किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी 24 घंटे में 4 घंटा भी बिजली उपलब्ध नहीं करा रही है। धान की खेती के मौसम में किसान अपने पंप सेट पर बैठकर बिजली का इंतजार कर रहे है। नोनहर निवासी किसान पुनी यादव, लोरिक यादव, सुरेश चौधरी सहित कई लोग बताते है कि बिजली की कटैती और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर खेत को पानी योजना पूरी तरह से फ्लाप है। शाम में यदि ट्रांसफार्मर में मामूली गड़बड़ी आती है तो उसे ठीक नहीं किया जाता है। दूसरे दिन सुबह 10 बजे विद्युत कर्मी जाते है और उसे ठीक करने के लिए किसानों से पैसे की मांग करते है। पैसा नहीं देने पर बिना गड़बड़ी दूर किये वापस लौट जाते है। इसकी शिकायत करने के लिए अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे कभी कोई फोन नहीं उठाते है।

शाहाबाद में अकाल की स्थिति, सरकार करे वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था : मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह मौनी बाबा यमुना दास लखराजो देवी महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के संस्थापक सचिव डॉ. बलिराम मिश्रा ने शाहाबाद क्षेत्र के किसानों की बदहाली पर गहरी चिंता व्यक्त की है । उन्होंने बताया कि अब तक महज 15 प्रतिशत औसतन किसानों ने ही रोपनी का कार्य शुरू किया है,जो आने वाले समय में भारी संकट का संकेत दे रहा है । डॉ.मिश्रा ने कहा कि नहरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने के कारण खेतों के करहा तक पानी नहीं जा रहा है,जिससे अधिकांश खेत सूखे पड़े हैं और किसानों का बिजड़ा भी सूखने की कगार पर है । उन्होंने कहा कि अगर समय रहते राज्य सरकार ने किसानों के हित में वैकल्पिक सिंचाई की व्यवस्था नहीं की तो शाहाबाद क्षेत्र में भीषण अकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार को किसानों के लिए वैकल्पिक सिंचाई की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि किसान समय पर रोपाई कर सकें और फसल उत्पादन पर संकट के बादल न मंडराएं । उन्होंने कहा कि नहर में जितना क्यूसेक पानी की आवश्यकता होनी चाहिए उतना पानी नहर को नही प्राप्त हो रहा है । जिसके चलते ये स्थिति उत्पन्न हो रहा है । डॉ.मिश्रा ने कहा कि किसानों के इस संकट को नजरअंदाज करना राज्य के भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है । उन्होंने किसानों की पीड़ा को दूर करने और कृषि को बचाने के लिए सरकार से शीघ्र और कारगर हस्तक्षेप की मांग की है ।