Bakwas News

बिक्रमगंज के मनोज आभूषण कारीगरी दुकान में चोरी शटर काटकर लाखों के आभूषण ले उड़े चोर

रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर में एक बार फिर स्वर्ण व्यवसायी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। सोमवार की रात शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके सासाराम रोड सब्जी मंडी के सामने शिवम मार्केट में स्थित मनोज आभूषण कारीगरी दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान का शटर काटकर लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है। दुकानदार पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:45 बजे के मकान मालिक घटना की सूचना दूरभाष से दी। सूचना मिलते ही जब दुकान पर पहुंचा, तो टूटा हुआ शटर देख होश उड़ गए। अंदर पहुंचने पर पाया कि पूरा गहनों का स्टॉक गायब है। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। गौरतलब है कि हाल ही में बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के इटिम्हां और नटवार में भी ज्वेलरी दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई थीं, लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि इलाके में सक्रिय “शटर कटवा” गिरोह अब पूरी तरह बेखौफ हो चुका है। उनका आरोप है कि पुलिस की सुस्ती और गश्ती में लापरवाही की वजह से चोरों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। दुकानदारों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment