Bakwas News

अरवल : STF को मिली बड़ी सफलता, 3 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

अरवल जिले के शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है| गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ।   पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा व अवैध हथियार तैयार कर वाले उपकरणों को जब्त किया है।एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है। एसपी विद्यासागर एवं डीएसपी राजीव रंजन छापेमारी में मौजूद रहे।   शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी। उक्त घर में अवैध हथियार बन का काम चोरी-छिपे चल रहा था। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए. जबकि हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया गया। पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से सनसनी फैली हुई है। भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए जाने की बात सामने आ रही है।   3 मिनी गन फैक्ट्री में कार्य कर रहें 13 मैकेनिक को भी गिरफ्तार किया है | जिसमें पूर्व में बैंक डकैती का एक मुख्य आरोपी भी बताया जा रहा है सभी को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया है जहां पुलिस संघनता पूर्वक पूछताछ कर रही है।

पीरो बार चुनाव में अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, महासचिव श्यामानन्द पाण्डेय व कोषाध्यक्ष पद पर अरूण राय निर्वाचित

पीरो। पीरो बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में 99 फीसदी अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शनिवार मतदान के बाद देर शाम आए परिणाम में अध्यक्ष पद पर शेषनाथ सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अवध बिहारी को 41 वोटों से हराया। अध्यक्ष की कुर्सी पर निर्वाचित हुए। बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर एक तरफा मुकाबले में शेषनाथ सिह 56 मत और महासचीव पद पर श्यामानन्द पांडेय 45 मत कोषाध्यक्ष पद पर अरूण राय 47 मत पाकर विजयी हुए। महासचीव पद के प्रत्याशी श्यामानन्द पांडेय ने 46 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुरूषोत्तम दूबे को 24 मत से हराया। कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरूण कुमार राय ने 47 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिदूंद्वी कृष्णा चौधरी को 18 मतो से पराजित किया । सुबह 9:30 बजे से जारी मतदान शाम 3:30 बजे तक चला। मतगणना 3:40 से शुरु हुआ और 4 बजे परिणाम निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा घोषित करते ही सिविल कोर्ट परिसर में विजयी प्रत्याशियोें के समर्थकों ने जश्न मनाया। इसके अलावा प्रबंध समिति के सभी पदो के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। मतगणना देर शाम तक चली और परिणाम की घोषणा की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेषनाथ सिंहने कहा कि कचहरी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, जूनियर और सीनियर अधिवक्ताओं के साथ समान न्याय की जाएगी। कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाने और बार बेंच में समन्वय बनाना और टकराव की स्थिति पैदा न हो। इस पर भी विशेष जोर होगा। पीरो बार एसोसिएशन के निर्वाचित महासचीव श्यामानन्द पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मृत अधिवक्ताओं के परिजनों के रुके हुए धन को दिलवाना, स्वच्छ कचहरी शुद्ध पेयजल और शौचालय की उपलब्धता, बार बेंच की गरिमा बरकरार रखना और संवादहीनता समाप्त करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। चुनाव को संपन्न कराने के लिए गठित निर्वाचन टिम के वरिष्ठ निवार्ची पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा सह निर्वाची सुजीत कुमार के साथ सहयोगी के रूप में दिनेश कुमार सिन्हा ,महेश प्रसाद ,रंजन कुमार सहयोगी के तौर पर रहे। वहीं चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीरो बार अध्यक्ष अयोध्या तिवारी महासचिव सुरेश पासवान, नवयुवा नेता शैलेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, शशि कुमार सुमन ,धीरज कुमार ,दिलीप कुमार शर्मा ,चन्दन सिंह ,तईद धमेन्द्र कुमार मिश्रा , राजेश सिंह उर्फ मुखिया समेत 77 अधिवक्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।

देव में रामश्रय राम का मनाया गया 37 वाँ शहादत दिवस

तरारी। प्रखण्ड के देव में भाकपा (माले) के नेता रामश्रय राम का 37 वां शहादत दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया । सामंतवाद विरोधी संघर्ष में आज से 37 साल पहले 1986 में सामंतों पुलिस के द्वारा देव में बर्बर तरीके से रामश्रय राम की हत्या कर दी गई थी। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य सह तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सामंतों पूंजीपतियों की पक्षधर मोदी सरकार देश को लगातार तबाही की ओर ले जा रही है ।देश में साम्प्रदायिक उन्माद को भड़काकर कर जनता के अधिकारों में कटौती कर रही है । संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही थोपने की कोशिश कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।   संकल्प सभा में भाकपा (माले) प्रखंड सचिव रमेश जी, जिला कमिटी सदस्य कामता प्रसाद सिंह, युवा नेता सुधीर यादव, रंजन पासवान, प्रखंड कमिटी सदस्य कृष्णा प्रसाद गुप्ता, रामदयाल पंडित, सुदामा राम, बलिराम सिंह, विजेन्द्र सिंह, दिनेश राम, जमाल अशरफ, रामायोध्या राम, रामबचन राम, सुरेन्द्र राम, अजय राम, विजय राम , नीतीश पासवान, वीर बहादुर समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

इमादपुर में भाजपा का मेरा देश मेरा माटी कार्यक्रम का आयोजन

तरारी। प्रखंड के इमादपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा देश मेरा माटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिकरहटा मंडल के अध्यक्ष रामानुज सिंह ने किया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मेरा देश मेरा माटी कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाए जा रहे हैं ।   इसी कड़ी में इमादपुर में यह कार्यक्रम किया जा रहा है । कार्यक्रम में करीब 100 वर्ष के स्वतंत्रता सेनानी कबिलाश पांडे और 95 वर्ष के स्वतंत्रता सेनानी रामाधार पांडे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों स्वतंत्रता सेनानी के घर की मिट्टी को उनके पुत्र अजीत पांडे और वरुण पांडे ने कलश में एकत्रित किया।   इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र पांडे आईटी संयोजक वेंकटेश सिंह अजीत पांडे अरुण पांडे मृत्युंजय पांडे नवल पांडेय समेत कई भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

चोरी की बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार

तरारी । तरारी थाना पुलिस ने मंगलवार को महादेवपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ मोहित मिश्रा पिता अंजनी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । तरारी थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने चोरी की गई बाइक के 4 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपतपूर गांव के निवासी संतोष पासवान मंगलवार को बाइक से तरारी आए थे । पुराने पंजाब नेशनल बैंक के समीप बाइक खड़ी करके फोटो कॉपी करने चले गए । फोटोकॉपी कराने के बाद आए तो उनकी बाइक नहीं थी । उन्होंने थाने में जाकर शिकायत किया। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महादेवपुर गांव में छापेमारी किया तो बाइक मिल गई ।   गिरफ्तार आरोपित औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के इटावा गांव के निवासी हैं जो अपने मौसी के घर महादेवपुर में रहता है । पुलिस ने बताया कि आरोपित 19 वर्षीय युवक हीरोइन का सेवन करता है । इसलिए बाइक चोरी करके भागा था।

प्रमुख व समिति सदस्यों ने षस्टम वित्त की राशि से योजना की चयन को सही बतलाया

तरारी। प्रखंड प्रमुख डेजी कुमारी और समिति सदस्यों ने षस्टम वित्त आयोग की राशि से की गई योजनाओं के चयन को सही बतलाया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति देने में कोई भी नियम कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है । इसमें किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं बरती गई है।   प्रमुख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि जिला परिषद उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह द्वारा षस्टम वित्त की राशि से  योजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति देने में अनियमित का आरोप लगाया गया था। जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा डीडीसी के यहां इस संबंध में शिकायत की गई थी। उनके शिकायत के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा जांच की गई ।   अनुमंडल पदाधिकारी ने डीडीसी को जांच रिपोर्ट सौंपी है। उसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्लीन चिट दे दी गई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार पंचायत समिति तरारी के षस्टम वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 22 – 23 की योजनाएं पूर्ण होने के बाद 10 योजनाएं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिसकी कुल राशि 6550 485 है।   वित्तीय वर्ष 22 -23 में षस्टम वित्त आयोग के मद से योजनाएं पर खर्च करने के बाद करीब एक करोड़ से अधिक राशि अवशेष के रुप में बची हुई है। पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा वर्षा मानसून से पहले जनहित हेतु कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति देने हेतु अनुरोध किए जाने पर खाते में उपलब्ध अवशेष राशि के वित्तीय वर्ष 23 -24  में सात योजनाएं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। 7500 रुपए के हिसाब से अग्रिम भुगतान किया गया।   पंचायत समिति सदस्यों के अनुरोध पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के उपरांत षस्टम वित्त आयोग मद की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति देकर अग्रिम राशि का भुगतान किया गया है। प्रमुख डेजी कुमारी पंचायत समिति सदस्य रामाशंकर सिंह उप प्रमुख सुशील कुमार मिश्रा दुर्गा देवी लव कुमार नितीश कुमार रेखा देवी ने षस्टम की योजना चयन में  अनियमितता नहीं हुई की बात कही है। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से जनहित के कार्य में योजना का चयन हुआ है। इसमें किसी तरह की धांधली एवं गबन का आरोप निराधार है।   जिला परिषद उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह इस संबंध में कहा कि हम प्रखंड प्रमुख और समिति सदस्यों पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं। हम तो प्रखंड विकास पदाधिकारी पर योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति देने में अनियमितता बरतने पर का आरोप लगाया है। बीडीओ गलत तरीके से योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति दिए हैं। अब जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच करने की मांग करेंगे।

सात दिनों से आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर डटे रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित

तरारी। प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर सात दिनों से आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है। मंगलवार को बिहार राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुबेश सिंह और संयुक्त मंत्री सुरेश राम गौड़ आशा कार्यकर्ताओं के मांगों के समर्थन में तरारी पहुंचे। महामंत्री सुबेश सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की मांग जायज है ।12 जुलाई से पूरे बिहार में आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं । आशा कार्यकर्ताओं और फैसिलिटेटरो को सरकारी सेवक समेत 9 सूत्री मांगों पर जब तक सरकार ध्यान नहीं देगी हड़ताल जारी रहेगी। मांगों के समर्थन में महामंत्री ने नारे लगाए ।उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचा दी गई है। अपने हक की लड़ाई के लिए पूरे बिहार में आशा कार्यकर्ता और फैसिलिटेटरो के एकजुटता को देखते हुए सरकार को एक दिन मांगे माननी पड़ेगी । आशा संघ के प्रखंड अध्यक्ष बसंती देवी और सचिव मनोरमा देवी, कुसुम देवी, उषा कुमारी, दया मुन्नी देवी, आशा पांडे, प्रतिमा कुमारी, रीना देवी, काशिमा कुमारी  समेत कई आशा कार्यकर्ता और फैसिलिटेटरो ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर सरकार द्वारा आश्वासन नहीं मिलता तब तक हम लोगों का हड़ताल जारी रहेगा।

पुत्र ने रॉड से पीट – पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा

भोजपुर के आरा मुफस्सिल क्षेत्र के भुसौला गांव के प्राथमिक विद्यालय में रविवार देर रात एक पंच की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, गांव के पंच की उसकी दूसरी पत्नी के बेटों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए हत्यारों ने शव को गांव के बाधार में गढ्ढा खोदकर दफना दिया। सोमवार की दोपहर मृतक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बृजभार साव के रूप में हुई है। वह भुसौला गांव का रहने वाला था। वह वर्तमान में पंचायत का पंच भी था। बृजभार साव के सिर और चेहरे के हिस्सों पर गंभीर जख्म के निशान पाए गए हैं। इधर, मृतक की पहली पत्नी के भाई विश्वजीत गुप्ता ने दूसरी पत्नी देवांती देवी के बेटों पर जमीन एवं संपत्ति के विवाद को हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दूसरी पत्नी के बड़े बेटे सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उसके बेटों के अलावा दो अन्य लोगों के भी नाम आए हैं। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह हत्या पारिवारिक विवाद में की गई है। अभी मामले की जांच चल रही है। परिवार वालों के मुताबिक, रविवार रात पड़ोसी रिश्तेदार के घर में शादी को लेकर हल्दी की रस्म थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बृजभार साव रविवार को करीब रात नौ बजे घर से निकले थे। बृजभार जब घर से जा रहे थे तभी उनकी दूसरी पत्नी के बेटों ने साथियों की मदद से उन्हें पकड़कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में ले गए। जहां उनकी  बेरहमी पूर्वक लोहे के रॉड और ईंट-पत्थर से पीटकर और कूंचकर उनकी हत्या का दी। इसके बाद शव को गढ्ढे में मूंद दिया। दो महीने पहले दोनों को संपत्ति में आधा-आधा बंटवारा कर दिया गया था। साथ उन्होंने उनकी बहन शीला देवी की चार बेटी होने के कारण उन्हें हसनपुरा बधार में कुछ जमीन दिया था, ताकि उसे बेचकर वह अपनी लड़कियों की शादी कर सकें। लेकिन दूसरी पत्नी के बेटों ने उनसे छिपा कर उस दो कट्ठा जमीन को दूसरे को रजिस्ट्री कर दिया था। इसको लेकर उन्होंने रजिस्ट्री रद्द करने के लिए रजिस्टार ऑफिस में आवेदन भी दिया था। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद चला रहा था।

भोजपुर की मासूम की हत्यारा बलिया से गिरफ्तार

भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के तियर गांव में बारह वर्षीय बालिका अंशु कुमारी की निर्मम तरीके से घटित हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नामजद आरोपी पारस गिरी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वह तियर का ही निवासी है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पारस गिरी भागकर अपनी बेटी के ससुराल यूपी के बलिया जिला चला गया था। मंगलवार को विस्तृत खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। इधर, एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह सोमवार को भी तियर थाना पहुंचे और घटना के जांच की प्रगति की समीक्षा की। घटना के कारण को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि डीआईयू टीम को भी लगाया गया है। एसपी के अनुसार, शुरूआती जांच में आयरन से दागकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस केस में पारस गिरी के अलावा कमलेश गिरी की पत्नी दुर्गा देवी और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है। इसमें बेटी ही मुख्य आरोपी बतायी जाती है क्योंकि, वही स्कूल से लौटने के दौरान उसे घर से बुलाकर ले गई थी। घर में तलाशी के दौरान उसके बैग से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए थे, जिससे उसकी संदिग्ध गतिविधियों का पता चला है। थाने का घेराव के बाद मृतका अंशु कुमारी के शव का रविवार को तियर गांव में ही दाह संस्कार कर दिया गया।मृतका के दादा ललन सिंह ने बताया कि इतना कुछ होने के बावजूद न तो मुआवजे के सवाल पर कोई ठोस निर्णय हुआ है न ही एएसआई हरिवंश सिंह उर्फ चट्टान सिंह पर ही कोई खास कार्रवाई हुई। जबकि, वे घटना की लीपापोती करने के कारण बराबर के वे जिम्मेवार है। हंगामा करने वाले ग्रामीणों का आरोप था कि वारदात के बाद आरोपित मां-बेटी को पुलिस द्वारा थाने लाया गया था लेकिन बिना गहन पूछताछ के ही उन्हें फिर छोड़ दिया गया, जिसके बाद वे फरार हो गए। यह सवाल भी जो गहन जांच का विषय है। अभी तक सिर्फ हंगामे के बाद एएसआई को वहां से हटाकर आक्रोश को कम करने का प्रयास किया गया है।  

ठंड का प्रकोप जारी, लोग परेशान, किसानों को फसल को लेकर बढ़ी चिंता

आरा। भोजपुर जिले में ठंड का कहर जारी है। लोग कांपने को विवश हैं। मौसम अब भी लोगों को ठिठ़ुरने को विवश कर रहा है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं। बादल रहने से कनकनी काफी बढ़ी हुई है। छोटे बच्चों का और भी बुरा हाल है। तापमान लगातार नीचे जा रहा है। ग्रामीण  इलाकों का और भी बुरा हाल है। मजदूर, सड़क पर दुकान लगाने वालों के लिए यह सर्दी परेशानी खड़ी कर रही है। भोजपुर में सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। दिन में शीतलहरी तो रात में कनकनाहट के कारण परेशानी बढ़ी हुई है। शहर से लेकर गामीण इलाकों में समान रूप से ठंड का प्रभाव है। घर से बिना गर्म कपड़ों के निकलना जैसे ठंड को चुनौती देने के समान हो गया है। लोग इनर, स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर के बिना घर से निकल ही नहीं पा रहे। अलाव के आसपास सिमटे लोग सर्दी से बचने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। शहर के सभी स्थानों में अलाव भी लोगों को नसीब नहीं हो पा रहा है। आरा में बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ग्रामीण इलाकों में काफी तेजी से कंबल वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रतिनिधियों को अंचल प्रशासन से प्राप्त कंबल को समय पर वितरित करने का निर्देश दिया गया है। ठंड के कारण छोटे बच्चों, बीमार लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। आने वाले दिनों में ठंड में और भी बढ़ोतरी होगी। ठंड के कारण किसानों की चिता बढ़ी हुई है। किसानों को भय सता रहा है कि यदि पाला मारने का खतरा बढ़ा तो फसलों का क्या हाल होगा।