Bakwas News

नए साल पर पिकनिक स्पॉट पर जुटे लोग

नववर्ष 2023 का स्वागत काफी धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। कहीं लोग पिकनिक मना कर स्वागत किया तो कहीं क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता, स्वास्थ्य, धन, यश, मान-सम्मान और उन्नति, प्रगति तथा विकास आदि के मन्नतें मांगे। इस साल नववर्ष का संयोग बहुत ही अच्छा है। नववर्ष का आगमन सप्ताह के अंतिम  दिन यानि रविवार  से हुआ है। सभी कार्य में मंगल होगा। शनिवार रात 12 बजने के साथ ही मोबाइल से हेलो हाय, एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, मैंसेंजर एवं ई मेल के माध्यम से नववर्ष की बधाई देने में क्षेत्र के लोग दिन भर व्यस्त रहें। आतिशबाजी एवं हैपी न्यू ईयर की आवाज गूंजने लगी। नया साल 2023 का गर्मजोशी एवं काफी उत्साह के साथ स्वागत किया।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

नगर परिषद पीरो में मुख्य पार्षद की कुर्सी पर किरण उपाध्याय का कब्जा, बोली – विकास करना ही होगी मेरी पहली प्राथमिकता

भोजपुर जिला से विशेष संवाददाता मनीष ओझा की रिपोर्ट अभी दिल्ली हिमाचल गुजरात इत्यादि राज्यों के चुनाव के बाद बिहार नगर निकाय चुनाव की खेप का इंतजार कर रहा था, बिहार राजनीतिक समीकरण और विडंबनाओं की बाट जोह रहा था कई विवादों के बाद आखिरकार अनुमंडल निकाय चुनाव भी हुआ नगर निकाय चुनाव होने से पहले पीरों चुनाव का परिणाम आ गया जैसा कि बकवास न्यूज़ ने वादा किया था। परिवर्तन कि विस्तृत चर्चा हम करेंगे और अपने वादों के साथ हम आपके बीच पुनः हम खड़े हैं और परिणाम भी काफी दिलचस्प रहा हमने बार-बार कहा लोकतंत्र में बस लोकतंत्र की जीत होती है किसी व्यक्ति विशेष का समीकरण फेल हो ही जाता है लेकिन हमारी टीम की अथाह मेहनत के कारण परिणाम अनुकूल ही हमारा आंकड़ा पाया गया। इतना लंबा चुनाव नगर निकाय कभी नहीं देखा गया तथा विश्व की राजनीति में कभी देखने को नहीं मिला बहुत ज्यादा खर्च इस बार प्रत्याशियों ने किया। इतना ही नहीं चुनाव को एक निश्चित अवधि के लिए हाईकोर्ट ने रद्द भी कर दी थी पुनः जब चुनाव हुआ तो समीकरण पूरी तरह से बदल गई मुस्लिम प्रत्याशियों को हिंदू प्रत्याशियों ने काफी भारी भारी मतों से हराया इस तरह से मोदी का हिंदुस्तान नजर आया। भोजपुर पिरो नगर परिषद से मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय 4279 कुल वोटों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा बानो जिनकी कुल वोटों की संख्या 4031 थी कुल वोटों का अंतर 248 रहा। उप-पार्षद श्री सुरेंद्र प्रसाद केसरी 3665 के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद तौसीफ जिन्होंने कुल 3040 वोटों के साथ काफी लंबे अंतर से हराया। इसी तरह से वार्ड का चुनाव पाया गया एक से ओमप्रकाश 304 प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महावीर चौधरी जो मामूली कहा जा सकता है। वार्ड 2 में राजकुमार यादव 190 लेकर अमित कुमार 7 वोटों से जीत हासिल की वार्ड के अजीत कुमार सिंह विजई हुए।

नगर निकाय चुनाव को ले चौक चौराहे पर अपनी – अपनी जीत का बांधा जा रहा है सेहरा 

भोजपुर जिला से विशेष संवाददाता मनीष ओझा की रिपोर्ट  जैसा कि सबको पता है कि बिहार के नगर निकाय चुनाव में अनुमंडल पीरो तथा जगदीशपुर का चुनाव लोकप्रिय है बहुत जगह -जगह सभापति, उपसभापति तथा वार्ड का चुनाव का प्रमुख रूप से विश्लेषण कर चुनाव के लिए हर हर बात और हर पहलू को रखने की कोशिश की जा रही है और सभी बढ़-चढ़कर यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि जीत हमारी होगी। जीत का मूल मंत्र हम नहीं दिया प्रचार तंत्र अपना बहुत ही मजबूत था और लोकप्रियता के मामले में हम आपसे सीमावर्ती नेताओं से काफी काफी आगे हैं। खैर कहानी जो भी हो परिणाम तो परिणाम होता है अनुमंडल पीरो हो या जगदीशपुर उसका परिणाम की घोषणा आपको हमारे पोर्टल के माध्यम से कल मिल जाएंगे और आशा करते हैं कि परिणाम जनता के अनुकूल होगा। इसके लिए हम सभी इस प्रजातंत्र तथा लोकतंत्र के कर्जदार रहेंगे।

तरारी और सिकरहटा पुलिस ने अलग अलग मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल 

तरारी। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान 3 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान बड़कगांव निवासी नीलू कुमार को तीन लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी तरफ सिकरहटा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। सिकरहटा थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चालक शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव निवासी हुकुम यादव के पुत्र विजय यादव गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

सिकरहटा व इमादपुर थाने में नए थानाध्यक्ष कमान संभालेगे आज

तरारी। प्रखण्ड के सिकरहटा व इमादपुर थाने के दो अलग अलग थानेदार आज संभालेगे कमान। जिला पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था को देखते हुए 21 थानादारो की तबदला की गई थी। जिसमें सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार की जगह चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार को सिकरहटा थानाध्यक्ष की कमान सौपी गई है। पवन कुमार भोजपुर के पहले अरवल व औरगाबाद में एक जिम्मेवार थानाघ्यक्ष के रूप मे सेवा दे चुके है। इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार की जगह धनगाई थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को कमान सौपी गई है। जिसमे दोनो थानेदार कमान सभालेगे। सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार की कमी सिकरहटा थाने के लोगों को महसूस होगी, सिकरहटा थानाध्यक्ष भी जिले के तेजतरार थानाध्यक्षो में गिने जाते है, वही इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार ने भी इमादपुर थानाध्यक्ष के रूप काफी सराहनीय भूमीका निभाई है।

भोजपुर में चिता पर जलाये जाने के चंद मिनट पहले मौके पर पहुंचें पुलिस ने नवविवाहिता के शव को किया बरामद

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदरिया गांव में एक नवविवाहिता के शव को मंगलवार देर रात नदी किनारे जलाने की तैयारी चल रही थी। चिता पर शव रखा भी जा चुका था।  ऐन वक्‍त पर स्वजन पहुंच गए। इसके बाद जमकर नोकझोंक हुई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका 22 वर्षीय खुशबू कुमारी थी। वह चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदरिया निवासी धन्‍नू कुमार की पत्‍नी थी। मृतका के चाचा आनंदजी सिंह ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना एवं फांसी लगाकर हत्‍या का आरोप लगाया है। आनंद जी सिंह ने बताया कि इसी वर्ष 16 फरवरी 2022 को खुशबू की शादी चरपोखरी के मदरियां निवासी धन्नू से हुई थी। शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद से ही उसके ससुराल वालों उसे प्रताड़ित करने लगे। मायके वालों से कभी पैसे लाने तो कभी फ्रीज, कूलर या कभी मोबाइल मांगने के लिए बोला जाने लगा। आए दिन उसके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा था। इसकी सूचना अक्‍सर भतीजी देती रहती थी। मृतका के चाचा के अनुसार आखिरकार मंगलवार शाम उनलोगों ने खुशबू की हत्‍या कर दी। इसके बाद मायके वालों को सूचना दिए बिना शव को गुपचुप तरीके से नदी किनारे श्‍मशान ले जाया गया। वहां देर रात चिता सजाकर शव को लिटा दिया गया। लेकिन इसी दौरान मायके वालों को खबर लग गई। वे लोग पुलिस को सूचना देते हुए वहां पहुंचे। वहां हंगामा मच गया। इसी बीच पुलिस पहुंची। शव को कब्‍जे में लिया। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक रस्‍सी से फांसी लगने से मृत्‍यु की आशंका है हालांकि, मौत का स्‍पष्‍ट कारण पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। चरपोखरी थाना प्रभारी निकुंज भूषण के अनुसार स्वजनों के आवेदन के आधार पर केस कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दीनदयाल ग्राम ज्योती योजना के लाभ से तरारी प्रखंड के किसान वंचित 

तरारी। दीन दयाल ग्राम ज्योती योजना के तहत किसानों के खेतों में ट्रांसफार्मर लगाकर उन्हें सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करानी है ताकी किसान खेत में लगी विभिन्न तरह के फसलों को किसान बिजली संचालित मोटर से सिचिंत कर सके , ताकी किसानों को आर्थिक बचत हो सके। मिली जानकारी के अनुसार दुर्भाग्यवश यह योजना तरारी प्रखण्ड के 19 पंचायत के कुछ ही पंचायतो जैसे पनपुरा , बडकागाँव , करथ , शंकरडीह , बागर , मोआपकलाँ , बिहटा , इमादपुर , धोकराहाँ गाँवों तक ही पहुँच दम तोड दिया है।   इस योजना की शुरूआत के विगत दो बर्ष के बाद भी तरारी के किसानों को यह सुविधा उपलब्ध नही हो पायी है। इस योजना के तहत किसानों को 065 पैसे प्रति यूनिट के तहत किसानों को बिजली उपलब्ध कराने के बदले दम तोडती दिख रही है यह योजना। मिली जानकारी के अनुसार इस योजना की शुरूआत के बाद तरारी में दो ऐजेन्सीओ को कार्य सोपा गया, लेकिन कोई भी ऐजेन्सी इस योजना को सफल बनाने में कामयाब नही रही, बताते चले कि सबसे पहले कैपटॉन नामक ऐजेन्सी को यह योजना पूरी करने की जिम्मेवारी सौपी गई थी , इसके बाद टेक्नोपावर नामक ऐजेन्सी को यह कार्य सौपा गया, लेकिन दोनों ऐजेन्सिया इस योजना को पूरा करने में नाकामयाब दिख रही है।   तरारी बिजली जेई के अनुसार 275 किसानों ने बिजली के लिए आवेदन दें चुके है । वही तरारी मध्य के जिला पार्षद सदस्य गिरिशन्दन उर्फ राकेश सिंह, अयोध्या पांडे, और किसान नेता राधेश्याम सिंह उर्फ छोटे सिंह ने जिला प्रोजेक्ट एएई से मिल इस योजना को पूरा कराने की आग्रह की है , इस योजना को किसानों के सहयोग से जल्द से जल्द पूरा करने का अश्वासन जिला एएई द्वारा जिला पार्षद व किसानो को दिया गया।