Bakwas News

बदमाशों ने बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर की हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

अरवल । जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राणापुर गाँव में बीएसएफ जवान मंटू कुमार की पीट पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मृत जवान पश्चिम बंगाल में कार्यरत था जो तीन दिन पहले गर्मी की छुट्टी लेकर अपने घर आया था | बेडरूम में पंखे से जवान का झुलता हुआ शव मिला है | हत्त्या या आत्माहत्या जांच में जुटी है पुलिस | मृतक के पिता कृष्णा राम ने रामपुर चौरम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है |मृतक जवान के पिता ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।जानकारी के मुताबिक कृष्णा राम के पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।   हालांकि सुचना उपरांत रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार दलबदल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल अरवल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल परिजन के आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या हुई है या आत्महत्या।

पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल बरामद

अरवल। लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर को देखते हुए अरवल पुलिस काफी सख्त है। इसी कड़ी में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को  जिले के करपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।   इस संबंध में करपी थानाध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि 19 मार्च की रात्रि को भास्कर इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के मैनेजर करपी के खजूरी टोला रामकिशुन बीघा गांव निवासी राजेश कुमार की अज्ञात अपराधियों ने मुंद्रिका प्रसाद प्रतिमा के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के भाई चन्द्रेश कुमार के बयान के आधार पर करपी थानाकांड सं0-85/2024, दिनांक-20.03.2024, धारा-302 भा०८०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। हत्या के बाद बिहार के अलग-अलग जिले के अलग-अलग स्थान में छापेमारी कर हत्या में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हत्याकांड के त्वरित उद्‌भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के आदेश पर पुलिस निरीक्षक कुर्था अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।   उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के मुख्य आरोपी गुड्डु कुमार उर्फ पंकज उम्र 21 वर्ष पिता राम रतन सिंह,हसराज गाँव निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गुड्डु कुमार उर्फ पंकज कुमार के निशानदेही पर कांड में संलिप्त अभियुक्त सुधीर कुमार पिता स्व० झलकदेव सिंह, ग्राम-महुआ बाग एवं दीपक कुमार पिता-अमरेश सिंह, ग्राम-आनंद बाग दोनो थाना-करपी, जिला-अरवल का रहने वाला बताया जाता है। वही सुधीर कुमार के घर से घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने 112 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली एवं लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अरवल थाने के पुलिस ने 112 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार इस मामले में अरवल थाना अध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थानाा क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बंगला सोन दियारा क्षेत्र में तीन शराब कारोबारी के द्वारा शराब का धंधा किया जा रहा है जिसके उपरांत अरवल थाना के पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर 112 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीम पासी, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार के रूप में की गई है | जिसके खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है | उन्होंने यह भी बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा| पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है।

खेमकरण सराय गांव से एक अभियुक्त को पुलिस ने देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। जिले की कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमकरण सराय गांव से एक अभियुक्त को पुलिस ने देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार तरुण कुमार के अलावे सशस्त्र बलों के साथ टीम गठित कर खेमकरण सराय गांव के कमलेश यादव के घर में छापेमारी की गई जिसमें कमलेश यादव के पुत्र दीपक कुमार के पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।   कुर्था थाना कांड संख्या 103/24  धारा -147/149/341/323/353/504/506भादवी०एंव25(1बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार अभियुक्त से हथियार के बारे में कड़ी पूछताछ कर जेल भेज दिया। वैसे तो डीएसपी के पूछताछ के बाद कुर्था इलाके में हो रही लगातार चोरी की कई घटनाओं में भी उनके कई साथियों की संयुक्त होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसके बाद अनुसंधान पुलिस ने प्रारंभ किया है बरामद हथियार का उपयोग चोरी किए जाने के मामले में भी किया जाता था जिसमें कई साथियों के नाम भी सामने आया है फिलहाल उन साथियों को मोबाइल पर बैलेंस के आधार पर तलाश की जा रही हैऔर आगे की अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है।

अलग – अलग स्थानों से पुलिस ने 4 संदिग्ध लोगों को किया गिरफ्तार

अरवल। नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को शहर तेलपा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीएसपी सुश्री कृति कमल ने जानकारी देते हुए कहा कि रोशन कुमार पिता रामप्रसाद सिंह भदासी,श्रीकांत कुमार पिता बिगन यादव बस्ती बीघा , फर्नीस पिता देवेंद्र सिंह अलावलचक ,मुन्ना कुमार राम इकबाल यादव कटेसर इन चारों लोगों ने महावीर गंज गांव के समीप पतंजलि कंपनी के सप्लायर से 30 हजार रुपए हथियार के बल पर लूट कर इटवा के रास्ते बस्ती बीघा पहुंच गए थें ।पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में इन सभी को अपने घर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई पिट्ठू बैग और दो बाइक भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक वारदात के बारे में जांच कर रही है।   गिरफ्तार लुटेरे नशे की आदी हो जाने के कारण पैसे घटने के उपरांत कई जगहों पर लूट के घटना का अंजाम दिया करते था। इस घटना से पूर्व बस्ती बीघा गांव में सभी ने लूट की योजना बनाई और महावीर गंज गांव के समीप ओटो पर सवार होकर अपने घर जा रहे सप्लायर मुन्ना कुमार से 30 हजार रूपए लूटकर आपस में बंटवारा कर लिए। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर चारों को गिरफ्तार किया गया है।

होम डिलीवरी करने वाले दो व्यक्ति 38.250 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के निदेशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस संदर्भ में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करपी थाना अंतर्गत करपी से होम डिलीवरी करने वाले लवकुश साव एवं नीतीश कुमार के पास से विभिन्न ब्रांड के 38.250 लीटर विदेशी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।   पूर्व में भी उत्पाद विभाग द्वारा इनके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। अरवल नौ नम्बर पुल पर एक व्यक्ति जो कमर में गमछा का पट्टी बनाकर देशी 10 लीटर चुलाई शराब लपेटकर ले जा रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया। कलेर, अगनुर में वाहन जाँच के क्रम में यात्री बस से महेश कुमार के पास से 2.25 लीटर विदेशी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।

72 घंटे के अंदर ही लूटकांड में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

अरवल । पतंजलि सप्लायर से 30 हजार लूट मामले में अरवल पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर ही लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को धर दबोचा। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताई कि दिनांक-16.03.2024, धारा-392 भा०व०वि० अंकित की गयी काण्ड में लूटी गई राशि तथा अज्ञात अपराधकर्मियों का पता लगाने हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील भा०पु० से० के निर्देशन में पु०नि० अजय कुमार सिंह कुर्था अंचल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिसमें जिला आसूचना इकाई टीम अरवल एवं परि०पु०अ०नि० धीरज कुमार अरवल थाना को शामिल किया गया। जिला आसूचना इकाई, अरवल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए दिनांक-19/20. 08.2024 की रात्रि में घटना में शामिल चार अप्राथमिकी अभियुक्त 1. रौशन कुमार उम्र-24 वर्ष पिता०-राम प्रसाद, सा०-भदासी, थाना-अरवल 2. श्रीकांत कुमार उम्र-22 वर्ष पिता०-विगन सिंह, सा०-वस्ती बिगठा, थाना-रामपुर चौरम 3. फनीस कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-देवेन्द्र सिंह, सा०-अलावलचक, थाना-रामपुर चौरम 4. संदीप कुमार उर्फ गुग्णा उम्र 22 वर्ष पे०-रामईकबाल सिंह, सा०-कटेसर, थाना-रामपुर चौरम सभी जिला-अरवल को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्‌भेदन किया गया। वहीं उसके पास से लूटी हुई पिट्ठू बैग,घटना के समय पहना हुआ कपड़ा,घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। बताते चलें कि पतंजली प्रोडक्ट का सप्लायर अरवल जिले के पिपरा गांव निवासी मुन्ना कुमार, पिता-लाल बिहारी साव करपी एवं शहरतेलपा बाजार में पतंजलि प्रोडक्ट के सप्लाई का पैसा कलेक्शन कर दिनांक-16.03.2024 को टैम्पु नं0-BR01PJ2750 से बैदराबाद जा रहे थे तो शहरतेलपा थाना क्षेत्र के महावीरगंज मोड़ के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति टैम्पु को रोक कर मुन्ना कुमार के पास से पतंजली प्रोडक्ट का कलेक्शन किया हुआ कुल-30000/-रूपया लूट लिया था, जिस संबंध में मुन्ना कुमार पिता-लाल बिहारी साव के लिखित आवेदन के आधार पर शहर तेलपा थाना कांड सं0-10/2024 दर्ज किया गया था।

विषपान से नवविवाहिता की मौत, मामला दर्ज

अरवल। वंशी थाना क्षेत्र के सिद्धरामपुर में जहर खाने के कारण नव विवाहित विन्दी कुमारी की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा डोरी एक्ट के तहत वंशी थाने मे ससुराल वालों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करवाई गई। गया जिले के वेला थाना क्षेत्र के अंगधा निवासी मृतक के भाई मोनू कुमार के द्वारा वंशी थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है 2023 अप्रैल में ग्राम सिद्धरामपुर निवासी कुंदन कुमार पिता सुधीर पंडित से हिंदू रीति रिवाज के तहत अपनी बहन की शादी की थी। शादी के बाद बहन के पति मुंबई कमाने के लिए चला गया। वहां से जब लौटने के बाद मेरी बहन पर पैसा मांगने के लिए दवाव बनाने लगा कि भाई से पाँच लाख रूफया व्यापार करने के लिए मांगो। अब मैं नौकरी करने नहीं जाऊंगा ।इसके लिए मेरी बहन मना किया करती थी।   यही कारण था कि मेरे बहन के पति कुंदन कुमार, ससुर सुधीर पंडित, सास पिंकी देवी, देवरा चंदन कुमार, ननद खुशबू कुमारी तथा चाचा मुनीलाल पंडित शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते थे। उन्होंने कहा कि बहन लगातार इन लोगों के द्वारा प्रताड़ना की शिकायत हमसे किया करती थी ।लेकिन हमेशा उसे समझा कर कहता था आगे सब ठीक हो जाएगा। कौन जानता था कि उसके साथ इस तरह की घटनाएं घटेगी। चार नामजक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतारा, जांच में जुटी पुलिस

करपी,अरवल । थाना मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित करपी इमामगंज मुख्य पथ पर पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव के प्रतिमा के पास अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक राजेश राम को गोली मार हत्या कर दी। मृतक का घर बंशी थाना क्षेत्र के सोनभद्र गांव बताया जाता है। लेकिन अपनी मां और भाई के साथ बच्चपन से ही नानी खजुरी टोला लखी बाग रहता था।नानी घर घटना स्थल से महज आधे किलोमीटर पर स्थित लखी बाग बताया जाता है।   घटना नौ बजे के आसपास बताई जाती है। 12 बजे मध्य रात्रि को पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी उधर से गुजर रही थी तो पुलिस की नजर सड़क किनारे गिरे युवक पर गया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचा इसकी सूचना स्वजनों को दी। जहा चिकित्सको ने घटना को एक्सीडेंट समझ मरहम पट्टी कर अरवल सदर अस्पताल भेज दिया। जहा चिकित्सको ने सर में गोली लगी देख जख्मी को पटना रेफर कर दिया।     एम्स में ले जाने पर चिकत्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही अक्रोशित लोगो ने घटना स्थल पर करपी इमामगंज मुख्य पथ जाम कर दिया। बीडीओ एवम पुलिस प्रशासन के द्वारा समझने के बाद भी लोग जाम समाप्त नही किए। मृतक इंडियन पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्य करता था। पेट्रोल पंप के निकट ही गुमटी खोल रखे मृतक के मामा जवाहिर राम ने बताया कि मैं गुमटी बंद कर घर जाने के क्रम में जब भांजा से घर चलने के लिए कहा तो उसने बोला की अभी तेल गाड़ी आया है। गाड़ी से तेल खाली करवा घर आता हूं।

समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार

वंशी ,अरवल। पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर न्यायालय के निर्गत आदेश पर नॉन बेलेबल चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा .वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर बलौरा गांव से तीन एवं अनुआ गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया . इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के द्वारा इन लोगों के विरुद्ध वारंट निर्गत था |   इस निर्देश के आलोक में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के आदेश पर चयनित किये गए गांव में समकालीन अभियान चलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें बलौरा गांव से ललन कुमार यादव नीरज कुमार एवं मुनचुन यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अनुवा गांव से संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी को जेल भेजा गया.