Bakwas News

बदमाशों ने बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर की हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप

अरवल । जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राणापुर गाँव में बीएसएफ जवान मंटू कुमार की पीट पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मृत जवान पश्चिम बंगाल में कार्यरत था जो तीन दिन पहले गर्मी की छुट्टी लेकर अपने घर आया था | बेडरूम में पंखे से जवान का झुलता हुआ शव मिला है | हत्त्या या आत्माहत्या जांच में जुटी है पुलिस | मृतक के पिता कृष्णा राम ने रामपुर चौरम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है |मृतक जवान के पिता ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।जानकारी के मुताबिक कृष्णा राम के पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

 

हालांकि सुचना उपरांत रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार दलबदल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल अरवल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल परिजन के आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि हत्या हुई है या आत्महत्या।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment