Bakwas News

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

अक्षय कुमार की फिल्म “रक्षाबंधन” का नया गाना हुआ रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का नया गाना गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का टाइटल है ‘धागो से बंधा’। सॉन्ग इमोशनल करने वाला है। अक्षय कुमार की बहन की शादी है। इसी बीच उनकी पूरी लाइफ का फ्लैशबैक चलने लगता है कि कैसे वे एक-दूसरे की देखभाल करते हुए बड़े हुए। जैसे ही उनकी बीती जिंदगी दिखाई देती है, गाने का म्यूजिक चलता है। इसका म्यूजिक काफी कुछ सलमान खान की फिल्म तेरे नाम की याद दिलाता है। अक्षय कुमार ने यह गाना अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन का नया गाना रिलीज हो चुका है। सॉन्ग एक ओर जहां दर्शकों को इमोशनल कर रहा है। वहीं इसकी ट्यून उन्हें तेरे नाम की याद दिला रही है। कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। लोगों ने लिखा है कि हिमेश ने अपने पुराने म्यूजिक से इंस्पिरेशन ली है। वैसे लोग अरिजित सिंह और श्रेया घोषाल के कॉम्बिनेशन की तारीफ भी कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार चार बहनों के भाई बने हैं। बहनों का रोल निभाया है, साहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातीब और स्मृति श्रीकांत। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं। मूवी में भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म रक्षाबंधन वाले दिन यानी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म का क्लैश आमिर खान की मच अवेडेट मूवी लाल सिंह चड्ढा से होगा। दोनों फिल्मों की टक्कर पर अक्षय कुमार का कहना था कि यह क्लैश नहीं है बल्कि दो फिल्में एक साथ आ रही हैं। यह बड़ी डेट है। कोविड की वजह से डिले हुआ है और क्लैश नैचुरल है।

राष्ट्रपति पद की द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, कहा : आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आज देश की महिलाओं और युवाओं को याद दिलाती हूं कि मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि हैं। मेरे सामने राष्ट्रपति पद की ऐसी महान विरासत है, जिसने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। संविधान के आलोक में मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी। मेरे लिए लोकतांत्रिक आदर्श और समस्त देशवासी ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।’ उन्होंने इस दौरान कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बता दे कि द्रौपदी मुर्मू ने देश की पहली महिला आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए महिलाओं के हित सर्वोपरि होंगे। इसके साथ ही दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया। देश के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े मुझमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं। मेरे इस निर्वाचन में पुरानी लीक से हटकर आज के दौर में आगे बढ़ने वाले युवाओं का भी योगदान शामिल हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूँ जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है।

भोजपुर में कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, एसपी ने दी जानकारी

भोजपुर एसपी के निर्देश जारी होते ही प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई। भोजपुर एसपी के अनुसार कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन पैनी नजर नजर रखेगी। इस व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए और लफंगो पर विशेष नजर रखने के लिए कोचिंग संचालको और प्रशासन के बीच के वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। आरा महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने भोजपुर जिले के दर्जनों  कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द के माहौल की निगरानी की। छात्राओं से बातचीत  कर उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया। अब कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द अब लफंगों की सक्रियता बढ़ने की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।  एजेंसी रोड, स्टेशन रोड, जज कोठी, कतिरा, पकड़ी गैस, व जैन कालेज-कतिरा आदि इलाके में कई कोचिंग सेंटर संचालित है, जहां पर प्रतिदिन छात्राएं पढ़ने के लिए आती है। ऐसे में लफंगों की करतूतों के चलते उनसे परेशानी भी उठानी पड़ती है। ऐसे में महिला पुलिस ने भी गश्त लगाना शुरू कर दिया है।

सावन की दूसरी सोमवारी : भोजपुर जिले के बहरी महादेव धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

भक्त और भगवान की पावन नगरी व आस्था का केंद्र बहरी महादेव   धाम में सावन मास की दूसरी सोमवारी को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारे की गूंज से शिवमय हो गया। रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। भक्त व श्रद्धालु धाम परिसर में अवस्थित सरोवर से  जल भर कर बहरी महादेव धाम में  भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की। रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं का जत्था अहले सुबह से ही अधिकाधिक संख्या में मंदिर परिसर में पहुंच  जलाभिषेक किया। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु- भक्तों ने जलाभिषेक के साथ पूजा-पाठ कर सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एसडीओ अमरेन्द्र कुमार और एसडीपीओ राहुल सिंह के निर्देश पर  प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण में सुविधा मिली। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं हो इसके लिए नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी फुटेज पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावे महिला – पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। आस्थावान भक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन आदि अर्पित कर महादेव की विशेष श्रृंगार पूजा की। युवतियां अच्छे वर के लिए करती हैं पूजा सोमवारी पर युवतियां अच्छे वर पाने की कामना को लेकर पूजा करती हैं। इस पूजा को लेकर खासकर युवतियों का उत्साह देखते ही बनता है। सावन की प्रतिक्षा वह बड़ी बेसब्री से करती हैं। इसके बाद पूजा की थाल में नारियल, सेव, खीरा, नासपाती, केला, बताशा, ईलायची दाना, लड्डू आदि का प्रसाद लेकर शिवालयों में पहुंचती हैं और जलाभिषेक करती हैं।

बलिया : सुखपुरा कस्बा के मंद बुद्धि की एक महिला हुई लापता, परिजन परेशान

बलिया। सुखपुरा कस्बा निवासी दिनेश ओझा की पुत्री मीरा ओझा (28) स्थानीय चट्टी से अर्द्ध विक्षिप्त की हालत में टैंपू में सवार होकर कहीं चली गई। जिसका कहीं पता नहीं चल रहा है। घर के लोग काफी परेशान हैं। वह काफी दिनों से मानसिक रोग से ग्रस्त हैं। घटना के समय वह अपने माता पिता के साथ चट्टी पर आई थी। माता पिता एक चश्मे की दुकान में अपनी आंख की जांच करा रहे थे कि मौका पाकर मीरा टेंपो पर सवार होकर सिकंदरपुर की तरफ निकल गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। दिनेश ओझा ने थाना सुखपुरा उसके  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बलिया : रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, आत्महत्या का किया प्रयास

बलिया। रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा रेलवे क्रासिंग के पास  आत्महत्या करने की नीयत से एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मंदा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार रात में गांव के रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा था।इस बीच उधर से गुजर रही किसी ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया। तब तक वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह ट्रेन की चपेट आ गया।इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मीं हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक का दाहिने हाथ का पंजा कटकर अलग होने के साथ ही सिर में भी चोटें आई है। बताया जा रहा है युवक किसी बात से नाराज होकर घर से निकला था।

भाई – बहन के रिश्ते को किया कलंकित, बहन से रेप कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

भाई – बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र की है ।  यहां एक युवक के खिलाफ ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। कथित युवक ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और शादी करने के लिए दबाव डालने लगा, लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया। इससे तैश में आये युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे लेकर पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कोटड़ी थाने में एक युवती ने अपने मामा के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दी। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि पीड़ित युवती का आरोप है कि दस महीने पहले वह खेत पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी खेत में घुस आया। उसने जेब से चाकू निकाला और डरा-धमका कर दुष्कर्म करते हुये वीडियो बना लिया। इसके बाद भी वह युवती से दुष्कर्म करता रहा। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे शादी के लिए मजबूर करने लगा। युवती ने जब उसे शादी करने मना किया तो आरोपी ने पीड़िता के बनाये अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।