Bakwas News

आमस में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, कल 10823 मतदाता डालेंगे वोट

आमस, गया भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर की जा रही तैयारी_शैलेश कुमार गया जिले के आमस प्रखंड में एक दिसंबर को होनेवाला पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार चुनाव कराने वाले मतदान कर्मी अपना योगदान दे दिया। इनके ठहरने के लिए ब्लॉक में ही व्यवस्था की गई है। चुनाव के लिए कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर चार समेत कुल 60 कर्मी लगाए गए हैं। मो. शब्बीर अहमद, निरंजन, जयंत, मो. आरिफ गौस, आकाश, हीरालाल आदि पीठासीन पदाधिकारियों ने बताया कि योगदान देने के साथ गाइडलाइन और जरूरी सामग्री व कागजात प्राप्त कर लिया। प्रणय कुमार रंजन, मुनींद्र व ललित चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य के चुनाव करने के लिए नौ में आठ पैक्स के 10823 मतदाता एक दिसंबर को वोट डालेंगे। बड़की चिलमी पैक्स के लिए अगले वर्ष चुनाव होगा। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की जा रही है। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के खास व्यवस्था रहेगी। भयमुक्त चुनाव कराने पर भी काम किया जा रहा है। इधर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जोड़ तोड़ करने में दिन रात लगे हैं।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने आशा कर्मियों की बैठक बुलाकर दी गई जानकारी

आमस, गया कार्य में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दास्त-डॉ. महेश कुमार गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को आशा कर्मियों की बैठक बुलाकर गैर संचारी रोग से संबंधित सर्वे पोर्टल पर लोड करने के बारे में जानकारी दी गई। बीपी, सुगर, टीबी, कैंसर आदि रोगियों का सर्वे कर उनकी जानकारी पोर्टल पर लोड़ करने के तरीके सभी बताए गए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार, हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार रंजन व विवेक कुमार ने आयुष्मान कार्ड व एम आशा के बारे में भी जानकारी दी। अपने पोषक क्षेत्र में कैंप लगाकर हर दिन कम से कम दस वृद्धों का आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा गया है। इसके अलावा बिहार सर्वे 2047 के बारे में लोगों की राय पोर्टल पर लोड करने का निर्देश दी है। जन्म प्रमाण पत्र, प्रसव, गर्भवती व शिशुओं को समय पर सभी जरूरी टीके लगाने और उन्हें स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। कार्य में लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी गई है। बैठक में मंजू, किरण, सुनीता, ममता, प्रियंका, बबिता, अर्चना आदि आशा व फैसिलिटेटर रहीं।

आमस में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने रैयतों से की बात, मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

आमस, गया जमीन संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र करें निपटारा-डॉ. त्यागराजन एसएम गया जिले के आमस प्रखंड को दरभंगा से जोड़नेवाली भारतमाला एक्सप्रेस वे निर्माण में आ रही अड़चन दूर करने को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम आमस के गंगटी मोड़ पहुंच रैयतों से बात की। जमीन के मुआवजा संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने के लिए रैयतों से बीस दिसंबर तक का समय मांगा है। कहा इस अंतराल में आपकी समस्याएं दूर हो जाएगी। रैयतों को मुआवजा मिलने के बाद ही निमार्ण कार्य शुरू कराने का निर्देश एजेंसी को दिया है। रैयतों ने आरोप लगाया कि बिना मुआवजा मिले निर्माण कंपनी उनकी जमीन पर जबरन रोड बनाना चाहती है। सड़क का किाया निरीक्षण डीएम डॉ. त्यागराजन स्थानीय अधिकारी, परियोजना प्रोजेक्ट डायरेक्टर व अभियंताओं के साथ भारतमाला परियोजना द्वारा निर्माण कराई जा रही गंगटी से गुरारु तक सड़क का निरीक्षण किया। मथुरापुर स्थित बेस कैंप में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना को तेज गति से पूर्ण कराने का आदेश दिया। डीएम ने बताया कि गया में 55 किलोमीटर भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क बनाई जा रही है। जमीन संबंधित कुछ मामले लंबित हैं। इसमें तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दी गई है। कहा आमस के गंगटी, धरमपुर व गुरुआ के काज मौजा में रैयतीकरण संबंधित मामले हैं। इसे जल्द निपटारा करने का निर्देश संबंधित अधिकारी-कर्मियों को दी गई है। चक संबंधित मामले को जल्द निपटारे का निर्देश डीएम ने परैया के मुबारकपुर व गुरारु के एक मौजा में चक संबंधित मामले लंबित रहने पर अपर समाहर्ता राजस्व व जिला भू अर्जन पदाधिकारी व सीओ को फटकार लगाते हुए तेजी से समिक्षा व जांच करते हुए निराकरण करने को कहा है। साथ ही रैयतों को बिना परेशानी मुआवजे की राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया है। मौजा संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निपटारा करने को भी कहा है। वहीं भारतमाला परियोजना के कार्यकारी एजेंसी को स्थानीय प्रशासन से समंवय रखते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा है। उन्होंने बताया कि आमस से दरभंगा को जोड़नेवाली 210 किमी. इस सड़क के बन जाने से लोगों के लिए सहुलियत बढ़ जाएगी। दो से ढ़ाई घंटे में इस दूरी को तय किया जा सकेगा। गुस्से में दिखे रैयत, काम में लगी मशीन को हटाया गंगटी के इंद्रदेव यादव, राजेन्द्र यादव, मनोज यादव, राजेश यादव, कामेश्वर यादव, रामबिलास यादव, कामता यादव, माधो यादव आदि रैयतों ने बताया कि जिस जमीन पर बाप-दादा से दखल कब्जा है। हर वर्ष लगान भरते आ रहे हैं। एलपीसी बनवा कर पूर्व में सरकारी लाभ ले चुके हैं उसे सरकारी भूमि बताया जा रहा है। जिसे निजीकरण करवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा कर थक चुके हैं। अधिकारियों की ओर से आज-कल किया जा रहा है। जबकि एजेंसी उनकी जमीन पर जबरन रोड बनाना चाह रही है। कहा चाहे जान चली जाए, लेकिन मुआवजा मिले बिना रोड नहीं बनने देंगे। जमीन पर एजेंसी द्वारा मशीन चलाए जाने की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में पहुंच हंगामा करने लगे। उन्हें गुस्से में देख डीएलओ ने कार्य में लगी जेसीबी व पोकलेन मशीन को हटवा लिया। मुआवजा नहीं मिलने से रैयत बेहद गुस्से में थे। मौके पर डीएलओ रविन्द्र राम, शेरघाटी एसडीओ सारा असरफ, सीओ अरशद मदनी, गुरुआ सीओ अतहर जमील, मुखिया मनोज यादव, रविन्द्र शर्मा, सुनील कुमार, भूअर्जन अमीन जगदेव यादव, राजस्व कर्मचारी उपेन्द्र कुमार, भारतमाला परियोजना अमीन मुस्ताक, सुनील कुमार मिश्रा, एनएचएआई कर्मी सोनलमणी त्रिपाठी, उपेन्द्र दास आदि रहे।

शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने विस में उठाए कई जन समस्याएं

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया शेरघाटी विस क्षेत्र के सभी समस्याओं का होगा हल_मंजू अग्रवाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गया जिले के शेरघाटी विधानसभा की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने अपने तारांकित प्रश्नों में विस क्षेत्र के कई जन समस्याएं उठाई हैं। आमस प्रखंड के अकौना पंचायत के श्यामनगर नीमा गांव की मुख्य पइन की सफाई कराये जाने का मुद्दा गर्मजोशी के साथ उठाया। विस अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि गांव के तीन नंबर पानी टंकी से बांध तक जानेवाली इस पइन के भर जाने से गांव वालों को भारी परेशानी हो रही है। सालों पूर्व खोदी गई इस पइन के भर जाने से बरसात का सारा पानी स्कूल में भर जाता है। जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। स्थानीय अधिकारियों से ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने इस ध्यान नहीं दिया। विधायक ने इसकी सफाई कराने पर जोर दिया है। जीविका से जुड़े मुद्दा इन्होंने जीविका कर्मियों से जुड़ी मामले भी उठाए। कहा जीविका में सबसे अधिक महादलित और अति पिछड़ा वर्ग की महिलाएं जुड़ी हैं। इनकी मांगों पर विचार करने की जरूरत है। कम पारिश्रमिक मिलने के कारण इन्हें जीविकोपार्जन में परेशानी आ रही है। इसके अलावा विस क्षेत्र के कई ग्रामीण सड़कों के खराब होने से लोगों के परेशानी को भी उठाया। शेरघाटी प्रखंड का मुद्दा शेरघाटी प्रखंड के पंचायत बेला में ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल 2 द्वारा पीएमएसजीवाई टू अंतर्गत टी 04 से गया भरारी पुल तक पथ निर्माण कराया गया था। जिसकी स्थिति बेहद जर्जर हो गई है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी संवेदक का ध्यान नहीं है। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं शेरघाटी के श्रीरामपुर पंचायत के वर्मा थमन बिगहा बूढ़ी नदी होते नवाद महादलित टोले तक सड़क नहीं बने होने से ग्रामीणों को परेशानी होने का मुद्दा उठाया। इस पर विभागीय मंत्री अशोक चौधरी ने इसे मोबाइल एप से सर्वे कराने और जल्द बन जाने का आश्वाशन दिया। मंत्री ने अपने उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इसे जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा है। डोभी प्रखंड का मुद्दा विधायक मंजू अग्रवाल ने डोभी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुशा बीजा के महादलित टोला जयप्रकाश नगर स्थित मिडिल स्कूल के जर्जर भवन का भी मुद्दा उठाया। कहा कभी भी बच्चों के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है। भवन के लिए निर्विवाद जमीन उपलब्ध है। जिस पर स्कूल का भवन जल्द बनाया जाय। लोगों में खुशी विधायक मंजू अग्रवाल द्वारा विस में शेरघाटी विस क्षेत्र के जन समस्या उठाने जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी है। उपेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, खुर्रम खान, वसीम अकरम, विनय यादव, अशोक यादव, दुलारचंद यादव, राजेश यादव, मनोज यादव, मुन्ना यादव आदि ने विधायक को धन्यवाद दिया है। कहा इस सोच के सभी जनप्रतिनिधियों को होना चाहिए।

शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने विस में उठाए कई जन समस्याएं – Duplicate – [#54188]

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया शेरघाटी विस क्षेत्र के सभी समस्याओं का होगा हल_मंजू अग्रवाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गया जिले के शेरघाटी विधानसभा की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने अपने तारांकित प्रश्नों में विस क्षेत्र के कई जन समस्याएं उठाई हैं। आमस प्रखंड के अकौना पंचायत के श्यामनगर नीमा गांव की मुख्य पइन की सफाई कराये जाने का मुद्दा गर्मजोशी के साथ उठाया। विस अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि गांव के तीन नंबर पानी टंकी से बांध तक जानेवाली इस पइन के भर जाने से गांव वालों को भारी परेशानी हो रही है। सालों पूर्व खोदी गई इस पइन के भर जाने से बरसात का सारा पानी स्कूल में भर जाता है। जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। स्थानीय अधिकारियों से ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने इस ध्यान नहीं दिया। विधायक ने इसकी सफाई कराने पर जोर दिया है। जीविका से जुड़े मुद्दा इन्होंने जीविका कर्मियों से जुड़ी मामले भी उठाए। कहा जीविका में सबसे अधिक महादलित और अति पिछड़ा वर्ग की महिलाएं जुड़ी हैं। इनकी मांगों पर विचार करने की जरूरत है। कम पारिश्रमिक मिलने के कारण इन्हें जीविकोपार्जन में परेशानी आ रही है। इसके अलावा विस क्षेत्र के कई ग्रामीण सड़कों के खराब होने से लोगों के परेशानी को भी उठाया। शेरघाटी प्रखंड का मुद्दा शेरघाटी प्रखंड के पंचायत बेला में ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल 2 द्वारा पीएमएसजीवाई टू अंतर्गत टी 04 से गया भरारी पुल तक पथ निर्माण कराया गया था। जिसकी स्थिति बेहद जर्जर हो गई है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी संवेदक का ध्यान नहीं है। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं शेरघाटी के श्रीरामपुर पंचायत के वर्मा थमन बिगहा बूढ़ी नदी होते नवाद महादलित टोले तक सड़क नहीं बने होने से ग्रामीणों को परेशानी होने का मुद्दा उठाया। इस पर विभागीय मंत्री अशोक चौधरी ने इसे मोबाइल एप से सर्वे कराने और जल्द बन जाने का आश्वाशन दिया। मंत्री ने अपने उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इसे जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा है। डोभी प्रखंड का मुद्दा विधायक मंजू अग्रवाल ने डोभी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुशा बीजा के महादलित टोला जयप्रकाश नगर स्थित मिडिल स्कूल के जर्जर भवन का भी मुद्दा उठाया। कहा कभी भी बच्चों के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है। भवन के लिए निर्विवाद जमीन उपलब्ध है। जिस पर स्कूल का भवन जल्द बनाया जाय। लोगों में खुशी विधायक मंजू अग्रवाल द्वारा विस में शेरघाटी विस क्षेत्र के जन समस्या उठाने जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी है। उपेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, खुर्रम खान, वसीम अकरम, विनय यादव, अशोक यादव, दुलारचंद यादव, राजेश यादव, मनोज यादव, मुन्ना यादव आदि ने विधायक को धन्यवाद दिया है। कहा इस सोच के सभी जनप्रतिनिधियों को होना चाहिए।

आमस के हरिहरपुर मिडिल स्कूल में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन। बच्चों ने प्रस्तुत किए वैज्ञानिक समझ

आमस, गया बच्चों में विज्ञान के प्रति बढ़ावा देना मेले है का मुख्य उद्देश्य _कुंदन कुमार गया जिले के आमस प्रखंड के हरिहरपुर मिडिल स्कूल में बुधवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें वर्ग 6 से 8 के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी वैज्ञानिक समझ का प्रदर्शन किया। आयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि मेले के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना, समस्या-समाधान की क्षमता को निखारना और टीम वर्क के महत्व को समझाने का अवसर प्रदान किया गया। साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास, प्रस्तुतिकरण कौशल और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित किया गया। छात्रों ने अपने उत्कृष्ट मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से नवाचार और प्रयोगात्मकता का प्रदर्शन किया। मेले में भाग लेने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। ज्ञानी दास, नवीन कुमार, प्रियंका कुमारी, तन्नू प्रिया, सरोज कुमारी, ममता कुमारी आदि शिक्षकों का अहम योगदान रहा। आयोजन टाटा पावर के सहयोग से अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन कराया गया।

आमस के शमशेरखाप गांव के ग्रामीणों ने कॉलेज के लिए छोड़ी अपनी जमीन, कमिटी गठित

आमस, गया कॉलेज के निर्माण होने से क्षेत्र के बच्चों के लिए बढ़ेगी सुविधाएं-मनोज यादव गया जिले के आमस प्रखंड के सांवकला पंचायत के शमशेरखाप गांव के ग्रामीणों ने कॉलेज की जमीन अधिगृहित करने को लेकर रविवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में बैठक की। प्रबुद्ध लोग व प्रतिनिधियों द्वारा समझाये जाने के बाद कई रैयतों ने अपनी जमीन कॉलेज के लिए देने को तैयार हो गए। ग्रामीण विशेश्वर यादव बैठक में ही अपनी 19 डिसमील जमीन कॉलेज के नाम घोषण कर दी। इन्होंन लाइब्रेरी के लिए लाखों रुपये की बनी दुकान और मकान भी छोड़ दिया। जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की। इसके अलावा शशि कुमार समेत अन्य रैयतों ने भी अपनी जमीन कॉलेज के लिए देने को राजी हो गए। इससे ग्रामीणों व युवाओं में बेहद खुशी है। ग्रामीण व शिक्षक वृजनंदन यादव पिछले बीस सालों से इसकी लड़ाई लड़ रहे थे। बताया जाता है कि 1960 में जमींदार धिरेन्द्रनाथ बनर्जी ने शमशेरखाप गांव के उत्तर सलैया गांव के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन के किनारे उपेन्द्रनाथ माध्यमिक विद्यायल के नाम 4 एकड़ जमीन दान में दी थी। जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया था। जिसकी लंबे समय से लड़ाई चल रही थी। की गई कमिटी गठित रैयतों द्वारा कॉलेज के लिए जमीन देने की घोषणा के बाद देखरेख व कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक कमिटी गठित की गई। प्रखंड प्रमुख लड्डन खान को कमिटी अध्यक्ष चुना गया है। पूर्व मुखिया जगदिश रजक व वृजनंदन यादव उपसचिव, बलिराम वर्मा, रौबिन सिंह व मनोज यादव उपाध्यक्ष चुने गए। बैठक में उपेन्द्र यादव, खुर्रम खां, शशि कुार, बलिराम शर्मा, प्रविण यादव, ब्रजेश यादव, रंजय मांझी, श्यामसुंदर साव, चंदन, अबध, सागर चौहान, रामाशीष, वसंत साव, संतोष साव, उमेश चौहान, राजेश यादव, दुलारचंद, प्रमोद आदि रहे।

चंदन सिंह हत्या कांड का खुलासा नहीं होने से परिजन आक्रोशित, मदनपुर थानेदार से मिलकर लगाई गुहार

आमस, गया प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह पंचायत के सुग्गी गांव के युवक चंदन सिंह की मौत अब भी राज बनी हुई है। किसी ने उसकी हत्या कर दी या सड़क हादसे में मौत हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसे लेकर परिजन बेहद परेशान हैं। हालांकि उसके मंझले भाई रंजन कुमार सिंह ने अपने बड़े भाई चंदन की हत्या कर देने की प्राथमिकी मदनपुर थाने में दर्ज कराई है। जिसमें मदनपुर के पतेया निवासी नन्द कुमार सिंह उर्फ नंदू सिंह पर भाई की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि 20 नवंबर को उसने ही चंदन को फोन कर बुलाया था। जिसके दूसरे दिन मदनपुर के रानीकुआं के पास जीटी रोड से चंदन का शव मिला था। रंजन ने बताया कि घटना स्थल से बरामद चंदन की बाइक पर खरोच तक नहीं है। यदि हादसे में मौत होती तो उसके शरीर और बाइक पर दुर्घटना के निशान जरूर होते। परिजन का आरोप है कि नंदू ने ही चंदन की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव और उसकी बाइक जीटी रोड पर फेंक दिया। प्रखंड प्रमुख ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खां रविवार को चंदन के घर पहुंच परिजनों से मिले। घटना के बारे में बात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन के साथ मदनपुर थाना पहुंच थानाध्यक्ष से मिले। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चंदन के मोबाइल का लोकेशन शेखपुरा बता रहा है। कहा एक-दो दिनों के अंदर हत्या या हादसे में हुई मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। मौके पर धनंजय सिंह, अरविंद कुमार, खुर्रम खां, टंडेला पंडित, कमलेश, शशि कुमार, रंजीत सिंह आदि रहे।

आमस में 75 लीटर शराब के साथ बाइक सवार तीन तस्कर धराए, जेल

आमस, गया गया जिले के आमस थाने की पुलिस ने रेगनियां मोड़ के पास जीटी रोड से 50 लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बांकेबाजार सोनदाहा निवासी चंद्रदेव चौधरी के पुत्र सोनू चौधरी के रूप में की गई है। वहीं भूपनगर गांव के पास से बाइक सवार तस्कर संतन कुमार व ब्रजेश भुइयां को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आमस गमहरिया के रहने वाले हैं। इनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है। थानाध्यक्ष श्ैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर तस्कर शराब लदी बाइक तेज रफ्तार में भगाने लगे। जिसे पुलिस जीप से ओवरटेक कर पकड़ लिया गया। जांच की गई तो पोलीथीन में शराब मिली। जिसके बाद गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ के बाद तीनों तस्कर जेल भेज दिए गए।

अकौना पैक्स अध्यक्ष राशिदुलहक रहे निर्विरोध, लगाया हैट्रिक

आमस, गया लोगों के विश्वास पर उतरूउंगा खरे-राशिदुलहक गया जिले के आमस की अकौना पंचाययत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष तिसरी बार निर्विरोध चुन लिए गए। इस पैक्स के सभी सदस्य भी निर्विरोध रहे। इससे पंचायत के लोगों में बेहद खुशी है। रविवार को लोगों ने अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को माला पहना व मिठाई खिलाकर सम्मानित किए गए। निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि अकौना पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ राशिदुलहक ने ह नामांकन किया था। नाम वापसी के बाद निर्विरोध रह गए। जबकि सदस्य पद के लिए नामांकन करने वाले मो. नईमुद्दीन, अंजन खान, जट्टू यादव, मो. रेयाजुद्दीन, नागेश्वर मिस्त्री, लक्ष्मण मांझी, सालेहा खातून, नूर आएशा खातून, शकुंतला देवी, सोना देवी, सुगिया देवी समेत सभी 11 भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। अकौना पंचाया के पूर्व मुखिया खुर्शीद अहमद ने बताया कि 1964 में कोरमथू, सुपाई को-ऑपरेटिव का रजिस्ट्रेशन हुआ िाा। जिसके पहले सचिव कोरमथु गांव निवासी डॉ. कमरुद्दीन हुए थे। 1966 से 2008 तक कोरमथु के खुर्शीद अहमद व खैरात अहदम चुने जाते रहे। 2009 में खैरात अहमद भी निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। दी बधाई राशिदुलहक को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, खुर्रम खां, गुरुआ विधायक विनय यादव, व्यापारमंडल अध्यक्ष गोरे सिंह, मुखिया किशोर मांझी, छोटन खां, वसीम अकरम, वारिस खां, नूर खां, कमलनयन सिंह, मनोज यादव, रमेश सिंह, प्रभात कुमार, मो. अत्ताउलाह खां, पूर्व मंत्री डॉ. विनोद प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया जव्वार खां, राजद नेता सैयद जसीमुदीन, बाबू सिंह, खाजे नूर खान, चीकू सिंह, नरेश यादव, भीम सिंह, नौशाद अंसारी, गजाली खान, जाकिर अहमद, मो. अली, मो. इमरोज आदि ने बधाई दी है।