आमस के पिंडरा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का मुखिया चम्पा देवी ने किया उद्घाटन, लोगों में खुशी
आमस, गया सुदूर गांव में स्वास्थ सेवा शुरू होना अच्छी बात-चम्पा देवी गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के कटसवा जंगल-पहाड़ के पास सुदूर गांव पिंडरा में लाखों रुपये की लागत से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इलाज शुरू हो गई। इससे पिंडरा के अलावा तेतरिया, पछियारी पिंडरा, कोमलखाप, कटसवा, गोवर्धनपुर आदि गांव-टोले के लोगों में बेहद खुशी है। बनने के बाद महीनों से यह भवन उद्घाटन का वाट जोह रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल से की थी। विधायक ने सीएस से बात कर शीघ्र इलाज शुरू कराने की अपील की थी। इससे पूर्व इन गांवों के लोगों को साधारण इलाज करवाने कई किलोमीटर दूर सीएचसी जाना पड़ता था। रात में बीमार पड़ने पर ग्रामीण चिकित्सक एकमात्र विकल्प थे। सबसे अधिक परेशानी गर्भवतियों को होती थी। सांवकला पंचायत की मुखिया चम्पा देवी व सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने केन्द्र का फिता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएचओ व एएनम को ड्यूटी दी गई है। इधर केन्द्र के उद्घाटन होते ही इलाज करवाने वालों की भीड़ लग गई। मौके पर मनोज रजक, हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार रंजन, रविन कुमार, वार्ड सदस्य संतोष चौधरी, उदय यादव, वसंत ठाकुर, राजद के युवा नेता उपेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।