Bakwas News

आमस के पिंडरा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का मुखिया चम्पा देवी ने किया उद्घाटन, लोगों में खुशी

आमस, गया सुदूर गांव में स्वास्थ सेवा शुरू होना अच्छी बात-चम्पा देवी गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के कटसवा जंगल-पहाड़ के पास सुदूर गांव पिंडरा में लाखों रुपये की लागत से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इलाज शुरू हो गई। इससे पिंडरा के अलावा तेतरिया, पछियारी पिंडरा, कोमलखाप, कटसवा, गोवर्धनपुर आदि गांव-टोले के लोगों में बेहद खुशी है। बनने के बाद महीनों से यह भवन उद्घाटन का वाट जोह रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल से की थी। विधायक ने सीएस से बात कर शीघ्र इलाज शुरू कराने की अपील की थी। इससे पूर्व इन गांवों के लोगों को साधारण इलाज करवाने कई किलोमीटर दूर सीएचसी जाना पड़ता था। रात में बीमार पड़ने पर ग्रामीण चिकित्सक एकमात्र विकल्प थे। सबसे अधिक परेशानी गर्भवतियों को होती थी। सांवकला पंचायत की मुखिया चम्पा देवी व सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने केन्द्र का फिता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएचओ व एएनम को ड्यूटी दी गई है। इधर केन्द्र के उद्घाटन होते ही इलाज करवाने वालों की भीड़ लग गई। मौके पर मनोज रजक, हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार रंजन, रविन कुमार, वार्ड सदस्य संतोष चौधरी, उदय यादव, वसंत ठाकुर, राजद के युवा नेता उपेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

आमस के पिंडरा स्कूल में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन, प्रतिभागी हुए सम्मानित

आमस, गया विज्ञान मेले से बच्चों में आती है निखर_कुंदन कुमार गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के पिंडरा मिडिल स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें छठी से आठवीं वर्ग के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सर्वजीत, सोनी, पल्लवी, सन्नी, संकेश, आश्याना आदि बच्चों ने विज्ञान से जुड़े उत्कृष्ट मॉडल और परियोजनाएं प्रस्तुत किए। आयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि मेले के माध्यम से बच्चों में विज्ञान की समझ, समस्या व समाधान की क्षमता बढ़ाने को लेकर किया गया। तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले में विज्ञान प्रदर्शनी देखने को लेकर बच्चे बेहद उत्सुक दिखे। टाटा पॉवर के अधीन एनजीओ संस्थान अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग मेले का आयोजन कराया गया। मौके पर प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी, साइंस शिक्षक अमित शर्मा, दीनेश मालाकार, अमन, स्वस्तिका शर्मा, क्रांती, कुसुम वर्मा, दानिश आदि शिक्षक रहे।

झरी पैक्स अध्यक्ष दिपक उर्फ दीपू सिंह ने किया नामांकन, लोगों में खुशी

धमेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया सम्मान के साथ किसानों का रखता हूॅं सदैव ख्याल-दीपू सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के झरी पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि दिपक सिंह उर्फ दीपू सिंह ने आखिरी दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। गाजे-बाजे व सैकड़ों समर्थकों के साथ आमस ब्लॉक पहुंच अपना नामांकन किया। उन्होंने कहा कि पैक्स सदस्यों पर उनका अटूट विश्वास है। उनका मैं सदैव ख्याल रखता हूॅ्। सम्मान के साथ उन्हें साथ लेकर चलता हूॅ। आगे भी वे अपने वादे पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनके साथ रेश्मी देवी, सुमित कुमार ने भी सदस्य पद के लिए अपना नामांकन किया। मौके पर शंकरदयाल सिंह, बीजेपी नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश दास, शुभू पासवान, श्याम मांझी, नेवारी भुइयां, छोटू लाल मेहता, फिरोज आलम, तनवीर आलम, मनु यादव, विश्वनाथ यादव आदि सैकड़ों समर्थक रहे। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

सांवकला पैक्स से राजेश कुमार यादव ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, लोगों का मिल रहा भरपूर साथ

Qधमेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया सम्मान के साथ किसानों को दिलाऊंगा उनका हक-राजेश कुमार यादव गया जिले के आमस प्रखंड के सांवकला पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए युवा नेता राजेश कुमार यादव ने आखिरी दिन मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। गाजे-बाजे व सैकड़ों समर्थकों के साथ आमस ब्लॉक पहुंच अपना नामांकन किया। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान के साथ उनका सभी हक देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी सूरत में किसानों की हकमारी नहीं होने देंगे। सरकार द्वारा निर्धारित रेट में धान खरीद के साथ खाद भी उपलब्ध कराऊंगा। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थकों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इनके साथ कई लोगों ने सदस्य पद के लिए भी नामांकन किया। मौके पर विशेश्वर यादव, उपेन्द्र यादव, जगदिश रजक, सतेन्द्र पाल, मदन यादव, प्रविण कुमार यादव समेत सैकड़ों सर्थक रहे।

करमडीह पैक्स से धनंजय कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, लोगों का मिल रहा भरपूर साथ

आमस, गया सम्मान के साथ किसानों को दिलाऊंगा उनका हक-धनंजय कुमार सिंह

मो. बाबर अली खां ने कलवन पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

आमस, गया मौका मिला तो सम्मान के साथ दिलाएंगे हक_मो.बाबर अली खां गया जिले के आमस प्रखंड के कलवन पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को सिहुली गांव निवासी युवा नेता और समाजसेवी मो. बाबर अली खां ने नामांकन पर्चा भरा है। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी लोगों को सम्मान के साथ लेकर चलूंगा। लोगों के विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरूंगा। जो पूर्व के अध्यक्षों से नहीं किया वो करके दिखाएंगे। उन्होंने पैक्स सदस्य और पंचायत के लोगों से एक मौका देने की अपील की है। मो. बाबर अली खां वर्तमान में कलवन के सम्मानित उपमुखिया हैं। वे गाजे बाजे और सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने आमस ब्लॉक पहुंचे थे। नामांकन के बाद लोगों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत भी किया। मौके पर मुखिया जानकी चौहान, सावो खान, सकी खान, मोज़्ज़मिल खान, अब्दुला खान, आमिर खान, गुलशाद खान, असलम, उत्तम, मनोज,सद्दाम, फैसल खान, संजय, नुमान, राजेश समेत सैकड़ों सार्थक मौजूद रहे।

आमस में करमडीह, महुआवां व आमस के पैक्स अध्यक्षों ने किया नामांकन

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया पैक्स के सभी सदस्यों को दिलाता हूॅं उनका वास्तिवक हक-रमेश सिंह गया जिले के आमस प्रखंड में पैक्स चुनाव के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए दूसरे दिन सोमवार को कुल 52 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 10 व सदस्य पद के लिए 42 आवेदन भरे गए। अध्यक्ष पद के लिए आमस पैक्स के वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह, महुआवां के प्रभात कुमार, करमडीह के रमेश सिंह, झरी के दीपू सिंह शामिल हैं। इसके अलावा सांवकला पैक्स से मुखिया प्रतिनिधि अशोक सिंह, रामपुर से युवा नेता दीपक यादव अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। सदस्य पद के लिए सांवकला से उपेन्द्र प्रसाद ने भी नामांकन किया है। पहले दिन रविवार को अध्यक्ष पद के लिए अकौना पैक्स के अध्यक्ष राशिदउलहक, कलवन मो. अत्ताउल्लाह खान, सांवकला से उमाशंकर सिंह, उदय कुमार, आमस से अरविंद मिश्रा आदि ने नामांकन किया था। सोमवार को रामपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दिव्यांग दीपक यादव ट्राइसाइकिल पर ब्लॉक पहुंच अपना पर्चा भरा। वह पिछले कई चुनाव से अध्यक्ष पद के लिए अपना किश्मत आजमा रहा है। वहीं दिन भर ब्लॉक परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। यहां अघ्यक्ष पद के उम्मीदवार कई लक्जरी कार व सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ आकर नामांकन करने पहुंच रहे हैं। मौके पर रहे- रविन्द्र उर्फ पिन्टू सिंह, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, रौबिन सिंह, गुप्ता सिंह, बड़े, रविन्द्र सिंह, राजा सिंह, गोरे सिंह, बाबर खां, अनवर हुसैन सोनी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, दुलारचंद यादव, शैलेश कुमार, उदय सिंह, गोलू सिंह, बिट्टू सिंह, लक्की सिंह आदि मौजूद थे।

शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने आमस में छह ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया शेरघाटी विधानसभा का कोई भी गांव-टोला नहीं रहेगा सड़क विहिन-मंजू अग्रवाल गया जिले के शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने रविवार को नई अनुरक्षण नीति के तहत शेरघाटी विधानसभा के आमस प्रखंड में आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। इससे ग्रामीणों में बेहद खुशी है। विधायक ने बताया कि कलवन पंचायत के एल 032 से सिहुली, सांवकला पंचायत के एल 043 से एल 035 पिंडरा, एल 027 से टी 01 खैराखूर्द, रामपुर पंचायत के एल 049 से एल 039 डिहपर, आमस पंचायत के एल 040 से टी 01 धर्मपुर व महुआवां पंचायत के एल 027 से टी 01 हमजापुर से चतुरैखाप जानेवाली सड़क की नीव रखी गई। नइके निर्माण में 5 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक मंजूद अग्रवाल ने कहा कि किसी गांव-टोले के लोग संपर्क पथ से दूर नहीं रहेंगे। आनेवाले दिनों में विकास के अन्य काम भी कराए जाएंगे। मौके पर राजेश प्रकाश, विशाल, कृष्णमुरारी यादव, गोपी चौधरी, असलम खां, मनोज साव, सिधि यादव, रामनंदन मांझी, मनोज यदव आदि मौजूद रहे।

आमस के जीविका कर्मियों ने शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

आमसा, एक संवाददाता दस सूत्री मांगों को लेकर लंबे दिनों से हड़ताल पर हैं जीविका कर्मी गया जिले के आमस हाई स्कूल ग्राउंड में अपनी मांगों को लेकर जीविका संगठन के कर्मियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल महिला-पुरूष जीविका कर्मी सरकार के प्रति बेहद नाराज दिखे। अमरेश उर्फ बिट्टू, उदय, नागेन्द्र, सुभद्रा, पूजा, सविता, बबिता, रिंकू, उमाशंकर, संतन, नागेन्द्र आदि कर्मियों ने बताया कि लंबे दिनों से चली आ रही संघ के हड़ताल की ओर सूबे की सरकार ध्यान नहीं दे रही। उनकी हकमारी की जा रही है। यह अच्छी बात नहीं है। प्रदर्शन में सीएम, बुक कीपर, एमबीके कर्मी शामिल रहे। इन्होंने आखिर में शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और विस में उनकी समस्या उठाने की मांग की। क्या है इनकी मांगे सभी जीविका कैडरों को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र देने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर रोक लगाने, बैंक खाते के माध्यम से नियमित मानदेय भूगतान करने, काम से हटाए जाने की धमकी पर रोक लगाने, संगठन स्तर पर 13 हजार व स्वयं सहायता समूह स्तर पर 12 हजार रुपये मानदेय देने समेत इनकी दस सूत्री मांगे हैं। मांगों को लेकर जीविका संगठन के कर्मी लंबे दिनों से हड़ताल पर हैं।

आमस में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के लिए 53 लोगों ने भरा नामांकन

आमस, गया लोगों के विश्वास पर उतरूंगा खरा-उमाशंकर सिंह गया जिले के आमस प्रखंड में पैक्स चुनाव का नामांकन रविवार से शुरू हो गया। यहां पहले दिन अकौना, सांवकला, कलवन, झरी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए 11 व सदस्य के लिए 42 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करनेवालों में सांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उदय कुमार, कलवन के वर्तमान अध्यक्ष अताउल्ला खान, अकौना अध्यक्ष राशिदउलहक, आमस के पूर्व अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, झरी से लिशा सिंह, अशोक सिंह आदि शामिल रहे। नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर व रोड पर दिन भर प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के तहत अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा लिए जा रहे हैं। इसके लिए प्रखंड कार्यालय में कुल आठ काउंटर बनाए गए हैं। यहां रविवार, सोमवार व मंगलवार तीन दिन नामांकन भरे जाएंगे। यहां कुल 10823 पैक्स मतदाता हैं।