आमस अंचल में जनता दरबार में आए कई मामले
आमस, गया है जिले के आमस अंचल कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनता दरबार में एलपीसी, म्यूटेशन, परिमार्जन आदि जमीन से संबंधित कई मामले आए। सीओ अरशद मदनी ने बताया कि दरबार में आए सभी नए मामलों के जांच का निर्देश संबंधित राजस्व कर्मचारी को दिया गया है। वहीं पुराने मामलों में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गई। कई पुराने मामले निष्पादित भी किए गए। एलपीसी बनवाने आई आमस की एक वृद्ध महिला सीओ के समक्ष हो फूट फुटकर रोने लगी। कहा किसी तरह करवा दीजिए हुजूर बेटे घर पर नहीं रहते हैं। इसपर सीओ ने कोर्ट से जमीन से संबंधित एफिडेविट करवाकर लाने को कहा। दरबार में जीटी रोड चौड़ीकरण और भारत माला एक्सप्रेस वे में जा रही जमीन के मुआवजे के लिए एलपीसी बनवाने पहुंचे थे।