Bakwas News

गहरे जलाशयों में मूर्ति विसर्जन के समय मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती

आमस, गया
सरस्वती पूजा में विधिा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को गया जिले के आमस थाने में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अगुआई में शांति समिति की बैठक हुई। मुखिया मनोज यादव व पंसस विरेन्द्र यादव ने पूजा से पूर्व थाना क्षेत्र में शराब बनाए व बेचे जाने के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। कहा कुछ असामाजिक लोग दबाई (शराब) पीकर अशांती फैला देते हैं। बीडीओ निरज कुमार राय, सीओ अरशद मदनी, शेरघाटी इंस्पेक्टर, पुअनि प्रियनंदन आलोक ने सौहादर्य पूर्ण माहौल में पूजा करने की लोगों से अपील की। कहा पूजा में डीजे व अस्लील गाने बजाया गया तो पूजा से जुड़े लोग कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे। प्रतिनिधियों ने सोनदाहा डैम व करमाईन पोखर में मूर्ति विसर्ज के दौरान मजिस्ट्रेट की तैनाती की मांग की। खतरनाक पहाड़पुर डैम में विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दी गई है। बैठक में दीपू सिंह, मुखिया मनोज यादव, तनवीर आलम, रूपलाल चौहान, एसआई पीएस सिंह, रविन्द्र शर्मा, अजित मिश्रा, किशोर मांझी, जानकी चौहान, भोली पासवान आदि रहे।

Leave a Comment