Bakwas News

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और बनाया जाएगा सुदृढ : डॉ सुरेंद्र

मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा ( 2021-22) का आयोजन रविवार को रेड क्रॉस भवन के सभागार में आयोजित किया गया। आमसभा का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और सुदृढ किया जाएगा। कोऑपरेटिव बैंक प्रणाली को और मजबूती प्रदान की जाएगी। साथ ही पैक्स व वयापार मंडल को और सुविधाएं उपलब्ध कराकर किसानों को सहायतार्थ विशेष कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अमर कुमार झा द्वारा बैंक का लेखा-जोखा, लाभ-हानि खाता एवं बैंक का प्रगति प्रतिवेदन तथा बजट आदि प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आम सभा में बैंक के सभी अंश धारको के द्वारा बैंक के लाभ-हानि खाता, बजट, तुलनपत्र, निदेशक मंडल एवं विभिन्न कमिटियों के द्वारा लिए गए सभी निर्णयों एवं आम सभा में हुए सभी खर्च आदि के सम्पुष्टि का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी अंशधारकों के द्वारा ध्वनिमत से सम्पुष्ट किया गया।सभा की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने। सभा का मंच संचालन बैंक के निर्देशक ओम प्रकाश निराला द्वारा की गई। आम सभा में गया जिला सहित जहानाबाद व अरवल के अंश धारक उपस्थित हुए। सभा का बिहार राज्य सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौबे, बिस्कोमान के अध्यक्ष डा० सुनील कुमार सिंह, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक आरा के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सिंह, गोपालगंज सहकारिता बैंक के अध्यक्ष महेश राय, गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, जहानाबाद के पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह, निदेशक राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। *उत्कृष्ट अधिप्राप्ति करने वाले पैक्स अध्यक्ष सम्मानित* सर्वाधिक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने वाले समिति अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इसमें गया के धुसरी पैक्स अध्यक्ष धनन्जय कुमार, जहानाबाद के कोकरसा पैक्स के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा, नोआवों पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एवं अरवल के भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार शामिल हैं।

इसबार दो दिन मनाया जायेगा रक्षाबंधन का त्यौहार, जाने राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। हमेशा की तरह इस बार भी रक्षा बंधन की तिथि, राखी बांधने के समय और भद्रा के साए को लेकर लोग जानना चाहते हैं। दरअसल इस बार भी रक्षा बंधन की तारीख को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है। दरअसल सबसे पहले सावन की पूर्णिमा तिथि की बात करते हैं। सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10.38 बजे शुरू होगी, इसलिए उदया तिथि तो 11 अगस्त को नहीं है और 12 अगस्त को सुबह 7 बजे समाप्त हो जाएगा, इस हिसाब से उदया तिथि 12 अगस्त को है। इसलिए कुछ लोग 11 अगस्त तो कुछ लोग 12 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाने की बात कर रहे हैं। अगर भद्रा के साए की बात की जाए तो इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा रहने के कारण इसके शुभ मुहूर्त काफी कम हैं। इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को अधिकतर लोग मना रहे हैं। रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त को भद्रा के बाद मनाना उत्तम होगा। लेकिन इस बार 11 अगस्त को दोपहर और शाम दोनो समय में भद्रा है। इसलिए नीचे दिए गए मुहूर्त पर राखी बांधना अच्छा है। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12.06 से 12.57 तक अमृत काल- शाम 6.55 से रात 8.20 तक ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04.29 से 5.17 मिनट तक #रक्षाबंधन #राखी #rakashabandhan #rakhi #rakasha #bandhan

दिल्ली के तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे यासीन मलिक की तबियत बिगड़ी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती

आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत खराब होने के बाद मलिक को दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में यासीन मलिक 6 दिन से भूख हड़ताल पर था। कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को ड्रिप (नलियों) के जरिए लिक्विड डाइट दिया जा रहा था। मलिक ने रुबैया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में जम्मू की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का अनुरोध किया था, लेकिन केंद्र सरकार से इस पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी। मलिक इस मामले में आरोपी है। प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मलिक (56) ने शुक्रवार को सुबह भूख हड़ताल शुरू की थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ”कड़ी सुरक्षा के बीच जेल नंबर 7 में एक अलग सेल में रखा गया मलिक शुक्रवार की सुबह से कुछ नहीं खा रहा है। वह अब भी भूख हड़ताल पर है और चिकित्सक उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखा जा रहा है।”

पुलिस की सफलता में महिला बल की भूमिका अहम-आईजी

बीएसएपी-3 में 1244 महिला बल का हुआ पासिंग आउट परेड जनता की सेवा व अपराधियों को भयभीत करने का सभी ने लिया संकल्प पुलिस की लगभग सफलताओं में महिला बल की भूमिका अहम होती हैं। सामाजिक परिवेश में महिलाओं को जहां सरकारी नौकरियों में कम मौका मिल पाता है। लेकिन ये परिजन भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपने बेटियों पर विश्वास किया और पुलिस की सेवा में आने में पूरा सहयोग किया। यह बातें मंगलवार को मगध प्रक्षेत्र के आईजी ने कही। मौका था बोधगया स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 में बुनियादी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का दीक्षांत समारोह का। यहां विभिन्न सात जिलों की 1244 महिला बलों ने 216 दिनों तक प्रशिक्षण अवधि पूरी की। पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य अतिथि आईजी विनय कुमार ने सलामी का निरीक्षण किया और दीक्षांत परेड की सलामी ली। आईजी ने समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और आम लोगों की सुरक्षा का दायित्व होनहार महिला बल को मिला है। जिस तरह महिला पुलिस बल ने आज के इस परेड में अनुशासन का परिचय दिया है ठीक उसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन ड्यूटी के दौरान भी करेंगी। यह मुझे पूरा विश्वास है। आपके व्यवहार कुशलता से ही आधी समस्याओं का समाधान संभव है। कार्यक्रम के दौरान सभी महिला बल ने जनता की सेवा व अपराधियों को भयभीत करने का सामुहिक संकल्प लिया। वहीं प्रशिक्षण अवधि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो महिला बल को आईजी ने पुरस्कृत किया और सभी के बेहतर भविष्य व सफलता की कामना की। बीएसएपी-3 के कमांडेंट सह गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने पारण परेड में शामिल महिला बल को सच्चाई और शिष्टाचार के साथ कुशल व्यवहार करने की शपथ दिलायी। अब सभी अपने-अपने जिला बल में सेवा दी। इसमें गया जिला बल की 367, पटना जिला बल की 498, अरवल जिला बल की 64, बक्सर जिला बल की 97, नवादा जिला बल की 75, जहानाबाद जिला बल की 100 व रेल मुजफ्फरपुर बल्कि 43 महिला जवान है। अपने-अपने जिला बल में देगी सेवा बीएसएपी-3 में सूबे के अलग-अलग सात जिलों के 1244 महिला बल का 9 अगस्त 2021 से 20 जून 2022 तक कुल 216 दिनों का प्रशिक्षण चला। इसके बाद सभी का लिखित परीक्षा लिया गया। दीक्षांत समारोह संपन्न होते ही अब सभी अपने-अपने जिला बल में सेवा दी। इसमें गया जिला बल की 367, पटना जिला बल की 498, अरवल जिला बल की 64, बक्सर जिला बल की 97, नवादा जिला बल की 75, जहानाबाद जिला बल की 100 व रेल मुजफ्फरपुर बल्कि 43 महिला जवान है। बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम कंपनी कमांडर गया जिला बल की राधा कुमारी व द्वितीय परेड कमांडर पटना जिला बल की सरस्वती कुमार को आईजी ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। प्रशिक्षण में विभिन्न पाठ्यक्रम रहा शामिल प्रशिक्षण अवधि में वर्तमान चुनौतियों से संबंधित महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों को शामिल रहा। जिसमें वृहद अधिनियम, आधुनिक भारत में पुलिस की भूमिका एवं पुलिस संगठन, लघु अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी मॉड्यूल, पुलिस संचार एवं आधुनिक उपकरणों का प्रयोग, अनुसंधान, सुरक्षा संबंधी कर्तव्य व यातायात प्रबंधन विषय का सभी को प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। बेटियों की सफलता पर भावुक दिखे परिवार के लोग एक ओर जहां महिला सिपाही पासिंग आउट परेड के बाद अपनी सफलता खुशी से झूम रही थीं तो वहीं दूसरी ओर ग्राउंड में मौजूद परिजनों का चेहरा भावुक दिखा। कुछ ऐसी भी महिला सिपाही दिखी जो अपने माता-पिता को भावुक देख अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक सकी। रेल मुजफ्फरपुर बल की पास आउट हुई महिला सिपाही पूजा देवी ने कहा कि पुलिस बनकर समाज की सेवा का मुझे अवसर मिला है यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है। ये रहे मौजूद 2 आउट परेड के मौके पर गया की एसएसपी हरप्रीत कौर, बीएसएपी-3 के डिप्टी कमांडेंट सागर कुमार, डीएसपी (प्रशिक्षण) पूनम कुमारी, हरेन्द्र शर्मा, इंस्पेक्टर भूषण तिग्गा, रक्षित पदाधिकारी तुफैल खां, रणधीर सिंह, लेखापाल विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।    

बलिया : बिहार में लायी जा रही शराब बलिया में बरामद, एक धंधेबाज को सुखपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया। सुखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अमित कुमार सिंह, मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव मय फोर्स जनपद में घटित चोरी की घटनाओ की रोकथाम के लिए अपराध व अपराधियो के सम्बन्ध में देल्हुआ मोड पर विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की एक मारुति कार में अवैध शराब लेकर सुखपुरा की तरफ से बांसडीह होते हुए बिहार ले जा रहा है। पुलिस ने देल्हूआ मोड़ पर घेराबंदी कर सुखपुरा की तरफ से एक मारुति सुजुकी कार नं यूपी60एक्स8620 आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका तो देखा कि उसमें एट पीएम फ्रुटी 336 बोतल  थी। पकड़े गए मंगल राय पुत्र विजय बहादुर राय निवासी गोड़िया टोला थाना मुफस्सिल जिला छपरा बताया जो बिहार शराब ले जा कर बेचता है। गाड़ी का नंबर भी गलत पाया गया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 472 भारतीय दंड विधान की धाराओं में मुकदमा लिख जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम अजय यादव, उप निरीक्षक रामसिंह यादव, अशोक यादव, बलराम तिवारी, राकेश कुमार यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे थे।

बलिया : नवादा (जाम) गांव में शौच करने गई महिला को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, जख्मी

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नवादा (जाम) गांव में रविवार की रात में देर रात एक महिला को पीछे से अज्ञात लोगों ने दाहिने तरफ पीठ में गोली मार दी। घायल महिला को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ शिवनारायण वैस, एसपी राजकरन नय्यर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। बताया जाता है कि गांव के हरिश्चंद्र राजभर जिले बैरिया ब्लाक में परिषदीय स्कूल में अध्यापक हैं। गांव स्थित घर पर रह रही शिक्षक की पत्नी 35 वर्षीया सबिता राजभर रविवार की देर रात खेत से शौच करके घर लौट रही थी। तभी घर से लगभग पचास मीटर पहले पीछे से अज्ञात लोगो ने दाहिने तरफ पीठ में गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ी। गोली आवाज सुनकर उधर से गुजर रही अन्य महिलाओं के साथ गांव के लोगों के साथ ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल महिला को तुरंत स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। मामले में घायल महिला सबिता के देवर मनीष राजभर ने एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक उस्मान ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर महिला को उसके ससुर ने ही गोली मारी है। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

राष्ट्रपति पद की द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, कहा : आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आज देश की महिलाओं और युवाओं को याद दिलाती हूं कि मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि हैं। मेरे सामने राष्ट्रपति पद की ऐसी महान विरासत है, जिसने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। संविधान के आलोक में मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी। मेरे लिए लोकतांत्रिक आदर्श और समस्त देशवासी ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।’ उन्होंने इस दौरान कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बता दे कि द्रौपदी मुर्मू ने देश की पहली महिला आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए महिलाओं के हित सर्वोपरि होंगे। इसके साथ ही दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया। देश के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े मुझमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं। मेरे इस निर्वाचन में पुरानी लीक से हटकर आज के दौर में आगे बढ़ने वाले युवाओं का भी योगदान शामिल हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूँ जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है।