लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार ने जनसंपर्क अभियान के दौरान किया प्रेस वार्ता
अरवल । जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार गुंजेश कुशवाहा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मैं जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकल्प लिया हूं मैं सभी जाति धर्म के लोगों को एकता के साथ-चौमुखी विकास करने का वादा करता हूं हमें पूरा विश्वास है कि सभी जाति धर्म पिछड़ा अति पिछड़ा महादलित खास करके कुशवाहा जाति का हमें पूरा-पूरा समर्थन मिलने जा रहा है । उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद की धरती से उनके चलचित्र पर माल्यार्पण करके चुनाव लड़ने का बिल्कुल पुख़ूंगा प्रत्येक गांव हर छोटे-छोटे झुकी झोपड़िया में रहने वालों से मिलकर अपना मत मांगने का भरपूर कोशिश करूंगा मैं गरीब परिवार से हूं गरीबों के लिए हक हुकूमत की लड़ाई के लिए सदा हम तैयार रहूंगा गरीबों की आवाज उनके हक की लड़ाई लड़ने की कोशिश करूंगा इस मौके पर बिन्नी कुशवाहा संतोष कुशवाहा पप्पू कुशवाहा मुन्ना कुशवाहा के अलावे कई लोग मौजूद थे |