रैली को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक
अरवल। भाकपा माले अरवल प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करना आज जरूरी है । मोदी सरकार धर्म के आड़ में, जनता के असली मुद्दे को सामने नहीं आने दे रही है। इसलिए जनता के महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जन समस्याओं को लेकर एकजुट होना होगा।इसके लिए किसान-मजदूर को एकजुट होना होगा । बैठक में लोकल सम्मेलन को फरवरी के तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बताया गया कि 21से 27 फरवरी तक जनसंबाद अभियान के तहत पूरे जिले में रथयात्रा निकलेगी। जिसका नेतृत्व पार्टी के नेता रविंद्र यादव तथा नीतीश कुमार करेंगे।सभी प्रखंड के साथी अपने – अपने क्षेत्र में सहयोग करेंगे। इस दौरान मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाली महागठबंधन की संभावित रैली को सफल करने के लिए योजना बनाई गई।