अरवल। बिहार प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री मिथलेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के विश्वासमत जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह बिहार के 13 करोड़ जनता की, उनकी आकांक्षा और विश्वास की जीत है। यादव ने कहा कि विपक्ष ने एनडीए के विधायकों को तोड़ने के लिए तमाम हथकंडे अपना लिए लेकिन अंततः लोकतंत्र की जीत हुई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है। उनके लिए बिहार का विकास सर्वोपरी है। राज्य में पुनः एनडीए सरकार के बनने से न्याय के साथ विकास और सुशासन को और गति मिलेगी। इन्होंने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार की जनाकांक्षा पर खरा उतरेगी और बिहार में विकास के कई नए द्वार खुलेंगे।