अरवल । बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद सरकार के पक्ष में फ्लोर टेस्ट से बहुमत प्राप्त करने के पश्चात एनडीए को बहुमत हासिल करने पर भाजपा जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में जश्न मनाया गया, जिसमें लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर जश्न में सराबोर दिखे। अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने एनडीए सरकार को बधाई देते हुए कहा कि बहुमत हासिल करने के बाद बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत पेश किया । इसमें एनडीए के पक्ष में 129 वोट पड़े। वहीं, विपक्षी पार्टियों ने वॉकआउट कर दिया और एक भी वोट विपक्ष में नहीं पड़े। बहुमत का आंकड़ा 122 था जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी। आनेवाले चुनाव में एनडीए बिहार में क्लीन स्वीप करेगी।
साथ ही उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में जब भी एनडीए की सरकार आई है, तब-तब हर क्षेत्र में बिहार के विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि हमलोंगों ने देखा है कि महागठबंधन की सरकार में कानून व्यवस्था किस स्तर तक खराब हो गई थी। बिहार से माफिया राज समाप्त होगी और बिहार विकास के रास्ते पर पुनः अग्रसर होकर बिहार के जनता का जनकल्याण करेगी। जब एनडीए की सरकार बनती है, तो स्थिरता आती है, जो कानून व्यवस्था बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। बिहार में जो जंगल राज था। अब वह समाप्त हो जायेगा।
बिहार में पुनः एक बार अमन और चैन स्थापित होगा। केंद्र में मोदी सरकार तो बिहार में एनडीए सरकार के नेतृत्व में कहें तो डबल इंजन की सरकार बिहार को और ऊंचाइयों तक ले जायेगी । निश्चित तौर इस डबलइंजन की सरकार में बिहार में विकास की धारा बहेगी। बहुमत साबित होने के पश्चात बिहार में एनडीए सरकार स्थापित होने से भाजपा के कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार हो गया या यू कहें कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में दोहरी खुशी देखने को मिली।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार,शशिभूषण भट्ट व शंकर सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत चन्द्रवंशी,भाजपा नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, जिला मीडिया संयोजक अमृत राज उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेन्द्र नारायण सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरेन्द्र शर्मा, युवा मोर्चा से जय साहू, रौशन जयसवाल सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।