अरवल । सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी-अपनी बातों को रखा गया तथा भरोसा दिलाया गया कि शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर सदैव वे जिला प्रशासन के साथ तैयार है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक स्थलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजा की जाती है। शांति पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है, जिला प्रशासन हमेशा मदद को तत्पर है। मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस के समय डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
कहीं भी किसी प्रकार का मामला होने पर तुरन्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ जिला प्रशासन को सूचित करें। मूर्तियों के विसर्जन रूट का सत्यापन कर रूट चार्ट बनाने का निदेश दिया गया ताकि किसी भी प्रकार का विवाद न हो। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील नृत्य पर रोक लगाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
साथ ही डीजे संचालकों के साथ बैठक करने हेतु भी निदेशित किया गया। गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को निदेशित किया गया कि पूजा की समाप्ति तक सतर्क रहें। 18 फरवरी को मूर्ति विसर्जन अपराह्न 4 बजे तक पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। जो भी पंडाल आयोजक लाईसेंस के लिए आवेदन करेंगे, उनके साथ 10-12 स्वयंसेवी लोगों का फोटो एवं आधार कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
पूजा कार्यक्रम हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा जन प्रतिनिधियों से निवेदन करते हुए कहा कि आपलोग स्वयं खड़े होकर मूर्ति विसर्जन में मदद करें, हमलोग आपके साथ है। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जाति सूचक अश्लील गाना बजने पर कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विसर्जन जुलूस निकालने वाले कोचिंग संस्थान आयोजन समिति पूर्व में ही अनुज्ञप्ति प्राप्त कर निर्धारित रूट एवं समय के अनुसार ही विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न करायेंगे।
बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये हुए या अनुमोदित रूट चार्ट से विचलन कर विसर्जन जुलूस निकालने पर आयोजक समितियों, कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। सभी आयोजक समिति से अपील है कि आयोजक स्थल पर बजाये जाने वाले संगीत अभद्र ,अश्लील न हो, इसका खास ध्यान रखा जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठाकर अफवाह फैलाते है, जिससे सामाजिक तनाव बढ़ता है। ऐसे तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06337-228191, 229494 एवं मो० नं0- 8235230817 है।नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरवल, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।