Bakwas News

मुख्तार अंसारी के करीबी का गिराया गया भवन

गाजीपुर। योगी सरकार में फिर एक बार माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रहे स्व.कमलेश सिंह की दो मंजिली इमारत को बुलडोजर चलवा कर जमींदोज कर दिया गया। इधर बीच लगातार कई दिनों से चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत मुख्तार अंसारी के करीबियों के कई अवैध बिल्डिंगें गिरायी जा चुकी है।

इसी एंटी माफिया अभियान के तहत फुल्लनपुर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास मुख्तार अंसारी के करीबी रहे स्व.कमलेश सिंह की अवैध इमारत को ढहाया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह बिल्डिंग बगैर नक्शा पास कराये ही बना दिया गया था। इसलिए इसे ध्वस्त करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि वर्षो पूर्व इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ था। जिसे बगैर नक्शा पास कराये ही बनाया गया था। कमलेश सिंह के इस अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन के द्वारा नोटिस जारी किया गया था। 4 मई 2022 को डीएम के आदेश पर आरओबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। डीएम के निर्देश पर इस अवैध बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस मकान में कई दुकानें बनी हुई थी। इसमें वाणिज्य कर कार्यालय और यूनियन बैंक की शाखा भी थी। जिसे प्रशासन की नोटिस के बाद शनिवार को खाली कर दिया गया था। रविवार की सुबह ही भारी पुलिस फोर्स के साथ चार पोकलेन (बुलडोजर) भी वहां पहुंच गयी थी। अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने लगा। इस कार्रवाई के दौरान दोनों तरफ से रास्ता को बंद कर दिया था। जिससे प्रशासन को कार्रवाई करने में कोई परेशानी न हो। कार्रवाई के दौरान एडीएम, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, सीओ सदर गौरव कुमार तथा कई थानों की फोर्स रही।

दुल्लहपुर में थानाध्यक्ष कक्ष का एसपी ने किया लोकार्पण

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना दुल्लहपुर में थानाध्यक्ष कक्ष के सौंदर्यीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों से यह अपील की, कि क्षेत्र में होने वाले किसी भी अवैध गतिविधि व अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी दें, ताकि अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों को जेल के अंदर किया जा सके। इस दौरान एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, भुडकुड़ा सीओ थानाध्यक्ष दुल्लहपुर प्रवीण यादव के अलावा क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद थे।

अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा हर कीमत पर करूंगा : सुशील लाल श्रीवास्तव

गाजीपुर। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अधिवक्ता समाज की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि बार और बेंच सबको मिलकर वादकारियों के हित में ईमानदारी और पूरी लगन से काम करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त अरुण कुमार सिंह ने भी सभी अधिवक्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने समारोह में आये सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बार और बेंच के बीच समन्वय बनाने का पूरा प्रयास करूंगा और अधिवक्ताओं के हक में जैसी भी जरूरत पड़ेगी संघर्ष करने का काम करूंगा। अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा हर कीमत पर करूंगा। आर्डर कमेटी के चेयरमैन बालेश्वर सिंह ने भी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की।

 

शपथग्रहण समारोह में मुख्य रूप से धन्नजय सिंह, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अनिल सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह बागी, सत्येन्द्र सिंह, चन्द्रप्रकाश सिंह, यशवंत सिंह, रमेश राय आदि उपस्थित थे। नवनिर्वाचित महामंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी समारोह में आये सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं के प्रति आभार जताते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रेल प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में 3 फरवरी से 15 फ़रवरी तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल सात तरह की प्रतियोगिताएं कराई गई। कुल 118 मैच खेले गए। इसका फाइनल 15 फ़रवरी को हुआ।
जहां बैडमिंटन एकल महिला में सिमरन सिंह, बैडमिंटन एकल स्टाफ में रोशन कुमार, बैडमिंटन एकल पुरुष में गोविंद, बैडमिंटन डबल पुरुष में गोविंद और रवि कुमार, दौड़ में अजय कुमार सिंह, कैरम में दीपक कुमार गौतम तथा चेस में सदानंद मौर्य ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य एसके राय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान किया। इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य एसके राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कर्मचारियों के फिटनेस के लिए आउट खेल खेलना एक अच्छा उपाय है, स्वास्थ्य कर्मचारी बेहतर ढ़ंग से अपना दायित्व निभाने में सक्षम होता है, मुझे प्रसन्नता है कि प्रतियोगिता में सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपना खेल सौहार्दय के साथ खेला। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और विफल खिलाड़ियों को सांत्वना के साथ खले के प्रति प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अनुदेशक लवलेश राय समेत संस्थान के सभी पर्यवेक्षक एवं प्रशिक्षु कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

टमाटर लदी पिकअप वैन से बरामद हुई लाखों रुपए की शराब

गाजीपुर । पुलिस ने बिहार जा रही टमाटर लदी एक पिकअप वैन से 80 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की (कुल 3840 पाउच, 691 लीटर) शराब जिसकी बाजारु कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। इस अवैध शराब को गाज़ीपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर अशोक कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी सुखदेवपुर थाना धौलाना, जनपद हापुड़ यूपी के साथ गिरफ्तार किया है।

 

एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बरामद शराब और संबंधित अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में मीडिया के सामने प्रस्तुत कर बताया कि हरियाणा में बैठे शराब तस्कर राजस्थान में बनी शराब को टमाटर लदी पिकअप वैन में छिपाकर बिहार के लिए भेज रहे थे, जहां शराब बंदी है। गाजीपुर में चेकिंग के दौरान यह तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा। इसकी निशानदेही पर मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि यह लोग शातिर किस्म के तस्कर हैं और काफी दिनों से इस तरह का काम करते आ रहे हैं, पिकअप वैन में सब्जी और दूसरी अन्य चीजों की आड़ में अवैध शराब बिहार भेजी जाती है, जहां अपमिश्रित कर इन्हें भारी मात्रा में फिर बनाया जाता है, जिससे जानमाल को भी खतरा है। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गिरफ्तार अभियुक्त अपने आपको पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का बता रहा है, लेकिन इसकी ठीक से जांच पुलिस करवा रही है क्योंकि इतने शातिर लोग सही बात नहीं बताते। फिलहाल इस शराब की डिलीवरी आरा बिहार में किसी को देनी थी। ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त  के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य आपराधिक धारा मु.अ.स. 13/23 धारा‌ 60A/419/420/467/468/471 भा.द.वि. पंजीकृत करके नियमानुसार कार्रवाई कर इसे जेल भेजा जा रहा है।

फंदे से लटकता मिला अधिवक्ता का शव, आत्महत्या की आशंका

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित न्यू आमघाट कालोनी निवासी पेशे से अधिवक्ता करीब 67 वर्षीय प्रफुल्ल राय का फंदे से लटकता शव पाया गया। इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना के पीछे कारण की जानकारी अभी नहीं हो सकी है। प्रफुल्ल राय की पुत्री का विवाह 16 फरवरी को तय है। विवाह को लेकर सभी परिचितों और रिश्तेदारों में कार्ड भी वितरित किया जा चुका है।

 

विवाह के महज पांच दिन पूर्व विवाह तय हुई पुत्री के पिता ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी गुत्थी अभी नहीं सुलझ रही है। परिजन इस घटना से काफी आहत व हताशा हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता प्रफुल्ल राय शुक्रवार की रात घर के बाहर बने टिन शेड में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फांसी लगाने की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

पूर्व सीएम के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 9 फरवरी को पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए लुटावन महाविद्यालय सकरा में आ रहे है। इसे लेकर बृहद कार्यक्रम आयोजित है, जिसकी तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है। कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते बन रहा है।

 

अखिलेश यादव का ऐतिहासिक स्वागत करने व भारी भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया। प्रोटोकाल के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बलिया पुलिस लाइन से प्राइवेट हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 1ः40 बजे उड़कर 2ः00 बजे लुटावन महाविद्यालय सकरा में पहुंचेगे।

 

इसके बाद वहां पूर्व मंत्री स्व. कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावण करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3ः00 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जायेंगे। लुटावन महाविद्यालय पर एक घंटे तक रूकेंगे। निरीक्षण के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेे, जिनमें पार्टी के जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव,मदन यादव, कन्हैया सिंह यादव, रमेश यादव, कृष्णा यादव अशोक यादव, अंजनी कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

निधन पर परिजनों से मिलकर मनोज सिन्हा ने जताई संवेदना

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज गुरुवार को एक दिवसीय व्यवहारिक यात्रा पर गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा देवकली मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष तेरसू यादव के 90 वर्षीय पिता क्षेत्र के जाने माने पहलवान बिहारी यादव के निधन पर उनके घर महमुदपुरहथिनी में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।   तय समय के अनुसार वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने सहयोगी प्रभुनाथ चौहान के विगत दिनों हुए अचानक निधनोपरांत उनके घर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मियनाबड़ा जाकर उनको श्रद्धांजलि दी, और उनके परिजनों के साथ बैठकर उनको ढांढस बधाया। मनोज सिन्हा पूरी तरह से भावुक नजर आए। परिजनों से हर मौकों पर साथ रहने को कहा।   इसके बाद वह भाजपा नेता जंगीपुर विधानसभा के संयोजक मनोज सिंह के घर मरदह थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद (बसपुर) पहुंचे। यहां उन्होंने विगत दिनों ही मनोज सिंह की 73 वर्षीय माता शान्ति देवी के निधन पर उनके चित्र पर  पुष्पार्चन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बसपुर के प्रधान जितेंद्र कुमार सिंह के पिता निधन पर उनके घर भी अपनी संवेदना व्यक्त कर वाराणसी एअरपोर्ट के लिए निकल रवाना हो गए। मनोज सिन्हा का गाजीपुर पहुंचने के बाद एक बार फिर उनका जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, डा संगीता बलवंत, कालीचरण राजभर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, राहुल राय, प्रतिनिधि संतोष यादव, योगेन्द्र सिंह, मशाला सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह झावर, विनोद अग्रवाल, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, सुनील सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, संकठा प्रसाद मिश्रा, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, किरन सिंह, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मा मनोज सिन्हा का वाराणसी से दुल्लहपुर जाते समय महाराजगंज के पास सेमरा चक फैज मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व मे स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर जिला मंत्री सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, अरविंद सिंह, रंजीत कुमार, रामेश्वर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

धरना देकर विद्युतकर्मियों ने घेरा एमडी कार्यालय

गाजीपुर। प्रदेश अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री निर्भय नारायण सिंह विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गाजीपुर के समस्त मीटर रीडर, संविदा कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेगुलर कर्मी संग प्रबंधक निदेशक भिखारीपुर में एक दिवसीय धरना देते हुवे जोरदार तरीके से घेराव किया।   उन्होंने बताया कि आए दिन बिना सुरक्षा उपकरण के कारण संविदा कर्मियों की पोल पर कार्य करते समय गिर जाने से मृत्यु हो जा रही वही मेंटेनेंस की कार्य देख रही भारत इंटर प्राइजेज का टेंडर भी खत्म हो गया है,सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि जो मेंटेनेंस का ठेका जिस कंपनी को हुवा है उसको प्रबंधन कमीशन लेकर कम रेट पर ठेका दिया है जिसमे कंपनी द्वारा सभी संविदा कर्मियों के मानदेय दे रही पूर्व कंपनी के मानदेय से भी कम मानदेय देने का प्रावधान किया गया है जिसमे प्रबंधन द्वारा जबरदस्त भ्रष्टाचार हुवा है,जिसमे पूर्वांचल के समस्त विद्युत कर्मियों में आक्रोश की ज्वाला भड़की हुई है।   वही मीटर रीडरो का मानदेय स्टर्लिंग कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से दो हजार,चार हजार रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है एवम कंप्यूटर ऑपरेटरो को भी नियमति मजदूरी नहीं मिल रही है, यही सब मांगों को लेकर पूर्वांचल कमेटी के साथ हमने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर धरना देते हुवे प्रबंधक निदेशक का घेराव करके ज्ञापन दिए हैं जिसमे संगठन द्वारा मांग किया गया है कि तत्काल मांग बिंदुओ पर संगठन के साथ वार्ता कर कर्मचारियों के समस्याओं का निदान करे नही तो हम लोग पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।   एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री राजबहादुर सिंह,राजनरायण सिंह,आर के वाही,विजय सिंह,अंकुर पांडेय, ओपी सिंह,तपन चटर्जी सहित हजारों की संख्या में विद्युत कर्मी मौजूद रहें।

रेनबो मॉडर्न स्कूल में छात्र-छात्राओं प्रधानमंत्री का देखा “परीक्षा पे चर्चा” का सीधा प्रसारण

गाजीपुर। नन्दगंज बाजार स्थित रेनबो मॉडर्न स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए किए गए कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” का सीधा प्रसारण देखा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह उपस्थित रहीं। सपना सिंह ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का सदैव ईमानदारी से निर्वहन करते रहें। इसका अप्रतिम उदाहरण प्रधानमंत्री हैं, जो देश की बागडोर सम्भालते हुए एक अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और छात्रों के मन से परिक्षा के डर को कैसे दूर करें, इसके प्रति उन्होंने सुझाव देने का यह सचित्र कार्यक्रम बनाया। इस मौके पर सपना सिंह का स्वागत एवं अभिनंदन विद्यालय की निर्देशिका बीना जायसवाल ने अंगवस्त्र और पौध भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन विनीत कुमार शर्मा ने किया।