Bakwas News

टमाटर लदी पिकअप वैन से बरामद हुई लाखों रुपए की शराब

गाजीपुर । पुलिस ने बिहार जा रही टमाटर लदी एक पिकअप वैन से 80 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की (कुल 3840 पाउच, 691 लीटर) शराब जिसकी बाजारु कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। इस अवैध शराब को गाज़ीपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर अशोक कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी सुखदेवपुर थाना धौलाना, जनपद हापुड़ यूपी के साथ गिरफ्तार किया है।

 

एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बरामद शराब और संबंधित अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में मीडिया के सामने प्रस्तुत कर बताया कि हरियाणा में बैठे शराब तस्कर राजस्थान में बनी शराब को टमाटर लदी पिकअप वैन में छिपाकर बिहार के लिए भेज रहे थे, जहां शराब बंदी है। गाजीपुर में चेकिंग के दौरान यह तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा। इसकी निशानदेही पर मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि यह लोग शातिर किस्म के तस्कर हैं और काफी दिनों से इस तरह का काम करते आ रहे हैं, पिकअप वैन में सब्जी और दूसरी अन्य चीजों की आड़ में अवैध शराब बिहार भेजी जाती है, जहां अपमिश्रित कर इन्हें भारी मात्रा में फिर बनाया जाता है, जिससे जानमाल को भी खतरा है। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गिरफ्तार अभियुक्त अपने आपको पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का बता रहा है, लेकिन इसकी ठीक से जांच पुलिस करवा रही है क्योंकि इतने शातिर लोग सही बात नहीं बताते। फिलहाल इस शराब की डिलीवरी आरा बिहार में किसी को देनी थी। ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त  के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य आपराधिक धारा मु.अ.स. 13/23 धारा‌ 60A/419/420/467/468/471 भा.द.वि. पंजीकृत करके नियमानुसार कार्रवाई कर इसे जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Comment