Bakwas News

भूमि संबंधित मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी : उपायुक्त

बोकारो : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने सोमवार को सभी अंचलाधिकारियों (सीओ) के साथ बैठक किया। बैठक में अंचल अधिकारियों के कार्यालय में लंबित भूमि संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रत्येक सप्ताह के सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर आमजनों के दाखिल – खारिज (म्यूटेशन) संबंधित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। इसके अलावा अपने-अपने पंचायत में शिविर लगाकर लोगों के जमीन संबंधित मामलों के निष्पादन का अंचल अधिकारियों को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभाष द्वत्ता एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

चास नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी दुरुस्त- अपर नगर आयुक्त

बोकारो : नगर निगम कार्यालय के सभागार में अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार अध्यक्षता में नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मियों के बीच शहर की बिजली व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई*। साथ ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने तथा शहर के स्ट्रीट लाइट को ठीक करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इसके लिए खराब पड़े बंद लाइटों की सूची उनकी मरम्मती तथा बेकार पड़े लाइटों के जगह नए लाइट लगाने का भी निर्देश दिया गया।  स्ट्रीट लाइट से संबंधित एजेंसी को उसके रख – रखाव को दुरुस्त करने तथा तकनीति समस्या को अविलंब दूर करने का भी निर्देश जारी किया। अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निरंतर अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि शहरवासियों को अतिक्रमण मुक्त करना हमारी प्राथमिकता ही नहीं बल्कि हमारी जवाबदेही भी है और इसे निरंतर चलाना होगा । साथ ही शहर वासियों से अपील भी किया है कि शहर को स्वच्छ तथा कचरा मुक्त कराने हेतु वह उनका सहयोग करें। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त सुश्री प्रियंका कुमारी, जयपाल सिंह मुंडा, स्ट्रीट लाइट से जुड़े संबंधित अधिकारी नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक तथा अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।

खनन विभाग ने अवैध दो ट्रैक्टर एक हाइवा किया जप्त

बोकारो : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर खनिज लदे वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कई वाहनों की जाँच की गई,जिसमें चंद्रपुरा  थाना अंतर्गत झरनाडीह के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर एवं स्टेट बैंक, शांति चौक के समीप 01 हाईवा को पकड़ा गया, जिसे विधिवत जप्त कर चंद्रपुरा थाना को सुपुर्द किया गया।उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं सीताराम टुडू, पुलिस बल आदि मौजूद थे।

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया

बोकारो : वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने सामाजिक और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए हाल ही में अपने प्रोजेक्ट MACE हेल्थकेयर इंटरवेंशनिस्ट कार्यक्रम के तहत बोकारो जिले में दो बेहद सफल मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किए। बोकारो और अलकुशा के वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सा आवश्यकताओं पर केंद्रित इन मेगा हेल्थ कैंप में सैकड़ों लोग उमड़े।बोकारो के सेक्टर 6 में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन मेडिकेंट अस्पताल, बोकारो के साथ साझेदारी में किया गया, जिसके डॉक्टरों ने बुजुर्ग नागरिकों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए स्क्रीनिंग की। बोकारो के सेक्टर 6 में वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रोजेक्ट MACE के तत्वावधान में किया गया और इसका संचालन इसकी कार्यान्वयन एजेंसी – समर्थ कम्युनिटी फोरम द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल में मुख्य अतिथि, सीआईएसएफ के आईजी दिग्विजय कुमार सिंह सहित उपस्थित लोगों ने कोविड-19 महामारी के दौरान वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड द्वारा की गई शानदार सेवा को याद किया। मेडिकेंट अस्पताल के विभिन्न विभागों जैसे ऑर्थोपेडिक्स, जनरल प्रैक्टिशनर्स, नेत्र रोग, एंडोक्राइनोलॉजी (मधुमेह नियंत्रण) के उच्च योग्यता प्राप्त डॉक्टरों ने बुजुर्गों की रक्तचाप, थायरॉयड, रक्त शर्करा आदि की जांच के अलावा उनकी चिकित्सा और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में मदद की।बोकारो जिले के चास अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलकुशा गांव में भी इसी तरह का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यहां भी डॉक्टरों ने बुजुर्गों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए जांच की और वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड और प्रोजेक्ट एमएसीई की कार्यान्वयन एजेंसी समर्थ फाउंडेशन ने मिलकर इस पहल की दिशा में काम किया।अलकुशा मेडिकल कैंप के लिए वेदांता ईएसएल स्टील ने विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों के साथ भागीदारी की, जैसे आकाश अस्पताल के जनरल प्रैक्टिशनर, डॉ. पूजा के डेंटल क्लिनिक के दंत चिकित्सक, संजीव नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि। बुजुर्ग नागरिक अपने चिकित्सा परामर्श और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों जैसे कि उनके रक्त शर्करा, रक्तचाप, थायरॉयड आदि की जांच के लिए इस शिविर को अत्यधिक सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में आए।वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के प्रबंधन के लिए, जिसे विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सरकारी निकायों और गैर सरकारी संगठनों से कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है, हमारे आसपास के समुदायों की भलाई से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।  हमारी विभिन्न हस्तक्षेपकारी नीतिगत पहलों में से, जो सबसे अधिक प्रभावित करती है, वह है हमारी स्वास्थ्य सेवा पहल – प्रोजेक्ट आरोग्य और प्रोजेक्ट MACE – जिसके क्रियान्वयन के लगभग साढ़े तीन वर्षों में लगभग 5 लाख बोकारो नागरिक लाभान्वित हुए हैं।प्रोजेक्ट MACE को बोकारो के बुजुर्ग लोगों की स्वस्थ उम्र बढ़ने और सेहत में योगदान देने के लिए डिज़ाइन किया गया था, ताकि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रखा जा सके, उन्हें शारीरिक और ऑनलाइन प्रशिक्षण और सीखने, आयोजनों, सूचना सत्रों आदि जैसी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल किया जा सके। समर्थ कम्युनिटी फोरम द्वारा कार्यान्वित प्रोजेक्ट MACE के तहत, हम बुजुर्ग नागरिकों को पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान करते हैं और स्वास्थ्य सेवा शिविरों, विशेष शिविरों और नियमित डॉक्टर के दौरे के माध्यम से उनका समर्थन करते हैं।ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने इस अवसर पर कहा, “शिविर का प्राथमिक उद्देश्य सामान्य जांच और तत्काल स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं की महत्वपूर्ण आवश्यकता को संबोधित करके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में योगदान देना था। हमारे कई बुजुर्ग अपनी सामान्य चिकित्सा जांच के लिए समय पर आना भूल जाते हैं, चूक जाते हैं या नहीं कर पाते हैं और शुरुआती चेतावनियों से चूक जाते हैं। हम पुरानी कहावत पर विश्वास करते हैं – ‘रोकथाम इलाज से बेहतर है’। अगर रोकथाम की जाए और समय रहते पता चल जाए तो कई बड़ी चिकित्सा आवश्यकताओं को आसानी से और बहुत ही किफायती तरीके से पूरा किया जा सकता है। हम इन मेगा कैंपों में अपने सभी भागीदारों और विशेष रूप से सीआईएसएफ के आईजी दिग्विजय कुमार सिंह को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारे उत्साह को बढ़ाने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला। वेदांता ईएसएल में हम सब मिलकर अपने समुदाय पर सार्थक प्रभाव डाल रहे हैं।”झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गांव में स्थित, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड स्टील उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता है। कंपनी 2.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाला एक ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट संचालित करती है, जिसमें पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप सहित कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं। यह प्लांट कड़े पर्यावरण मानकों का पालन करता है और विश्व स्तरीय उत्पाद और सेवाएँ देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधानों का लाभ उठाता है।

नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की  समीक्षा व योजना हेतु की गयी बैठक 

बोकारो : जिला सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम की अध्यक्षता एवं डॉ अभय भूषण प्रसाद जिला सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समन्वय में नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक समीक्षा व योजना हेतु की गयी। बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पॉली क्लिनिक एवं अटल क्लिनिक द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा, साथी पिछले बैठक की कार्यवाही पर चर्चा की गई। आवश्यकता के अनुसार सभी केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को जनवरी 2025 तक भरने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान दिसंबर 2024 तक आवश्यकता के अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रिंकिंग वॉटर एवं रनिंग वाटर की उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र के लोगो हेतु विभिन्न स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेय जल व आवास की सुविधाओं को कैसे प्रदान किया जाये, इस पर गहन चर्चा की गयी। जिला सिविल सर्जन महोदय द्वारा परिवार नियोजन के कार्यक्रम एवं आने वाले पोलियो में बेहतर उपलब्धि के लिए सभी विभागों से सपोर्ट की मांग किया। PSI  इंडिया के जिला प्रतिनिधि मांजरूर रहमान खान के द्वारा बैठक की उद्देश्य  एवं विशेष कार्य बिंदु पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत करवाएं। साथ ही युवा मैत्री केंद्र की सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग से सपोर्ट की मांग किया। इस अवसर पर डॉ सेलिना टुडू डी.आर.सी.एच.ओ., चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह एवं प्रियंका कुमारी, डॉ अरविंद कुमार, सिटी डाटा प्रबंधक NUHM, बोकारो जेनरल अस्पताल से डॉ. वर्षा घाणेकर A.CMO, नगर अभियान प्रबंधक – NULM, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चास, डब्ल्यू.एच.ओ.  एस.एम.ओ., पी.एस.आई. इंडिया के  जिला प्रबंधक मंजूरुर खान, पाथ NGO सहित विभिन्न विभागों जैसे नगर निगम, महिला एवं बाल विकास/ICDS तथा शिक्षा विभाग, नगर परिषद फुसरो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और अपना योगदान दिया।

सिटी थाना क्षेत्र में तम्बाकू को लेकर चला अभियान, 19 दुकानों का काटा गया चालान

बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र में कोटपा-2003 के अनुपालन हेतु नयामोड, दुन्दीबाग, कोआपरेटिव एवं कैम्प-2 में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें सिगरेट और अन्य तम्बाकुू उत्पाद अधिनियम-2003 (कोटपा-2003) की धारा 4 व 6ंए, 6बी व ई-सिगरेट की जांच की गई। छापामारी के दौरान कुल 73 दुकानों की जांच की गई जिसमें 19 व्यक्ति व दुकानदार कोटपा कानून का उल्लंघन करते हुये पाया गया उसको कोटपा-2003 की धारा 4, 6ए एवं 6बी के अन्तर्गत चालान काटकर 3070 रू अर्थदन्ड की वसूली की गई। जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा-2003 की धारा 6बी के तहत स्कूल के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद की विक्री करना कानूनन अपराध है। जिला परामर्शी के अनुसार सभी विक्रेता/दुकानदार को सूचित किया जाता है कि कोटपा 2003 की धारा 6 ए में वर्णित प्रावधानों के आलोक में वैधानिक चेतावनी वाले बोर्ड (आकार एवं मापदण्ड) के अनुरूप जिसमें लिखा हो ’’18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचना कानूनन अपराध है’’ प्रमुखता से प्रदर्शन किया गया हो। जिला परामर्शी द्वारा सभी दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि बिना वैधानिक चेतावनी वाले सिग्रेट अथवा तम्बाकू उत्पाद की बिक्री न करें साथ ही सभी आमजनमानस से अनुरोध है कि खुले में धुम्रपान का सेवन न करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो0 असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सिटी थाना की गशती बल साथ में उपस्थित थे।

गोमिया में कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र प्रसाद महतो को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग

गोमिया : गोमिया विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो की शानदार जीत के बाद  झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार में योगेंद्र प्रसाद महतो को कैबिनेट मंत्री बनाने का मांग किया है। उनके कार्य करने की बेहतरीन सूझबूझ के कारण उन्हें बेहतर विभाग के मंत्रालय का जिम्मा सौंपने का मांग किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगेंद्र प्रसाद महतो की बेहतर कार्य शैली से राज्य के डेवलपमेंट का ग्राफ लगातार नियमित व सुचारू रूप से बढ़ेगा। 19 वर्षों से निरंतर योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के जनता की समस्याओं का समाधान करते आए हैं। इस कारण वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। जनता ने उन्हें भारी समर्थन देकर जिताया है। मौके पर झामुमो गोमिया प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान, मुखिया बंटी उरांव, मुखिया शांति देवी, मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, विशाल जायसवाल, राजू शाह, धीरज यादव, दीपक रजक, मनदीप बधावन, मंजूर इलाही, संतोष पासवान, सोनाराम बेसरा, वार्ड सदस्य यासमीन परवीन, पूनम देवी, क्रांति देवी, ललिता देवी, सुचिता देवी मौजुद थे।

उत्पाद विभाग ने तलाशी अभियान में पिकअप वाहन में सब्ज़ी के कैरेट के नीचे 41 नीले रंग के जरकीन में अवैध स्पिरिट किया बरामद 

बोकारो : उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल ने  चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेलमच्चो टोल प्लाजा के पास गश्ती के दौरान सोमवार सुबह 3:30 बजे के आसपास एक नीले रंग के इंट्रा पिकअप JH-09-BH-2016 की तलाशी लेने पर उस पर सब्ज़ी के कैरेट के नीचे 41 नीले रंग के जरकीन में अवैध सुशव (स्पिरिट) बरामद किया। संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। टीम ने इंट्रा पीक-अप जेएच 09 बीएच 2016 वाहन एवं 2050 लीटर स्पिरिट जब्त किया है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास आदि उपस्थित थे।

इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने चास के विभिन्न जगहों में चलाया जनसंपर्क अभियान 

बोकारो : इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह के द्वारा बोकारो विधानसभा निमित चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें बोकारो विधानसभा के चास नगर निगम अंतर्गत पाण्डेय पुल वास्तु विहार प्रोजेक्ट – 2 (मंदिर),वास्तु विहार प्रोजेक्ट-1 (शिव मंदिर),प्राप्ती स्टेट,वास्तु विहार प्रोजेक्ट -3,चिरा चास मोड़,रुद्र प्रिया,चाणक्य पुरी,आनंद विहार, कुंज विहार,बसेरा मंदिर,आशियाना गार्डन – 4,के के सिंह कॉलोनी,नवीन कोऑर्पोरेटिव,दुर्गा मंदिर, गंधा जोड़,बजरंग बली मंदिर,गंधा जोड़,मिश्रा टोला,महतो टोला,गंधा जोड़,देऊगरिया टोला,हरि मंदिर, काली मंदिर,वास्तु विहार प्रोजेक्ट – 4,तालगड़िया मोड़,सोलगड़िह (जमगिरिया),पिनर गिडिया में सम्मानित लोगो से मिलकर उनकी मुख्य समस्याओं से अवगत हुई विद्युत,सड़क,पेयजल की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं मैने आश्वासन दिया कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देती हैं तो इन सभी ज्वलंत मुद्दों को बिंदुवार तरीके से अध्ययन करने के पश्चात जनता के साथ मिल बैठ कर इसका निपटारा करूंगी।श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधिगण शहरी निवासियों विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है।बोकारो के निर्माण में यहां के आम जनता और विशेषकर विस्थापित परिवारों का अहम योगदान है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी ने मुझे और मेरे परिवार के प्रति जो असीम अपनापन और विश्वास दिखाया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी और स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी।आपके इस असीम अपनेपन और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी।श्रीमती श्वेता सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 को ई वी एम के क्रमांत संख्या नंबर 3 पर हाथ छाप के मुहर का बटन दबा कर हमे जिताएं।