Bakwas News

खनन विभाग ने अवैध दो ट्रैक्टर एक हाइवा किया जप्त

बोकारो : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर खनिज लदे वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कई वाहनों की जाँच की गई,जिसमें चंद्रपुरा  थाना अंतर्गत झरनाडीह के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए 02 ट्रैक्टर एवं स्टेट बैंक, शांति चौक के समीप 01 हाईवा को पकड़ा गया, जिसे विधिवत जप्त कर चंद्रपुरा थाना को सुपुर्द किया गया।उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं सीताराम टुडू, पुलिस बल आदि मौजूद थे।
ANIL CHOUDHÀRY
Author: ANIL CHOUDHÀRY

Leave a Comment