Bakwas News

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

काशी के अहिल्याबाई घाट पर डूबी ओवरलोड नाव, 34 सैलानी बचे, दो की हालत गंभीर

वाराणसी। जिला प्रशासन की ढिलाई और नाविकों की कारगुजारी एक बार फिर गंगा में जानलेवा साबित हुई है। शनिवार की सुबह दक्षिण भारत के करीब 34 सैलानियों से भरी ओवरलोडेड नौका गंगा में डूब गई। हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। स्‍थानीय लोगों के अनुसार नौका विहार करते हुए हादसे में नाव में सवार करीब 34 लोग नदी में डूब गए। वहीं सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और जल पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस के अनुसार सभी लोगों को स्‍थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया गया कि इसमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होने के बाद चीख पुकार मचते ही लोग बचाव के लिए अपने संसाधानों के साथ मौके पर पहुंचने लगे। एक एक कर सैलानियों को बचाने का क्रम शुरू हुआ तब तक दो लोगों की हालत चिंताजनक होने की वजह से उनको अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। हादसा होते देखकर मानकों का पालन न करने वाला नाविक भी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस इस मामले में अब अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की तैयारी में है। वाराणसी में शनिवार की सुबह करीब सात बजे उस समय बड़ा हादसा हो गया जब अहिल्याबाई घाट के सामने यात्रियों से भरी नाव अचानक डूबने लगी। गंगा में नाव डूबने की जानकारी होने के बाद चीख पुकार मच गई। चीख पुकार के बाद स्थानीय नाविकों के साथ पुलिस और बचाव की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में दो लोगों की हालात गम्भीर होने की वजह से आनन फानन उन्हें कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय नाविकों के अनुसार सभी यात्री दक्षिण भारत के रहने वाले है। वहीं इस हादसे के बाद नाविक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के साथ ही सैलानियों के बारे में जानकारी ली। हादसे में दो ही हालत गंभीर होने के बाद आनन फानन उनको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक श्रद्धालु की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया है। दूसरे मरीज का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

देव दीपावली पर रहेगा स्थानीय अवकाश, नावो पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाया तो होंगी कार्रवाई

वाराणसी। देव दीपावली महोत्सव पर्व के आयोजन के सम्बन्ध मे कमिश्नरी सभागार मे बैठक हुईं। इस बैठक में स्टाम्प पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, वीसी वीडिए अभिषेक गोयल व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के पदाधिकारियों के साथ तैयारियो की समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियो को बताया की नावो पर क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठाए। ओवर लोडिंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाए। इसके अलावा सुगम यातायात के लिए किसी भी वाहन को घाट से पाँच सौ मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। वालाँटियार की ड्यूटी प्रत्येक घाट की ओर जाने वाले मार्गो पर लगाई जाए जो सिटीयो के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करे। मंडलायुक्त ने कहाँ की यह महोत्सव जनता के द्वारा मनाया जाता है और सभी अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते है। मंडलायुक्त ने कहाँ की सभी विभाग अपने कर्मठ कर्मचारियो को जिम्मेदारी सौपे जो महोत्सव समितियों की मदद करके आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करा सके। विभाग समितियों के साथ मजबूत समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए। मंडलायुक्त ने कहाँ की इस पर्व को लेकर 07 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है ताकी महोत्सव मे अधिक से अधिक लोग भाग ले सके। साथ ही तैयारियो हेतु पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध हो और समय से कार्य पूर्ण किया जा सके।उन्होंने गलियों मे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिशा निर्देश दिए। घाटों को साफ करने मे जनसहयोग की अपील किया।

पुलिस कमिश्नर ने मल्टीस्टारी भवन का किया निरीक्षण

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने सोमवार के दिन मातहतो के साथ पुलिस लाईन परिसर मे निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी आवासो की कार्य को जानकारी ली और निर्माण कार्य कर रहे राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं से बात की। उन्होंने कहाँ की भवनो को गुणवत्ता पूर्ण और निर्धारित समय मे पुरा किया जाए। मालूम हो की 3064 वर्गमीटर मे बहुमंजिले भवन बन रहे है और इस भवन को 2023 मे पुरा होना है। इससे पहले मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाईन जाकर निरीक्षण कर चुके है। काशी की आर्कीटेक्चरल संस्कृति को ध्यान मे रखते हुए इन भवनो का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बरेका मे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया सरदार बल्लभ भाई की जयंती

वाराणसी। लौह पुरुष सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की जयंती पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में कर्मशाला के पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार स्थित प्रांगण में महाप्रबंधक अंजली गोयल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात प्रमुख विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी परिषद के सदस्य गण एवं कर्मचारियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके बाद महाप्रबंधक ने परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण किया। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने भाग लिया। परेड में सम्मिलित सभी टुकड़िया अपने-अपने यूनिफार्म में थी जो बेहद ही आकर्षक लग रही थी इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना के उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गई जिसमे मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं/लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी/करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगी/करूंगा मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूँ / रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका I मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करती हूं करता हू। इसके पूर्व महाप्रबंधक अंजली गोयल ने रन फॉर यूनिटी को प्रातः 7:30 बजे गोल्फ कोर्स के प्रवेश द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि पूर्वी कॉलोनी का चक्रमण करते हुये पुनः सिनेमा हाल होते हुये बास्केटबॉल ग्राउंड पर आकर समाप्त हुयी, जिसमें बड़ी संख्या में प्रमुख विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों,सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस,स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक-प्रशिक्षुओं ने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।

कम्प्यूटर गोदाम मे लगी आग, लाखो का सामान जलकर खाक

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सप्तसागर इलाके मे रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से कम्प्यूटर की गोदाम मे भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों पर सवार फायर बिग्रेड के जवानो ने घंटो मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना मे कम्प्यूटर पार्ट्स जलकर खाक हो गए। गोदाम मालिक के बताए अनुसार लाखो का माल जलकर नुकसान हो गया है। शरण भारद्वाज को सप्तसागर मंडी मे कम्प्यूटर पार्ट्स की गोदाम है साप्ताहिक बंदी के कारण रविवार के दिन गोदाम बंद था।उसी रात किसी कारण से गोदाम मे आग लग गई। आस पास के लोगो ने गोदाम के अंदर से धुआँ निकलता देखा तो इसकी सूचना गोदाम के मालिक व पुलिस को दी। इतने देर मे देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। पुलिस ने फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा। फायर बिग्रेड के जवानो ने किसी तरह आग पर पानी से डालकर नियंत्रण करना चाहा लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की मानो अगर कोई आगे गया तो झूलसना तय था। घंटो मशक्क्त के बाद फायर बिग्रेड के जवानो ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग बुझाते – बुझाते सुबह हो गया था।अगलगी के पीछे सार्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है। सप्तसागर पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र मौर्या ने बताया की आग लगने के पीछे सार्ट सर्किट का ही मामला सामने आ रहा है। फायर बिग्रेड को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया है। नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।

घाटों पर उमड़ा आस्था समंदर, अस्तांचल सूर्य को दिया गया अर्घ्य 

गाजीपुर। समृद्धि, पुत्र प्राप्ति व मंगलकामना के पर्व छठ पर रविवार की शाम को डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया गया। सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा। शहर में विभिन्न घाटों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम होने से पहले ही व्रती महिलाएं घाटों पर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए पहुंचने लगी। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बने अस्थायी और स्थाई घाट पर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया गया। बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने पूरे परिवार एवं गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पर पहुंचे। शाम को पूरे विधि-विधान से छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य एवं छठ माता की आराधना की। बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग भी व्रतियों को पर्व की शुभकामनाएं देने छठ घाटों पर पहुंचे। सूर्य देव की उपासना का यह पर्व शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला है। सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की पूजा का विधान है। इस व्रत में सूर्य और षष्ठी माता दोनों की उपासना होती है। इसलिए इसे सूर्यषष्ठी भी कहा जाता है। दिन में छठी व्रतियों ने गेहूं, घी व शक्कर का ठेकुआ, चावल, घी और शक्कर का लड्डू प्रसाद के लिए बनाया। बांस के बने सूप डाला, दौरा, टोकरी में प्रसाद को रखा गया। इसके साथ ही प्रसाद के रूप में सेब, केला, अमरूद, नींबू सहित अन्य फल प्रसाद के रूप में रखे गए। उगते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य देने के लिए छठ व्रती सूर्य उदय से पहले ही घाट पहुंचने लगेंगे। उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के बाद 36 घंटे का कठिन व्रत का पारण होगा। घरों से लेकर घाटों तक भक्तिपूर्ण माहौल बना रहा। छठ महापर्व की तैयारियां घरों में कई दिनों से चल रही थी। घरों से लेकर घाटों तक भक्ति के गीत गूंजते रहे। शहर के दशाश्वमेघ घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, तुलसी घाट,खिड़किया घाट, राज घाट सहित विभिन्न घाटों पर भक्तिमय गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान घाटों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। इस दौरान घाटों का जिलाधिकारी कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं पुलिस कमिश्नरेट ए.सतीश गणेश ने डाला छठ के पावन पर्व पर संध्याकाल मे गंगा घाट पर नाव के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियो ने नाव के माध्यम से सभी घाटों का भ्रमण किया। इस मौके पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नरेट ए. सतीश गणेश,एसपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय, सहित भारी संख्या मे पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर निगम के अधिकारी व और कर्मचारी मौजूद रहे।

बरेका मे स्वच्छता व सुशासन को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया गया विशेष अभियान

वाराणसी। माननीय प्रधानमंत्री के 15 अगस्त 2021 के उद्बोधन से प्रेरित होकर भारत सरकार ने सितंबर-अक्टूबर, 2021 में विशेष अभियान शुरू किया था, जिसका लक्ष्य आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करना, लंबित मामलों में कमी लाना और कार्यस्थलों पर कार्य-संस्कृति में सुधार करना था।इस विशेष अभियान की सफलता से उत्साहित होकर, सरकार ने ‘विशेष अभियान 2.0’ के रूप में इस अभियान की अगली कड़ी की शुरूआत सितंबर, 2022 में की। इसमें स्वच्छता और सुशासन को आगे और प्रोत्साहित करने तथा बेहतर कार्य-संस्कृति के जरिये ऊंचे लक्ष्य स्थापित किये। विशेष अभियान 2.0 की अवधारणा के अनुपालन में बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के कुशल नेतृत्व में कामकाज के क्षेत्र में ऊंचे मानक तय किये हैं, जिसमें बरेका के सभी विभाग को शामिल किया गया है। बरेका ने स्वच्छता अभियान में अपने सभी कार्य स्थलों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनी, कर्मशाला जैसे लोको असेंबली शॉप लोको फ्रेम शॉप, लोको टेस्ट शॉप, ट्रक मशीन शॉप, इंजन शॉप,पाइप शॉप, मशीन शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप तथा संपूर्ण परिसर को रखा है, जो वास्तव में भगीरथी कार्य है। कर्मशाला एवं कार्यस्थल की सफाई करने पर विशेष जोर दिया गया है। साथ ही साथ बरेका सहित आसपास के सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्लास्टिक और अन्य कचड़े को जमा करने और उनके सुरक्षित निस्तारण की भी व्यवस्था की गईं। दो अक्टूबर से बरेका ने लगातार सफाई अभियान चलाये हैं, जिनमें उसके कार्यालय, वर्कशॉप और अन्य महकमों को शामिल किया गया। महाप्रबंधक ने सभी विभाग की समीक्षा कर शीर्ष से लेकर नीचे तक के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को चाक-चौबंद किया है और वे सभी विशेष स्वच्छता विशेष अभियान 2.0 में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें रहे है। साथ ही महाप्रबंधक द्वारा स्वच्छता अभियान की लगातार कड़ी निगरानी भी की जा रही हैं। वे वर्कशॉप, कार्यालयों का नियमित दौरा कर रही हैं, ताकि अभियान के बारे में जागरूकता फैल सके। इस तरह बनारस रेल इंजन कारखाना अपने परिसर को स्वच्छ रख कर विशेष अभियान 2.0 में महती योगदान कर रहे है।