Bakwas News

देव दीपावली पर काशी आएगी राष्ट्रपति, राज्यपाल व सीएम भी रहेंगे साथ

वाराणसी। काशी की देव दीपावली देखने के लिए जहाँ देश के कोने कोने से लोग आते है वही इस बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस बार वाराणसी आ रही है। वही इनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी साथ मे आ रही है। जहाँ इस बार काशी की देव दीपावली खास होंगी। इन नेताओं के आगमन की सूचना के बाद प्रशासन तैयारियो मे जुट गया है। सात नवंबर को होने वाले देव दीपावली पर्व पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काशी आएगी। वह सात नवंबर की शाम क्रूज पर सवार होकर घाटों पर दस लाख दियो की रोशनी से नहाए अर्धचंद्रकार घाटों की छठा को देखेगी।   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वाराणसी के अस्सी घाट के बगल मे स्थित संत रविदास घाट से क्रूज पर सवार होकर नौकायान करेगी। रविदास घाट से क्रूज पर सवार होने के बाद वह अस्सी घाट, हरिश्चन्द्र घाट होते हुए दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती देखते हुए मर्णकार्निका घाट होते हुए राजघाट तक जाएगी। दिपो की रोशनी से सराबोर गंगा घाटों की छटा देखने के लिए उनके साथ प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रहेगी।राष्ट्रपति के साथ ही अन्य वीआईंपी देव दीपावली पर वाराणसी आ सकते है। ऐसे मे जिला प्रशासन तैयारियो मे जुट गया है। आयोजन को भव्य बनाने के साथ ही वीआईपी के ठहरने व सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा की तैयारियो मे जुट गया है।

नूर फातिमा ने शिव मन्दिर के बाद बनवाया शिव सभागार, राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण

वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी मे वरिष्ठ अधिवक्ता नूर फातिमा ने पहले तो गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए अपनी जमीन पर भगवान शिव का मंदिर बनवाया लेकिन जब श्रद्धालुओ को दर्शन पूजन करने के लिए जगह छोटी पड़ी तो उन्होंने पास के प्लाट पर शिव दरबार भी बना दिया। गुरुवार के दिन विधिवत इसका लोकार्पण भी किया गया। नूर फातिमा के इस नेक कार्य की चर्चा पुरे दिन होती रही। मालूम हो की बरेका स्थित रुद्रनगर कालोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता नूर फातमा ने पूर्व मे अपने निजी प्लाट पर हिन्दू देवता भगवान शिव के मन्दिर का निर्माण कराया था। कालोनी सहित आस पास के श्रद्धांलु मन्दिर मे दर्शन पूजन के लिए जाते थे लेकिन आए दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण मन्दिर छोटा पड़ने से श्रद्धांलुओं को दर्शन पूजन मे दिक्क़त होती थी। इसको देखते हुए नूर फातिमा ने मन्दिर के पास अपने ही प्लाट मे श्रद्धांलुओं के लिए शिव दरबार का निर्माण अपने पैसे से कराकर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए मानवता को भी आगे बढ़ाने का काम किया।   गुरुवार के दिन विधिवत इस शिव दरबार का लोकार्पण प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल व श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर न्याय परिषद के अध्यक्ष नागेंद्र पाण्डेय ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता नूर फातिमा ने बताया की उनका शिव मे आस्था है और वो इसलिए उन्होंने इस मन्दिर का निर्माण कराया। उन्होंने बताया की हम अपने मजहब को भी मानते है और नमाज भी पढ़ते है ये संस्कार हमें अपने परिजनों से बचपन से ही मिला है और इस नेक कार्य मे उनका पुरा परिवार साथ देता है। उन्होंने बताया की 2004 मे उन्होंने शिव मन्दिर का निर्माण कराया था लेकिन यहाँ दर्शन पूजन के अलावा भजन कीर्तन के लिए आने वाली महिलाओ के लिए जगह छोटी पड़ रही थी इसलिए उन्होंने शिव सभागार का निर्माण कराया। नूर फातिमा ने बताया की बचपन मे जब हम स्कूल जाते थे तो मेरी सहेली शशिकला थी और उसके पिता रोज उसके कॉपी के एक पन्ने पर राम राम लिखकर भर देते थे और कहते थे की इस पन्ने को राम राम से लिखकर भर दोगी तो एक रुपया देंगे और जब शशिकला स्कूल आती थी तो मै उसके कॉपी के पन्ने पर राम राम लिखकर भर देती थी। कुछ ऐसे ही संग साथ और विश्वनाथ की नगरी ने मुझे शिव के करीब ला दिया। पति के निधन के बाद हम शिव के हो गए और मेरा मन शिव मे लगा रहता है। उन्होंने कहाँ की शिव व खुदा एक है। इस दौरान समारोह मे आई गणेशपुर की नीलम देवी भगवान शिव का सभागार देखकर काफी खुश नजर आई उन्होंने बताया की यह पूर्ण का कार्य है।

संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद

वाराणसी। मांडूवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर ट्रांसपोर्ट नगर मे एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मांडूवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर ट्रांसपोर्ट नगर मे महेशपुर निवासी पियूष सेठ (35) का सड़क के किनारे शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी मच गईं। स्थानीय लोगो ने पियूष के शव की पहचान करने के बाद उसके परिजनों को सूचना दिया मौके पर परिजनो समेत पुलिस भी पहुँच गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है की पियूष नशे का आदी था मौत का कारण भी नशा ही बताया जा रहा है। शव के पास से नशे का इंजेक्शन और डिस्पोजल सिरिंज बरामद हुआ है।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व अन्नपूर्णा मंदिर मे धूम-धाम से मना अन्नकूट का पर्व

वाराणसी। वाराणसी-श्रीकाशी विश्वनाथ धाम समेत अन्नपूर्णा मन्दिर समेत काशी के प्रमुख मंदिरो मे बुधवार के दिन अन्नकूट के महापर्व को धूम धाम के साथ मनाया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम व माँ अन्नपूर्णा के मन्दिर को फल फूल अनेको मिष्ठानो से सजाया गया। काशी विश्वनाथ समेत अन्य विग्रहो पर विधि विधान के साथ अनेको प्रकार के मिष्ठानों से भोग लगाया गया।इस मौके पर धाम मे बाबा के दर्शन के साथ ही अन्नकूट श्रृंगार झांकी देखने के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। वही माँ अन्नपूर्णा मन्दिर मे भोग प्रसाद से पूर्व अन्नपूर्णा मन्दिर के पुजारी ने 56 भोग की आरती कर माँ को प्रसाद चढ़ाकर अपराह्न 1 बजे से देश के कोने कोने से आए भक्तो मे प्रसाद वितरण किया गया। वही हजारों की संख्या मे लोगो ने भंडारे मे बट रहे प्रसाद का लाभ उठाया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश मौके पर डटे रहे। दर्शनार्थियों को दर्शन हेतु किसी प्रकार की दुविधा ना हो इसके लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था किया गया था।

वाराणसी समेत 14 स्टेशनो पर अब 50 रुपए मे मिलेगा प्लेटफार्म टिकट

वाराणसी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। वाराणसी जंक्शन सहित उत्तर रेलवे के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट के दाम आज यानी 26 अक्टूबर से बढ़ गए हैं। लखनऊ मंडल प्रशासन के अनुसार 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपए देने होंगे। लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जिसमें लखनऊ, वाराणसी जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का मूल्य 50 रुपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित करने का निर्णय किया गया है ताकि केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन और प्लेटफार्म पर आगमन हो। इससे अनावश्यक भीड़ को रोकने में भी सहायता मिलेगी। मंडल रेल प्रबंधक,लखनऊ सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि, यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं।

बस व डम्फर मे टक्कर, तीन घायल

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के मलिहा स्थित विश्वसुन्दरी पुल पर बुधवार की सुबह बस व डम्फर मे टक्कर हो गईं। बस मे सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ईलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजकर भर्ती कराया। वही क्रेन की मदद से क्षतीग्रस्त बस को हटवाकर जाम ख़त्म कराई। घटना के पीछे बस ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। बुधवार की सुबह करीब 4 बजे यात्रियों से भरी बस बिहार से वाराणसी आ रही थी। लंका थाना क्षेत्र के विश्वसुन्दरी पुल पर पहुंचने के बाद बस अननियंत्रित हो गया और ड्राइवर बिना देखे बस को दूसरे लेन की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान सामने से तेज गति मे आ रही डंफर की बस से टक्कर हो गईं। डंफर चालक ने सुज बुझ का परिचय देते हुए वाहन को दूसरी तरफ मोड़ दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना मे सोनभद्र जिले के घोरावल देवगढ़ निवासी सोनू आदिवासी (21 )का पैर टूट गया। वही बलिया जिले की नरही निवासी चंद्रवती देवी (60) व चंदा (50) को हल्की चोटे आई। घटनास्थल पर जुटे लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुँचे लंका थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह आनन फानन मे मौके पर पहुंचकर घायलों को ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिए। वही क्रेन से क्षतीग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर रास्ता खाली कराया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगो मे इस घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। लोगो का कहना था की लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट मे अवैध बस स्टैंड चलता है जहाँ से बिहार के लिए गाड़ियों का आवागमन होता है। वही बसों के चालक विश्वसुन्दरी पुल के पास वाहन रोककर सवारीयों को बैठाते है। अप्रशिक्षित चालक व यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।

बरेका के अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी श्री रोहित यादव ने 61वीं सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता रजत

वाराणसी। 15 से 19 अक्टूबर तक बैंगलोर में 61वीं सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनारस रेल इंजन कारखाना के अंतर्राष्ट्रीय जेवलिन थ्रोवर रोहित यादव ने अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व किया। उक्त प्रतियोगिता में रोहित यादव ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दिनांक 18 अक्टूबर को भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया है।   उनकी यह जीत न केवल बरेका बल्कि संपूर्ण भारतीय रेल एवं भारतवर्ष के लिए बड़े ही गर्व का विषय है।उल्लेखनीय है कि रोहित यादव ने कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रौशन किया है और लगातार यह क्रम जारी है। रोहित यादव बरेका के इलेक्ट्रिकल विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। इस शानदार सफलता पर महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने रोहित यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं। बरेका परिवार रोहित यादव की इस उपलब्धि से गौरवान्वित हैं।

वाराणसी में छात्रों का अनोखा आंदोलन, भैंस आगे बजाई बीन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी किए जाने को लेकर विश्वविद्यालय के तमाम छात्र संगठन धरने पर बैठे हैं। करीब 10 दिनों से विश्वविद्यालय में छात्र फीस वृद्धि की मांग को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कई छात्र संगठन फीस वृद्धि को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठ गए हैं। इसी बीच विश्वविद्यालय परिसर में कुछ छात्रों ने बकायदा एक भैंस को लाकर उसके ऊपर कुलपति सुधीर कुमार जैन के नाम का पोस्टर चिपकाया और उनके आगे बीन बजाई गई। फीस वृद्धि को लेकर विश्वविद्यालय में छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र 15 अक्टूबर से फीस वृद्धि को लेकर विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरने के साथ ही विभिन्न तरीकों से अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर के बाहर अनोखे तरीके से फीस वृद्धि का विरोध किया है जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। फीस वृद्धि का विरोध करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।   विश्वविद्यालय परिसर में बकायदा एक भैंस को लाकर उसके ऊपर कुलपति सुधीर कुमार जैन के नाम का पोस्टर चिपकाया गया और उनके आगे बीन बजाया गया। छात्रों का कहना है कि इस अनोखे विरोध का कारण यह है कि लगातार विश्वविद्यालय में छात्र फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और बीएचयू के कुलपति इस बात से अनजान बने हुए हैं। न तो वह छात्रों से बात करने के लिए आ रहे हैं और न ही इस पूरे मामले पर कोई ठोस निर्णय दे रहे हैं। ऐसे में वह एक भैंस रूपी हो गए हैं जिनके सामने हम फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया है।

धनतेरस पर दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन कराना हमारी प्राथमिकता – डीसीपी काशी जोन

वाराणसी। धनतेरस पर माता अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन का विशेष महत्व है। माता के दर्शन पूजन के लिए धनतेरस के दिन से लेकर अन्नकूट तक मन्दिर मे भक्तो की भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे मे व्यवस्था देखने के लिए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम और एसपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय पहुँचे। अधिकारियो ने मन्दिर प्रबंधक काशी मिश्रा समेत अन्य लोगो से मन्दिर के व्यवस्था के बारे मे जानकारी ली। वही पुरे मन्दिर परिसर का भ्रमण किए। अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकरपुरी ने बताया की माँ अन्नपूर्णा के स्वर्ण विग्रह का दर्शन 23 अक्टूबर धनतेरस पर्व से शुरु होगा। दर्शन का पर्व अन्नकूट पर्व तक चलेगा। मन्दिर परिसर मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इसी के सम्बन्ध मे जिले अधिकारियो ने दर्शनार्थियों के आवगमन के रास्ते को देखकर पुरी व्यवस्था को जाना। इस दौरान प्रोफेसर रामनरायण द्रीवेदी मौजूद रहे। वालाँटियार संभालेगे मोर्चा प्रबंधक ने बताया की अफसरों ने मन्दिर मे बने कंट्रोल रूम, दर्शनार्थियों के प्रवेश व निकास द्वार को देखा। हर वर्ष मन्दिर मे लगाई जाने वाली अस्थायी सीढ़ियों का भी अवलोकन किया। वही सुरक्षा के लिहाज से मन्दिर परिसर मे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरा पहले से ही लगाए गए है। इसके अलावा मेडिकल टीम तैनात रहेगी। वालेंटियर पुरी व्यवस्था के दौरान सहयोग करेंगे।डीसीपी काशी जोन ने कहाँ की माता के दर्शन करने आने वाले भक्तो को सुगम दर्शन कराना ही हमारी प्राथमिकता होंगी उन्हें कोई दिक्कत न हो इसका पुरा ध्यान दिया जाएगा।

पुलिस अफसरों ने पटाखा की गोदामों का किया निरीक्षण, दुकानदारों को आवश्यक सामान रखने के दिए निर्देश

वाराणसी। दीपावली त्यौहार को देखते हुए प्रशासन ने पटाखों की दुकानों पर आग से बचाव के लिए जरूरी उकरण रखने सहित पटाखो के गोदामों पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए निरीक्षण किया। सोमवार के दिन सीओ बड़ागाँव अजय कुमार श्रीवास्तव व एसओ ने क्षेत्र के विभिन्न गाँवो मे पटाखा के गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उकरणो की पड़ताल की वही दुकानदारों को पटाखा की दुकानों पर आग से बचाव के लिए जरूरी उपकरण रखने के निर्देश दिए। दीपावली पर्व पर पटाखों को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सोमवार के दिन क्षेत्र के बसनी, हथिवार, अहरक व रमई पट्टी स्थित पटाखों (आतिशबाजी) के दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों पर सुरक्षा उकरणो की जांच की। उन्होंने दुकानदारों के लाइसेंस देखे। इसकी वैधता जांची साथ ही दुकानों पर आवश्यक सुरक्षा उपकरण अग्निश्मन यंत्र, हाईड्रोजन, बालू की बाल्टीया व पानी रखने की व्यवस्था देखी। वही दुकानदारों को आवश्यक उपकरण रखने के निर्देश दिए।