Bakwas News

धनतेरस पर दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन कराना हमारी प्राथमिकता – डीसीपी काशी जोन

वाराणसी। धनतेरस पर माता अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन का विशेष महत्व है। माता के दर्शन पूजन के लिए धनतेरस के दिन से लेकर अन्नकूट तक मन्दिर मे भक्तो की भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे मे व्यवस्था देखने के लिए डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम और एसपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय पहुँचे। अधिकारियो ने मन्दिर प्रबंधक काशी मिश्रा समेत अन्य लोगो से मन्दिर के व्यवस्था के बारे मे जानकारी ली। वही पुरे मन्दिर परिसर का भ्रमण किए। अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकरपुरी ने बताया की माँ अन्नपूर्णा के स्वर्ण विग्रह का दर्शन 23 अक्टूबर धनतेरस पर्व से शुरु होगा। दर्शन का पर्व अन्नकूट पर्व तक चलेगा। मन्दिर परिसर मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इसी के सम्बन्ध मे जिले अधिकारियो ने दर्शनार्थियों के आवगमन के रास्ते को देखकर पुरी व्यवस्था को जाना। इस दौरान प्रोफेसर रामनरायण द्रीवेदी मौजूद रहे।

वालाँटियार संभालेगे मोर्चा

प्रबंधक ने बताया की अफसरों ने मन्दिर मे बने कंट्रोल रूम, दर्शनार्थियों के प्रवेश व निकास द्वार को देखा। हर वर्ष मन्दिर मे लगाई जाने वाली अस्थायी सीढ़ियों का भी अवलोकन किया। वही सुरक्षा के लिहाज से मन्दिर परिसर मे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरा पहले से ही लगाए गए है। इसके अलावा मेडिकल टीम तैनात रहेगी। वालेंटियर पुरी व्यवस्था के दौरान सहयोग करेंगे।डीसीपी काशी जोन ने कहाँ की माता के दर्शन करने आने वाले भक्तो को सुगम दर्शन कराना ही हमारी प्राथमिकता होंगी उन्हें कोई दिक्कत न हो इसका पुरा ध्यान दिया जाएगा।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment