Bakwas News

पेशी पर फिर नहीं पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह

बलिया। भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को सोमवार को परिवार न्यायालय में पेश होना था। हालांकि उनके अधिवक्ता ने पत्रावली निरीक्षण के लिए कोर्ट में दरख्वास्त दिया। करीब साढ़े चार वर्ष पहले छह मार्च 2018 को पवन ने शहर के मिड्ढ़ी निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति के साथ शादी की थी। शादी समारोह जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर चितबड़ागांव के एक होटल में आयोजित हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही दोनों के रिस्तों की दरार आ गया। इसके बाद ज्योति ने 22 अप्रैल 2022 को परिवार न्यायालय में भरण-पोषण की अर्जी दाखिल कर दिया। ज्योति ने कोर्ट को बताया है कि ससुराल में उनका उत्पीड़न करने के साथ ही गर्भपात कराया गया। उन्होंने 17 अक्तूबर 2019 से अब तक दैनिक खर्च व दवा-इलाज के लिये एक भी पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने व्यक्तिगत एवं घर खर्च के लिये पांच लाख रुपये प्रति माह देने की मांग की है। कोर्ट की ओर कई बार नोटिस जारी होने के बाद पवन पांच नवम्बर 2022 को कोर्ट में पेश हुए थे। उनकी ओर से अधिवक्ता ने इस प्रकरण में काउंटर दाखिल करने के लिये समय मांगा था। इसके बाद इसकी अगली सुनवाई के लिये 20 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गयी, लेकिन नहीं पहुंचे। इसके बाद न्यायालय ने 20 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था। ज्योति के अधिवक्ता पीयूष सिंह ने बताया कि प्रतिवादी पवन ने अधिवक्ता को बदला है लिहाजा उनके नये वकील ने पत्रावली निरीक्षण के लिए मौके का दरख्वास्त दिया है।

फरमाईशी गाना को लेकर मारपीट, टूटने से बची शादी

बलिया। रेवती थाना के एक गांव में गाना को लेकर ग्रामीणों व बरातियों में मारपीट हो गयी। इसके बाद शादी पर संकट के बादल मंडराने लगा। हालांकि कुछ लोगों के प्रयास से मामला सलटा तथा दूल्हा-दूल्हन शादी के बंधन में बंध सके। थाना क्षेत्र के सियरहिया गांव में बुधवार की रात बारात आयी थी। लड़की पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया। इसके बाद द्वारपूजा, जयमाल व गुरहथी का कार्यक्रम सम्पन्न हो गयी। बारातियों के मनोरंजन के लिए जनवासा में आर्केस्ट्रा का इंतजाम किया गया था। नाश्ता-भोजन करने के बाद बाराती व गांव के लोग आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। इसी बीच सब जिला जिला है, हमार जिला बलिया बागी है गीत की फरमाईश को लेकर बारातियों व ग्रामीणों में विवाद हो गया। कहासुनी के बीच दोनों पक्षों से मारपीट होने लगी तो भगदड़ मच गयी तथा लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसकी जानकारी दूल्हे को हुई तो वह नाराज हो गया तथा शादी करने से इंकार करते हुए बारात लेकर वापस लौटने लगा। यह देख लड़की पक्ष परेशान हो गया तथा मान-मनौव्वल करने लगा। लड़का पक्ष खुद को अपमानित होने का हवाला देने लगे। कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और मामला शांत कराने में जुट गयी। पूरी रात मान-मनौव्वल का दौर चला तथा श्रीकांतपुर के प्रधान डॉ. अरुण यादव व अन्र के प्रयास से अगले दिन शादी की रस्म पूरी हो सकी।

पीएचसी में महिला की मौत, फार्मासिस्ट संग मारपीट

बलिया। बांसडीह पीएचसी में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी। इसके बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार के लोग हंगामा करने लगे। आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट के साथ मारपीट किया। इससे नाराज होकर अस्पतालकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद पहुंचे सीएमओ ने बातचीत कर स्वास्थ्यकर्मियों के आंदोलन को समाप्त कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   कस्बा के रहने वाले रामनवमी की पत्नी 50 वर्षीय राजकुमारी की गुरुवार की रात तबियत खराब हो गयी। इसके परिजन भोर के करीब तीन बजे उनको लेकर स्थानीय पीएचसी पर पहुंचे। अस्पताल के कर्मचारियों ने दवा-इलाज शुरु कर दिया। इसी बीच उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी। अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। आरोप है कि उन्होंने अस्पताल के फार्मासिस्ट भुपेंद्र कुमार के साथ मारपीट किया। इसकी जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने के साथ ही घायल फार्मासिस्ट को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. वेंकटेश ने बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत थी। इलाज हो रहा था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। हंगामा व मारपीट से नाराज अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंचे सीएमओ डॉ. जयंत कुमार ने डॉक्टरों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनका आंदोलन स्थगित कराया। हालांकि कर्मचारियों का कहना था अगर केस दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गयी तो पूरे जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप कर दिया जायेगा। इसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी सेवा बहाल हो सकी।   इस मौके पर डॉ. सीपी पांडेय, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. वीरबहादुर संह, डॉ. प्रणय कुणाल, डॉ. यशस्वी सिंह, ओंकार, मृत्युंजय कुमार, मलय पांडेय आदि थे। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि फार्मासिस्ट की ओर से तहरीर दी गयी है। उसके आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

दस फरवरी से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

बलिया। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत 10 से 27 फरवरी तक महा अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ सीएमओ डॉ जयंत कुमार व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने बैठक की। सर्विलांस अधिकारी डॉ मिश्रा ने बताया कि अभियान में जिले के तीस लाख 25 हजार 109 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसमें दो से पांच वर्ष के तीन लाख 9 हजार 962 बच्चों के अलावा 15 वर्ष से अधिक उम्र के 25 लाख 80 हजार 928 लाभार्थी शामिल है। अभियान में डीए की 2772 टीमें लगाई गई है। जिनमें 5444 स्वास्थ्य कर्मी घर- घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे। टीम की निगरानी के लिए 439 पर्यवेक्षक लगाए गए है। डोर टू डोर दवा खिलाने वाली प्रत्येक टीम में दो सदस्य रहेंगे। जो सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से कार्य करेंगे। लाभार्थी को दवा खिलाने के बाद स्वास्थ्य कर्मी दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली पर मार्कर से निशान भी लगाएंगे। सीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया एक मच्छर जनित बीमारी है, जिसका संक्रमण 5 से 15 वर्ष के बीच होता है, लेकिन लक्षण बाद में दिखते है। बताया कि 70 प्रतिशत फाइलेरिया के मरीजों में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। अभियान के लिए एल्बेनडाजॉल की तीस लाख 25 हजार 109 टैबलेट व डीईसी की 75 लाख 62 हजार 745 टैबलेट आ चुकी है। बताया कि गर्भवती महिलाओ और गंभीर रोग से पीड़ित रोगियों के अलावा फाइलेरिया की दवा एक वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लेनी आवश्यक है। बताया कि शरीर में फाइलेरिया के अंश रहने पर दवा के सेवन से सरदर्द, उल्टी, बुखार, थकान, शरीर दर्द या कफ जैसे दुष्परिणाम सामने आ सकते है। लेकिन ऐसे हालात में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह महज घंटे – दो घंटे तक ही रहेगा। ऐसे में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आशा से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य टीम के ही सामने फाइलेरिया की दवा का सेवन करने की अपील की हैं। इस दौरान सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ नीलोत्पल कुमार, जिला महामारी अधिकारी जियाउल हुदा, छोटेलाल, ताज मोहम्मद, कृष्ण कुमार पांडेय, रागिनी, अलू कलीम, नीतेश, संजय सिंह, ओपी पांडेय, हेमंत कुमार, शशि, राजकुमार सिंह, वरुण, सुशील यादव आदि थे।

पिक अप के धक्के से घायल कोयला व्यपारी की मौत 

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकरिया नहर पुलिया के समीप भीमपुरा – उधरन मार्ग पर रविवार की शाम पिक अप के धक्के से घायल बाइक सवार कोयला व्यपारी की देर रात्रि मौत हो गयी। सोमवार को पुलिस ने मृतक के भाई तहरीर पर अज्ञात  पिक अप के विरुद्ध केस दर्ज करके  शव को कब्जे में ले पीएम के लिए भेज दिया। रामप्रेम यादव (49 ) निवासी पहदेवाजित  थाना हलधरपुर मऊ निवासी रविवार को बाइक से उधरन बाजार में गए थे। उधर से वापस आते समय सिकरिया नहर पुलिया के समीप तेज रफ़्तार पिक अप ने धक्का मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पीएचसी नगरा ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देख रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे की रास्ते में ही मौत हो गयी। मृतक कोयला का कारोबार करते थे। रविवार को उधरन में ट्रक से ईट भठ्ठे पर कोयला ख़ाली करवा के आ रहे थे। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी शीला देवी व माता कमलावती देवी का रोते – रोते बुरा हाल हो गया है।

सड़क हादसों में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, एक घायल

बलिया। जनपद के अलग-अलग दो जगहों पर शनिवार की रात हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। इसकी जानकारी होते ही मृतकों के गांव-घर में मातम पसर गया। पहली घटना नगरा थाना क्षेत्र के देवढ़िया निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र यादव उर्फ टुनटुन अपने साढ़ू इलाके के मालीपुर निवासी सूर्यभान के यहां आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने गया था। वहां से रात करीब 10 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर परसियां गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद धर्मेंद्र घायलावस्था में पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा। रविवार की सुबह राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।   पकड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर शनिवार की रात बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव निवासी 42 वर्षीय विपिन खरवार का रतसर कस्बा में ननिहाल था। वहां पर शनिवार की रात आयोजित छठिहार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपने दोस्त 32 वर्षीय अच्छेलाल खरवार व 30 वर्षीय सुनील खरवार के साथ गया था। रात करीब साढ़ आठ बजे तीनों एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव के पास किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। इसकी जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी खेजुरी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद विपिन व अच्छेलाल को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सुनील को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

किन्नरों ने  लगाया मारपीट का आरोप, दी तहरीर

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव के फिरंगी टोला में रविवार की देर शाम कुछ लोगों ने किन्नरों के साथ मारपीट किया। इसकी जानकारी होते ही कोतवाली पहुंचे दर्जनों किन्नरों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।   कोतवाली पहुंची किन्नर समाज सेवा समिति के सदस्य मुन्नी चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि समाज के कुछ किन्नर खरौनी गांव के फिरंगी टोला में बधाई गीत गाने गये थे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उनके साथ न सिर्फ दुर्व्यहार किया बल्कि मारपीट भी किया। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर उनके साथ पिंकी, चांदनी, धानी, मुस्कान, मंजू, शैलेश, संजू, प्रीति, सोमा, पूजा, गुड़िया आदि थे।

तीन इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में एसपी ने किया बदलाव

बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने तीन इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने थाने पर बातौर एसओ तैनात अमित कुमार सिंह को बांसडीह कोतवाली का इंस्पेक्टर अपराध बनाया है। बांसडीह में इंस्पेक्टर क्राइम के रुप में तैनात कमलेश को पुलिस कार्यालय में प्रभारी आईजीआरएस बनाया गया है।   पुलिस कप्तान ने कुछ दिनों पहले सिंहाचवर में फेफना थाने की सरकारी गाड़ी के शराब के नशे में धूत सिपाहियों के एक मकान में घुसाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना के बाद लाइन हाजिर किये गये पारसनाथ सिंह को सुखपुरा थाने की कमान सौंपी है।

संदिग्ध रुप से रेवती कस्बा से युवक लापता

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 18 वर्षीय इरशाद शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध रुप से लापता हो गया। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है, हालांकि दूसरे दिन शनिवार तक उसका सुराग नहीं लग सका था। श्रीकृष्ण इंका पियरौटा में 11वीं में पढ़ने वाले इरशाद का भाई शमशाद कस्बा में थाने से कुछ दूरी पर ऑनलाइन सेंटर चलाता है। कुछ दिनों पहले शमशाद कोलकाता चला गया। इसके बाद इरशाद दुकान चला रहा था।   शुक्रवार को वह घर से दुकान आया था। हालांकि रात तक वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरु हो गयी। तहकीकात में उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन कस्बा के मंडी के पास मिला। इसके बाद उसका मोबाइल का स्वीच बंद हो गया है। पिता मैनुद्दीन अंसारी की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। एसओ हरेंद्र सिंह का कहना है कि इस प्रकरण की हर पहलू से जांच की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की मौत

बलिया। सोहांव ब्लॉक क्षेत्र में ऑटो रिक्शा से टक्कर के बाद शनिवार की शाम बाइक सवार अधेड़ को टैक्टर-ट्राली ने रौद दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही गांव-घर में कोहराम मच गया।   नरहीं थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी 53 वर्षीय कमलेश राय भरौली की ओर से बाइक से घर लौट रहे थे। वह एनएच 31 पर स्थानीय इंका के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच हरी मटर लादकर भरौली की ओर जा रहे ऑटो से बाइक की टक्कर हो गयी। इस दौरान अनियंत्रित होकर कमलेश मोटरसाईकिल समेत गिर गये तथा सड़क से गुजर रहे टैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। इसकी जानकारी होते ही एसओ नरहीं पन्नेलाल अपनी गाड़ी से लेकर घायल को सदर अस्पताल पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेने के साथ ही घटना से परिजनों को अवगत कराया। खबर मिलते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया गया है तथा दुर्घटना की छानबीन की जा रही