Bakwas News

फरमाईशी गाना को लेकर मारपीट, टूटने से बची शादी

बलिया। रेवती थाना के एक गांव में गाना को लेकर ग्रामीणों व बरातियों में मारपीट हो गयी। इसके बाद शादी पर संकट के बादल मंडराने लगा। हालांकि कुछ लोगों के प्रयास से मामला सलटा तथा दूल्हा-दूल्हन शादी के बंधन में बंध सके।

थाना क्षेत्र के सियरहिया गांव में बुधवार की रात बारात आयी थी। लड़की पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया। इसके बाद द्वारपूजा, जयमाल व गुरहथी का कार्यक्रम सम्पन्न हो गयी। बारातियों के मनोरंजन के लिए जनवासा में आर्केस्ट्रा का इंतजाम किया गया था। नाश्ता-भोजन करने के बाद बाराती व गांव के लोग आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। इसी बीच सब जिला जिला है, हमार जिला बलिया बागी है गीत की फरमाईश को लेकर बारातियों व ग्रामीणों में विवाद हो गया। कहासुनी के बीच दोनों पक्षों से मारपीट होने लगी तो भगदड़ मच गयी तथा लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसकी जानकारी दूल्हे को हुई तो वह नाराज हो गया तथा शादी करने से इंकार करते हुए बारात लेकर वापस लौटने लगा। यह देख लड़की पक्ष परेशान हो गया तथा मान-मनौव्वल करने लगा। लड़का पक्ष खुद को अपमानित होने का हवाला देने लगे। कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और मामला शांत कराने में जुट गयी। पूरी रात मान-मनौव्वल का दौर चला तथा श्रीकांतपुर के प्रधान डॉ. अरुण यादव व अन्र के प्रयास से अगले दिन शादी की रस्म पूरी हो सकी।

ARCHANA SINGH
Author: ARCHANA SINGH

Leave a Comment