रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बलुआही गांव के बधार में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए बिजली मोटर चलाने के लिए टोका फंसा रहा था कि धारा प्रवाहित तार उसके शरीर से स्पर्श कर गया। जिससे वह बुरी तरह से झूलस गया। इसके तुरंत बाद उसे बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलुआही निवासी जयराम राम का 25 वर्षीय पुत्र गणेश राम शुक्रवार की सुबह अपने गेहूं के फसल की सिंचाई के लिए बिजली मोटर चलाना चाहता था, इस क्रम में वह टोका फंसा रहा था कि धारा प्रवाहित तार उसके शरीर से स्पर्श कर गया। जिससे वह बुरी तरह से झूलस गया। सूचना मिलते ही युवक के घर वाले वहां पहुंचे और आननफानन में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकिसक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया है।