Bakwas News

मेनू Close
Close

महागठबंधन चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रफीगंज। रफीगंज के ब्लॉक रोड स्थित आरा मशीन के पास चुनावी महागठबंधन कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड कर औरंगाबाद चुनाव प्रभारी सह पूर्व विधायक राजेंद्र राम,कांग्रेसी नेता माधवी सिह,डा मुकूल सिंह,डा तुलसी यादव,जि प डा संजय यादव,शंकर यादवेन्दू ,विकास पासवान,रण विजय यादव,प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव ,राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा ,राजद नेता शाहजादा शाही,डा संजय यादव,लडू खां ;पूर्व जिप गया प्रजापत ने किया।अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकी यादव,संचालन कैफ खां ने किया।प्रभारी राजेंद्र राम,जिप शंकर यादवेन्दू ,माधवी सिंह,सहित कई लोगो ने कहा केन्द्र ने किसानों को ठगने का काम किया।सभी मिलकर सरकार बदलें। गांव-गांव जाकर मेहनत करे।माधवी सिंह ने सभा का समापन करते हुये धन्यवाद दिया और कहा कि सभी मिलकर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाकर नया इतिहास बनाए।   इस अवसर पर रण विजय यादव,उप प्रमुख प्रतिनिधी कमलेश यादव,लाल मोहन यादव, मुखिया अरूण पासवान,शंकर दयाल यादव,मोहन यादव,पूर्व मुखिया रामस्वरूप यादव,राम सुभग सिंह,उपेंद्र यादव वार्ड पार्षदप्रतिनिधी माहिद खान,मो कैशर,सुदर्शन प्रजापत,नागेंद्र यादव,सिपाही कुशवाहा ,लडू खा,संतोष यादव,पोगर पैक्स प्रबंधक ,सिपाही महतो,श्रवण यादव,पं स उपेंद्र यादव,सीपीआई नरेश यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष पिन्टू सिंह,शिवनंदन यादव,राजनंदन यादव,सिद्धी यादव,छात्र नेता चंदन,राबीन यादव,दीपक सहित राजद,कांग्रेस,सीपीआई,सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दाउदनगर में 08 अक्टूबर को पोस्ट कार्ड अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान का समीक्षा बैठक

दाउदनगर। बिहटा , अरवल , औरंगाबाद रेलवे लाइन काम का रिपोर्ट एवं चल रहे प्रधानमंत्री रेल मंत्री के नाम से पोस्टकार्ड अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान का समीक्षा बैठक बिहटा, अरवल, औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष समिति आज 9 वर्षों से लगातार जन आंदोलन कर रहे हैं।   कोरोना जैसा बीमारी में भी दाउदनगर औरंगाबाद पालीगंज की जनता जन आंदोलन करते रहने के जनता के जीत के स्वरूप 17अप्रैल 2023 को रेलवे लाइन का बंद काम चालू हो गया।     रेलवे टेक्निकल क्षेत्र से प्राप्त पत्र के आलोक में अभी क्या स्थिति है उसके जानकारी के लिए07 अक्टूबर दाउदनगर मे बैठक रखा गया।   औरंगाबाद पालीगंज दुल्हीन बाजार के सभी जनता को प्रेस कांफ्रेंस करके वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे साथ में हस्ताक्षर अभियान का समीक्षा बैठक संघर्ष के प्रति सजग रहने वाले मुख्य संयोजक रेलवे लाइन संघर्ष समिति के मनोज सिंह यादव है

सत्ता के लिए हिंदू और मुस्लिम मे नफरत फैलाई जा रही है: प्रोफेसर रामपुनियानी

औरंगाबाद। हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतमबुद्ध नगर भवन के सभागार में ‘ आजादी के 75 साल: ख़तरे में संविधान और लोकतंत्र विषय पर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मानवाधिकार कार्यकर्ता गालिब ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी ने किया।   कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों के स्वागत से किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. रामपुनियानी और वक्ता डॉ. कुमार परवेज को अंग वस्त्र व बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।   सेमिनार का विषय प्रवेश करते हुए डॉ कुमार परवेज़ ने कहा कि जिसने आजादी के पहले से ही देश में हिन्दू और मुस्लिम के बीच नफ़रत पैदा करते आ रहे हैं।आज भी उसी तरह की नफ़रत पैदा कर सिर्फ सत्ता में बने रहना चाह रहे हैं। उनकी ही सरकार में संसद में असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। संविधान की जगह मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं।जो संविधान और लोकतंत्र दोनों के लिए खतरा है।   सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. रामपुनियानी ने कहा कि जब आज़ादी मिली थी,तब लोकतंत्र को सुदृढ़ रखने के लिए संविधान बना था। जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी, सामाजिक समानता की बातें उद्धृत है। आजादी के पचहत्तर साल बाद सिर्फ सत्ता के लिए हिन्दू और मुस्लिम में नफ़रत फैलाई जा रही है। अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले किए जा रहे हैं।जिस मीडिया को जनता के पक्ष में होना चाहिए,वह मीडिया सरकार का चारण बन चुका है।आज हमारा वही देश है, जहां का प्रधानमंत्री पांच देशों से घूम कर आ गये।आए दिन अन्य राज्यों में चुनावी दौरे में जा रहे हैं,पर पांच महीने से जल रहे मणिपुर जाने का अवसर नहीं मिल रहा है।आज हम उस दौर से गुजर रहे हैं, जो काफी भयावह है। जागरुकता से ही देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई थी,उसी प्रकार से आज की सरकार मुसलमानों के विरुद्ध नफ़रत पैदा कर सिर्फ राजसत्ता पर काबिज रहना चाहती है।   इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख आरिफ रिजवी, रघुवंश सिंह, अधिवक्ता रामनिवास सिंह, साहित्यकार प्रो अलखदेव प्रसाद’अचल’ कमलेश शर्मा, अनिल अंशुमन,प्रमोद यादव, एखलाक खां, नागेश्वर यादव,चन्द्रशेखर यादव, दिलीप कुमार,शाहनवाज खां,चन्द्रेश पटेल, कामाख्या नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।   कार्यक्रम को सफल बनाने में डा राजेश कुमार विचारक, शशि कुमार, शमशेर आलम,शाहवाज मिन्हाज,जय प्रकाश कुमार, सन्नाउल्लाह रिजवी,जे पी कुमार,अमित कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरणसीमा पर है:-टुन्नू रावत

दाऊदनगर। औरंगाबाद ज़िला के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृत बिगहा निवासी लोजपा के नेता सुर्यनाथ पासवान का अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने पर टुन्नु रावत के ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि दाउदनगर के अमृत बिगहा के सुर्यनाथ पासवान के हत्या कांड की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है , इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा ।   उन्होंने कहा कि इस हत्या कांड घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय गठित कर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय , ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा पुनरावृत्ति करने की हिम्मत नहीं हो ।   टुन्नु रावत ने बिहार सरकार पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरमसीमा पर है , पुलिस से अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है ।   उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पचीस लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाय ।

दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में पशुओं को फैली लंपी त्वचा रोग

दाउदनगर।  27 सितंबर नगर परिषद क्षेत्रों में फैली लंपी त्वचा रोग के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष शंभु कुमार ने एक आवेदन पत्र इ-मेल प्रधान सचिव -पशु एंव मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार और जिला पदाधिकारी ,औरंगाबाद को आवेदन से ध्यान आकृष्ट कराया है कि लंपी त्वचा रोग है जो वायरस से फैलता है और गाय -भैंसो में प्रमुखता से असर करता है।   यह गाँठदार त्वचा रोग वायरस है। जो, कुछ वर्षो से दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्रों में लंपी त्वचा रोग फैली हुई है, इस रोग से पशुपालक बहुत डरे हुए हैं, क्यों की इस रोग से गाय – भैंस – बछडें की मृत्यु हो जा रही है, ऐसे ही दाउदनगर नगर परिषद वार्ड संख्या १६स्थित ( बुद्धू बिगहा) रामाशीष महतो कि गाय लंपी त्वचा रोग से ग्रसित है और वार्ड संख्या-३ के कृष्णा यादव की गाय भी ग्रसित है और कई पशुपालकों के गाय – भैंस इस रोग से मृत्यु हो गई है।   शंभु कुमार ने मांग की है की सरकार द्वारा महामारी की रोक थाम के लिए गौवंशो को गोंट पोक्स के टीके लगाये जा रहे हैं, परन्तु दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र भगवान के सहारे छोड़ दिया गया है, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कोई आता नही है, पशुओं की सरकारी चिकित्सा नगण्य है। जिससे लंपी त्वचा रोग से पशुओं की मृत्यु हो रही है।   इसलिए जल्द से जल्द दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों की पूरी टीम भेजकर पशुओं की समुचित इलाज कराया जाए, साथ ही साथ इस रोग से पशुपालक भयाक्रांत है और इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर कर दे रही है।   इसलिए लंपी त्वचा रोग से पशुओं की मृत्यु जो हो जा रही है ऐसे पशुपालकों को सरकार मुआवजा का प्रावधान करें क्यो की किसान पशुपालकों का हितैषी होना सरकार का दायित्व है।

भक्ति जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालु

हसपुरा(औरंगाबाद) श्री गणपति पूजा उत्सव समिति (श्री भास्कर नगर ) द्वारा चल रहे दस दिवसीय पूजा पाठ आरती कार्यक्रम के बाद मंगलवार की रात ( अष्टमी के दिन) भव्य भक्तिमय जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले कमिटी द्वारा आयें सभी कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद एक से बढ़कर एक भोजपुरी भक्ति गाने गाकर कलाकारों ने शमां बांध दिया, जिसमें मशहूर सिंगर शशि सरगम, कुंदन भोजपुरिया,गायिका पम्मी शर्मा,ऋषिराज,वीनू दीवानी,माही यादव ने अपनी अपनी सुरीली आवाजों से महफ़िल में चार चांद लगा दियें।   घर में पधारो गजानंद जी, निमिया के डार मैया आदि गाने गाकर व शशि, कुंदन ने गाने के साथ कुछ लटके झटके डांस कर लोगों को लोटपोट कर दिया, दर्शकों ने भी तालियां बजा बजा कर कलाकारों का हौसला अफजाई किया। बता दें कि गणपति विसर्जन पूरे हसपुरा का भ्रमण कराकर 28 सितम्बर को किया जायेगा।

NEET पास कर शिक्षक का बेटा अंकित बना लेफ्टिनेंट, Kutumba के तमसी में ख़ुशी की लहर

कुटुंबा प्रखंड के तमसी गांव निवासी शिक्षक जय कुमार सिंह का बेटा डॉ. अंकित सिंह सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। आर्म्ड मेडिकल कॉलेज पुणे में पासिंग आउट परेड के बाद अंकित को सेना के अधिकारियों ने बैच लगाकर लेफ्टिनेंट बनाया। इस अवसर पर अंकित के माता-पिता व परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, अंकित सिंह  ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त किया और यहीं पर वह सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। अंकित के पिता जय कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित लार्ड बुद्धा स्कूल से 12 की शिक्षा हासिल करने के बाद अंकित का चयन नीट के लिए हो गया था। पहली परीक्षा में ही उसने सफलता प्राप्त कर ली थी।  सेना के अधिकारियों ने जब अंकित को लेफ्टिनेंट का बैच लगाया, तो उनके माता- पिता और अन्य स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। पासिंग आउट परेड के दौरान परिवार के लोगों ने उसे शाबासी दी। डॉ. अंकित ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। अंकित ने कहा कि नीट की पढ़ाई करने के बावजूद उनमें देश की सेवा करने का जुनून था। उनकी इच्छा थी कि सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करें। यह इच्छा पूरी हो गई। अंकित ने कहा कि धैर्य और लगन के साथ कड़ी मेहनत कर के हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अंकित की सफलता पर उसके गांव वालों को गर्व है। ग्रामीण अपने बच्चों को अंकित का उदाहरण देकर उसके जैसा बनने की सलाह दे रहे हैं। अंकित की मां अल्पना सिंह, चाचा लाल सिंह, भाई प्रकाश रजनीश, अंजनी सिंह, विकास सिंह और बहन गुड़िया सिंह समेत सभी स्वजन अंकित की सफलता से बहुत खुश हैं। बता दें कि पिता माध्यमिक उच्च विद्यालय साया में पदस्थापित हैं। शिक्षक नेता अशोक पांडेय ने अंकित की सफलता पर बधाई दी है। #Aurangabad# #News# #Ankit# #Neet#  #Passout#

विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान औरंगाबाद पहुँचे उपेन्द्र, नीतीश कुमार पर साधा निशाना

 रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान शनिवार को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय एवं गोह पहुंचे यहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बचा क्या है जो हम अब उसमें हिस्सा लेंगे। जदयू खाली डिब्बा बनकर रह गई है। नीतीश ने जदयू को राजद का बंधक बना दिया है, लेकिन बिहार को बंधक किसी भी हाल में नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 2005 से पहले की स्थिति में नहीं जाना चाहती है। इसलिए इसे बचाना है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक कमाई नीतीश कुमार ने की थी, उसे तेजस्वी यादव और राजद के हाथों सौंपकर पार्टी को बर्बाद किया है। जनता को संकट में डाल रहे हैं। ऐसा कतई होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनके खिलाफ है और आज नीतीश के हाथ सिर्फ और सिर्फ खाली डिब्बा है।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.