Bakwas News

पटना में दिनदहाड़े कार सवार अपहरणकर्ताओं ने किया युवक का अपरहण, विरोध में सड़क जाम और हंगामा

पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र इलाके में दिनदहाड़े 5 से 6 की संख्या में रहे कार सवार अपराधियों ने मनोज कुमार नामक युवक को अपहरण कर फरार हो गए। वही घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने अगमकुआं थाना की पुलिस को सूचना दी वही पुलिस की लेट लतीफ के कारण अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ से बाहर निकल गए।   जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने छोटी पहाड़ी इलाके में सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर हंगामा करने लगें। वही पीड़ित परिजन अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग करने लगे।   बताया जाता है कि मनोज कुमार नामक युवक अपने प्लॉट पर जमीन बिक्री की नही है बोड लगाने जा रहा था उसी दौरान कार सवार अपहरणकर्ताओं ने मनोज कुमार को अपहरण कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित परिजनों में आक्रोश है।

कर्नाटक चुनाव होने के बाद बिहार में विपक्ष एकता को लेकर होगी बैठक – नीतीश

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के अगुवा बने हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक चुनाव होने दीजिए। इसके बाद तय होगा कि विपक्षी एकता को लेकर बैठक कहां होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमारी सभी लोगों से बातचीत हुई है, कुछ अन्य लोगों से बातचीत अभी बाकी है। बहुत लोगों की राय है कि पटना में बैठक हो। ये अच्छी बात है। बातचीत कर सबकुछ तय किया जाएगा। अभी लोग चुनाव में व्यस्त हैं। चुनाव के बाद इसपर बात किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम के बाद ये बातें कहीं। ऐसे में चर्चा तेज है कि देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक बिहार के पटना में हो सकती है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिल्ली के बजाय पटना में बैठक करने की सलाह दी है। बता दें कि नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता का बिगुल फूंका है। इस सिलसिले में वे लगातार प्रयास करते दिख रहे हैं। हाल ही में विपक्षी एकता का संदेश लेकर नीतीश कुमार दिल्ली भी गए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बातचीत की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। फिर 27 अप्रैल को अखिलेश यादव दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से मिलने पहुंचे। हालांकि, उन्होंने इस मुलाकात को कुशलक्षेम के लिए की गई भेंट करार दिया है। इधर, राजद सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को पटना लौट आए। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुट होकर कोई ठोस रणनीति बना सकते हैं। वहीं, अगर विपक्षी एकता का आह्वान नीतीश कुमार ने किया है तो संभावना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी की मोर्चाबंदी पटना में हो। वहीं, सासाराम हिंसा मामले में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी दंगों के दोषी होंगे, चाहे वह किसी भी दल के हों, उन पर कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। #CmBihar# #Nitish#Kumar# #Bihar# #Patna# #Election#

दोस्त ने महिला को नशीले पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, फरार

बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तैयारी कर रही महिला के साथ दोस्त द्वारा दुष्कर्म की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने बीपीएससी मेंस परीक्षा पास करने पर बधाई देने के बहाने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, महिला पटना में अकेली रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। वहीं, आरोपित की पहचान पूर्णिया जिले के बरसौनी निवासी सईदूर रहमान के रूप में हुई है। पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले उसकी सईदूर से मुंगेर जिले में मुलाकात हुई थी, जब वह स्कूटी खरीदने गई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। आरोपित ने एक बार उससे 22 हजार रुपये का कर्ज भी लिया था। इसके बाद महिला पटना आ गई और मुसल्लहपुर इलाके में किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगी। इस बीच शनिवार की सुबह पांच बजे आरोपित महिला के कमरे पर पहुंच गया। उसने कहा कि उसे कर्ज लिए रुपये लौटाने हैं। साथ ही उसके परीक्षा पास करने की खुशी में वह मिठाई लेकर आया है। महिला उसके झांसे में आ गई। मिठाई खाते ही वह बेहोश हो गई। आंख खुलने पर उसने खुद को असहज हालत में पाया। इसके बाद महिला ने अगल-बगल में रहने वाली लड़कियों को घटना की जानकारी दी और 112 नंबर पर काल कर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, घटनास्थल पीरबहोर थाना क्षेत्र के अधीन था, इसलिए पीड़िता को वहां पहुंचा दिया गया। दारोगा अंजू तिवारी ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। #Bihar#  #Friend#  #Patna#    #Police#  #GirlRape#

बिहार में कोविड -19 के 132 नए मरीज मिले

प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को राजधानी पटना में 45 समेत प्रदेश में 132 नए संक्रमित मिले। वहीं पटना में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। प्रदेश में नए संक्रमितों के मिलने के बाद अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 872 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार के बीच प्रदेश में कोविड-19 के कुल 48413 टेस्ट किए गए। इनमें 132 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पटना में 45 नए संक्रमितों के अलावा खगड़िया में 18, गया, जहानाबाद और कैमूर में 9-9, पूर्णिया में 7, किशनगंज व भागलपुर में 6-6, वैशाली और मधुबनी में 3-3, भोजपुर, रोहतास और पश्चिम चंपारण में 2-2 और अरवल में 1-1 संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना इस बार हल्के लक्षण वाला है लेकिन ऐसे युवा जो हाइपरटेंशन, मधुमेह, हृदय रोग आदि से पीड़ित हैं उनमें इसके गंभीर होने की आशंका है। ये लोग दस से बारह दिन में स्वस्थ हो रहे हैं। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं, बच्चों और क्रोनिक मरीजों को भी स्वस्थ होने में लंबा समय लग रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को एक और मौत हो गई। मृतका एक बुजुर्ग महिला है। मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को गत मंगलवार को एनएमसीएच के कोरोना वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। वह पेट में जलन, भारीपन जैसी लिवर की समस्या लेकर आई थी। कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताते चलें कि अप्रैल में कोरोना से यह पांचवी मौत है। इनमें से तीन मौतें एम्स पटना और दो एनएमसीएच में हुई हैं। इसके अलावा शुक्रवार को जिले में 45 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 33 पटना और 12 अन्य जिलों के हैं। वहीं पीएमसीएच में 60 लोगों की जांच में 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक आइजीआइसी और पांच पीएमसीएच के हैं सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में कुल 464 रोगियों का इलाज चल रहा है। #Covid19# #corona# #patna# #Bihar# #Bhojpur# #ara#

केमिकल से कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए की चोरी

गांधी मैदान थानांतर्गत एक्जीबिशन रोड पर यश बैंक के नजदीक शनिवार की दोपहर करीब एक बजे शातिर ने जमीन कारोबारी की ऑल्टो कार का शीशा तोड़कर दस लाख रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। पीड़ित अभिमन्यु कुमार दो साझेदारों के साथ कार से महज 15 फीट की दूरी पर मौजूद थे, लेकिन शातिर ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को खबर तक नहीं हुई। चोरी का पता चलने के बाद अभिमन्यु कुमार गांधी मैदान थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर ने रसायन लगाकर कार के शीशे को तोड़ा और दाहिने तरफ पिछली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग निकाल कर फरार हो गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दानापुर निवासी अभिमन्यु ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे दीघा-आशियाना रोड स्थित एसबीआई की शाखा से 10 लाख रुपयों की निकासी की। राशि को बैग में रख कर वो दो अन्य साझेदारों के साथ अटल पथ और जेपी गंगा पथ होकर एक्जीबिशन रोड पहुंचे थे। यहां भी उन्हें यश बैंक की शाखा से दो लाख रुपयों की निकासी करनी थी। हालांकि, वो बैंक में जाने से पहले साझेदारों के साथ एक होटल पर नाश्ता करने लगे। उन्होंने कार का सेंट्रल लॉक लगा दिया और सड़क किनारे खड़े होकर नाश्ता कर रहे थे। अभिमन्यु ने कहा कि हर पल उनकी नजर कार पर थी। केवल प्लेट रखने के लिए नीचे झुके थे, फिर हाथ धो कर गाड़ी के पास आए तो रुपयों से भरा बैग गायब मिला। उन्होंने काफी खोजबीन की पर आसपास कोई संदिग्ध नहीं दिखा। पुलिस ने अभिमन्यु के साथ एसबीआई आशियाना-दीघा रोड शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान गेट के अंदर चौखट पर खड़ा एक संदिग्ध दिखा, जिसकी निगाहें कैश काउंटर पर टिकी थीं। वह काउंटर के पास कभी नहीं गया, लेकिन किसी से बार-बार फोन पर बातें कर रहा था। पुलिस को अंदेशा है कि उसी ने लाइनर की भूमिका अदा की और अपने साथियों को अभिमन्यु के बारे में सारी जानकारी दी। इसके बाद उनके दूसरे साथी कार का पीछा करने लगे। पूर्व में जेल गए कोढ़ा और तमिलनाडु गिरोह के सदस्यों की अद्यतन स्थिति का पता लगाया जा रहा है। पुलिस रास्ते में लगे सीसी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है। #patna#  #Crime# #cash# #teaf# #chemistry# #chemical#

डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया मे Damandeep Singh ने Traffic Tail को गति दे हासिल की कामयाबी

SPECIAL correspondent Pritee की कलम से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के Damandeep Singh ने बेहद कम उम्र में ये साबित कर दिया कि सफलता में उम्र कोई मायने नहीं रखता है। रोज़गार पाने के लिए एक ओर लाखों युवक जूझ रहे होते हैं, वहां Damandeep Singh ने अपनी खुद की कंपनी स्थापित की बल्कि उसे एक बड़े मुकाम पर भी पहुँचाया। उन्होंने ये साबित करके दिखा दिया है कि कैसे एक इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाला डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनर एक कामयाब कंपनी का फाउंडर भी हो सकता है। साल 2019 में उन्होंने खुद की कंपनी Traffic Tail बनाई और इससे हजारों युवा स्टार्टअप फाउंडर्स को एक दिशा देने का साधन बनाया। शुरुआत में उनकी Traffic Tail में मात्र 3 लोग थे लेकिन आज उनकी कंपनी के हर डिपार्टमेंट को हैंडल कर रहे लोगों में पचास से भी अधिक लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। कम उम्र में सफलता हासिल करने का राज  25 से 30 साल के युवा से पूछोगे कि करियर में क्या करना चाहते हैं तो जवाब मिलेगा सरकारी नौकरी या कोई कहेगा कि उसे इंजीनियर बनना है या डॉक्टर बनना है। उत्तर प्रदेश के Damandeep Singh ने लोगों कि मामूली सोच को गलत साबित करते हुए अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया और अनेकों युवाओं को इसमें रोज़गार भी दिया जो अपने करियर को लेकर परेशान थे और कुछ सीखना चाहते थे। मौजूदा हालात में कंपनी में 50 से अधिक लोग अलग अलग डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं ताकि उनके तमाम ग्राहकों को बेहतर सर्विस मिल सके। Damandeep Singh  दमनदीप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के हैं। उत्तर प्रदेश से ही इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के TechStack इंस्टिट्यूट में डिजिटल मार्केटिंग कोच के रूप में की थी। जहाँ उन्होंने हजारों युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में अव्वल बनाया। उनके विद्यार्थी Hubspot ,TCS , Accenture , IBM जैसी कंपनियों में काम कर रहे हैं। उनके बहुत से विद्यार्थी उन्हीं की तरह खुद का बिज़नेस चला रहे हैं। Damandeep ने Traffic Tail की शुरुआत कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में की थी। देखा कि लोग अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में असमर्थ हैं और मीडिया भी तकनीक में इतना पीछे है कि आम जन की जरूरते सरकार तक नहीं पहुंचा पा रही। ऐसे में Damandeep को ख्याल आया की डिजिटल मार्केटिंग स्किल को कुछ बेहतर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और बिज़नेस शुरू करने के सपने को भी नई दिशा दे सकते हैं। फौरी तौर पर विद्यार्थियों के साथ मिलकर Traffic Tail की शुरुआत की। शुरूआत Damandeep ने वेबसाइट डेवलपमेंट सर्विस से की। लेकिन कुछ ही सालों में बिज़नेस को 360 डिग्री सॉल्यूशन तक पहुँचाया। सोशल मीडिया मार्केटिंग , SEO , ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग , कंटेंट मार्केटिंग इत्यादि सर्विस पर फोकस किया। Damandeep की कंपनी डिजिटल मार्केटिंग की हर सुविधा देती है। Business ग्रोथ में Damandeep की तकनीकी दमनदीप कहते हैं कि उन्हें हमेशा मदद मिलती रही है। हालाँकि Traffic Tail को इस मुकाम तक पहुँचने में टीम का बेहतर योगदान मानते हैं। कहते हैं कि कुछ ऐसे साथी मिले जिन्होंने उनके साथ बिज़नेस को आगे ले जाने में दिन-रात काम किया। दमनदीप के अनुसार प्रोजेक्ट लाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन सिर्फ प्रोजेक्ट पर दाव खेलते हैं। Damandeep ने डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय फाउंडर और डिजिटल मार्केटिंग कोच के रूप में विख्यात है। उन्होंने कुछ समय पहले ही 7k Network एवं Traffic Tail Startups की भी स्थापना की है जो क्रमशः पत्रकारों और लघु उद्मियों के लिए ही काम करता है। उनका कहना है कि लगातार लोगों को बिज़नेस को ऑनलाइन लाने में मदद करते हुए गुजारना चाहते हैं।

बिहार के 13 जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी समेत प्रदेश में बारिश होने की संभावना मई के पहले सप्ताह तक है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास इलाकों में बना हुआ है। इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 29-30 अप्रैल को प्रदेश के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश के आसार हैं। इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के 30 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को पछुआ हवा की स्थिति बने होने के कारण तापमान में आंशिक रूप से वृद्धि आई है। हालांकि, 24 घंटों के दौरान पुरवा का प्रवाह से मौसम में बदलाव आएगा। बीते 24 घंटों के दौरान 41.3 डिग्री के साथ प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर बक्सर रहा। वहीं, राजधानी के अधिकतम तापमान में 3.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के साथ 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है। पटना और आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

पटना में अमानवीयता की सारी हदें पार, डिब्बे से मासूम का शव बरामद

पटना के कदमकुआं में अमानवीयता की सारी हदें पार करने की घटना सामने आई है। कदमकुआं में ढाई माह की दुधमुंही बच्ची की हत्या कर हत्यारे ने शव को डिब्बे में बंद कर किचन में रख दिया था। पुलिस ने डालडा के डिब्बे से मासूम का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार, कदमकुआं थाने के काजीपुर मोहल्ला रोड नंबर-2 में अंडा बेचने वाले भरत की ढाई महीने की बेटी नैंसी बुधवार की सुबह पिता के बिस्तर से गायब हो गई थी। पिता ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी। गुमशुदगी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घर के किचन में रखे डालडा (वनस्पति) के डब्बे में लाश बरामद की। प्राथमिक जांच में बच्ची की हत्या कपड़े के नाड़ा से गला घोंटकर करने की बात सामने आई है। पुलिस ने बच्ची के गले में बंधे नाड़े को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बच्ची के पिता भरत ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब पांच बजे उसकी बेटी नैंसी उनके बिस्तर पर ही खेल रही थी। थोड़ी देर के लिए आंख लग गई थी। उसकी मां घर में ही कुछ काम करने लगी। कुछ देर बाद आंख खुलने पर पता चला कि बच्ची बिस्तर पर नहीं है। पति-पत्नी बच्ची को खोजने लगे, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई। परिजनों ने बताया कि घर में बच्ची के रोने की आवाज भी सुनाई नहीं दी। परिजनों ने बुधवार दोपहर करीब एक बजे बच्ची के घर से गुम होने की सूचना कदमकुआं पुलिस को दी। भरत जिस मकान में रहने हैं, उसमें आठ से दस परिवार किराये पर रहते हैं। पुलिस ने उनके घर के किचेन की जांच की तो एक डब्बा में डालडा वनस्पति के डिब्बे में बच्ची का शव मिला। बच्ची को देखते हुए पुलिस समझ गई कि उसकी मौत हो चुकी है। फिर उसे डिब्बे से बाहर निकाला गया। पुलिस को दो कपड़े का नाड़ा मिला है, जिससे बच्ची की गला घोंटकर हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस के समक्ष सवाल है कि आखिर घर में कौन आया था? जिसने बच्ची की हत्या कर दी और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस घर के सभी सदस्य से लेकर उस मकान में रहने वालों से पूछताछ कर रही है। इधर, बच्ची का शव डिब्बे से बाहर निकाले जाने के पिता की आंखों के सामने अंधेरा छा गया। वह शव को गोद में लेकर घर के बाहर बरामदा में बैठ गए। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

कार ने स्कूटी सवार दारोगा के पुत्र को रौंदा, मौत

पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में अटल पथ पर शिवपुरी के पास रविवार की रात नशे में धुत कार सवार युवकों ने स्कूटी से जा रहे दारोगा पुत्र को रौंद डाला, जिससे अस्पताल पहुंचाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हाजीपुर के दिघीकला निवासी सुभाष ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र मयंक के रूप में हुई। सुभाष रेल पुलिस में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर हैं। वहीं, स्थानीय लोगों के सहयोग से कार चालक आनंद और उसके साथी रोहित को दबोच लिया गया। दोनों शराब के नशे में चूर थे। लोगों ने उनकी पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाबत गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में प्राथमिकी की गई, जबकि शराब मामले में एसकेपुरी थाने की पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेजा है। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि रात करीब 11 बजे मयंक स्कूटी से दीघा की तरफ जा रहा था। तभी शिवपुरी के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मयंक दूर जाकर सड़क पर गिर पड़ा। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़ पड़े और कार लेकर भाग रहे आनंद को उन्होंने पकड़ लिया। दूसरी सीट पर बैठे रोहित को भी दबोच लिया गया। इसके बाद लोगों ने उन दोनों की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर एसकेपुरी थाने की गश्ती पुलिस पहुंची और मयंक को अस्पताल लेकर गई। साथ ही दोनों आरोपितों को थाने लाई। मयंक पटना के बोरिंग रोड इलाके में किराये पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। वहीं, आरोपित आनंद ई-रिक्शा चालक और राेहित एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। मयंक अक्सर स्कूटी से पटना से हाजीपुर आता-जाता रहता था। उसके घर में पिता के अलावा मां और छोटा भाई है। चचेरे भाई चंदन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह ही मयंक किसी जरूरी काम के लिए पटना आया था। उसने माता-पिता से कहा था कि वह रात तक लौट आएगा, लेकिन पुलिस ने उसकी माैत की खबर भेज दी। मयंक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मयंक का शव स्वजनाें को सौंप दिया।

BSSC पेपर लीक मामला : सचिवालय सहायक की सभी शिफ्ट की परीक्षाओं को रद्द करने को ले परीक्षार्थियों का पटना में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बीते दिसंबर आयोजित हुई बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा में पेपर लीक की शिकायत को लेकर युवाओं ने आज (बुधवार) पटना में विरोध प्रर्दशन किया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। वहीं, परीक्षा के पहले शिफ्ट का पेपर आउट होने के बाद मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी जिसके बाद से परीक्षा रद किए जाने की मांग उठ रही है। परीक्षा के अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज गेट से प्रदर्शन शुरू किया। छात्रों का कहना है कि BSSC CGL-3 सचिवालय सहायक की सभी शिफ्ट की परीक्षाओं को रद किया जाना चाहिए। छात्रों का आंदोलन पटना कॉलेज से शुरू होकर गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक बढ़ेगा। बता दें कि बीएसएससी परीक्षा की पहली शिफ्ट में परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक होने का मामना सामने आया था। जिसे लेकर गिरफ्तारी भी हुई थी। जिसके बाद से ही छात्र लगातार तीनों शिफ्ट की परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने तीनों शिफ्ट की परीक्षाओं में धांधली होने का दावा भी किया है। लगभग 9 लाख उम्‍मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं। उम्‍मीदवारों का कहना है कि परीक्षा रद कर तुरंत परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए ताकि सभी को दूसरा चांस मिल सके।