गांधी मैदान थानांतर्गत एक्जीबिशन रोड पर यश बैंक के नजदीक शनिवार की दोपहर करीब एक बजे शातिर ने जमीन कारोबारी की ऑल्टो कार का शीशा तोड़कर दस लाख रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। पीड़ित अभिमन्यु कुमार दो साझेदारों के साथ कार से महज 15 फीट की दूरी पर मौजूद थे, लेकिन शातिर ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को खबर तक नहीं हुई। चोरी का पता चलने के बाद अभिमन्यु कुमार गांधी मैदान थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर ने रसायन लगाकर कार के शीशे को तोड़ा और दाहिने तरफ पिछली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग निकाल कर फरार हो गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दानापुर निवासी अभिमन्यु ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे दीघा-आशियाना रोड स्थित एसबीआई की शाखा से 10 लाख रुपयों की निकासी की। राशि को बैग में रख कर वो दो अन्य साझेदारों के साथ अटल पथ और जेपी गंगा पथ होकर एक्जीबिशन रोड पहुंचे थे। यहां भी उन्हें यश बैंक की शाखा से दो लाख रुपयों की निकासी करनी थी।
हालांकि, वो बैंक में जाने से पहले साझेदारों के साथ एक होटल पर नाश्ता करने लगे। उन्होंने कार का सेंट्रल लॉक लगा दिया और सड़क किनारे खड़े होकर नाश्ता कर रहे थे। अभिमन्यु ने कहा कि हर पल उनकी नजर कार पर थी। केवल प्लेट रखने के लिए नीचे झुके थे, फिर हाथ धो कर गाड़ी के पास आए तो रुपयों से भरा बैग गायब मिला। उन्होंने काफी खोजबीन की पर आसपास कोई संदिग्ध नहीं दिखा। पुलिस ने अभिमन्यु के साथ एसबीआई आशियाना-दीघा रोड शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान गेट के अंदर चौखट पर खड़ा एक संदिग्ध दिखा, जिसकी निगाहें कैश काउंटर पर टिकी थीं। वह काउंटर के पास कभी नहीं गया, लेकिन किसी से बार-बार फोन पर बातें कर रहा था।
पुलिस को अंदेशा है कि उसी ने लाइनर की भूमिका अदा की और अपने साथियों को अभिमन्यु के बारे में सारी जानकारी दी। इसके बाद उनके दूसरे साथी कार का पीछा करने लगे। पूर्व में जेल गए कोढ़ा और तमिलनाडु गिरोह के सदस्यों की अद्यतन स्थिति का पता लगाया जा रहा है। पुलिस रास्ते में लगे सीसी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।
#patna# #Crime# #cash# #teaf# #chemistry# #chemical#