Bakwas News

अरवल : STF को मिली बड़ी सफलता, 3 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

अरवल जिले के शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है| गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ।   पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा व अवैध हथियार तैयार कर वाले उपकरणों को जब्त किया है।एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है। एसपी विद्यासागर एवं डीएसपी राजीव रंजन छापेमारी में मौजूद रहे।   शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी। उक्त घर में अवैध हथियार बन का काम चोरी-छिपे चल रहा था। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए. जबकि हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया गया। पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से सनसनी फैली हुई है। भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए जाने की बात सामने आ रही है।   3 मिनी गन फैक्ट्री में कार्य कर रहें 13 मैकेनिक को भी गिरफ्तार किया है | जिसमें पूर्व में बैंक डकैती का एक मुख्य आरोपी भी बताया जा रहा है सभी को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया है जहां पुलिस संघनता पूर्वक पूछताछ कर रही है।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 18 लोगों को खोई मोबाइल बरामद कर उसके वास्तविक धारकों को लौटाया

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल जिले की पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की मौजूदगी में 18 लोगों को खोए मोबाइल फोन को वापस लौटाया गया मोबाइल फोन पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई ।   हालांकि सिर्फ उन्हीं धारको का मोबाइल फोन मिल सका जो खोने के बाद स्थानीय थाने या ओपी में शिकायत किए थे मोबाइल फोन पाने वालों में विद्यार्थी,व्यवसायी, किसान,मजदूर शामिल हैं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया की खोई मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी अनुसंधान की मदद ली गई और इसके आधार पर जांच कर यह उपलब्धि पाई गई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगी उन्होंने बताया कि 18 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब ₹,  3,40,000 आंकी गई है दूसरी तरफ मोबाइल धारक ने अरवल पुलिस की कार्यशैली से प्रसन्न होकर उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया।   विदित हो कि अरवल पुलिस इससे पहले भी जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक 138 गुम हुए मोबाइल की बरामदगी कर चुकी है जो धारको को वितरण किया जा चुका है जिसमें किसान, विद्यार्थी, व्यवसायी, गृहणी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, पुलिसकर्मी, समाजसेवी शामिल थे जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सत्यापन करने के बाद उन्हें मोबाइल दे दी गई।

दिल्ली पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र हाजीपुर में सम्मानित किया गया

अरवल जिला में निजी स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल का धुआंधार प्रदर्शन रहने के कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को वैशाली जिला के हाजीपुर में होम गार्ड के जवानों का चल रहे प्रशिक्षण पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करके बुलाया गया, अरवल जिला के 227 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं।   मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को देख कर जिला अरवल के होमगार्ड प्रशिक्षण ले रहे होमगार्ड नौजवान बहुत खुश होकर अपने आप को गर्म महसूस कर रहे थे कि हमारे जिला के धर्मेंद्र कुमार प्रिंसिपल को मान सम्मान दिया जा रहा है और अरवल के लिए गर्व की बात है कि प्रशिक्षण केंद्र में बोला कर सम्मानित किया गया।   प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार ने पासिंग आउट होने वाले होमगार्ड के जवानों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और प्रशिक्षण ले रहे होमगार्ड के जवानों को नसीहत दिया कि अपने फर्ज को ईमानदारी और लगन के साथ काम को अंजाम दें कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिस से अवाम को तकलीफ पहुंचे,

लोक अदालत में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक लोन समझौता का लाभ उठा सकते हैं: मुख्य प्रबंधक

अरवल शाखा बैंक ऑफ़ इंडिया में मुख्य महाप्रबंधक विमलेश कुमार को पदभार संभालने के बाद बैंक ऑफ़ इंडिया अरवल शाखा में ग्राहकों का भीड़ लगा शुरू हो गया है, बैंक ऑफ़ इंडिया में जो ग्राहक बैंक में जाना गवारा नहीं करते थे अब वह ग्राहक पुन: बैंक ऑफ़ इंडिया में जाना प्रारंभ कर दिये है।   बताते चले के अरवल बैंक आफ इंडिया में मुख्य शाखा प्रबंधक एवं अन्य कार्यरत स्टाफ ग्राहकों के साथ आए दिन उलझ जाते थे एवं ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे जिस के कारण कई ग्राहक बैंक ऑफ़ इंडिया जाना छोड़ दिया था और बैंक ऑफ़ इंडिया में नया ग्राहक बना बंद हो गया था,अरवल शाखा में कार्यरत स्टाफ के रवैया को देखते हुए अरवल बैंक के ग्राहकों ने गुलबंद होकर आंदोलन की योजना बनाना शुरू कर किया था।   प्रथम चरण में अरवल के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं बैंक ग्राहक ने तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबंधक पूजन कुमार एवं अन्य स्टाफ के खिलाफ उच्च अधिकारी के पास पत्र लिखकर शिकायत किया था एवं दैनिक समाचार में बैंक ऑफ़ इंडिया के खिलाफ समाचार प्रकाशित हुआ था।   उच्च अधिकारी ने अरवल शाखा बैंक आफ इंडिया का ग्राहकों एवं दैनिक समाचार में प्रकाशित समाचार को देखते हुए संज्ञान लेते हुए तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबंधक पूजन कुमार को अरवल शाखा से तबादला कर दिया और उनके स्थान पर विमलेश कुमार को विशेष परिस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक बनाकर ग्राहकों की समस्या के समाधान के लिए भेजा गया, अरवल शाखा में विमलेश कुमार पद संभालते ही अरवल शाखा में ग्राहकों के लिए एसी लगवाया एवं ग्राहकों के लिए पासबुक अपडेट करने के लिए कई मशीन को अरवल शाखा में लाकर लगाया।   मुख्य महाप्रबंधक अरवल शाखा में कार्यरत सभी स्टाफ को दो टूक कहा है कि ग्राहक का शिकायत मुझे पसंद नहीं ग्राहक के शिकायत आने पर स्टाफ को बक्सा नहीं जाएगा और करवाई किया जाएगा मुख्य शाखा प्रबंधन कुमार ने कहा के किसी ग्राहक को किसी तरह का समस्या एवं किसी तरह का शिकायत हो तो हमसे डायरेक्ट आकर मिल सकते हैं और कहा कि 9 सितंबर शनिवार को लगने वाले लोक अदालत में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ऋण समझौता का लाभ उठा सकते हैं और लोक अदालत में ऋण बकाया को सेटलमेंट करने की ग्राहकों से अपील किया है, उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व अरवल मुख्य शाखा से दो किलोमीटर दूर इटावा बैदराबाद शाखा में विमलेश कुमार शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य के दौरान काफी शोहरत हासिल किया था और ग्राहकों का दिल जीत लिया था,

दूध फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से 10 लोगों की मौत #GAS#

पंजाब के जिला लुधियाना में ग्यासपुरा स्थित एक फैक्ट्री में सुबह गैस लीक हो गई। एक दूध फैक्ट्री में गैस रिसाव होने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शहर के ग्यास पूरा एरिया में सुआ रोड पर गैस रिसाव से 10 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गैस कहां से लीक हुई है। दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस ने यहां से आरती क्लीनिक और एक कन्या दुकान के लोगों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया है। शहर के ग्यासपुर एरिया में सितारा सिनेमा के पास दूध फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से दर्जन से भी ज्यादा लोग बेहोश हो गए थे। जिस कारण इलाके को सील कर दिया गया है। लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि गोयल मिल्क प्लांट नाम से इस फैक्ट्री में बड़ी कंपनियों के डेयरी प्रोडक्ट आते हैं और इन्हें आगे सप्लाई किया जाता है। इन्हें ठंडा करने के लिए इस्तेमाल होने वाली गैस लीक हुई है। आसपास के घरों के लोग घरों में ही बेहोश हो गए हैं जिनको पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंचा रही है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में ग्यासपुरा स्थित एक फैक्ट्री में सुबह गैस लीक होने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 3 लोगों के मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर दी गई है। पुलिस इलाके को सील करके लोगों को अस्पताल पहुंचा रही है। वहीं, एसपी ने गैस रिसाव के चलते पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। इस पूरे मामले पर एसपी ने बताया कि कम से कम 5 लोगों की मौत की सूचना है। 5-6 लोग गैस रिसाव की वजह से बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बचाव दल को मौके पर बुलाया गया है। डॉक्टरों और एंबुलेंस की एक टीम को भी बुलाया गया है। लुधियाना गैस रिसाव मामले पर एसडीएम लुधियाना वेस्ट स्वाति ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, यह एक गैस रिसाव का मामला है। एनडीआरएफ की टीम लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चला रही है। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रुप से बीमार हैं। सूत्रों के अनुसार गैस रिसाव के 300 मीटर के एरिया में जो भी व्यक्ति जा रहा है, उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस गैस रिसाव के चलते लोग वापस आ जा रहे हैं और उस इलाके में नहीं जा रहे हैं। पुलिस और सिविल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और वहां पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। समाजसेवी संस्थाओं के एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हैं और बेहोश हुए लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। #bakwasnews.com#     #Gaslik# #Ludhiana# #Punjab#  #Milk#

रेलवे स्टेशन बेंगलुरु में प्लास्टिक के ड्रम से महिला का शव बरामद, मचा कोहराम

कर्नाटक के बेंडालुरू जिले के बैयप्पनहल्ली में सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (एसएमवीटी) में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव एक प्लास्टिक के ड्रम के अंदर मिला। मृतक महिला की उम्र करीब 31-35 साल है। पुलिस ने बताया कि शव को तीन लोग ऑटो रिक्शा से वहां लाए थे। पुलिस द्वारा ड्रम ले जाने और उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ने वाले तीन लोगों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। रेलवे एसपी सौम्यलता ने घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ड्रम ले जा रहे लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। रेलवे एसपी सौम्यलता ने कहा कि मृतक महिला की उम्र 32-35 साल के बीच थी। उसकी पहचान होनी बाकी है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन यह कहने से इनकार कर दिया कि तीनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं।  

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

सामूहिक दुष्कर्म के बाद विधवा अधेड़ महिला के सिर काट तन से किया अलग, आरोपी फरार

पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। सिंध प्रांत में एक महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक 42 वर्षीय भील महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने पीड़िता की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान दया भील के रूप में हुई है।  जानकारी के मुताबिक, कुछ दरिंदों ने पहले दया को अपनी हवस का शिकार बनाया। बाद में वहशियों ने सिर तन से अलग कर दिया और स्तन भी काट दिए। महिला की लाश को खेत में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि लाश को ठिकाने लगाने से पहले उसके सिर की खाल भी उधेड़ दी थी। इस वारदात के बाद सिंध की सांसद कृष्णा कुमारी ने पीड़िता के घर पहुंचीं। सांसद ने कहा कि विधवा दया की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। दरिंदों ने पूरे सिर का मांस नोच डाला था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सिंध के संघर जिले के सिंझोरे की है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा आरोपियों की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सिंध के संघर जिले के सिंझोरे की है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा आरोपियों की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।