Bakwas News

प्रशासनिक अधिकारी बनी रिया को गांव पहुंचने पर किया गया सम्मानित

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं परीक्षा में 107वां स्थान हासिल कर वित्त प्रशासनिक अधिकारी बनीं नोनहर गांव की बेटी रिया वर्मा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रिया के पैतृक घर में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। रिया का स्वागत करने पहुंचे बिक्रमगंज के बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ रजत वर्णवाल, जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह, नगर सभापति पद के प्रत्याशी रहे घनश्याम सिंह, सूर्यपुरा के मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी, नोनहर के पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, जदयू नेता सुरेश चौधरी, पिंटू सिंह, लक्ष्मण चंद्रवंशी, रमाकांत प्रसाद, मध्य विद्यालय नोनहर के प्रधानाध्यापक शशिभूषण लाल, बबन तिवारी, रमन शर्मा, संजय कुशवाहा, अयूब खान, जसीम बाबा और मंटू राय समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने रिया को अंगवस्त्र, फूलमाला और बुके देकर सम्मानित किया। रिया की सफलता की कहानी इस अवसर पर रिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा, “मेरे भाई और चाचा पत्रकार हैं। उनके सानिध्य में अधिकारियों को करीब से देखने और समझने का मौका मिला। अधिकारियों की जीवनशैली ने मुझे प्रेरित किया और वही प्रेरणा मेरी सफलता की वजह बनी।” रिया ने बताया कि उन्हें डीएसपी पद का विकल्प मिल रहा था, लेकिन उन्होंने वित्त विभाग को चुना क्योंकि उन्होंने इसी क्षेत्र में स्नातक किया है। उन्होंने कहा, “वित्त प्रशासनिक अधिकारी बनने का यह मौका मेरे लिए खास है। मैं आगे भी और बेहतर करने की कोशिश जारी रखूंगी।” परिवार और गांव का गर्व रिया नोनहर गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की बेटी हैं, जो वर्तमान में झारखंड के डाल्टनगंज में कार्यरत हैं। गांव में उनके चाचा संतोष चंद्रकांत के साथ उनका पूरा परिवार रहता है। रिया की इस सफलता ने गांव और परिवार दोनों को गौरवान्वित किया है। रिया के स्वागत के दौरान गांववासियों ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। नोनहर की इस बेटी की सफलता ने पूरे क्षेत्र को गर्व करने का अवसर दिया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्रमगंज में संपन्न हुआ पैक्स चुनाव का मतगणना

बुधवार बिक्रमगंज को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 11 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना गुरुवार को देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना हॉल में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतगणना हॉल में कुल 11 टेबल बनाए गए थे । जहां देर रात 11 बजे मतगणना संपन्न हुई। इसकी वजह से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का देर रात तक मतगणना स्थल अंजबित सिंह महाविद्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा। मतगणना स्थल पर पहुंच एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने जायजा लिया । उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य चल रहा है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 पंचायतों में खैरा भूधर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु सुनील कुमार सिंह दूसरी बार जीत हासिल कर विजयी रहे, वहीं कुसुम्हरा पंचायत से मृत्युंजय पांडेय तीसरी बार जीत हासिल की, जबकि घुसियां कला पंचायत से मदन लाल सिंह तीसरी बार घुसियां खुर्द पंचायत से उज्ज्वल कुमार तीसरी बार जीत हासिल की। जोन्ही से अरूण दूबे, मानी से इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। मानपुर पैक्स से रेनू देवी, मोहनी से राधेश्याम यादव, नोनहर से अमन राज पहली बार जीत दर्ज की है। आरओ सह बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने सभी निर्वाचित सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया। प्रमाणपत्र देने के दौरान बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार वर्णवाल, डीसीएलआर संतोष कुमार सिंह मौजूद थे। आपको बताते चले कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार विधि व्यवस्था का जायजा स्वयं लेते हुए दिखाई दिए । मतगणना स्थल के बाहर और अंदर पुलिस प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी । विजयी प्रत्याशियों के समर्थक जमकर रंग गुलाल उड़ाये व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना देते हुए बधाई दी।

कड़ी सुरक्षा के बीच बिक्रमगंज में शुरू हुआ पैक्स चुनाव का मतगणना

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 11 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंजबित सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित मतगणना हॉल में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। मतगणना हॉल में कुल 11 टेबल बनाए गए थे । जहां पर सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई । इसकी वजह से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का दिन भर मतगणना स्थल अंजबित सिंह महाविद्यालय के बाहर जमावड़ा लगा रहा । मतगणना स्थल पर पहुंच एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने जायजा लिया । उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य चल रहा है । बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 पंचायतों में खैरा भूधर पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु सुनील कुमार सिंह दूसरी बार 511 मत से जीत हासिल कर विजयी रहे, वहीं कुसुम्हरा पंचायत से मृत्युंजय पांडेय तीसरी बार 746 मत से जीत हासिल की ,जबकि घुसियां कला पंचायत से मदन लाल सिंह तीसरी बार 365 मत से जीत हासिल की,वहीं घुसियां खुर्द पंचायत से उज्ज्वल कुमार तीसरी बार 114 मत से जीत हासिल की । मतगणना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकी सात पंचायतों के पैक्स चुनाव का मतगणना अभी चल रहा है । मतगणना का कार्य देर शाम तक चलने की संभावना बताई जा रही है । आरओ सह बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने खैरा भूधर, कुसुम्हरा,घुसियां कला एवं घुसियां खुर्द पंचायत से पैक्स चुनाव जीते हुए चारों प्रत्याशियों को जीत का प्रमाणपत्र दिया । प्रमाणपत्र देने के दौरान बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार वर्णवाल , डीसीएलआर संतोष कुमार सिंह मौजूद थे । आपको बताते चले कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार विधि व्यवस्था का जायजा स्वयं लेते हुए दिखाई दिए । मतगणना स्थल के बाहर और अंदर पुलिस प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी । देर शाम तक अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत के लिए समर्थक मतगणना स्थल के बाहर डटे हुए थे ।विजयी प्रत्याशियों के समर्थक जमकर रंग गुलाल उड़ाये व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना देते हुए बधाई दी ।

नोनहर की बेटी बनी जिला कोषागार पदाधिकारी , बीपीएससी में 107 वीं रैंक हासिल कर किया गांव का नाम रौशन

बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर निवासी योगेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री रिया वर्मा ने बीपीएससी 69 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में ओवरऑल 107वीं रैंक हासिल कर गांव का नाम रौशन किया है। रिया अब जिला कोषागार अधिकारी बनेंगी. रिया के चाचा संतोष चंद्रकांत ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ डाल्टेनगंज में रहती हैं। उन्होंने डीएवी स्कूल से 10 वीं और 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी कर नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी से अकाउंट्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद पटना में रहकर बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए तैयारी शुरू की। पिछले वर्ष कुछ अंकों के अंतर से सफलता से चूकने के बावजूद रिया ने अपने हौसले बुलंद रखे और इस बार 69 वीं परीक्षा में शानदार सफलता पाई। उनकी इस उपलब्धि ने गांव व परिवार को गौरवान्वित कर दिया है। रिया बताती है कि उसे कविता लेखन, वाचन और मंडल चित्रकला का शौक है। खेलों में बैडमिंटन उनकी पसंदीदा गतिविधि है। उनकी सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है।पिता योगेंद्र प्रसाद सिंह,भाई अमित वर्मा, संदीप चंद्रकांत, मिथलेश चंद्रकांत, बिनोद सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, इंजीनियर कुमार चंद्रकांत, अनीश चंद्रकांत, शनि कुमार और सिंटू चंद्रकांत सहित सभी परिजनों का उत्साह देखते ही बनता है। वहीं गांव के गणमान्य लोगों ने भी रिया और परिवार को बधाई दी है। अब पूरे गांव को उनकी घर वापसी का इंतजार है.परिवार ने उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। रिया वर्मा की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नोनहर की यह बेटी आज पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गई है।

शिव गुरु महोत्सव को लेकर शिव शिष्यों ने की बैठक

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र शिव शिष्यों ने रविवार को बिक्रमगंज काशी घाट पर होने वाले विराट शिव गुरु महोत्सव की सफलता की तैयारी को लेकर डुमरांव रोड बिक्रमगंज कन्या प्रोजेक्ट विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक की। विराट शिव गुरु महोत्सव में गुरु भ्राता श्री हरिद्रानंद जी का द्वितीय पुत्र अभिनव आनंद उर्फ मनु भैया एवं निहारिका दीदी का शुभ आगमन होने जा रहा है। इस बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहन रूप से विचार मंथन करते हुए अपने शिष्यों के बीच कार्यों का विभाजन किया गया। सहयोग राशि हेतु रसीद का वितरण भी किया गया। इस इस आध्यात्मिक आयोजन में सभी की सहभागिता के लिए निमंत्रण पत्र वितरण करने की जिम्मेदारी शिव शिष्यों को दी गई। इस बैठक में अध्यक्ष प्रेम कुमार उसे भोला जी सचिव अनिल जी सुनीता दीदी मीरा दीदी उपाध्यक्ष शीला दीदी विजय जी चिंता रेनू कोषाध्यक्ष भवन की रेखा बहन संयोजक श्रवण जी के साथ-साथ बिहार सरकार के 20 सूत्री सदस्य रोहतास श्री नवीन चंद्र शाह उपस्थित थे। सभी ने इसकी पूर्ण सफलता हेतु प्रत्येक रविवार को समीक्षात्मक बैठक करने की योजना बनाई।

पराली नहीं जालाने को लेकर प्रबंधन समिति ने मानी में निकाली जागरूकता रैली

जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी की तरफ से रविवार की सुबह मानी गांव मेंं जागरूकता रैली निकाली गई। किसानों को पराली नहीं जलाने के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि पराली जलाने से किस तरह से मिट्टी की पोषक तत्वों की क्षति होते जा रही है तथा पर्यावरण प्रदूषित होने से स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिला प्रशासन प्राथिमकी दर्ज कराकर दंडात्मक कार्रवाई करके किसानों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर रही है। जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में किसानों और युवाओं ने भाग लिया। गांव की गलियों में पर्यावरण संरक्षण के नारे गूंज उठी। कृषि विभाग के फसल अवशेष प्रबंधन का पंपलेट भी वितरण किया गया। स्वच्छता-पर्यावरण मांगे जनभागीदारी, पराली नहीं जलाएंगे, गांव को प्रदूषण से बचाएंगे। ग्रीन मानी क्लीन मानी आदि नारे के साथ लोग पूरे गांव का भ्रमण कर दुर्गा स्थान पर आकर सभा में तब्दील हो गयाी। जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी ने कहा कि पराली नहीं जलाने का आदर्श स्थापित करके राज्य में मानी पंचायत के किसान अग्रणी भूमिका निभाएं। मशीनिकरण के दौर में पराली जलाने की समस्या देशव्यापी बन गई। पुआल का हमलोग दूसरे रूप में इस्तेमाल करें और पराली न जलाकर मिट्टी के पोषक तत्वों को बचाना होगा। यह सब जनभागीदारी से ही संभव है। इस अवसर पर जैव विविधता प्रबंधन समिति के किसान क्लब के अध्यक्ष जर्नादन सिंह ने कहा कि हम सभी किसान सजग हैं। हमलोगों को राज्य सरकार विकल्प उपलब्ध कराए। किसान चंद्रमा साह ने कहा कि सरकार प्रचार-प्रसार तेजी से कर रही है। किसान करें तो क्या करें। सरकार को विकल्प देना होगा। किसान गोपाल चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों पर दंडात्मक कार्रवाई के बदले समाधान दें। प्रयास होगा कि पराली न जले। किसान अशोक सिंह ने कहा कि हम अपने खेत में पराली नहीं जलाएंगे। पराली जलाने पर आने वाली पीढ़ी हमलोगों को माफ नहीं करेगी तथा भूमि बंजर हो जाएगी। सरपंच अनील कुमार चंचल ने कहा कि जैव विविधता प्रबंधन समिति के इस प्रयास की जीतनी सराहना की जाए कम होगी। जैव विविधता युवा क्लब के अध्यक्ष बादल सिंह ने कहा कि हम सभी युवा पराली नहीं जलाने देंगे। प्रभात फेरी में जैव विविधता भूतपूर्व सैनिक के अध्यक्ष दीपक सिंह, किसान हरेराम सिंह, प्रवींदर चौधरी, राजू सिंह, अजीत सिंह, मो. फुल खां, मकुनी पांडे, गुड्डू चौधरी, अनुज कुमार, राधेश्याम, उज्जवल, सुधाकर सिंह, संजय चौधरी, राहुल बैठा, भोला रविदास, दीनानाथ साह आदि ने भाग लिया तथा पराली नहीं जालाने का संकल्प लिया। जागरूकता रैली की पूर्व संध्या पर शनिवार को मानी गांव में किसानों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। उसमें किसानों को पराली जलाने से होने वाली क्षति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। किसानों ने पराली खेत से हटाने की व्यवस्था नहीं होने के बाद भी नहीं जलाने के विषय पर गंभीरता से मंथन किया। किसानों ने धान की फसल खेत में गिर जाने से कटाई में होने वाली परेशानियों पर चिंता प्रकट किया। किसानों ने सवाल उठाया कि धान की फसल की कटाई के लिए श्रमिक नहीं मिल रहे हैं। मशीन पर निर्भरता है। इसमें फसल बड़े पैमाने पर क्षति हो सकती है। परिचर्चा की अध्यक्षता जैव विविधता प्रबंधन समिति के किसान क्लब के अध्यक्ष जर्नादन सिंह ने किया।

शहर के अंजबित सिंह कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और स्वरोजगार सृजन हेतु छात्र व छात्राओं को हुनर सिखाना समय की मांग है । उपरोक्त बातें अंजबित सिंह कॉलेज बिक्रमगंज में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष सह कार्यशाला आयोजक सचिव डॉ कन्हैया सिंह ने कहीं । उक्त कॉलेज द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास सह आयोजक की भूमिका निभाई । इस राष्ट्रीय कार्यशाला में तीन साधन सेवियों ने छात्रों को मशरूम उत्पादन और जैविक खाद बनाने की विधि बताई। एन कॉलेज दुमका झारखंड के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं झारखंड बायोडायवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ अमरनाथ सिंह ने जैविक खाद तैयार करने के बारे में विस्तृत तरीके से प्रकाश डाला एवं बच्चों को करके दिखाया भी । उन्होंने बताया कि जैविक खाद से जैविक कृषि को बढ़ावा मिलेगा । डॉ विनय भूषण विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग टी पी एस कॉलेज पटना ने विभिन्न प्रकार के मशरूम उत्पादन के बारे छात्रों को जानकारी दी और प्रदर्शन करके भी दिखाया । साथ ही कहा कि कम जगह और कम लगत में भी इसका उत्पादन कर सकते है । कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद रोहतास के वरीय वैज्ञानिक डॉ शोभा रानी ने मशरूम उत्पादन एवं जैविक खाद पर छात्र व छात्राओं को कौशल विकास से संबंधित बाते बताई और उसके लाभ व हानि के बारे में बताया । डॉ अशोक कुमार बोकारो झारखंड ने भी मशरूम उत्पादन के गुण बच्चों को सिखाया एवं इस कार्य के लिए प्रेरित किया । इस सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बिहार और झारखंड से कुल 48 लोगों ने पंजीयन कराया और उत्साहित होकर इस कार्यशाला में मशरूम उत्पादन के गुण सिख रहे है । कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया । इसके बाद सभी अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया । इको क्लब के सक्रिय सदस्यों ने पौधा सरंक्षण के प्रतीक इको क्लब का टोपी सभी अतिथियों को पहनाया और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया । कार्यशाला में मंच का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शशि भूषण आकर्षक एवं प्रभावी तरीके से किया । धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग के फजल अहमद ने किया । कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ सरोज राम, डॉ परवेज अहमद, डॉ कमल किशोर, अरुण कुमार सिंह, मदन वैश्य, डॉ कुमारी प्रिया उपस्थित थी ।

भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर,मनाया जश्न

शनिवार को काराकाट विधानसभा अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां खुर्द गांव में जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में क्लीन स्वीप,यूपी में शानदार जीत और महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने उत्साह एवं उमंग व्यक्त किया । इस जीत की खुशी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवीन चंद्र साह ,केंद्र प्रमुख इंद्रदेव चौधरी, बूथ कमेटी सदस्य आलोक कुमार, संतोष गुप्ता, मुन्ना गुप्ता , भगवान साह,वीरेंद्र चौधरी, पारस चौधरी ,सीपत पासवान, सोनू चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने आज यानी 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया । यह कार्यक्रम घुसियां कला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में होगा । तत्पश्चात सदस्यता प्रभारी नवीन चंद्र साह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा ।

अग्निशमन विभाग की टीम ने व्यवहार न्यायलय बिक्रमगंज में किया मॉक ड्रील

अग्निशमन विभाग के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में अनुमंडल फायर ब्रिगेड की टीम ने व्यवहार न्यायलय बिक्रमगंज में फायर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। वहीं आग से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थान व कार्यालयों में आग से बचाव के विभिन्न उपायों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान अग्नि शमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम ने आधुनिक मशीनों के बेहतर उपयोग व आग से बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए बताया कि घरेलू गैस का उपयोग करते समय हमेशा रेगुलेटर से ही गैस को बंद करे और बिजली के स्तरीय मानक वाले अच्छे गुणवत्तापूर्ण उपकरण का ही उपयोग करे, ताकि बिजली से आग नहीं लग सके। उन्होंने कहा कि बिजली का लूज कनेक्शन से भी आग लगने की संभावना प्रबल होती है। इसलिए लूज कनेक्शन से भी हमें बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिटिंग बल्ब का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे भी आग लगने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए फायर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। यह जागरूकता अभियान एसीजेएम राजीव कुमार माग दर्शन में चलाया गया। मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम, लीडिंग फायर मेन विमान रोहन प्रसाद यादव, फायर मेन ड्राइवर विकास कुमार, सुनिल पासवान, राधेश्याम राम, पप्पू कुमार, अग्नि धर्मवीर कुमार, गजाधर कुमार, क्रांति कुमार, विनोद मंडल, चंद्रदेव कुमार, अजीत कुमार, निधि कुमारी, मेनका कुमारी, धर्मराज ओझा, मो. तौफिक आलम सहित न्यायलय कर्मी और कई अधिवक्ता मौजूद थे।

महाराष्ट्र की प्रचंड जीत पर देशवासियों में दिखी भाजपा की लहर – डॉ. मनीष

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत से देशवासियों में भाजपा की लहर दिखी। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 228 सीटों पर एक तरफा प्रचंड जीत देखने को मिली है। इसके साथ ही एक बार पुनः महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री व काराकाट विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ. मनीष रंजन ने किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा में अहम भूमिका निभाने वाले अमित शाह का अभिनंदन करते हुए इस जीत पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी बधाई दी है। इस जबरदस्त जीत के बाद डॉ. मनीष ने पार्टी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अबीर गुलाल उड़ा मिठाइयां बांटी। साथ ही महायुति गठबंधन की सफलता पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास अहम मुद्दा बताया। जो देश में भाजपा के राजनीतिक यात्रा में व्यक्तिगत गौरव और भावनात्मक निवेश को दर्शाता है। जिस पार्टी की सफलता के लिए अपने बेटे की बुद्धिमत्ता, साहस और लड़की बहन जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन को श्रेय दिया। जो राजनीतिक नीतियों के व्यापक समाजिक प्रभाव को दर्शाता है। साथ ही में बिहार में बेलागंज, तराड़ी, रामगढ़ सहित इमामगंज विधानसभा के चारों सीट पर मतदाताओं के प्यार से विपक्षी को पटकनी देते हुए क्लीन स्वीन कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अपनी प्रबल दावेदारी भी पेश कर दी है।