Bakwas News

बिक्रमगंज के होम्योपैथिक चिकित्सकों को दुबई में किया गया सम्मानित

केंट फार्म द्वारा दुबई के हेरिटेज होटल में आयोजित सम्मान समारोह में शुक्रवार को बिक्रमगंज के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. विकास कुमार, डॉ.सतीश कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, डॉ. हरेराम, डॉ. चंदन कुमार को चिकित्सा सेवा को लेकर केंट फार्मा के एमडी सोमदेव द्वारा सम्मानित किया गया। दुबई में 29 अगस्त 2025 शुक्रवार को होम्योपैथ चिकित्सा जगत के जाने माने देश–विदेश के कई नामचीन होम्योपैथ चिकित्सक ने मंच साझा किया। लोगों ने कहा कि आने वाले 20 साल बाद भारतीय चिकित्सा पद्धति के इतिहास में होम्योपैथी चिकित्सा का एक अलग मुकाम होगा। सेमिनार का यह आयोजन सेंट फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया। जिसमें भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों से पहुंचे होम्योपैथिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में रोहतास जिला के बिक्रमगंज से डॉ विकास कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, डॉ. हरेराम, डॉ. चंदन कुमार को सम्मानित किया गया। चिकित्सकों को सम्मानित किये जाने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में पिस्तौल सिंह, सुनिल सिंह, महेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार, शांति कुमारी, शिक्षा कुमारी, अंशु देवी,

धूम-धाम से मनायी गई बाबा गणिनाथ की जयंती हजारों की तादाद में उपस्थित हुए श्रद्धालुश्रद्धा और भक्ति से की कुल देवता की पूजा.

 भगवान शिव के मानस पुत्र और मधेशिया वैश्य कानू समाज के कुल देवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती सह वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन पूरे विधि विधान और नियम निष्ठा से शनिवार को किया गया। जिसके तहत सुबह सबसे पहले समिति के सदस्यों के साथ पूरे धूम-धाम से झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद हवन कार्यक्रम में समाज के सभी लोग सपरिवार सम्मिलित हुए। सबसे अंत में प्रसाद का वितरण करने के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर भंडारा का अन्न ग्रहण किया। बिक्रमगंज के एएस कॉलेज रोड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव भव्यता व स्वजातीय सम्मेलन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मौके पर पूजा समिति के संरक्षक सह नगर परिषद के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, अंजनी गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, दिनेश प्रसाद सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

बिक्रमगंज मेंं फुटपाथी दुकानदारों की स्थायी व्यवस्था की मांग को डीएम से मिले भाजयुमो जिलाध्यक्ष

बिक्रमगंज शहर में बार बार अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर प्रशासन द्वारा हटाये जा रहे दुकानदारों को स्थायी व्यवस्था की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के रोहतास जिलाध्यक्ष रितेश राज डीए रोहतास से मिलकर एक ज्ञापन दिया तथा दुकानदारों की स्थाई व्यवस्था करने की मांग की। सासाराम में भारतीय जनता युवा मोर्चा रोहतास के जिला अध्यक्ष रितेश राज ने जिला पदाधिकारी उदिता सिंह से मिलकर बताया कि काराकाट विधानसभा अंतर्गत बिक्रमगंज नगर परिषद् में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे दुकान लगा रहे दुकानदारों को आए दिन अपनी दुकान हटाये जाने परेशानी हो रही है। अधिकतर दुकानदारों समक्ष भूखमरी की समस्या के साथ साथ नगर परिषद के दुकानदारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बिक्रमगंज नगर परिषद में सड़क किनारे दुकान लगा रहे दुकानदार भाइयों की इन समस्याओं के उचित समाधान करने किया जाए।जिससे वो अपनी दुकान लगा सके एवं अपना जीविकोपार्जन एवं परिवार का जीवन–यापन कर सके। जिस पर जिला पदाधिकारी ने बिक्रमगंज नगर परिषद में सड़क किनारे दुकान लगा रहे दुकानदारों के समस्या के उचित समाधान करने का आश्वासन दिया।

दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, हिमांशु सिंह बने विजेता

बिक्रमगंज मां आस्कामिनी मंदिर के प्रागण में बुधवार की रात के दही हांडी फोड़ प्रतियोगियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मंदिर के पुजारी गया बाबा ने फीता काट कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जमोड़ी पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह, बलियां पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार राय, भाजपा युवा मोर्चा के रोहतास जिलाध्यक्ष रितेश राज, समाजसेवी रवि कुमार भास्कर सहित कई लोग उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में 150 लड़के और 65 लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता हिमांशु सिंह, द्वितीय विजेता, हरेंद्र कुमार और तृतीय विजेता बादल कुमार रहे। आयोजक मंडल के समाज सेवी हिमांशु सिंह राजपूत ने बताया कि दही हांडी को जमीन पर रखा गया था, और प्रतिभागी को आँख बाँध कर 20 फीट दूरी पर छोड़ दिया जाता था। उन्हें डंडे के सहारे दही हांडी फोड़ना था। जिसमें तीन प्रतिभागी सफल हुए। दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में आयोजक मंडल के राशबिहारी सिंह, रुद्र प्रताप, बादल कुमार और कमिटी के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा थी। प्रतियोगिता का एंकरिंग भोजपुरी के प्रसिद्ध उद्घोषक आकाश बाबा ने की।

अधिवक्ता के निधन पर लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना

 व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के वरीय अधिवक्ता परमानंद सिंह का निधन मंगलवार की रात में हो गई। वे दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सास लिए। वे लंबे समय से अस्वस्थ्य थे। उनका इलाज दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। उनकी मृत्यु की खबर मिलते हीं अधिवक्ता परिवार सहित पूरा व्यवहार न्यायालय शोक में डुब गया। व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज और अनुमंडल न्यायालय बिक्रमगंज परिसर में बुधवार को अलग- अलग शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने किया। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ मुन्ना ठाकुर, वरीय अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह, श्यामसुंदर मिश्र, बजरंगबली पांडेय, सुधीर कुमार, अशोक सिंह, विजय सिंह, रबिन्द्र सिंह, कुलदीप दुबे, मैथली शरण पाठक, दिनेश सिंह, अजय पाठक, बिन्देश्वर सिंह, दिनेश सिंह, राजेश सिंह, विनय सिंह, जयराम सिंह, रामनरेश सिंह, उदय सिंह, प्रकाश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान, पहले दिन बनाये 2 सौ सदस्य

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिक्रमगंज इकाई ने सोमवार को सदस्यता अभियान चलाया। ए एस कॉलेज बिक्रमगंज में सदस्यता अभियान के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में पहले दिन दो सौ छात्र छात्राओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया। परिषद के जिला संयोजक रितेश बाबा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 1 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे हर हाल में पूरा करना है। परिषद हमेशा विद्यार्थियों की समस्या को हमेशा उठाता रहता है। समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज तक संघर्ष करते रहता है। परिषद के इसी संघर्ष को देखकर छात्र छात्रा इससे जुड़ने के लिए काफी उत्साहित है। काफी संख्या में ये परिषद की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। उन्होंने बताया कि यह अभियान बिक्रमगंज के विभिन्न महाविद्यालयों में एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। जिसमें लगभग 1 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला सहसंयोजक आदित्य कश्यप ने बताया कि परिषद अपने लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेगा। सदस्यता अभियान में सैरभ तिवारी, अंशु तिवारी, नीतीश कुमार, रवि भाष्कर सहित कई लोग शामिल थे।

बीजेपी रोहतास जिला प्रवक्ता बने रवि कांत, लोगों ने दी बधाईयाँ।

भारतीय जनता पार्टी रोहतास जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्र को मनोनीत किया गया। इनके मनोनयन से शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया सहित उनके मोबाइल पर लोग शुभकामना संदेश भेजने लगे।जिसे स्वीकार के साथ आभार प्रकट करते हुए लोगों के उम्मीद पर खरा उतरने का भरोसा जताया और इस विश्वास के लिए बीजेपी के प्रदेश तथा जिला कमेटी का स्वयं को ऋणी बताया। विशेष कर इस स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए जिला अध्यक्ष संतोष पटेल को हृदय की गहराई से शुभकामना दिया।‌ बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल्यकाल के स्वयंसेवक रहे रविकांत मिश्र द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित है और संघ में लम्बे काल से महाविद्यालय छात्र प्रमुख का दायित्व निर्वहन किया है। हिंदी विषय से दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त किया और गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। मृदुभाषी एवं सरल व्यक्तित्व के कारण राजनीति के क्षेत्र में युवाओं के बीच इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। लोगों का मानना है कि प्रवक्ता के रूप में श्री मिश्र पार्टी के विचारों को सहजता से रखने एवं जनमानस तक पहुंचने में सफल किरदार निभाएंगे। शुभकामना देने वालों में जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी, जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा, प्रो. बलिराम मिश्र, संजय तिवारी , संतोष भण्डारी, रवि पाण्डेय, नागेश्वर कुशवाहा, अमर सिंह, अंकित महाजन, अरुण कुमार, दिलीप कुमार, प्रेमानंद महाराज, आशुतोष कुमार, निखिल मिश्र, प्रतीक सिंह, विशाल सिंह, अभिषेक तिवारी, अमित, चुन्नू सिंह, संजीत कुमार, रवि सिंह, निखिल सिंह, मो. आयूब खान, वार्ड पार्षद मंगल कुमार, कुणाल कुमार, लादेन खान आदि कई भाजपा कार्यकर्ता व युवा शामिल हैं।

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर श्री दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक

 मां काली मंदिर तेंदुनी के प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा समिति काली स्थान तेंदुनी की बैठक रविवार की शाम 6 बजे की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना बाबा ने किया। बैठक में अध्यक्ष ने माँ दुर्गा की प्रतिमा रखने के लिए कमिटी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। इस बैठक में मां दुर्गा की मुर्ती कैसे बनाया जाएगा, कैसे रखा जाएगा, माँ का भव्य पंडाल कैसा होगा, माँ का स्वरूप कैसा होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा कैसे दी जाए, इन सभी बातों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष ने मां काली के भक्तों और श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में कमिटी के अध्यक्ष मुन्ना बाबा के अलावा उदय सिंह, अजय सिंह, त्रिलोकी सिंह, वार्ड पार्षद लड्डू सिंह वार्ड न 2, पूर्व पार्षद वार्ड न 17 गुप्तेश्वर प्रसाद, छोटे कुमार, बंटी यादव, जटुली यादव उर्फ नेता जी, भाजपा नगर मंत्री अमर सिंह, जय कुमार शर्मा, रंजन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह, अजित सिंह, अनिल कुमार, अजित सिंह, नीरज कुमार, सरोज कुमार, अभिषेक सिंह, विकाश गुप्ता, आनंद गुप्ता, शिवम्, विवेक कुमार, अर्पित कुमार, बीरू सिंह, सतेंदर कुमार, सुनील सिंह, सानू सिंह, कुंडल सिंह, सागर कुमार, अमन कुमार, पंडित उर्फ उज्वल सिंह, आर्यन सिंह, रोहित कुमार, प्रिन्स कुमार, कार्तिक कुमार, अविनाश कुशवाहा, पुष्कर कुमार साहिल कुमार, सोनू पाण्डेय, अजय बाबा, विराट कुमार, अभिषेक कुमार, सुदामा यादव, रौशन, मिथलेश कुमार, सोनू सिंह, हीरो उर्फ धनजी सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी हांडी फोड़ प्रतियोगिता, सिंटू राय बने विजेता

बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत नोनहर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एजुकेशन प्वाइंट नोनहर के तत्वाधान में शनिवार को मटकी हांडी फोड़ का एकल प्रतियोगिता धूमधाम से आयोजित किया गया.करीब 12 फीट की ऊँचाई पर बांधी गई हांडी को फोड़ने के लिए 18 प्रतिभागियों ने बाजी लगाई. नियम था—एक मिनट की अवधि में आंखों पर पट्टी बाँधकर दो फीट लंबे डंडे से मटकी फोड़नी होगी. पहले राउंड में सभी प्रतिभागियों ने खूब जोर आज़माया, लेकिन कोई भी हांडी तक नहीं पहुँच पाया.इसके बाद प्रतियोगिता को और रोमांचक बनाते हुए आयोजकों ने दूसरी बार मौका दिया, मगर समय अवधि घटाकर केवल 30 सेकंड कर दी.इसी बीच चौथे स्थान पर उतरे सिंटू राय ने दर्शकों को सांस रोक देने वाला रोमांचक नजारा दिखाया. ताबड़तोड़ वार के साथ उन्होंने पलक झपकते ही हांडी फोड़ दी और प्रतियोगिता जीतकर तालियों की गड़गड़ाहट में नहाए.विजयी प्रतिभागी को आयोजक मंडल की ओर से एक ट्रॉफी और ₹200 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया.साथ ही उद्घाटनकर्ता पत्रकार संतोष चंद्रकांत ने विजेता को अपने स्तर से ₹501 का नगद पुरस्कार दिया.वहीं न्यू फैक्टर क्लिनिक की ओर से अतिरिक्त ₹1000 की राशि भेंट की गई.कार्यक्रम में बतौर अतिथि पत्रकार चंद्रमोहन चौधरी, मोहित श्रीवास्तव, रोहित लाल, पिंकू तिवारी, मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. प्रतियोगिता में अपनी धारदार कमेंट्री से अमित तिवारी ने रोमांच का पारा और चढ़ा दिया.आयोजन समिति में रितेश श्रीवास्तव, गौतम तिवारी, मोहित गुप्ता, प्रकाश कुमार, ममित कुमार श्रीवास्तव, गोलू कुमार वर्मा, राजा बाबू, राहुल गोस्वामी, आयुष गोस्वामी, गुलशन मिश्रा, चंदन गुप्ता और सौरभ पटेल सक्रिय रूप से शामिल रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया.गांव के लोगों ने इसे यादगार जन्माष्टमी बताया और अगले वर्ष इसे और भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया.

देश के 79वें जश्ने आजादी से पूर्व भाजपा ने निकला तिरंगा यात्रा अभियान

देश के जश्ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिक्रमगंज शहर में ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा अभियान जोश भरे उत्साह के साथ निकला। अभियान का शुभारंभ शहर के आरा रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय से नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा एवं काराकाट भाजपा नेता सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों में देश का तिरंगा लेकर भारत माता की जयघोष के साथ मुख्य तेंदुनी चौक से होते हुए पूरे शहर में तिरंगा यात्रा का आगाज किया। जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने भी भाग लिया। इस अभियान तहत भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा ने कहा कि हर ” हर घर तिरंगा ” तहत लोग अपने घरों पर देश के आजादी के याद में तिरंगा लगाते हुए देश के वीर शहीदों जरूर याद करें। दूसरी तरफ अभियान यात्रा को भव्य रूप देते हुए भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान आज एक जन-आंदोलन बन चुका है, जो राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोता है और देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है। यह दर्शाता है कि 140 करोड़ देशवासी उस स्वतंत्र भारत को विकसित और सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए संकल्पित हैं, जिसका सपना असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने त्याग,तप और समर्पण की भावना से देखा था। जिनके आजाद भारत के सपनों को हमें आजीवन जीवंत रखते हुए ऊंचे शिखर पर लेकर जाना है। जो तिरंगा यात्रा पीएम मोदी के आह्वान पर 13 अगस्त से आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के रूप में 15 अगस्त तक हर घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा। जिस अवसर पर देश शहीद जवानों के स्मारकों व प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही डॉ. मनीष ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एकता और गर्व की पहचान है। जिसे राष्ट्रभक्ति भावना के साथ ” हर घर तिरंगा ” के रूप 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में पूरा देश मनायेगा। अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मदन प्रसाद वैश्य, बलिराम मिश्रा, रवि पांडे, अमर सिंह, पंकज सिंह, अभय कुमार, कुणाल कुमार, मंदन कुमार, दीपक कुमार, विवेक कुशवाहा, हरेंद्र हरियाली, दिवाकर द्विवेदी, नवीन चंद्र साह, रितेश राज, संजय गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों तिरंगा यात्रा में भाग लिया।