Bakwas News

दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, हिमांशु सिंह बने विजेता

बिक्रमगंज मां आस्कामिनी मंदिर के प्रागण में बुधवार की रात के दही हांडी फोड़ प्रतियोगियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मंदिर के पुजारी गया बाबा ने फीता काट कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जमोड़ी पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह, बलियां पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार राय, भाजपा युवा मोर्चा के रोहतास जिलाध्यक्ष रितेश राज, समाजसेवी रवि कुमार भास्कर सहित कई लोग उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में 150 लड़के और 65 लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता हिमांशु सिंह, द्वितीय विजेता, हरेंद्र कुमार और तृतीय विजेता बादल कुमार रहे। आयोजक मंडल के समाज सेवी हिमांशु सिंह राजपूत ने बताया कि दही हांडी को जमीन पर रखा गया था, और प्रतिभागी को आँख बाँध कर 20 फीट दूरी पर छोड़ दिया जाता था। उन्हें डंडे के सहारे दही हांडी फोड़ना था। जिसमें तीन प्रतिभागी सफल हुए। दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में आयोजक मंडल के राशबिहारी सिंह, रुद्र प्रताप, बादल कुमार और कमिटी के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा थी। प्रतियोगिता का एंकरिंग भोजपुरी के प्रसिद्ध उद्घोषक आकाश बाबा ने की।

Leave a Comment