व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के वरीय अधिवक्ता परमानंद सिंह का निधन मंगलवार की रात में हो गई। वे दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सास लिए। वे लंबे समय से अस्वस्थ्य थे। उनका इलाज दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। उनकी मृत्यु की खबर मिलते हीं अधिवक्ता परिवार सहित पूरा व्यवहार न्यायालय शोक में डुब गया। व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज और अनुमंडल न्यायालय बिक्रमगंज परिसर में बुधवार को अलग- अलग शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने किया। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ मुन्ना ठाकुर, वरीय अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह, श्यामसुंदर मिश्र, बजरंगबली पांडेय, सुधीर कुमार, अशोक सिंह, विजय सिंह, रबिन्द्र सिंह, कुलदीप दुबे, मैथली शरण पाठक, दिनेश सिंह, अजय पाठक, बिन्देश्वर सिंह, दिनेश सिंह, राजेश सिंह, विनय सिंह, जयराम सिंह, रामनरेश सिंह, उदय सिंह, प्रकाश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।