Bakwas News

खेलकूद कबड्डी में सफल होने पर किंजर हाई स्कूल के प्रभारी अरुण कुमार ने दी बधाई

अरवल । जिला में खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 17 का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया कल गांधी मैदान अरवल में फाइनल उच्च विद्यालय किंजर और उच्च विद्यालय इटवा के बच्चों में हुआ उच्च विद्यालय किंजल के बच्चों ने 15 पॉइंट प्राप्त किया और उच्च विद्यालय इटमा के बच्चों ने 13 पॉइंट प्राप्त किया 2 पॉइंट से उच्च विद्यालय किंजर के बच्चों को सफलता मिली उस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी अंजनी बाबू भी मौजूद थे।   उच्च विद्यालय किंजर के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया हमारे विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा की कमी नहीं है हमारे यहां शारीरिक शिक्षक दिवाकर प्रसाद सिंह है जो लगन के साथ बच्चों को तैयारी कराते हैं और हमारे बच्चे और शिक्षक पर हमेशा भरोसा मुझे रहता है इस तरह के प्रतियोगिता हमेशा होते रहनी चाहिए मैं अपनी ओर से अपनी विद्यालय की ओर से बच्चों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने जिला में खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता मे किंजर हाई स्कूल का नाम रोशन किया है।

गांधी मैदान अरवल में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के निदेश के आलोक में जिले के वरीय पदाधिकारी एवं खेल अधिकारी अरवल द्वारा वार्षिक विद्यालय खेल कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ गाँधी मैदान अरवल में द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पुरे जोष एवं उमंग के साथ भाग लिया।   कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के एथलेटिक्स खेलों के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़, रिले दौड़, ऊँची कुद, लम्बी कुद, भाला फेक एवं गोला फेक जैसे खेल शामिल किये गये। सर्वप्रथम 100 मीटर दौड़ अन्डर -14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमषः बालिका वर्ग से आरती कुमारी म0वि0 उमैराबाद एवं बालक वर्ग से ऋषि कुमार, म0वि0 उमैराबाद ने प्रथम स्थान हासिल किया।   बालिका वर्ग से अंजली कुमारी ़2 उ0वि0 करपी एवं बालक वर्ग से गौतम कुमार, उ0वि0 फतेहपुर संडा ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग से शुभम कुमार, ़2 जी0 ए0 उ0 वि0 अरवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ अन्डर -14, 17 एवं 19 में क्रमषः बालिका वर्ग से उषा कुमारी म0वि0 बहादुरपुर एवं बालक वर्ग से सुल्तान अंसारी उ0म0वि0 परासी ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से अंजली कुमारी ़2 उ0वि0 करपी एवं बालक वर्ग से दीपु कुमार ़2 उ0वि0 इटवां ने प्रथम स्थान हासिल किया।   बालक वर्ग से संतोष कुमार ़2 जी0 ए0 उ0 वि0 अरवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ अन्डर -14, 17 एवं 19 में क्रमषः दिव्यांषु भारती म0वि0 लारी एवं बालक वर्ग से लिपुस कुमार उ0वि0 सकरी खुर्द ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से प्रतिमा कुमारी म0वि0 करपी एवं बालक वर्ग से आयुष कुमार उ0वि0 मिर्जापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग से सुरज पाल ़2 जी0 ए0 उ0 वि0 अरवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 600 मीटर दौड़ अन्डर -14 बालिका वर्ग से कुमारी विनिता म0वि0 रामपुर वैना एवं बालक वर्ग से प्रिंस कुमार म0वि0 बहादुरपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ अन्डर -17 बालिका वर्ग से कंचन कुमारी रामरतन उ0वि0 सचई एवं बालक वर्ग से अंकित कुमार ़2 उ0वि0 कुर्था ने प्रथम स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग से अनीष कुमार उ0वि0 दरियापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।   रिले दौड़ अन्डर -14 बालिका वर्ग से मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से उ0वि0 मिर्जापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। रिले दौड़ अन्डर -17 बालिका वर्ग से मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से उ0वि0 पुराण ने प्रथम स्थान हासिल किया। गोला फेक अन्डर -14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमषः बालिका वर्ग से आरती कुमारी उ0वि0 बम्भई एवं बालक वर्ग से ऋषु राज मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से सन्नी कुमारी उ0वि0 बम्भई एवं बालक वर्ग से दीपु कुमार उ0वि0 इटवां ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से अनु कुमारी बालिका उ0वि0 अरवल एवं बालक वर्ग से अंकित कुमार उ0 वि0 वंषी ने प्रथम स्थान हासिल किया।   ऊँची कुद अन्डर -14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमषः बालिका वर्ग से आरती कुमराी उ0वि0 बम्भई एवं बालक वर्ग से लवकुष कुमार उ0वि0 सोनभद्र ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से मधुनन्दनी उ0वि0 सचई एवं बालक वर्ग से सुचीत कुमार उ0वि0 फखरपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग से सुभम कुमार जी0ए0उ0 वि0 अरवल ने प्रथम स्थान हासिल किया। लम्बी कुद अन्डर -14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया।   जिसमें क्रमश बालिका वर्ग से सुहाना कुमारी म0वि0 प्रसादी इंगलिष एवं बालक वर्ग से षिवम कुमार म0वि0 सुमेरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से अंजली कुमारी उ0वि0 करपी एवं बालक वर्ग से अफसी खान उ0वि0 रोहाई ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग से आजाद कुमार उ0 वि0 सचई ने प्रथम स्थान हासिल किया। भाला फेक अन्डर -14, 17 एवं 19 में का आयोजन किया गया।   जिसमें क्रमश बालिका वर्ग से जहान्वी कुमारी मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से ऋषु राज मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से रागनी राज मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से आदित कुमार पाठक ़2 उ0वि0 कुर्था ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग से मुसकान कुमारी मनन्त पब्लिक स्कूल बाजितपुर एवं बालक वर्ग से हरेराम कुमार उ0 वि0 पुराण ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सभी खेल प्रतियोगिताओं में भी बालक एवं बालिकाओं ने अपने-अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्षन किया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कब्जा कर अपना एवं अपने विद्यालय का नाम रोषन किया। कार्यक्रम का आज प्रथम दिन था।   यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। जिसमें और भी विभिन्न प्रकार के इंडोर एवं आउट डोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एसपी अपने कार्यालय कक्ष में सेस्टोबाल के खिलाड़ी अनन्या कुमारी को दी बधाई

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में जिले के अनन्या कुमारी ने भारत के प्रतिनिधित्व करेंगी|इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अरवल जिले के अनन्या कुमारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर बधाई दिया|   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल जैसे छोटे से जिले से निकलकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले की अनन्या कुमारी का उजवल भविष्य की कमना करता हूं। मोहम्मद कासिम ने बताया कि आज अरवल जिले पढ़ाई के क्षेत्र हो या खेल में भी अपना नाम और अरवल जिले को मान सम्मान पूरे बिहार पूरे देश में बढ़ा रहे हैं|   उन शिक्षको को बधाई देता हूँ| जो आज जैसे की एशियन गेम्स में भारत के प्रतिनिधि करने वाले खिलाड़ी लगभग 100 मेडल लेकर आए हैं| इस तरह से जिले के अनन्या कुमारी वह भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए और बिहार अरवल का मान सम्मान बढ़ाएं।   इसकी जानकारी अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि 6 से 11नंबर तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के अनन्या कुमारी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी| जो अरवल के लिए बिहार के लिए बहुत खुशी की बात है अरवल जैसे छोटे से जिले से निकाल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी|   मौके पर जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी|

जिला के खिलाड़ी थाईलैंड और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित होने वाली सेस्टोबॉल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के बारे में जानकारी सेस्टोबॉल संघ के ,सचिव एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, रोशन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया के 6 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अरवल जिले की अनन्या कुमारी भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेगी।   स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और स्थानीय विधायक श्री सिंह ने बताया कि हमारे छोटे से जिले से निकलकर आज अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अरवल जिला का मान सम्मान पूरे हिंदुस्तान में बढ़ाने के काम किया है मैं अपने तरफ से मैं उनको माता-पिता को जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा अरवल जिले की बेटी चाहे पढ़ाई के क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो अरवल जिले के खिलाड़ी पूरे विश्व लेवल पर अरवल जिला का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं।   जिस तरीका से अनन्या कुमारी भारतीय टीम में चयनित हुई है मुझे और खुशी होगी कि भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए। मैं अरवल की तरफ से सेस्टोबॉल संगठन के महासचिव अखिलेश कुमार मणि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं की अरवल जैसे छोटे से जिले में अरवल की अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित हुई है मैं बिहार के तमाम पदाधिकारी को मेरे तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।   सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने अनन्या कुमारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बताया कि आज मुझे इतनी खुशी हो रही है कि जिस खेल के अध्यक्ष हैं उस जिले के खिलाड़ी जिले की लड़का लड़की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए मेडल भी लेकर आए हैं और अनन्या कुमारी भारत के लिए जो 6 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली थाईलैंड और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगा उसमें अनन्या कुमारी भारत के तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए मैं जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा।

अरवल जिला के दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेगी

अरवल। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ अरवल जिले के तत्वाधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल से दो खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय टीम में चयन किया गया सृष्टि कुमारी, आस्था कुमारी को राज्य स्तरीय टीम में खेलने का गौरव प्राप्त हुआ है।   संघ के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आरा जिला के महाराजा कॉलेज में 37वीं नेशनल गेम गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगिता आयोजन किया गया है उसमें पूरे बिहार की बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।   जिसमें अरवल जिले के खिलाड़ी सृष्टि कुमारी ,आस्था कुमारी का दिल्ली पब्लिक स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे जिले से खिलाड़ी हर एक खेल में जा रहे हैं और पढ़ाई के क्षेत्र में भी अपना नाम आगे कर रहे हैं मैं उन खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं की अरवल जिला का मान सम्मान बढ़ाया और अपने बिहार राज्य का और देश का , हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ अरवल, अध्यक्ष सुधीर शर्मा जी ने खिलाड़ियों को एवं कोच को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं। कहा कि इसी तरीके से अरवल जिला का मान सम्मान पूरे बिहार पूरे देश में स्थापित जो अरवल जिले के खिलाड़ी कर रहे हैं मैं उनको जितनी बधाई दूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा जो लोग अरवल जिला के नक्सली के क्षेत्र से नाम से जाना जाता था आज अरवल जिले के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अरवल जिला का मान सम्मान बढ़ाया है मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं की आने वाले समय में मेरे जिले के लड़का लड़की ओलंपिक तक जाये।

खेलो इंडिया के तरफ से पेनचक सिलाट महिला लीग का आयोजन

स्मिता के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया पेनचक सिलाट वोमेन लीग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के विभिन्न स्कूलों के छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी श्री रविन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।   मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुमार, डीडीसी, अरवल तथा अतिथि के रूप में पायस मिशन स्कूल के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा उपस्थित हुईं। इनके अलावे पेनचक सिलाट एसोसियेशन के गौतम कुमार सिंह भी उपस्थित हुए।   इस प्रतियोगिता में पायस मिशन स्कूल की छात्र प्रज्ञा सिमलेश, प्रिया कुमारी तथा जिज्ञासा कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं प्रियांशु कुमारी को सिल्वर तथा पलक को कास्य पदक हासिल हुआ। कुल मिलाकर विभिन्न श्रेणियों में १० मेडल से अधिक पर पायस मिशन स्कूल ने कब्जा जमाया।   पायस मिशन स्कूल के निदेशक राज कुमार ने छात्राओं के इस सफलता से काफी प्रसन्न दिखें। विद्यालय के खेल शिक्षक नीरज कुमार एवं कृष्णा कुमार ने सभी छत्राओं को बधाई दिया। प्राचार्या ने इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजनकर्त्ता को भी सराहा।

युवाओं तुम संघर्ष करो मैं तुम्हारे साथ हूं – युवा जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल

कैमूर जिले के जिला परिषद सदस्य भभुआ लल्लू पटेल ने जिले के युवाओं से आवाहन किया है कि वे खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें उन्हें जो भी समस्या आएगी उसके समाधान के लिए मैं तैयार रहूंगा।

 

आपको बताते चलें कि युवा जिला परिषद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा लगातार कैमूर जिले में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। ताकि खेल के प्रति युवाओं का रुझान बढ़े उनका कहना है कि खेल के क्षेत्र में पूरे बिहार में कैमूर का पहला स्थान हो इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करने का कोशिश कर रहा हूं।

 

उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि युवाओं तुम संघर्ष करो मैं तुम्हारे साथ हूं। आपको बताते चलें कि कुछ रोज पहले श्री पटेल रामगढ़ प्रखंड के महुअर खेल स्टेडियम पर पहुंचे थे जहां खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को भी गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया था।

 

आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि उसी स्टेडियम के दो खिलाड़ी भोरिक सिंह यादव और पूनम यादव जिन्हें जिला परिषद श्री पटेल के द्वारा साहस दिया गया एवं उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया गया था वे दोनों खिलाड़ीयों का कजाकिस्तान में आयोजित एशिया शैंबो प्रतियोगिता के लिए बिहार के तरफ से चयन किया गया‌। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में भोरिक सिंह यादव ने रजत पदक तो वही पूनम यादव ने कांस्य पदक जीतकर भारत ही नहीं बिहार के साथ-साथ कैमूर का नाम रौशन किया। बता दें कि जिला परिषद श्री पटेल का जो सपना है वह यही सपना है कि हमारे कैमूर के युवा खेल के प्रति आगे आएं अपना और अपने परिवार के साथ साथ जिला राज्य और देश का नाम रौशन करें। इसके लिए उनके द्वारा लगातार अथक प्रयास किया जा रहा है। जहां एक तरफ 44 डिग्री टेंपरेचर में लोग घरों में छुपे हुए हैं।

 

वहीं दूसरी तरफ जिला परिषद श्री पटेल गांव-गांव जाकर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं और प्रतियोगिताओं का आयोजन करा कर युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य श्री पटेल के इस कार्य की पूरे जिले में काफी सराहना हो रही है लोगों का कहना है कि ऐसे नेता अगर 10% भी हमारे क्षेत्र में हो जाएं तो हमारे क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी। खेल ही नहीं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य भी किया जा रहा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ इनके द्वारा आवाजें उठाई जा रही है। इस युवा के मेहनत को देखकर कैमूर की जनता हर चौक चौराहों पर प्रशंसा करती नजर आ रही है कि यदि हमारे जिले में जितने भी नेता हैं जनप्रतिनिधि हैं अगर 10% लोग भी जिला परिषद सदस्य श्री पटेल के तरह मेहनत और ईमानदारी से काम करें तो क्षेत्र का और जिले का चौमुखी विकास के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाया जा सकता है।

 

इसी क्रम में जिला परिषद सदस्य श्री पटेल भभुआ प्रखंड के अकरी गाँव मे 6 दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट के फ़ाइनल मैच मे उद्घाटन करने पहुँचे जहां पर कमिटी ने अंग वस्त्र देकर व फूल माला पहना कर उनका भव्य स्वागत भव्य स्वागत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया की अम्बेडकर युवा क्लब अकरी के द्वारा छह दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का आयोजन किया गया है जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया फाइनल मे भेकास व मुबारकपुर की टीम पहुँची आज फ़ाइनल भेकास बनाम मुबारकपुर के बिच फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमे मुबारकपुर की टीम ने टास जीतकर भेकास को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया पहली पारी खेलते हुए भेकास की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट पर 105 रन बनाकर मुबारकपुर की टीम के सामने जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य रखा। वही दूसरी पारी मे मुबारकपुर की टीम 93 रन पर आल आउट हो गयी इस प्रकार भेकास ने मुबारकपुर को 12 रन से हरा कर ट्राफी जीत लिया।

 

मैन ऑफ द मैच संजय कुमार रहे व मैन ऑफ द सीरीज भेकास टीम के राहुल कुमार रहे सभी खिलाड़ियों को मैडल पुरस्कार व टूनामेंट मे विजेता व उप विजेता टीम को कप व निर्धारित राशि दी गयी। हम लोगो के द्वारा पुरे कैमुर जिला मे युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रखंड व पंचायत अस्तर पर टीम बना कर खेल प्रतियोगिता कराया जा रहा है जिसमे हर तरह के खेल के लिए खिलाडियो को बढ़ावा दिया जा रहा है! युवाओं को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त बना कर उनका कैरियर बनाना पहली प्राथमिकता है।

कार्यक्रम मे कमिटी के अध्यक्ष टुन्ना बैरागी,दीपक यादव, आज़ाद राम,भानु , कृष्णा सिंह,सुभम सिंह, रवि गुप्ता,ब्रजेश राम, धर्मेंद्र गोंड, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

समाज मे सद्भावना के लिए खेल जरूरी

टिकारी। क्षेत्र व समाज में शांति एवं सद्भावना बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार को नौ दिवसीय पुलिस पब्लिक मैत्री वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टिकारी राज स्कूल के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएसपी गुलशन कुमार एवं एसएचओ श्रीराम चौधरी ने फीता काटकर किया।

 

इसके बाद उद्घाटन मैच के लिए कोर्ट पर उतरी उप मुख्य पार्षद सागर कुमार के नेतृत्व में टिकारी नगर परिषद और मुखिया आशुतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लाव पंचायत की टीम के खिलाड़ियों का दोनो अधिकारियों ने परिचय प्राप्त कर टास किया।

 

दोनो टीमों के बीच खेले गए टूर्नामेंट के प्रथम मैच में नगर परिषद की टीम ने लाव को 2-0 से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मैच पलुहड़ एवं महमन्ना पंचायत की टीम के बीच खेला गया। जिसमें महमन्ना की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की।

 

इस अवसर पर चारों टीम के खिलाड़ियों को डीएसपी और एसएचओ द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मैच में रेफरी के रूप में सुजीत कुमार एवं रंजीत कुमार तथा स्कोरर के रूप में अविनाश व अभिषेक ने कार्य किया।

 

इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ट्विंकल सिंह, विजय कुमार, विकास कुमार, रंजन सिंह, मुखिया रिंकू ठाकुर, सुबोध सिंह, पैक्स अध्यक्ष कृष्णगोपाल सिंह उर्फ मंटू शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। आज यानी सोमवार को भोरी व अमाकुआं और छठवां व शिवनगर के बीच मैच खेला जाएगा।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.