Bakwas News

एसपी अपने कार्यालय कक्ष में सेस्टोबाल के खिलाड़ी अनन्या कुमारी को दी बधाई

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में जिले के अनन्या कुमारी ने भारत के प्रतिनिधित्व करेंगी|इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अरवल जिले के अनन्या कुमारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर बधाई दिया|

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल जैसे छोटे से जिले से निकलकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले की अनन्या कुमारी का उजवल भविष्य की कमना करता हूं। मोहम्मद कासिम ने बताया कि आज अरवल जिले पढ़ाई के क्षेत्र हो या खेल में भी अपना नाम और अरवल जिले को मान सम्मान पूरे बिहार पूरे देश में बढ़ा रहे हैं|

 

उन शिक्षको को बधाई देता हूँ| जो आज जैसे की एशियन गेम्स में भारत के प्रतिनिधि करने वाले खिलाड़ी लगभग 100 मेडल लेकर आए हैं| इस तरह से जिले के अनन्या कुमारी वह भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए और बिहार अरवल का मान सम्मान बढ़ाएं।

 

इसकी जानकारी अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि 6 से 11नंबर तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के अनन्या कुमारी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी| जो अरवल के लिए बिहार के लिए बहुत खुशी की बात है अरवल जैसे छोटे से जिले से निकाल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी|

 

मौके पर जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment