Bakwas News

अवैध हथियारों के साथ दो नर्तकियों का डांस वायरल वीडियो, वीडियो जिले में तेजी से हो रहा है वायरल

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अवैध हथियारों के साथ 2 नर्तकियों डांस कर रही है.वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। बेतिया पुलिस की लाख मुस्तैदी के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रहा है. वायरल वीडियो में दोनों नर्तकियों के हाथों में 1 नही 2 नही बल्कि आधा दर्जन अवैध हथियार दिख रहा है।   मौके पर मौजूद एक व्यक्ति नाचने वाली लड़कियों के हांथ में थमा रहा है।वही बेखौफ एक नर्तकी दोनो हाथो में हथियार लहरा कर ठुमके लगा रही है.तो वही दूसरी नर्तकी के हाथों में 3-4 अवैध हथियार लिए ठुमके लगा रही है.वायरल वीडियो जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है और इस वीडियो को सोशल मीडिया के फेसबुक पर सेनुवरिया के लफंगा बाबू नामक प्रोफाईल से डाला गया है।   जिसे रविवार को सबदर हुसेन नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है।बात दे कि इससे पहले भी शोसल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल होने को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।   इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और डांस करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई कब तक होती है।   इस खबर की पुष्टि बकवास न्यूज नही कर रहा है।

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

जाप पार्टी के तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर शुरू

जन अधिकार पार्टी का तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से बोधगया में शुरू हो गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, संयोजक राजीव कुमार कन्हैया, सह संयोजक विनोद कुमार मरांडी, भवानी सिंह ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान किया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार का समर्थन करते दिखे और मोदी सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस की नीतियों की वजह से देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मौजूदा केंद्र सरकार नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा रही है। देश को भाजपा मुक्त बनाने में जाप विपक्षी एकता को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश से भाजपा मुक्त करने का जो संकल्प लिया है, पार्टी उस फैसले के साथ खड़ी हैं। चिंतन शिविर में राज्य के विभिन्न हिस्से से 350 लोगों ने भाग लिया।

बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और बनाया जाएगा सुदृढ : डॉ सुरेंद्र

मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा ( 2021-22) का आयोजन रविवार को रेड क्रॉस भवन के सभागार में आयोजित किया गया। आमसभा का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और सुदृढ किया जाएगा। कोऑपरेटिव बैंक प्रणाली को और मजबूती प्रदान की जाएगी। साथ ही पैक्स व वयापार मंडल को और सुविधाएं उपलब्ध कराकर किसानों को सहायतार्थ विशेष कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अमर कुमार झा द्वारा बैंक का लेखा-जोखा, लाभ-हानि खाता एवं बैंक का प्रगति प्रतिवेदन तथा बजट आदि प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आम सभा में बैंक के सभी अंश धारको के द्वारा बैंक के लाभ-हानि खाता, बजट, तुलनपत्र, निदेशक मंडल एवं विभिन्न कमिटियों के द्वारा लिए गए सभी निर्णयों एवं आम सभा में हुए सभी खर्च आदि के सम्पुष्टि का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी अंशधारकों के द्वारा ध्वनिमत से सम्पुष्ट किया गया।सभा की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने। सभा का मंच संचालन बैंक के निर्देशक ओम प्रकाश निराला द्वारा की गई। आम सभा में गया जिला सहित जहानाबाद व अरवल के अंश धारक उपस्थित हुए। सभा का बिहार राज्य सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौबे, बिस्कोमान के अध्यक्ष डा० सुनील कुमार सिंह, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक आरा के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सिंह, गोपालगंज सहकारिता बैंक के अध्यक्ष महेश राय, गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, जहानाबाद के पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह, निदेशक राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। *उत्कृष्ट अधिप्राप्ति करने वाले पैक्स अध्यक्ष सम्मानित* सर्वाधिक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने वाले समिति अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इसमें गया के धुसरी पैक्स अध्यक्ष धनन्जय कुमार, जहानाबाद के कोकरसा पैक्स के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा, नोआवों पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एवं अरवल के भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार शामिल हैं।

दुर्गापूजा : इस बार गोलबागीचा में मछली पर विराजमान दिखेंगी मां दुर्गा

शहर में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू है। दो साल बाद शहर के नामचीन गोल बागीचा में धूमधाम से मां देवी के पूजनोत्सव की तैयारी है। कोरोना काल के बाद इस साल भव्य मां की प्रतिमा के साथ आकर्षक पंडाल बनेगा। इस बार मछली पर विराजमान मां दुर्गे की प्रतिमा का श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर सकेंगे। मछली की तरह से भव्य पंडाल बनाने की योजना है। गोल बागीचा देवी स्थान की सत्यकाम समिति तैयारी में जुट गयी है। पंडाल के लिए बांस-बल्ले आए गए हैं। निर्माण शुरू होगा। गया के मूर्तिकार बनाएंगे मूर्ति और कोलकाता के कलाकार बनाएंगे पंडाल सत्यकाम समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में ना तो मां की प्रतिमा स्थापित की गई और ना ही पंडाल बना। लेकिन, इस साल 2022 में समिति के लोग उत्साह के साथ तैयारी में लगे हैं। दो दिन पहले ही बैठक में निर्णय हुआ है। बताया कि गया के मूर्तिकार अखिलेश मछली जैसी आकृति पर मां देवी की प्रतिमा का निर्माण करेंगे। एक-दो दिन में मूर्ति निर्माण शुरू हो जाएगा। लेकिन, पंडाल के लिए कोलकाता के कारीगर बुलाए गए हैं। मछली जैसी आकृति वाली पंडाल निर्माण की भी योजना है। भव्य पंडाल के साथ लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था होगी। यहां भीड़ काफी होती है। इस वजह से सुरक्षा पर भी विशेष नजर रहेगी। तैयारी में समिति के सचिव गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष दीपू कुमार, विरेंद्र सिंह, राजेश कुमार सहित सभी सदस्य जोरशोर से लगे हैं। शहर के नामचीन गोल बगीचा में 1965 से प्रतिमा स्थापित कर मां की हो रही पूजा- अर्चना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि गोल बागीचा देवी स्थान के पास सत्यकाम समिति 1965 से मां देवी की प्रतिमा स्थापित पूजा-अर्चना कर रही है। सबसे पहला अध्यक्ष स्व. बिन्देश्वर प्रसाद ने गली में मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की थी। करीब चार-पांच साल के बाद सड़क पर मूर्ति स्थापित की जाने लगी। बताया कि सिर्फ कोरोना के कारण पिछले दो साल प्रतिमा स्थापित नहीं की गई। सिर्फ कलश स्थापना कर सप्तशती पाठ माता की पूजा की गई। इस बार तो उत्साह के साथ शारदीय नवरात्र में कलश स्थापित कर पाठ शुरू होगी।

गया में 80 नशेड़ी और 22 शराब बेचने वाले धराए

उत्पाद विभाग के विशेष छापेमारी अभियान में 102 लोग पकड़े गए। इसमें 80 पीने वाले और 22 शराब बेचने वाले शामिल हैं। गिरफ्तार में 14 महिला भी शामिल हैं। अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार सभी को जेल भेजा गया। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि औरंगाबाद जिले के एक्साइज अधिकारियों के साथ मिलकर शनिवार को जिले भर में पांच टीम बनाकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। सदर, शेरघाटी, टिकारी, नीमचकबथानी अनुमंडल के साथ एक्साइज चेक पोस्ट पर विशेष कार्रवाई की गई। छापेमारी में कुल 102 लोग पकड़े गए। सदर अनुमंडल में 29 पकड़े गए। इसमें 19 पीने और 10 बेचने वाले पकड़े गए। 25 लीटर देसी शराब पकड़ी गई। इसी तरह शेरघाटी अनुमंडल में कुल 25 में 22 पीने वाले और 3 शराब बेचने वाले धराए। 3 लीटर शराब भी जब्त की गई। बथानी में 21 गिरफ्तार किए गए। 12 पीने और 9 बेचने वाले शामिल हैं। 16 लीटर देसी शराब पकड़ी गई। बताया कि चेक पोस्ट पर 14 लोग पकड़े गए। सभी शराब पीने वाले हैं। चेक पोस्ट पर इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह, सदर अनुमंडल में इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद, बथानी में एसआई सुशील आनंद, टिकारी में एएसआई प्रभा कुमारी व शेरघाटी में एएसआई मो. शमशाद के नेतृत्व में अभियान चला

गया में स्थानांतरण के बावजूद केस का प्रभार न देने वाले 22 दरोगा पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानांतरण के बावजूद ऐसे दारोगा को अपने- अपने जगह आए दूसरे दारोगा को केस न सौपना महंगा पड़ा। शहर के सिविल लाइन थाना में ऐसे 22 एसआई व एएसआई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इन दारोगाओं की कारगुजारी ऐसी है कि 14 साल पुराने केस भी स्थानांतर के बावजूद दुसरे को नही सौंपा। इन सभी 22 दारोगा के पास 195 केस हैं, जिनमें 31 गंभीर मामलों के केस हैं। इन कांडो में दो साल से लेकर 14 साल तक के पुराने केस हैं, जो अभी तक उनकी जगह आए दूसरे प्रभारियों को नहीं सौंपा गया है। अब इस मामले में सिविल लाइन थाना के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार की ओर से ही प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गयी है। पीड़ितों को नही मिल पा रहा उचित न्याय इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि सिविल लाइन थाना में पूर्व में पदस्थापित एसआई व एएसआई के द्वारा कई कांडों का प्रभार स्थानांतरण के बाद अभी तक नहीं दिया गया है, जिस कारण उक्त काड़ों में साक्ष्य नष्ट हो रहे हैं। इतना ही नही, समय पर अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं होने के कारण वादी को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। उक्त लंबित कांडों के वादी इधर-उधर घूम रहे हैं और काफी परेशान हैं। ऐसी परिस्थिति में उक्त अनुसंधानकर्ताओं की ओर से स्थानातरण के बाद प्रभार अभी तक नहीं देना उचित प्रतीत नहीं होता है। लंबित काडों का प्रभार लेने के लिए पुलिस मुख्यालय से सभी जिला में स्पष्ट आदेश कई बार दिया गया है। पुलिस मुख्यालय पटना के वरीय पदाधिकारीयों निर्देशों के बावजूद इन दारोगा अनुपालन नहीं किया। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुये प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 22 आईओ के पास 195 केस है लंबित इन 22 आईओ के पास 195 केस ऐसे हैं, जिसका प्रभार नहीं दिया गया है। इस कारण इन लोगों पर कार्रवाई की गई है। जिनलोगों पर कार्रवाई की गयी है, उनमें इंस्पेक्टर हरि ओझा, एसआई रंजन कुमार, रामकृष्ण बैठा, विजय पासवान, मानमती सिन्हा, कृष्ण कुमार 2, अखिलेश सिंह प्रसिद्ध कु. सिंह, दुर्गेश गहलौत, विनय कुमार राय, परमहंस सिंह, लालमुनी दुबे, दिलीप कुमार सिंह, दीपक कुमार, दिलेश्वर महतो, अशोक चौधरी, गौरव सिन्धु, अखिलेश्वर शर्मा व एएसआई अवधेश सिंह, किशोर कुमार झा, हरिहर बैठा, प्रदीप पासवान शामिल हैं, जिन्होने वर्षो बीत जाने के बाद भी केस का प्रभार स्थानांतरण के बावजूद नहीं भेजा।

बांकेबाजार में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

बांकेबाजार थाने के स्थानीय मुख्यबाजार में शनिवार दोपहर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में हजारों रुपए की संपत्ति जल गयी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकान में आग तब लगी जब दुकान बंद थी। अगलगी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दुकान मालिक को दी। पीड़ित दुकान मालिक पननियां गांव के रहनेवाले पुलकित कुमार घटना की सूचना पर दुकान पहुंचे। वहां पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से आपको किसी तरह बुझाया गया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक पुलकित कुमार ने बताया कि करीब एक माह से कपड़ा दुकान बंद था। दुकान में सोलर प्लेट से बैटरी का तार जुड़ा था। संभावना है शार्ट सर्किट से ही दुकान में आग लगी है। स्थानीय ग्रामीण विनय अग्रवाल, विशाल कुमार आदि ने पीड़ित दुकान मालिक को शासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर, दुकान मालिक ने करीब 50 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति अगलगी की घटना में नुकसान होने का दावा किया है।