Bakwas News

बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और बनाया जाएगा सुदृढ : डॉ सुरेंद्र

मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा ( 2021-22) का आयोजन रविवार को रेड क्रॉस भवन के सभागार में आयोजित किया गया। आमसभा का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में सहकारिता व्यवस्था को और सुदृढ किया जाएगा। कोऑपरेटिव बैंक प्रणाली को और मजबूती प्रदान की जाएगी। साथ ही पैक्स व वयापार मंडल को और सुविधाएं उपलब्ध कराकर किसानों को सहायतार्थ विशेष कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अमर कुमार झा द्वारा बैंक का लेखा-जोखा, लाभ-हानि खाता एवं बैंक का प्रगति प्रतिवेदन तथा बजट आदि प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आम सभा में बैंक के सभी अंश धारको के द्वारा बैंक के लाभ-हानि खाता, बजट, तुलनपत्र, निदेशक मंडल एवं विभिन्न कमिटियों के द्वारा लिए गए सभी निर्णयों एवं आम सभा में हुए सभी खर्च आदि के सम्पुष्टि का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी अंशधारकों के द्वारा ध्वनिमत से सम्पुष्ट किया गया।सभा की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने। सभा का मंच संचालन बैंक के निर्देशक ओम प्रकाश निराला द्वारा की गई।

आम सभा में गया जिला सहित जहानाबाद व अरवल के अंश धारक उपस्थित हुए। सभा का बिहार राज्य सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रमेश चन्द्र चौबे, बिस्कोमान के अध्यक्ष डा० सुनील कुमार सिंह, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक आरा के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सिंह, गोपालगंज सहकारिता बैंक के अध्यक्ष महेश राय, गुरुआ के विधायक विनय कुमार यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, जहानाबाद के पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह, निदेशक राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। बैंक के उपाध्यक्ष राजिव कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

*उत्कृष्ट अधिप्राप्ति करने वाले पैक्स अध्यक्ष सम्मानित*

सर्वाधिक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने वाले समिति अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। इसमें गया के धुसरी पैक्स अध्यक्ष धनन्जय कुमार, जहानाबाद के कोकरसा पैक्स के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा, नोआवों पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एवं अरवल के भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार शामिल हैं।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment