शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल कैंपस में रविवार को 41वां सब जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बालक वर्ग में पंजाब तो बालिका वर्ग में महाराष्ट्र चैंम्पियन बना। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र व यूपी की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें महाराष्ट्र के खिलाड़ी शुरूआत से ही आक्रमक दिखे और एक के बाद एक प्वाइंट अर्जित करते गये। इस तरह 21-7 व 21-11 से लगातार दो सेट जीतकर विजेता रही। वहीं उत्तरप्रदेश की टीम दुसरे स्थान पर व राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर रही।
बालक वर्ग में पंजाब ने राजस्थान को हराया
वही बालक वर्ग के फाइनल मुकाबला पंजाब व राजस्थान के टीम के बीच हुआ। जिसमें कड़े मुकाबले में राजस्थान की टीम पहला सेट 21-14 से जीत लिया। इसके बाद पंजाब के खिलाड़ी हाबी दिखे और कांटे की टक्कर में लगातार 23-21 व 21-13 से दो सेट जीत कर मैच अपने नाम कर लिया और विजेता बनी। इस तरह पंजाब की टीम पहले स्थान पर रही। वही राजस्थान की टीम दूसरे व हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही। मैच के बाद शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रविन्द्र सिंह तोमर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही टेक्निकल ऑबजरबर के रूप में जयप्रकाश कात्यान रहे।