Bakwas News

चेक बाउंस करने पर कोतवाली थाने में मुकदमा कर न्याय की लगायी गुहार

सोने-चांदी के गहने के बकाए छह लाख रुपए का मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक सर्राफा के एक व्यवसायी ने बकाया राशि की वापसी के लिए मुकदमा दर्ज कराकर गुहार लगायी है। चौक सर्राफा स्थित सोना ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजेश कश्यप ने दर्ज मुकदमे में कहा है कि 12 जून को शहर के चौक स्थित होटल विज के राजीव गुप्ता ने उनकी दुकान से खरीदारी की। शादी को लेकर करीब 6 लाख 6 हजार 762 रुपए के करीब 100 ग्राम सोने के गहने खरीदे। खरीदारी के वक्त ही नगद 6762 रुपए भुगतान कर दिया। शेष 6 लाख रुपए का पोस्ट डेटेट चेक (14 जून) मेरे नाम से दे दिया। चेक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का था। विश्वास करते हुए चेक रख लिया। इसके बाद चेक से राशि भुनाने के लिए एपी कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक में अपने खाते में डाला। लेकिन, 17 जून को बैंक से सूचना दी गई कि उक्त चेक पैसे केअभाव में बाउंस कर गया। इसकी सूचना खरीदार राजीव गुप्ता को दी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बकाया राशि भुगतान के लिए 26 जून को वकालतन नोटिस भी भेजी। कोई असर नहीं हुआ। अंत में 22 अगस्त को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करायी। कहा कि बदनीयती से जान-बूझकर ऐसा चेक दिया जो बाउंस कर गया। कारोबारी ने राजीव गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment