प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का जमुहारी में किया गया आयोजन
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जमुहारी में विकास शिविर का आयोजन किया गया। अरवल अंजनी कुमार 0 अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर आए हुए प्रतिभागियों को काउंटर के माध्यम से ऑन द स्पॉट समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा था। हालांकि कुछ पेचीदा मामलों को रिकॉर्ड करते हुए उसे अधीनस्थ कर्मचारी को निष्पादन के लिए आदेश भी दिया गया। वही संबंधित काउंटर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभाग के द्वारा जनहित में चलाया जा रहे सभी विकासात्मक कार्यों को आम जनता तक पहुंचने के लिए कवायद भी किया जा रहा था। मौके पर मनरेगा द्वारा पंचायत में चल रही कार्यक्रम को बारे में लोगों को बताया गया और इसका हिस्सा बनने के लिए जॉब कार्ड का भी निर्माण किया गया। वही जॉब कार्ड में कुछ त्रुटि थी उसे सुधार भी किया गया। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आए हुए प्रतिभागियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें इसका लाभ देने के लिए नए एवं पुराने जिनका नाम राशन कार्ड से कट चुका है उन्हें जोड़ा गया। इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र के द्वारा पोषक क्षेत्र में नवजात शिशु को अन्नप्राशन के अलावे कुपोषण से बचाने हेतु जो कार्यक्रम चल रही है उसकी जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर ज्यादातर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य की जांच किया गया तथा उन्हें बंध्याकरण की जानकारी दिया गया। मौके पर गर्भवती माता को दवा की खुराक के साथ आयरन की गोली के अलावे उन्हें खान-पान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बिजली बिल में त्रुटि दाखिल खारिज जैसे मामले को लेकर लोगों से राजस्व अधिकारी के द्वारा आवेदन लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर सबसे ज्यादा भीड़ थी। शासन द्वारा लगाए गए ग्राम विकास शिविर में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर भीड़ थी। खास करके महिलाएं अपने स्वास्थ्य की जानकारी के अलावे गर्भावस्था में खान-पान के अतिरिक्त बंध्याकरण को लेकर काउंटर पर पहुंची थी। इसके विपरीत राशन कार्ड में त्रुटि एवं उससे छटनी ग्रस्त किए हुए व्यक्ति भी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए पहुंचे थे। इसके अलावे राजस्व से संबंधित लोग भी शिविर में पहुंचकर शिकायत करते हुए दिखाई दिए। जिसमें सबसे ज्यादा दाखिल खारिज का मामला लाया गया था। वहीं कुछ मनरेगा से जुड़े मजदूर भी थे जो काउंटर के माध्यम से शिकायत कर रहे थे कि जॉब कार्ड नहीं होने के कारण मनरेगा से काम नहीं मिलता है। निर्धारित विभाग के द्वारा वैसे लोगों को ऑन द स्पॉट मामले का निष्पादन किया गया। परंतु राजस्व से संबंधित त्रुटि दाखिल खारिज वंशावली के अतिरिक्त सीमांकन के मामले को रिकॉर्ड करते हुए जांचों जांचोंपरांत कार्रवाई करने के लिए आवेदन को रख लिया गया। बिजली विभाग की लापरवाही पर भी आवेदन दिया गया। इस्माइलपुर कोयल पंचायत के वार्ड नंबर 3 खुसडिहरा के ग्रामीण ने शिविर के माध्यम से बताया कि गांव में जो विद्युत तार लगाया गया है वह बिल्कुल ही जर्जर है। जिस कारण कई मवेशियों की मौत हो चुकी है यदि इसे जल्द नहीं बदला जाएगा तो जनहानि हो सकती है। वही इस्माइलपुर गांव के लोगों ने पदाधिकारीयों को बताया कि जल जीवन हरियाली को लेकर तालाब का निर्माण हो चुका है लेकिन उसके पानी का निकास नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय आदेश को सूचित किया और कहा कि अभिलंब इसका निराकरण किया जाए। विद्यालय में शौचालय एवं बाउंड्री वॉल को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय जमुहारी के प्रधानाध्यापक ने गुहार लगाया था। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की व्यवस्था से आवेदकों की संख्या कम रही। अर्थात ऐसा कहा जाए की जितने भी विकासात्मक कार्य एवं समस्या उत्पन्न हो रही है उसे शासन के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए आदेश निर्गत किया गया है। परिणाम स्वरूप उपस्थित लोगों का कहना था कि ऐसी स्थिति में एक बार फिर से आवेदन देने के लिए शिविर में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। हालांकि मौसम की मार से भी शिविर में लोगों की भीड़ नहीं जुट सकी। वही संबंधित विभाग के पदाधिकारी क्रमवार आते जाते रहे नतीजा यह रहा की जिस सकारात्मक सोच के साथ ग्राम शिविर का आयोजन किया गया था वह पूरी तरह सफल नहीं कहा जा सकता है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए इसलिए शासन के आदेश पर इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है। वही अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा का मानना था कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया से लोग जूझ रहे हैं ऐसी अवस्था में पर्याप्त मात्रा में लोग शिविर में नहीं पहुंच रहे हैं। इस शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें आईसीडीएस शिक्षा स्वास्थ्य कृषि विभाग, मनरेगा, आपूर्ति, आवास, पेंशन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मी मौजद थे इस कार्यक्रम में वीडियो मनोज कुमार अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह प्रखंड पंचायती राजपदाधिकारी रंजीतकुमार सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी पंचायत सेवक कमलेश कुमार अकाउंटेड संतोषकुमार मुखिया आनंद सिंहा, उप मुखिया अजय दास स्वच्छता ग्राही शत्रुघ्नकुमार के अलावा सैकड़ो कीसंख्या में ग्रामीण मौजूद थे।