छापेमारी में ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर जब्त, अवैध बालू खनन पर प्रशासन सख्त
अंजनी कुमार
जहानाबाद
जहानाबाद जिले के हुलासगं प्रखंड में खनन पदाधिकारी मिथिलेश सिंह और हुलासगंज प्रशासन के संयुक्त अभियान में चुहडमल चौक पर ओवरलोड बालू से लदा एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध बालू खनन और ओवरलोड बालू के परिवहन पर रोक लगाना है।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ यह विशेष अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बालू खनन और परिवहन से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने और ओवरलोड वाहनों के संचालन पर लगाम कसने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। इस तरह की छापेमारी और अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि पर्यावरण और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है